Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272001

राहुल गांधी का पुतला फूंकने पर कांग्रेसियों में नाराजगी, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Jul 04, 2024 13:15:30
Basti, Uttar Pradesh

हिंदू संगठनों द्वारा राहुल गांधी के पुतला जलाने के विरोध में कांग्रेस समर्थकों ने आज शास्त्री चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने और हाथरस में हुई घटना के खिलाफ मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा देने और बाबा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KRKishore Roy
Oct 26, 2025 08:39:18
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी वन विभाग न्यायालय के आदेश की पालना के तहत तोड़ा अतिक्रमण, वन भूमि पर हो रात अतिक्रमण कांग्रेस के पूर्व लोक अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने ली वस्तुस्थिति की जानकारी ग्रामीणों ने अन्य जगहों पर कार्रवाई नहीं करने का अनुभव पर लगाया आरोप, हिंडोली विधायक अशोक चांदना आज मिलेंगे पीड़ित परिवार से गणेशगंज में वन विभाग की भूमि पर वर्षों से पीड़िता रतन कंवर सैनी कच्चा मकान बनाकर गुजर बसर कर रही थी। वन विभाग ने शनिवार को कार्रवाई कर घर को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान घरेलू सामान खराब हो गया। पीड़िता रतन का कंवर सैनी ने बताया कि खाली पड़ी भूमि पर वर्षों से कच्चा मकान बनाकर रह रही थी। आसपास वन विभाग की भूमि होने से अन्य लोगों ने भी कब्जे कर रखे हैं, लेकिन विभाग ने उसका ही घर तोड़ा है। उसने बताया कि वन विभाग द्वारा भेद भावपूर्ण रवैया अपनाया गया है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 26, 2025 08:39:03
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम अम्बेडकर कॉलोनी सिहाली जागीर निवासी मोनू पुत्र बलवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 अक्टूबर की शाम करीब 5:30 बजे वह अपनी बाइक से सिहाली से घर लौट रहा था। तभी पीछे से शाह आलम, रुहेल शहीद उल्ला निवासी सिहाली जागीर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। पीड़ित मुताबिक, गिरने के बाद आरोपियों ने उसे गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक और बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्ति भी पहुँच गया और उसने भी आरोपियों के साथ मिलकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे पीटा। पीड़ित ने बताया कि जान बचाने के लिए वह वहाँ से भागकर घर पहुंचा, मगर आरोपी उसका पीछा करते हुए घर तक आ गए और वहां भी उसे जातिसूचक शब्द कहकर बुरी तरह से पीटा। मोहल्ले के लोगों के जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 26, 2025 08:38:19
Almora, Uttarakhand:Almora अल्मोड़ा जनपद के 25 वरिष्ठ नागरिकों का दल पवित्र बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। होली-डे होम पर्यटक आवास गृह से हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को विदा किया गया। यात्रा उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से किया गया है। 60 वर्ष से अधिक आयु के यात्री “हर हर महादेव” और “जय बद्री विशाल” के जयकारों के बीच उत्साहपूर्वक तीर्थयात्रा पर निकले। दल गैरसेण में लंच करेगा और रात्रि विश्राम कालेश्वर में रहेगा। सोमवार को यात्री कालेश्वर से जोशीमठ होते हुए बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम होगा। चार दिनी तीर्थयात्रा में दल कर्णप्रयाग व बैजनाथ के रास्ते अल्मोड़ा लौटेगा। यात्रा के दौरान कालेश्वर, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग और बैजनाथ में पौधरोपण किया जाएगा। होली-डे होम परिसर में भी यात्रियों ने पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 26, 2025 08:38:03
