Back
Basti272301blurImage

Basti - उर्स चिश्ती हैदरी, ईद के तीसरे दिन का भव्य उत्सव

Ajmat Ali
Apr 03, 2025 14:51:21
Shankarpur Purwa, Uttar Pradesh

हर साल की तरह इस साल भी उर्स चिश्ती हैदरी अपनी पुरानी रिवायत के अनुसार परंपरागत तरीके से ईद के तीसरे दिन मनाया गया. बीते बुधवार को नगर पंचायत गायघाट में सज्जादानशीन मौलाना सरफराज शाह चिश्ती गौहरी के देखरेख में उर्स चिश्ती हैदरी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिसमें दूर दराज से काफी लोगों ने शिरकत की। प्रोग्राम में संदल शरीफ गागर शरीफ के साथ साथ महफ़िल मिलाद शरीफ फिर कव्वाली का प्रोग्राम चला जो कि देर रात तक होता रहा फिर लंगर तकसीम कराकर मेहमानों को रुखसत किया गया।

2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|