बुलंदशहर: वक्फ बिल को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद का बयान, गुलाम नबी आजाद ने कहा की बिल तो पास हो गया, अब यह मजबूती के साथ लागू होना चाहिए। जमीनों को बचाने के लिए यह बहुत जरूरी था। वक्फ सम्पत्तियां हड़पी जा रही थी। सड़कों पर नमाज पढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आबादी बढ़ रही है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं की सड़कों पर नवाज पढ़ी जाए, सभी की सहूलियतों का ध्यान रखना चाहिए है। सड़कों और रास्तों की बजाय नमाज पढ़ने के लिए अनुमति लेकर किसी पार्क या कोई ग्राउंड चिन्हित करें लें. नमाज आधे घंटे में समाप्त हो जाती है।

Bulandshahr - वफ्फ बिल को लेकर गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बस्ती जिले के साल्टोआ ब्लॉक के आमा द्वितीय ग्राम पंचायत में जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखा समिति ने सीसी रोड,खड़ंजा मरम्मत,मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण में मानक के विपरीत कार्य कराए जाने को लेकर आमा निवासी लल्लन गौड़ ने शिकायत किया था, जिस पर आज अधिकारियों ने स्थलीय जांच किया लेकिन मनरेगा की जड़को की लंबाई और चौड़ाई के साथ जेसीबी व ट्राली से मिट्टी गिराना पाया गया वही सीसी रोड की गुणवत्ता को रोड की खुदाई करके नहीं देखा गया।
नवरात्रि के पावन अवसर पर अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ अल्देमऊ नूरपुर में त्रिशक्ति के अनुष्ठान अंतर्गत महालक्ष्मी की विशेष पूजा पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंदेश्वर कपाली बाबा के सानिध्य में आचार्य नीरज मिश्रा द्वारा श्रीचक्रार्चन पूजन अनुष्ठान माता हिंगलाज भवानी मंदिर में संपन्न किया गया। अवधूत कपाली बाबा ने बताया कि यह पूजा श्री चक्रार्चन अनुष्ठान भगवती महालक्ष्मी की विशेष प्रकार की पूजा होती है। इस पूजा से सुख संपन्नता सौभाग्य की बढ़ोतरी होती है और माता महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
शहडोल, ब्यौहारी पुलिस ने बिजली करंट की चपेट में आने से दो सगे भईया की मौत मामले में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।घटना में कैलाश कोल और छोटू कोल की मौत हुईं थीं। यह घटना 31 अक्टूबर 2024 की रात को घटित हुई थी, जब मृतक अपने रिश्तेदारों के साथ मोटर पंप बंद करने गए थे। जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में दोनों भाई आ गए और उसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना ब्यौहारी के डंडी टोला खड्डा में यह घटना घटी थीं।शुक्रवार को मामले में पुलिस ने खुलसा किया ।
गेहूं की फसलों पर आग लगने का सिलसिला जनपद में हुआ जारी, लगातार कहीं न कहीं आग लगने से कई बीघा फसलों का जलकर हो रहा नुकसान, जिससे किसानों को हो रही है काफी परेशानी. छोटी मोटी लापरवाहियों की वजह से फसलें जलकर हो रही है राख. जिला प्रशासन के द्वारा पहले से ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी की गेहूं की फसलों को किस तरह से बचाना है बावजूद इसके गेहूं की फसलों का जलने का सिलसिला जारी।
झाँसी रुतबे वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी जो प्रोडक्ट सेलिंग, आयुर्वेदिक व बायोफर्टिलाइजर की प्रतिष्ठित कंपनी है। जिसकी एक शाखा वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरप्राइजेज झाँसी के राजगढ़ में स्थित है। शाखा के स्थापना दिवस के अवसर पर राजगढ़ स्थित कार्यालय में अखण्ड रामायण पाठ और भोजन प्रसादी वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक एवं जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर दर्जनों लोगों ने माला पहनाकर व पुष्प वर्षा के साथ जय श्री राम के गगनचुम्बी उद्घोषों से अभिवादन किया।
पाली कस्बे के मां पंतवारी देवी मंदिर प्रांगण पर 14 वां विशाल दुर्गा जागरण हुआ, जागरण में आये कलाकारों ने माता रानी का गुणगान कर मैया की खुश किया।
अम्बेडकर नगर, शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आधा दर्जन मकान आग की चपेट में आए. गाय, बछड़ा व दस बकरियां मरी .स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू. मामला बेवाना थाना क्षेत्र के कुडा महमदपुर का।
उमरिया जिले के जनपद पंचायत मानपुर एवं इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलैया में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घटी। किसान शिवकुमार पटेल के खेत में अचानक आग लग गई, जो इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में पूरी फसल जलकर राख हो गई। इस घटना से किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और पूरे गाँव में चिंता का माहौल है। बिजली विभाग की लापरवाही बनी आग का कारण प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान के खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर में ग्यारह हजार वोल्ट की बिजली लाइन से अचानक चिंगारी गिरी। चिंगारी सूखी फसल पर गिरते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और तेजी से पूरे खेत में फैल गई।
खंडवा जिले के कोंडावत गांव में गणगौर पर्व की खुशियां 8 परिवरों के लिए मातम में बदल गयीं. यहां शुक्रवार को एक साथ 8 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है । निमाड़ के इस सबसे बड़े उत्सव गणगौर के दौरान भी इस गांव में अब हर और सन्नाटा पसरा है । यहां हर कोई दुःखी नजर आ रहा है । गुरुवार को हुए हादसे के बाद शुक्रवार को जैसे ही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद जा गांव लाए गए, तो अपनों को खोने के गम में चारों और चीख पुकार की आवाजें थीं । यह दुःख उस समय और बढ़ गया, जब यहां एक साथ 8 अर्थियां गांव से शमशान ले जाई जा रही थीं । इस दिल दहला देने वाले दृश्य को देखकर यहां मौजूद ऐसा कोई नहीं बचा, जिसकी आंख से आंसुओ से नम न हो । इन ग्रामीणों में किसी ने अपना पिता, तो किसी ने अपना बेटा, तो कोई अपने भाई या दोस्त