Back
Naushad Hasan
Bijnor246762blurImage

पूर्व जज मनोज कुमार ने नगीना में PDA जनसुनवाई कार्यालय का किया शुभारंभ

Naushad HasanNaushad HasanSept 05, 2024 07:00:06
Nagina, Uttar Pradesh:

नगीना लोकसभा के गांव कोतवाली देहात में पूर्व जज मनोज कुमार द्वारा PDA जनसुनवाई कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मनोज कुमार ने आम जनता के साथ मिलकर फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर सभी धर्मों और समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और अपने विचार साझा किए। बिजनौर के इतिहास में यह पहली बार है जब एक जज ने अपनी 18 साल की सेवा छोड़कर जनता को न्याय दिलाने के उद्देश्य से उनके बीच आने का फैसला किया है।

0
Report
Bijnor246701blurImage

बिजनौर में हिजाब पहनने पर छात्राओं को स्कूल से बाहर निकाला

Naushad HasanNaushad HasanAug 13, 2024 12:00:19
Bijnor, Uttar Pradesh:

बिजनौर के धामपुर के जनता इंटर कॉलेज महुआ में हिजाब पहनने वाली छात्राओं को प्रिंसिपल ने स्कूल से बाहर निकाल दिया। प्रेयर के बाद प्रिंसिपल ने कहा कि दुपट्टा उतारकर पट्टी डालकर आना होगा, वरना स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले और संविधान को चुनौती देने का आरोप लगाया।

0
Report
Bijnor246701blurImage

बिजनौर में किसानों ने दिया धरना

Naushad HasanNaushad HasanAug 13, 2024 11:34:55
Bijnor, Uttar Pradesh:

बिजनौर की सदर तहसील में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने नलकूप की बिजली माफी की शर्तों को अव्यावहारिक बताते हुए बिना शर्त बिजली देने की मांग की। उन्होंने खेतों में मीटर लगाने का विरोध भी किया।

0
Report
Bijnor246701blurImage

बिजनौर की एक नहर में गिरी बाइक वहीं दो कांवड़िए हुए लापता

Naushad HasanNaushad HasanAug 11, 2024 04:53:33
Bijnor, Uttar Pradesh:

बिजनौर के नजीबाबाद के पास समीपुर की नहर में बीती रात लगभग 12 बजे बरेली से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे 16 कांवड़ियों के समूह में से दो शिवभक्त लापता हो गए। यह दोनों एक बाइक पर सवार थे। माना जा रहा है कि तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। अन्य कांवड़िए सुरक्षित आगे बढ़ गए थे।

0
Report
Bijnor246701blurImage

बिजनौर में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिस-किसान की हुई झड़प

Naushad HasanNaushad HasanAug 10, 2024 07:51:31
Bijnor, Uttar Pradesh:

बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता चौधरी सत्यवीर उर्फ सोनू ने की। यात्रा चक्कर चौराहा से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचनी थी। यात्रा के दौरान पुलिस और किसानों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी।

0
Report
Bijnor246701blurImage

बरेली से हरिद्वार जा रहे 2 कावड़ियों की बिजनौर में गई जान

Naushad HasanNaushad HasanJul 26, 2024 09:29:49
Bijnor, Uttar Pradesh:

शिवभक्तों का जत्था कावड़ लेने बरेली से हरिद्वार जा रहा था। जैसे जनपद बिजनौर के थाना अफजलगढ़ के क्षेत्र गांव आसफाबाद के पास पहुंचा एक कावड़िया की मोटरसाइकिल नियंत्रण होकर पास चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकराकर एक स्कूटी पर जा गीरी। स्कूटी पर दो व्यक्ति सवार थे। चारों लोग घायल हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर बाइक सवार दो कावड़िया निवासी पनवाडीया थाना शेरगढ़ जनपद बरेली को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

0
Report
Bijnor246701blurImage

बिजनौर के अफजलगढ़ में 6 घण्टे बाद मिले नदी से 3 सगे भाई

Naushad HasanNaushad HasanJul 26, 2024 05:33:45
Bijnor, Uttar Pradesh:

बिजनौर के अफजलगढ़ के गांव रफतपुर में पीली नदी को पार करते हुए 3 सगे भाई बह गए थे। जिनको बचाने के लिए गांव वालों ने प्रयास किया और सफलता न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने ढूंढा लेकिन कुछ हाथ न लगने पर पीएसी को बुलाया गया। पीएसी ने मोटर बोट से 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 3 सगे भाइयों के शवों को पीली नदी से बरामद कर लिया है। 3 भाइयों को एक साथ देखकर देखने वालों के भी आंसू निकल पड़े। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

0
Report
Bijnor246701blurImage

बिजनौर नगर पालिका के बेटे पर FIR दर्ज, मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

Naushad HasanNaushad HasanJul 26, 2024 05:06:44
Bijnor, Uttar Pradesh:

बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे का सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष का बेटा साफतौर पर एक बुजुर्ग दंपति से अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ित बुजुर्ग ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर FIR दर्ज हुआ। बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रेश सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ बीरबल सिंह का बेटा डॉ अभिनव का पड़ोस में रहने वाले एक घर मे घुसकर मारपीट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

0
Report