Back
बिजनौर किसान नेता राजेश प्रधान के आरोपों से उठी टकराव की आग
RCRAJVEER CHAUDHARY
Dec 22, 2025 02:32:18
Bijnor, Uttar Pradesh
बिजनौर किसान राजनीति में उबाल उस समय और तेज हो गया, जब भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रधान ने प्रेस वार्ता कर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह पर तीखा हमला बोला। आरोपों की झड़ी के बीच किसान संगठनों के बीच टकराव अब खुलकर सामने आ गया है। राजेश प्रधान ने कहा कि दिगंबर सिंह न तो किसानों की असली लड़ाई लड़ते हैं और न ही आंदोलनों को ईमानदारी से अंजाम देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिगंबर सिंह दूसरे किसान संगठनों को फर्जी बताकर किसानों को भ्रमित करने का काम करते हैं। बिलाई शुगर मिल के गन्ना बकाया भुगतान का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब दिगंबर सिंह लखनऊ गए थे, तब किसानों से वादा किया गया था कि बजाज कार्यालय का घेराव होगा और भुगतान कराए बिना वापसी नहीं होगी, लेकिन न तो कोई घेराव हुआ और न ही किसानों को उनका पैसा मिला। उन्होंने इसे किसानों के साथ सीधा धोखा बताया। नांगल क्षेत्र में वन विभाग की भूमि को लेकर चल रहे आंदोलन पर भी राजेश प्रधान ने सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि यह लड़ाई गन्ना बोने के समय लड़ी जानी चाहिए थी, लेकिन अब जब गन्ने के भुगतान का वक्त आया है, तब नेताजी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “अब यह आंदोलन नहीं, बल्कि गन्ने के पैसों के बंटवारे की लड़ाई है।” प्रेस वार्ता में आरोप और गंभीर होते चले गए। राजेश प्रधान ने दावा किया कि दिगंबर सिंह को सबसे भ्रस्ट नेता बताते हुए कहा कि उनके के रिश्तेदारों द्वारा नांगल क्षेत्र में सड़क किनारे पेड़ कटवाए गए, जिसकी रिपोर्ट थाना नांगल में दर्ज हुई, लेकिन कथित रूप से प्रशासनिक दबाव बनाकर मामला दबा दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने गन्ना विभाग सहित कई विभागों से महीना बंधा होने का भी आरोप लगाया। राजेश प्रधान यहीं नहीं रुके। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि “जो व्यक्ति अपने ही मार्गदर्शकों और अपने इतिहास का सम्मान नहीं करता, वह किसानों के हितों की लड़ाई क्या लड़ेगा。” नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक जमीन विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने पुलिस-प्रशासन से कथित धक्का-मुक्की की बात भी उठाई और कहा कि ऐसे मामलों से एक किसान नेता की भूमिका पर सवाल खड़े होते हैं। वहीं सीएमओ कार्यालय बिजनौर पर दिए गए धरने को लेकर भी उन्होंने कहा कि कई दिनों तक धरना देने के बावजूद एक भी अवैध अस्पताल बंद नहीं हुआ, और अंत में धरना चुपचाप समाप्त कर दिया गया। प्रेस वार्ता के अंत में राजेश प्रधान ने साफ कहा कि यह तो केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में और भी कई मुद्दे किसानों और जनता के सामने रखे जाएंगे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद बिजनौर में किसान संगठनों के बीच टकराव और तेज हो गया है। अब देखना यह होगा कि इन गंभीर आरोपों पर चौधरी दिगंबर सिंह की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowDec 22, 2025 04:02:420
Report
KSKULWANT SINGH
FollowDec 22, 2025 04:01:450
Report
0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
FollowDec 22, 2025 04:00:460
Report
0
Report
YKYOGESH KHARE
FollowDec 22, 2025 04:00:200
Report
0
Report
0
Report
MMManoranjan Mishra
FollowDec 22, 2025 03:51:320
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowDec 22, 2025 03:51:220
Report
YKYOGESH KHARE
FollowDec 22, 2025 03:51:090
Report
VKVijay1 Kumar
FollowDec 22, 2025 03:51:010
Report
TCTanya chugh
FollowDec 22, 2025 03:50:420
Report
MSManish Singh
FollowDec 22, 2025 03:50:350
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowDec 22, 2025 03:49:510
Report