
खंडवा में सीएससी केंद्रों की मेगा बैठक, डिजिटल सेवाओं पर चर्चा
खंडवा में जिले के सभी CSC केंद्र संचालकों की एक मेगा बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले भर के करीब 500 से अधिक ऑनलाइन सेवा प्रदाता और सीएससी केंद्र संचालक शामिल हुए. इस दौरान भोपाल से आये सीएससी इंडिया के एमपी स्टेट हेड अतुलित राय ने सीएससी वीएलई के साथ डिजिटल पोर्टल की सेवाओं को लेकर समीक्षा बैठक भी की. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे, कई सारे बड़े प्रोजेक्ट को ग्रामीण क्षेत्र के दूर दराज बैठे आम नागरिकों तक पहुंचाने में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान को लेकर भी चर्चा की गई।
गणगौर पर्व पर 8 परिवारों में मातम, दिल दहला देने वाला हादसा
खंडवा जिले के कोंडावत गांव में गणगौर पर्व की खुशियां 8 परिवरों के लिए मातम में बदल गयीं. यहां शुक्रवार को एक साथ 8 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है । निमाड़ के इस सबसे बड़े उत्सव गणगौर के दौरान भी इस गांव में अब हर और सन्नाटा पसरा है । यहां हर कोई दुःखी नजर आ रहा है । गुरुवार को हुए हादसे के बाद शुक्रवार को जैसे ही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद जा गांव लाए गए, तो अपनों को खोने के गम में चारों और चीख पुकार की आवाजें थीं । यह दुःख उस समय और बढ़ गया, जब यहां एक साथ 8 अर्थियां गांव से शमशान ले जाई जा रही थीं । इस दिल दहला देने वाले दृश्य को देखकर यहां मौजूद ऐसा कोई नहीं बचा, जिसकी आंख से आंसुओ से नम न हो । इन ग्रामीणों में किसी ने अपना पिता, तो किसी ने अपना बेटा, तो कोई अपने भाई या दोस्त