
पूर्व जज मनोज कुमार ने नगीना में PDA जनसुनवाई कार्यालय का किया शुभारंभ
नगीना लोकसभा के गांव कोतवाली देहात में पूर्व जज मनोज कुमार द्वारा PDA जनसुनवाई कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मनोज कुमार ने आम जनता के साथ मिलकर फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर सभी धर्मों और समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और अपने विचार साझा किए। बिजनौर के इतिहास में यह पहली बार है जब एक जज ने अपनी 18 साल की सेवा छोड़कर जनता को न्याय दिलाने के उद्देश्य से उनके बीच आने का फैसला किया है।
बिजनौर में हिजाब पहनने पर छात्राओं को स्कूल से बाहर निकाला
बिजनौर के धामपुर के जनता इंटर कॉलेज महुआ में हिजाब पहनने वाली छात्राओं को प्रिंसिपल ने स्कूल से बाहर निकाल दिया। प्रेयर के बाद प्रिंसिपल ने कहा कि दुपट्टा उतारकर पट्टी डालकर आना होगा, वरना स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले और संविधान को चुनौती देने का आरोप लगाया।
बिजनौर में किसानों ने दिया धरना
बिजनौर की सदर तहसील में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने नलकूप की बिजली माफी की शर्तों को अव्यावहारिक बताते हुए बिना शर्त बिजली देने की मांग की। उन्होंने खेतों में मीटर लगाने का विरोध भी किया।
बिजनौर की एक नहर में गिरी बाइक वहीं दो कांवड़िए हुए लापता
बिजनौर के नजीबाबाद के पास समीपुर की नहर में बीती रात लगभग 12 बजे बरेली से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे 16 कांवड़ियों के समूह में से दो शिवभक्त लापता हो गए। यह दोनों एक बाइक पर सवार थे। माना जा रहा है कि तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। अन्य कांवड़िए सुरक्षित आगे बढ़ गए थे।
बिजनौर में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिस-किसान की हुई झड़प
बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता चौधरी सत्यवीर उर्फ सोनू ने की। यात्रा चक्कर चौराहा से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचनी थी। यात्रा के दौरान पुलिस और किसानों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी।