Back
दिल्ली का रास्ता देखो
Aama, Uttar Pradesh
दिल्ली का रास्ता तलाशो
लंबे वक्त से हाशिए पर चल रहे आईपीएस अफसरों को दिल्ली की नई राह दिखाई देने लगी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए उनसे आवेदन मांगे गए तो बहुतों की बांछें खिल गईं। आलाकमान की नाराजगी दूर होने के आसार दिख नहीं रहे तो किसी तरह पुराना जलवा जलाल कायम करने के लिए अब दिल्ली का रास्ता तलाश रहे हैं। लेकिन, यह सफर भी पूरा होना आसान नहीं है। किसी तरह मौका मिल भी गया तो रिलीव होने के लिए भी सिफारिश करने के लिए सही चेहरा तलाशना होगा। दांव उल्टा पड़ गया तो मुसीबत कम होने की बजाय बढ़ने के पूरे आसार हैं।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 20, 2025 02:31:23Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
खेत में मोबाइल चलाना पड़ा महंगा
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नाबालिक की मौत
एक महिला समेत कुल 4 लोग हुए घायल
घायलों को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल
बेलसर गांव में गिरी आकाशीय बिजली
मोबाइल चलाने वाले युवक की हुई मौत
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की घटना
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 20, 2025 02:31:18Sagar, Madhya Pradesh:
यहां गुंडों बदमाशो का नही नशेड़ियो का निकाला पुलिस ने जुलूस, लगे नारे नशा करना पाप है पुलिस हमारी बाप है..
एंकर/ अब तक आपने बड़े अपराधियो बदमाशो गुंडे मवालियों के जुलूस पुलिस द्वारा निकाले जाने की तश्वीरें देखी होंगी लेकिन एमपी के सागर जिले से कुछ अलग द्दश्य सामने आए हैं जहां देवरी पुलिस ने नशेलचियो का जुलूस निकाला है। दरअसल एमपी में इन दिनों नशे के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है, डीजीपी के निर्देश पर हर जिले में लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों में जाकर पुलिस अधिकारी लोगो को समझा रहे है बाकायदा प्रचार प्रसार के लिए बेनर पोस्टर बनावाए गए हैं। सागर के देवरी थाना क्षेत्र में भी ये अभियान चल रहा है और इस अभियान के तहत ही देवरी पुलिस ने इलाके के आठ नशेलचियो को पकड़ा , इन लोगो पर खुद नशा करने के अलावा और लोगों को भी नशे का सामान मुहैया कराने के आरोप है और पुलिस ने इन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इन आठों आरोपियों को पहले पुलिस थाने के बाहर खड़ा किया गया और उनके हाथों में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के बैनर पकड़ाए गए फोटो और वीडियो सेशन हुआ और फिर उन्हें कोर्ट में पेश करने ले जाया गया तो शहर में घुमाया भी गया, आजूबाजू चल रहे पुलिसकर्मियों के बीच इन नशेलचियो ने नारे लगाए नशा करना पाप है पुलिस हमारी बाप है.. इस तरह का जुलूस लोगो ने अपने इलाके में पहली बार देखा और पूरे बाजार में लोग इसे देखते ही रह गए। देवरी थाना के प्रभारी मीनेश भदौरिया के मुताबिक ये आठो आदतन नशेलची है और इस कारोबार से जुड़े है और इस खास अभियान के तहत उन्हे पकड़ा गया है।
बाईट- मीनेश भदौरिया ( थाना प्रभारी देवरी सागर)
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 20, 2025 02:30:53Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा मुंडावर- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-मुंडावर(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@kherthalpolice
खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना थाना अंतर्गत सराय गांव में बीती देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब शनिवार दोपहर से लापता एक 5 वर्षीय मासूम का शव गांव के पास ही एक पुरानी खंडहर हवेली से बरामद हुआ। मासूम लोकेश के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि मासूम लोकेश शनिवार दोपहर करीब 1 बजे घर से लापता हो गया। बच्चे के परिजनों ने बच्चे को ढूंढने के लिए गांव वालों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। रातभर चले इस सर्च अभियान में देर रात खंडहर हवेली से बच्चे का शव बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर ग्रामीणों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मुंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को मुंडावर सीएचसी भिजवाया, वही मुंडावर थाना पुलिस अब पूरे इलाके में बारीकी से जांच करने में लगी हुई है। गांव में बच्चे की मौत की खबर फैलते ही माहौल गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे के पिता बिंटू बाइक मिस्त्री है और मृतक लोकेश घर का इकलौता बेटा था
बाइट. परिजन
