Basti - शादी में हुई मारपीट: दूल्हे के भाई ने दुल्हन के परिवार को पीटा
नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर वार्ड से अशोक कुमार पुत्र ओंकार की बारात कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर में जयंत्री प्रसाद पुत्र स्वर्गीय लालता प्रसाद के घर पहुंची थी। शादी समारोह में बारातियों को नाश्ता, खाने के बाद जयमाल आशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान दूल्हे के भाई अमन व विनय पुत्र ओंकार से दुल्हन के भाई काजू प्रसाद सत्यम और मनजीत से कहासुनी हो गई, जिससे नाराज विनय, अमन लाठी-डंडों,लात-घुसो से मार कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करवाया। परिजनों ने घायलों को निजी वाहन से सीएचसी कुदरहा पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुल्हन के पिता जयंत्री प्रसाद की तहरीर पर कलवारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|