Mathura, Uttar Pradesh:प्रेमानंद महाराज ने पारस छाबरा को निजी आध्यात्मिक अनुभव सार्वजनिक न करने की सलाह दी मथुरा। अभिनेता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पारस छाबरा ने एक आध्यात्मिक चर्चा के दौरान संत श्री प्रेमानंद महाराज से यह जानने की कोशिश की कि क्या उन्हें राधा रानी के प्रति अपने व्यक्तिगत प्रेम और उससे जुड़े सुखद अनुभवों को सार्वजनिक रूप से साझा करना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें। पारस छाबरा ने महाराज जी से कहा कि जब उन्हें राधा रानी से प्रेम और उनसे संबंधित कोई सुखद अनुभव होता है, तो वह चाहते हैं कि सभी लोग ऐसा महसूस करें, इसलिए वह अपने अनुभव साझा कर देते हैं। इस पर श्री प्रेमानंद महाराज ने उन्हें स्पष्ट रूप से ऐसा न करने की सलाह दी। महाराज जी ने कहा, "नहीं करना चाहिए। वह (दूसरे लोग) नहीं कर पाएंगे और आप खाली हो जाएंगे।" जब पारस छाबरा ने बताया कि उनका एक शो है जहाँ वह राधा रानी की बातें करते हैं, तो महाराज जी ने 'बातें करने' और 'व्यक्तिगत अनुभव बताने' के बीच का अंतर समझाया। श्री प्रेमानंद महाराज की मुख्य शिक्षा: * अनुभव साझा करना पाखंड की ओर ले जा सकता है: महाराज जी ने चेतावनी दी कि यह कहना कि "मुझे ऐसा फीलिंग हो रहा है, मुझे ऐसा अनुभव हो रहा है," इससे व्यक्ति या तो पाखंड में आ जाएगा या उसका निजी अनुभव खत्म हो जाएगा। * संतों के दृष्टांत का उपयोग करें: उन्होंने कहा कि अपने अनुभव को सीधे बताने के बजाय, यह कहा जा सकता है कि "हमने संतों से सुना है कि ऐसा करने से ऐसा आनंद मिलता है," या "संतों ने जो कहा है वह सत्य होता है।" * लौकिक और अलौकिक प्रेम को गुप्त रखें: महाराज जी ने सलाह दी कि राधा नाम जपने से लौकिक और पारलौकिक लाभ प्राप्त करने वाले अन्य साधकों के बारे में बताया जा सकता है, या यह कहा जा सकता है कि राधा नाम का प्रभाव उन्हें आंतरिक और बाह्य आनंद प्रदान कर रहा है। हालांकि, अपने अत्यधिक व्यक्तिगत और "घुसकर अनुभव" (गहन व्यक्तिगत अनुभव) नहीं बताने चाहिए। * 'अलौकिक प्रेम' गुप्त रखना चाहिए: महाराज जी ने निष्कर्ष में कहा, "लौकिक प्रेम की बात नहीं बता सकते तो फिर अलौकिक प्रेम की बात हम कैसे बताएं? हमको गुप्त रखने चाहिए।" यह संवाद श्री प्रेमानंद महाराज की निजी भक्ति और आध्यात्मिक अनुभवों को गोपनीय रखने की शिक्षा को उजागर करता है, ताकि साधक अपनी साधना में स्थिर रह सकें और अहंकार से बच सकें।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 26, 2025 08:37:39
New Delhi, Delhi:दिल्ली के चिराग दिल्ली के पांच मंजिला बिल्डिंग में दरार आने से हड़कंप मचा. मौके पर स्थानीय लोगों ने मालवीय नगर थाना को कॉल किया जिससे मौके पर पुलिस ने घेराबंदी कर पूरी बिल्डिंग को खाली कराया. फिलहाल कोई दुर्घटना नहीं हुई. पुलिस ने सिविल डिफेंस, DM और अन्य टीमों को सूचना देकर हालात के बारे में बताया. तस्वीरों में बिल्डिंग में दरार दिखाई दे रही थी जिसे लेकर लोग चिंतित थे. डीसीपी साउथ डिस्टिक ने बताया कि पीसीआर कॉल मिलते ही बिल्डिंग को खाली कराया गया और मौके पर पुलिस ने हालात को कंट्रोल में लिया. बिल्डिंग Behlol Lodhi’s Tomb के पास है; पांच मंजिला है और लगभग दस परिवार रहते हैं. संबंधित एजेंसियाँ—MCD, DDMA, Civil Defence—सूचित हैं और मौके पर मौजूद हैं ताकि स्थिति का आकलन किया जा सके.