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 20, 2025 02:30:19Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
पिस्टल लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
चौरीचौरा थाने की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरी खास निवासी श्याम नारायण यादव के पिस्टल लूट मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल यादव उर्फ़ नितेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बीते 3 मई 2025 को डुमरी खास निवासी श्याम नारायण यादव ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि रात में एक बजे वह अपने पोखरे पर गया था। वह अपने पोखरे के पास तीन लोगों को खड़ा देखकर वहां खड़ा होने का कारण पूछा तो वह लोग गाली गुप्ता देने लगे। मना करने पर मारने पीटने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए मेरा पिस्टल छीन लिया। शोर मचाने पर पिस्टल लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने मामले में देवानन्द समेत दो अज्ञात के खिलाफ धारा 309(6), 352, 351(2), 351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस देवानन्द को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल यादव उर्फ नितेश यादव पुत्र राम अवतार निवासी टेलहनापार को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 20, 2025 02:30:14Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
भारतीय सेना को समर्पित कावड़,
DATE=20-07-2025
ANCHOR- उत्तराखंड के हरिद्वार से हर की पौड़ी से पवित्र गंगा जल लेकर शिव भक्त कावड़िया अपने गंतव्य की और रवाना हो रहे हैं.कांवड़ यात्रा मेँ शिवभक्ति के साथ साथ देश भक्ति भी खूब दिखाई दे रही है मुजफ्फरनगर में अलग-अलग रंगों सहित देश को समर्पित करने वाली कावड़ों का आगमन जारी है वही शिव भक्त कावड़िया जहां एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर की कावड़ लेकर आ रहे हैं वहीं दिल्ली के जहांगीरपुरा से 20 शिव भक्त भोले की टोली लेकर भारतीय सेना को समर्पित कावड़ लेकर आ रहे हैं, वही पहलगाम में हुए अटैक के बाद कई भारतीय नागरिक शहीद हो गए थे जिसको लेकर दिल्ली जहांगीरपुरा के शिव भक्त कावड़िया भारतीय सेना को समर्पित कावड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो रहे हैं, वही शिव भक्तों की टोली द्वारा एक अनोखी कावड़ लेकर आए आ रहे हैं जिसमें ब्रह्मोस,राफेल, शहीद कर्नल सोफिया कुरेशी वह विंग कमांडर व्योम सिंह का चित्र भी कावड़िया अपनी कावड़ पर लगाकर ला रहे हैं वही जनपद मुजफ्फरनगर में कावड़ के आगमन के बाद आसपास के लोगों का कावड़ को देखने के लिए ताँता लग गया यही नहीं भारतीय सेना को समर्पित कावड़ के साथ लोगों द्वारा सेल्फी भी ली,
वही भोला राजकुमार का कहना है कि वह दिल्ली के जागीरपुरा निवासी है जो हरिद्वार से 20 शिव भक्तों की टोली के साथ पवित्र गंगाजल उठाकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो रहे हैं उन्होंने कावड़ को एक मकसद के लिए हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर उठाया था जिसमें कर्नल सोफिया कुरेशी वह विंग कमांडर व्योमका सिह के फोटो के साथ ब्रह्मोस व राफेल के चित्र लगे हुए
बाइट- राजकुमार शिव भक्त कावड़िया (दिल्ली जहांगीरपुर)
बाइट-गौरव(शिव भक्त कावड़िया)
0
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर:: सीतापुर के मोहल्ला रामकृष्णपुरी में हनुमान मंदिर के प्रांगण में विवेकानंद सेवा संस्थान के सेवा प्रकल्प के तहत जरूरतमंद बच्चों को बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता के द्वारा शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस अभियान में सागर गुप्ता को जोड़ने के लिए संस्थान के महाप्रबंधक बनवारी लाल जायसवाल का बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता ने धन्यवाद दिया इस अवसर पर आचार्य सम्मत मिश्रा लाल जी सिंह दिलीप पाल संजय यादव आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे। वहीं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता को इस संस्था उसे जोड़ा गया।
13
Share
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर तहसील मुख्यालय स्थित उप निबंधक कार्यालय के नवीन भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की पत्नी शैलजा सिंह ने किया। दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन से क्षेत्रवासियों को दस्तावेज़ी कार्यों में सुविधा मिलेगी। विधायक की पत्नी ने इसे क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया। कार्यक्रम में रजिस्ट्री विभाग के अलावा अधिकारियों के अलावा सब रजिस्टार सवायजपुर नेहा, विधायक डॉ रजनीश त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष केपी सिंह, ग्राम प्रधान विनीता देवी, सर्वेश पाल, पूर्व प्रधान कौशल किशोर पाल आदि मौजूद रहे।
7
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 02:01:11Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकशन आसपुर
हेडलाइन - अंतिम राह भी आसन नही, आमजन परेशान, कांटेदार झाड़ियां व मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की लीलवासा ग्राम पंचायत के सुपड़ा फला से शमशान घाट तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर कीचड़ व दोनो तरफ कांटेदार झाड़ियों से सड़क सिकुड़ गई है। मोहल्ले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत खराब होने से आमजन को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग पर दोनो तरफ कांटेदार झाड़िया फैलने से मार्ग संकरा हो गया है। वही सोम कमला आंबा नहर के सीपेज होने से बारिश का पानी नहर से सड़क पर फैलने से मार्ग पर कीचड़ की स्थिति होने से सफर तय करने में भारी परेशानी हो रही है तो वही विधार्थियो को भी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। उक्त मार्ग से शमशान घाट जाने का भी मार्ग है। जिसको लेकर कई बार ग्राम पंचायत के कार्मिकों को अवगत कराने के बाद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है।
1
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 02:01:01Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - तिलक शाखा का गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के किशनलाल गर्ग राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में तिलक शाखा डूंगरपुर की ओर से तिलक शाखा का गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गुरु जनों का वंदन और मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रारंभ से गुरु शिष्य की परम्परा रही हैं। यहाँ गुरु का स्थान देवों से भी ऊपर माना गया है। गुरु वह दिप है जो अज्ञान के अंधकार में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है। हम उन गुरुओं को नमन करे जिन्होंने हमारे व्यक्तित्व को गढ़ा, हमारे पथ को आलोकित किया और जीवन को एक नयी दिशा प्रदान की। शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि गुरु से प्रेरणा लेने,परस्पर संवाद करना और निरंतर सीखते रहना ही सच्चा शिक्षण है।
2
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 02:00:55Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - संत रामनिवास का सागवाड़ा के चातुर्मास
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में स्थित प्रभुदासधाम रामद्वारा में रामस्नेही संप्रदाय मेडता के उत्तराधिकारी संत रामनिवास का चातुर्मास कार्यक्रम चल रहा है। इस मौके पर उन्होंने भक्तों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब तक हमारा मोह संसार से नहीं छूटता तब तक परमात्मा में मन नहीं लगता है और परमात्मा में मन सत्संग के बिना नहीं लगा सकते हैं। संत कहते हैं कि संसार का मन फेशन और व्यसन में लगा रहता है उसमें भी नाम का नशा और भी खतरनाक है। कलियुग में मन मलिन हैं जिसमें ध्यान, जप, तप, यज्ञ आदि करना जरूरी है भक्त भगवान के दर्शन का प्यासा परंतु सच्चे भक्त के लिए भगवान स्वयं ध्रुव को दर्शन देने ही आते हैं।
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 02:00:46Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - पत्रकार पर हमले के विरोध में सीएम के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट व वागड़ पत्रकार संघ ने माउंट आबू में पत्रकार पर हुए हमले के विरोध ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार गोगाराम मीणा को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि 1 जुलाई 2025 को माउंट आबू में घटित एक अत्यंत निंदनीय और लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना ने समस्त प्रदेशवासियों को स्तब्ध कर दिया। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तभ है और उस पर किया गया यह हमला न केवल व्यक्ति विशेष पर बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता एवं अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है। इससे पूरे पत्रकार समाज और जनसामान्य में भय एवं आक्रोश व्याप्त है। इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं। पत्रकारों ने ज्ञापन देकर हमले के सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 20, 2025 02:00:31Damoh, Madhya Pradesh:
इस सोमवार भी निराश रहेंगे शिव भक्त, गर्भगृह में नही मिलेगा प्रवेश एसपी ने साफ कहा कि सुरक्षा कारणों से नही दिया जाएगा प्रवेश...
