Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

बिजनौर नगर पालिका के बेटे पर FIR दर्ज, मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

Jul 26, 2024 05:06:44
Bijnor, Uttar Pradesh

बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे का सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष का बेटा साफतौर पर एक बुजुर्ग दंपति से अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ित बुजुर्ग ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर FIR दर्ज हुआ। बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रेश सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ बीरबल सिंह का बेटा डॉ अभिनव का पड़ोस में रहने वाले एक घर मे घुसकर मारपीट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Oct 21, 2025 08:35:29
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा हिंडन नदी में मिट्टी और मलवा डाल कर कब्जा करने का मामला, हिंडन नदी के दायरे किनारे अवैध रूप से मिट्टी और मालवा डालकर दबंग कर रहे कब्जा. सिंचाई विभाग द्वारा दर्ज कराई गई FIR, सर्फाबाद निवासी मुनद्र यादव व अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ दर्ज की गई FIR. दर्ज FIR में मिट्टी मालवा डालकर हिंडन नदी जमीन कब्जाने के प्रयास का आरोप, हिंडन नदी किनारे सरकारी भूमि पर प्लाटिंग करने का भी आरोप. सिंचाई विभाग की टीम उच्च अधिकारियों के साथ पैमाइश के दौरान लोगों द्वारा दुर्व्यवहार और बदसलूकी करने का आरोप. सरकारी जमीन पर मुनेंद्र यादव अपने साथियों के साथ चारपाई डालकर करा रहा भराव, सिंचाई विभाग के अधिकारी राजेश चंद्र गाजियाबाद खंड द्वारा शिकायत पत्र पर थाना सेक्टर 113 पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 21, 2025 08:35:18
Dungarpur, Rajasthan:उदयपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम को दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मृतक एक युवक की मां व पिता घायल हो गए । बेटा अपने माता ओर पिता के साथ ही बाइक पर सवार था। घायलो का डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज चल रहा है। वही दिवाली के दिन 3 युवकों की मौत से परिवारों में मातम पसरा है। कल्याणपुर थाना पुलिस के अनुसार भेरूलाल मीणा पुत्र गोमाजी मीणा निवासी संगतपुर चंदोडा थाना सेमारी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की विजय कुमार पुत्र मादु जी मीणा निवासी निवासी संगतपुरा सोमवार को उसकी हीरो होंडा मोटरसाइकिल खेरवाड़ा जाने का कहकर ले गया था। विजय कुमार, उसकी पत्नी रेखा मीणा ओर बेटा प्रकाश मीणा तीनो खेरवाड़ा से वापस घर लौट रहे थे। देर शाम के समय घोड़ी गांव के पास पहुंचते ही ढ़ेलाना गांव की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में विजय, उसकी पत्नी रेखा, बेटा प्रकाश ओर दूसरी बाइक पर सवार हीरालाल पुत्र कालूराम खराड़ी निवासी बडला खेरवाड़ा ओर काउ डामोर पुत्र कावाजी डामोर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई। घायलों को तुरंत डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। इमरजेंसी में जांच के बाद डाक्टर ने प्रकाश, काऊ ओर हीरालाल की मौत हो गई। जबकि विजय कुमार और उसकी पत्नी रेखा घायल हो गए। बेटे की मौत पर दोनों फूट फुटकर रोने लगे। वही रेखा की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती कर इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर कल्याणपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। वही तीनो मृतकों के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। जहा परिजनों ने एक्सीडेंट का केस दर्ज करवाया। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया है। वही दिवाली के दिन इस हादसे ने तीन युवकों की जान छीन ली। जिससे परिवारों में मातम का माहौल है.
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 21, 2025 08:34:51
