Arjun Chaurasiya Follow
272163बहराइच रामगोपाल हत्या कांड
Aama, Uttar Pradesh:बहराइच में रामगोपाल मिश्रा को "गोली मारने" वाले दसों अपराधियों को अदालत ने दोषी करार दे दिया है।
अब 11 दिसंबर को सज़ा सुनाई जाएगी।
अब्दुल हमीद, फहीम, सरफराज, तालिब, सैफ, जावेद, जीशान, शोएब, ननकऊ और मारुफ-सभी को अदालत ने कठोर अपराध का दोषी माना है।
कानून के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और भाजपा सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति ने ही यह संभव किया कि महज़ 13 महीने 26 दिनों में न्याय की राह साफ हुई। यही निर्णायक शासन की पहचान होती है-जहाँ अपराधी चाहे कोई भी हो, सज़ा तय है, और न्याय समय पर मिलता है।
अब जनता की अपेक्षा स्पष्ट है-इन जघन्य अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।
जय श्री राम
0