0
comment0
Report
BSBhushan Sharma
Oct 26, 2025 08:37:07
Nurpur, Himachal Pradesh:ग्राम भदरोया, उप-तहसील गंगथ में सरकारी/शामलात भूमि पर अवैध कब्जों के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई अवैध कब्जाधारियों को बेदखल किया गया एंकर -जिला पुलिस नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अंतर्गत ग्राम भदरोया के निम्नलिखित लोगो पर विभिन्न अवसरो पर कार्यवाही करते हुये ND&PS Act के अधीन कई अभियोग दर्ज किये थे तथा भारी मात्रा मे नशीले पदार्थो की बरामदगी करने मे सफलता प्राप्त की थी । उपरोक्त नशा तस्करो का विवरण इस प्रकार से है ।  सोनिया पत्नी नरेन्द्र कुमार निवासी भदरोया जिला कांगड़ा ।  परमजीत @ गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा ।  दीपक राज @ दीपा पुत्र मनोहर लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा ।  बुआ दास पुत्र जगदीश राज निवासी भदरोया जिला कांगड़ा ।  यहां पर यह विशेष रुप से वर्णित है उपरोक्त आरोपियो पर ND&PS Act के अधीन कई अभियोग पंजीकृत है । जिनका विवरण इस प्रकार से है । सोनिया पत्नी नरेन्द्र कुमार निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०)  FIR No. 28/17 dated 17-01-17 u/s 21 ND&PS Act, PS Nurpur Distt. Kangra, HP 02.18 gm Heroin/Chitta  FIR No. 52/17 dated 04-02-17 u/s 21 ND&PS Act, PS Nurpur Distt. Kangra, HP 7.89 gm Heroin/Chitta  FIR No. 130/18 dated 12-05-18 u/s 21 ND&PS Act, PS Nurpur Distt. Kangra, HP 11.44 gm Heroin/Chitta& 4600/- Indian Currency Notes  FIR No. 10/19 dated 17-03-2019 u/s 21 ND&PS Act PS Damtal Distt. Kangra, HP4.73 gm Heroin/Chitta  FIR No. 131/2019 dated 14-10-2019 u/s 21,22 ND&PS Act, PS Damtal Distt. Kangra, HP9.09 gm Heroin/Chitta  FIR No. 135/20 dated 13-09-20 u/s 21 ND&PS Act, PS Damtal Distt. Kangra, HP7.79 gm Heroin/Chitta  FIR No. 155/21 dated 24-09-21 u/s 27 ND&PS Act, PS Division 02 Pathankot Punjab  FIR No. 118/22 dated 20-07-22 u/s 21 ND&PS Act, PS Division 02 Pathankot Punjab12 gm Heroin/Chitta& Cash-700/-  Case FIR No. 30/25 dated 15.03.25 u/s 21 ND&PS Act PS Damtal Rec. 7.25 Grams Heroin/Chiita अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास परमजीत @ गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा ।  Case FIR No. 154/17 dated 14.05.17 u/s 21 NDPS Act PS Nurpur ( Rec. 0.98 Grams Heroin)  Case FIR No. 289/17 dated 21.09.17 u/s 21 NDPS Act PS Nurpur ( Rec. 3.47 Grams Heroin)  Case FIR No. 89/18 dated 28.03.18 u/s 21 NDPS Act PS Nurpur ( Rec. 3.03 Grams Heroin)  Case FIR No. 100/20 dated 02.08.20 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 7.21 Grams Heroin)  Case FIR No. 57/21 dated 07.05.21 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 6.17 Grams Heroin & Cash Rs. 9290)  Case FIR No. 29/22 dated 09.02.22 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 6.14 Grams Heroin)  Case FIR No. 148/24 dated 06.12.24 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 