एंकर/ एमपी के दमोह जिले में स्थित देश भर में प्रसिद्ध और तेरहवें ज्योतिर्लिंग की मान्यता वाले जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में कल यानी सावन के दूसरे सोमवार को भी शिव भक्तों को निराश होना पड़ेगा और श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश कर जल अर्पण करने नही मिलेगा। दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने ये साफ किया है और जानकारी दी है। इतिहास में पहली बार पिछले यानी सावन के पहले सोमवार को पहली दफा ऐसा हुआ जब भक्तो को जागेश्वनाथ धाम के गर्भगृह में प्रवेश नही दिया गया। इस बात को लेकर शिव भक्तों ने नाराजगी जताई तो उसी दिन इलाके के सांसद राहुल लोधी ने कहा कि अगले सोमवार से व्यवस्था पुराने रूप में ही रहेगी । लगातार शिव भक्त इस सोमवार को लेकर उत्सुक थे लेकिन इस बार भी भक्तो को निराश होना पड़ेगा। एसपी सोमवंशी के मुताबिक मंदिरों में भीड़भाड़ को लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश हैं और यहां बड़ी संख्या में लोग आते है लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से गर्भगृह में प्रवेश देना सही नही होगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन के अधिकारियों और मन्दिर ट्रस्ट कमेटी के साथ बेठकर निर्णय लिया गया है। वहीं प्रशासन के इस निर्णय का जमकर विरोध भी हो रहा है। शनिवार को हिन्दू सँगठनो ने खुली चेतावनी दी थी कि ये निर्णय आस्था और परम्परा के साथ खिलवाड़ है और निर्णय नही बदला गया तो हिन्दू संगठन आंदोलन करेंगे लेकिन हिन्दू सँगठनो की चेतावनी का भी कोई खास असर देखने को नही मिला और प्रशासन अपने निर्णय पर अडिग है। इस बार फिर रोक को लेकर विश्वहिंदू परिषद ने निर्णय की खिलाफत की है और कहा है कि सुरक्षा देना पुलिस का काम है वो यहां बल तैनात करे सदियों से यहां ऐसा नही हुआ जो अब हो रहा है और सुरक्षा के नाम पर शिव भक्तों के साथ अन्याय हो रहा है।
बाईट- श्रुत कीर्ती सोमवंशी ( एसपी दमोह)
बाईट- अजय खत्री ( जिला प्रमुख विश्वहिंदू परिषद दमोह)
0
Share
Report
Karhal, Uttar Pradesh:
विवाहित की संदिग्ध परिस्थित मे हुई मौत
विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप
करीब 7 साल पहले हुई थी शादी
करहल के गाँव नगला रते का मामला
3
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 20, 2025 01:31:59Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
सपा विधायक की पुष्पवर्षा
DATE =20-07-2025
एंकर =मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है उत्तर भारत भगवा रंग से रंगा हुआ है शिव भक्त कांवड़िये बम बम के जयघोष के साथ अपने गंतव्य की और बढ़ रहे है हर कोई शिवभक्तो की सेवा और स्वागत मेँ खड़ा दिखाई दे रहा है.भाजपा से लेकर समाजवादी पार्टी भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रही हैं. इसी क्रम मेँ समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक समाजवादी लोगो के साथ शिव चौक पर पहुँचे और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की.विधायक हर हर महादेव के नारे लगाते रहे और कांवड़ियों पर पुष्प बरसाते रहे.विधायक ने कांवड़ियों को खाद्यय वस्तुए भी बाटी.विधायक पंकज मलिक ने बताया की मुज़फ्फरनगर की इस पवित्र धरती पर जो हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिव भक्त कांवड़िये चले है हम जिया चौधरी के नेतृत्व मेँ भोले भक्तो का ह्रदय की गहराइयों से स्वागत कर रहे है बार बार जयकारा लगा रहे है बोल शंकर भगवान की जय हो. सभी लाते है कांवड़ जो भगवान मेँ आस्था रखता है उन सभी को कांवड़ लानी चाहिये भारतीय जनता पार्टी कर लोगो को संकल्प लेना चाहिये की ज़ब वे अगले वर्ष वो कांवड़ लेकर आये तो वो नौकरी पर जाये उन्हें रोजगार हांसिल हो बोल शंकर भगवान की जय.
