बस्ती में पुल निर्माण में भ्रष्टाचार: PWD अधिकारियों की मिलीभगत का खुलासा
बस्ती जिले के कप्तानगंज-दुबौला मार्ग पर रवई नदी पर बन रहे पुल निर्माण में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल के फाउंडेशन निर्माण में घटिया ईंट और खराब गुणवत्ता की बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सब PWD प्रांतीय खंड के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। निर्माण की शुरुआत से ही मानकों की अनदेखी की जा रही है और अधिकारियों ने आंखें मूंद रखी हैं। वर्षों से मांग के बाद शुरू हुआ यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। लोगों ने मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|