11.63 Grams Heroin & Cash 40,000) अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास दीपक राज पुत्र मनोहर लाल निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०)  Case FIR No. 63/20 dated 29.05.20 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 5.52 Grams Heroin)  Case FIR No. 13/23 dated 12.01.23 u/s 403,411 IPC PS Damtal अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास बुआ दास पुत्र जगदीश राज निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०)  Case FIR No. 68/20 dated 06.06.20 u/s 22 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 700 Capsules Provonspas)  Case FIR No. 80/24 dated 08.05.24 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 23.26 Grams Heroin) यहां पर यह विशेष रुप से वर्णित किया जाता है कि बुआ दास उपरोक्त के बेटे भी नशा तस्करी के इस अवैध कार्य मे सक्रिय रुप से शामिल है । जिन पर दर्ज अभियोगो का वर्णन इस प्रकार से है । अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास रोहित कुमार पुत्र बुआ दास निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०  Case FIR No. 62/17 dated 15.05.17 u/s 22 NDPS Act PS Batala  Case FIR No. 33/19 DT. 20-8-19 U/S 21,22 ND&PS Act Ps Nangal Bhoor  Case FIR No. 43/22 DT. 22-8-22 U/S 21 ND&PS Act Ps Nagal Bhoor  Case FIR No 189/22 DATED 24/12/22 U/S 21,29 NDPS Act PS Damtal( Rec.134.17 Grams Heroin/chitta)  Case FIR No. 7/23 DT. 7/1/23 U/S 21,29 ND&PS Act PS Damtal ( Rec. 55.82 Grams Heroin/Chitta)  Case FIR No. 36/23 DT. 1/2/23 U/S 21,22,29 ND&PS Act PS Nurpur ( Rec.1 Kilo 131 Grams Heroin and Cash 69,45,330/-) अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास अमित कुमार पुत्र बुआ दास निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०)  Case FIR No. 73/19 DT. 30-7-19 U/S 21,22,29 ND&PS Act Ps Div-II Pathankot पुलिस ने उपरोक्त आरोपीयो की संपत्ति की वित्तीय जाँच भी की, जिसमें यह पाया गया था कि उपरोक्त आरोपियो के द्धारा मुहाल भदरोया उप-तहसील गंगथ जिला कांगड़ा मे विभिन्न जगहो पर अपने लिये रिहायशी मकानो का निर्माण किया हुआ है । राजस्व विभाग से उपरोक्त घरो की निशानदेही करवाने पर यह पाया गया कि यह सभी मकान हिमाचल प्रदेश सरकार की जमीन पर बनाये गये थे । जिला पुलिस नूरपुर के d्धारा उपरोक्त निर्मित अवैध भवनो पर कार्यवाही करने हेतु स्थानीय प्रशासन से लगातार पत्राचार व कार्यवाही की गई । जिला पुलिस नूरपुर के प्रयत्नो के परिणाम स्वरुप राजस्व विभाग मे कार्यरतसहायक समाहर्ता द्वितीय श्रेणी, उप-तहसील गंगथ द्वारा हिमाचल प्रदेश भूमि राजस्व अधिनियम, 1954 की धारा 163 तथा भूमि अभिलेख नियमावली, 1992 के पैरा 13.15 के अंतर्गत उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध भूमि बेदखली वारंट (Warrants of Ejectment) जारी किए गए थे । Dora पुलिस नुरपुर आम जनता से अपील करती है कि वे सरकारी या शामलात भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।मामले की पुष्ठी नूरपुर एसपी अशोक रत्न ने की हैं!