बाइट =पंकज मलिक (सपा विधायक )
12
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 20, 2025 01:31:48Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
..... *कैमूर में जी मीडिया के खबर का हुआ बड़ा असर किसानों ने दोनों हाथ जोड़कर जी बिहार की मीडिया को दिया धन्यवाद......*
सलग - हजारों एकड़ फसल डुबने और सड़क पर 2 फ़ीट पानी चलने की खबर जी मीडिया पर चलने के बाद पहुंचे विधायक और पदाधिकारी किसानों ने जी मीडिया को दिया धन्यवाद।
वियो - कैमुर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चंडेश और कलानी पथ पर 2 फीट ऊंचा पानी चलने और तीन पंचायतों के लगभग 09 गांवों के हजारों एकड़ की फसल डुबने की खबर जी मीडिया पर प्रमुखता से चलने के बाद रामगढ़ विधायक अशोक सिंह कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, रामगढ़ और नुआंव अंचल के अंचल अधिकारियों को लेकर गोरिया नदी का जायजा लेने पहुंचे। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया की जितने भी किसानों का ईस बाढ़ की फसल से नुकसान हुआ है इसका आकलन कर सरकर को मुआवजा को लेकर रिपोर्ट भेजा जाए। विधायक के ईएस पहल पर किसानों में काफी खुशी देखी गई। और किसानों ने दोनों हाथ जोड़कर जी मीडिया को की पहल को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जी मीडिया पर खबर चलने की परिणाम है कि आज विधायक और पदाधिकारी समस्या का समाधान करने पहुंचे हैं।
जी मीडिया से खास बातचीत में किसान अरुण कुमार राय ने दोनों हाथ जोड़कर जी मीडिया को अपने और अपने पंचायत के तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि जी मीडिया पर खबर चलने के बाद आज रामगढ़ के विधायक अशोक कुमार सिंह और जिला के अधिकारी और आंचल के अधिकारी पहुंचे हैं और किसानों के जमीन का सर्वे कर वे और फसल क्षति का अनुमान का कार्य करेंगे हम लोग को देखना है कि फसल क्षति का मुआवजा मिलता है कि नहीं मिलता है। लेकिन जी मीडिया के प्रयास से आज किसानों में जान आई है अब लग रहा है कि कुछ होने वाला है । जिला के अधिकारी को बताया कि नदी के दोनों तरफ तटबंध बना दिया जाए और हम लोग जमीन देने के लिए तैयार हैं इसका स्थाई निदान किया जाए कि हम लोग के बच्चों का भविष्य सवार सके और अपना भी सवार सके और जो हम लोग के खेत का जो फसल नुकसान हुआ है उसके मुआवजा कभी बात किए हैं ।
रामगढ़ विधानसभा के बीजेपी विधायक अशोक सिंह ने कहा एक दिन की बारिश में गोरिया नदी में बाढ़ आ जाता है। इधर तीन पंचायत के किसानों का फसल पुरी तरह जलमग्न हो जाता है। सड़क पर पानी चलने लगता है जिसमें जिले के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। किसानों के होने वाले फसल नुकसान का इन लोगों के द्वारा आकलन किया जा रहा है। साथ ही यहां पर बड़ा पुल बनाने और नदी की सफाई करने को लेकर मैने सदन में भी आवाज उठाया है। जिसका निराकरण जल्द होगा ।
बाइट - अशोक सिंह - बीजेपी विधायक, रामगढ़
......अरुण कुमार राय,किसान...
.......वॉक थ्रू.....
13
Share
Report