Basti - न्यायालय द्वारा लगाये जुमार्ने को न जमा करने वाले की 86 वर्गमीटर जमीन प्रशासन द्वारा कब्जे में ले लिया
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के बेलवाडाड़ गांव में मंगलवार को न्यायालय द्वारा लगाये जुमार्ने को न जमा करने वाले की 86 वर्गमीटर जमीन प्रशासन द्वारा कब्जे में ले लिया गया। नायब तहसीलदार स्वाती सिंह ने बताया कि बेलवाडाड़ गांव के डा0 प्रेम नरायण द्वारा न्यायालय में वाद दाखिल किया था,जिसे संबन्धित न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया था। आदेश के विरूद्ध निगरानी अपर न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय के यहां निगारी दाखिल किया था। दोनो पक्षोंं को सुनने के बाद उक्त न्यायालय द्वारा 18 जनवरी 2025 को निगरानी खारिज करते हुए डा0 प्रेम नारायण पर पचास हजार रूपये दंड लगाया था। लगाये गये जुर्माने को उनको दस दिनों में जमा करना था। अर्थ दंड न जमा करने के कारण न्यायलय द्वारा राजस्व वसूली के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया था।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|