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 26, 2025 08:36:43
Sheikhpura, Bihar:लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। जबकि छठ के अवसर पर लोहंडा का प्रसाद बनाये जाने को लेकर शेखपुरा के दाल कुआँ का महत्व काफी बढ़ जाता है। शेखपुरा जिले के नगर परिषद क्षेत्र के दाल कुआँ का काफी महत्व है। यहाँ कुआँ काफी पुराना है और छठ पर्व पर यहाँ दाल कुआँ के पानी से ही छठ पूजा का प्रसाद बनाया जाता है जिसको लेकर सुबह से ही श्रद्धालु दाल कुआँ पहुँच जल लेने आते हैं। श्रद्धालुओं ने कहा कि यहाँके जल से ही खरना का प्रसाद बनाया जाता है। यहाँ शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र की आधी आबादी यही के पानी का प्रसाद बनाते हैं। गौरतलब है कि वर्षो से यहाँ छठ का प्रसाद बनाए जाने को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा यहाँ के ही जल का प्रयोग कर प्रसाद बनाया जाता है जिसमें काफी भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसा माना जाता है कि प्रसिद्ध अफगान शासक शेरशाह सुरी ने यहाँ के वर्तमान खांडपर में पीने और खाना बनाने के लिए पानी की किल्लत को देखते हुए दाल कुंआ के नाम से एक कुआँ की खुदाई कराई थी। यह कुआँ वर्तमान में भी इसी नाम से प्रसद्धि है। इस कुआँ के पानी से दाल बनाने पर दाल तुरंत गल कर तैयार हो जाते हैं और यह दाल खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं。
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 26, 2025 08:36:30
Noida, Uttar Pradesh:भाइयों के बीच विवाद में बुजुर्ग गंभीर घायल खेड़ली (अलवर) खेड़ली थाना क्षेत्र के रोनीजाथान गांव में देर रात दो सगे भाइयों के बीच मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस झगड़े में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए, जिनमें एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के संबंध में घायल के पड़ोसी भुरा ने बताया कि घायल व्यक्ति की गांव में परचूनी की दुकान है। वह दुकान पर सामान लेने गया था, लौटने पर पता चला कि उसके सगे भाइयों कल्लन, इरशाद और हारून ने विवाद के दौरान उस पर हमला कर दिया। मारपीट में घायल की परिचित महिला नगो भी चोटिल हुई है। खेड़ली थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और सभी घायलों का उपचार जारी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला आपसी पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है, जिसकी वास्तविक स्थिति जांच के बाद स्पष्ट होगी। बाइट – भुरा, घायल का पड़ोसी
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 26, 2025 08:36:08
Ranchi, Jharkhand:नहाए खाए के साथ लोग आस्था का महापर्व शुरू हो चुका है। पहले दिन कद्दू भात ग्रहण करने के बाद अब खरना के प्रसाद का खासा महत्व है।सवेरे से ही खरने के प्रसाद की तैयारी देखी जा रही है जहां आटा चक्की में भीड़ उमड़ी है तो वहीं शाम में छठी मैया के गीत के साथ प्रसाद बनाया जाएगा और फिर छठ वर्ती प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा।करना का प्रसाद बनने से पहले तमाम आटा चक्की में लोगों की भीड़ देखी जा रही है और इस दौरान पवित्रता और शुद्धता का खास ख्याल भी रखा जा रहा है जो लोग गेहूं पिसाने चक्की में पहुंचे हैं वह नंगे पैर हैं। तो वहीं चक्की के मालिक की तरफ से आज के लिए निशुल्क सेवा भी दी जा रही है। वही बच्चे भी छठी मैया की भक्ति में लीन है इसीलिए छठी मैया के गीत गुनगुनाते नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 26, 2025 08:36:01
Jaunpur, Uttar Pradesh:सुजानगंज पुलिस ने हत्या कांड का किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार चाकू बरामद जनपद सुल्तानपुर झाड़फूक का कार्य करता था। अभियुक्तों की पहचान त्रिवेणी पाठक पुत्र स्व. सोभनाथ पाठक निवासी ग्राम परसथ (बेलवा बाजार), थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर तथा राजाराम पुत्र काशीनाथ निवासी ग्राम कजाकपुर धोबीघाट, थाना आदमपुर, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है, जानकारी के अनुसार, अभियुक्तों के परिचित सत्तन की पत्नी को बीते दस वर्षों से संतान नहीं हो रही थी। इस कारण उसने मृतक बसन्तू पाल से झाड़फूक कराई थी। झाड़फूक में सफलता न मिलने पर अभियुक्तों ने दिया गया पैसा वापस माँगा। इसी विवाद के चलते दोनों ने मिलकर बसन्तू पाल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया, थाना सुजानगंज पुलिस टीम ने 25 अक्टूबर को बेलवार पुल के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद किया गया।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top