Jaipur, Rajasthan:शाहजहांपुर (कोटपूतली-बहरोड़) के घिलोठ गांव में सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में काम कर रहे किसान सोनू यादव (30 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय बलवंत यादव, करंट लगने से मौत हो गई। सोनू सुबह खेत में पंप का नोजल लगाने गए थे तभी विद्युत टंकी के खंभे में करंट दौड़ रहा था; नोजल छूते ही वह चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने बिजली सप्लाई बंद कर इलाज के लिए नीमराणा संचखंड अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और सोनू परिवार का एकमात्र सहारा थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। गांव में शोक की लहर, प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Oct 21, 2025 08:34:28
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 21, 2025 08:33:55
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Oct 21, 2025 08:32:41
Begusarai, Bihar:गिरिराज सिंह ने बिहार में मुसलमानों के द्वारा दलित की हत्या को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम पर हिन्दू मुसलमान का आरोप लगाते है, यूपी में दलित की हत्या पर मिलने जाते हैं बिहार में मुसलमानों ने दलित की हत्या की तो मुंह नहीं खुलता है, महागठबंधन में गांठ पर कहा ठगबंधन है वो माई समीकरण पर वोट मांगते हैं हम विकास पर मांगते हैं ।गिरिराज सिंह ने कहा है कि जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के गांव मधुबनी जिला के झंझारपुर अररिया में विभत्स घटना घटी है। चौपाल समुदाय के युवक की फैयाज एवं उसके साथियों ने ऐसी निर्मम हत्या की है कि जिहाद छेड़ दिया। इस घटना को 5 दिन से अधिक हो गया। इतने दिनों के बाद भी अभी तक तेजस्वी यादव की नजर नहीं गई है, केवल तेजस्वी यादव ही नहीं, राहुल गांधी की भी नजर नहीं गई। राहुल गांधी फतेहपुर जा सकते हैं, लेकिन यहां दलित युवक की हत्या पर नहीं जाएंगे। हत्या करने वाला मुसलमान है, इसलिए नहीं जाएंगे। जो लोग मुझे कहते हैं कि हिंदू-मुसलमान करते हैं, उनसे पूछना चाहता हूं कि कहां गया जमहुरित, कहां गया आपका संवेदना, जो आप अपने आप को सेकुलर और क्या-क्या कहते हैं। अगर यह दलित है चौपाल जाति का है तो इसके जान की कोई कीमत नहीं। इस गरीब के जान की कोई कीमत नहीं और फैयाज मारा है, मुसलमान मारा है इसलिए कोई नहीं जा पाएंगे। कार्रवाई भी होगी, सरकार ने आश्वस्त किया है। लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि आपकी नींद कब खुलेगी। अररिया के इस घटना के लिए। अररिया में दलित की हत्या हुई है, मुसलमान की हत्या की है, कब आपकी नींद खुलेगी। राहुल गांधी फतेहपुर तो जाते हैं, लेकिन बिहार के अररिया गांव में आपका जाना नहीं हो रहा है, ऐसी दो तरह की सोच क्यों। देश के किसी भी हिस्से में ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जब किसी दलित की हिंदुओं के द्वारा हत्या किया जाएगा तो राहुल गांधी चले जाएंगे, अखिलेश यादव चले जाएंगे, तेजस्वी यादव चले जाएंगे। लेकिन ज्यों ही घटना में मुसलमान का नाम आएगा तो वहां उनकी नींद नहीं खुलेगी। यह दुर्भाग्य है और इसी को ये हिंदू-मुसलमान कहते हैं। मैं हिंदू-मुसलमान में नहीं जाता, आपकी सोच में हिंदू-मुसलमान है। महागठबंधन द्वारा 243 सीट पर 254 उम्मीदवारों को उतारे जाने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है। ठगबंधन में सब अपने अपने आस्तित्व को बचाने को लेकर लड़ रहे हैं। क्योंकि एनडीए में नेता हैं नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार। इधर नेता भी हैं, उधर नेता नहीं है। यह ठगबंधन जनता में केवल भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। कभी कह देगा की गरीबों को जो 10-10 हजार रुपया मिला है, वह वापस ले लेगा। तभी कहेगा की 125 यूनिट बिजली जो मिल रहा है, वह बाद में वसूल लेगा। जान लें, वसूल नहीं लेगा, यह गरीबों को समर्पित किया गया है। इसी कारण से 27 करोड़ गरीब, गरीबी रेखा से ऊपर गए हैं। हम काम के नाम पर वोट मांगते हैं, वह एमवाय समीकरण के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जात के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top