Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272163

Basti - न्यायालय द्वारा लगाये जुमार्ने को न जमा करने वाले की 86 वर्गमीटर जमीन प्रशासन द्वारा कब्जे में ले लिया

Mar 25, 2025 17:47:33
Sari Kalp, Uttar Pradesh

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के बेलवाडाड़ गांव में मंगलवार को न्यायालय द्वारा लगाये जुमार्ने को न जमा करने वाले की 86 वर्गमीटर जमीन प्रशासन द्वारा कब्जे में ले लिया गया। नायब तहसीलदार स्वाती सिंह ने बताया कि बेलवाडाड़ गांव के डा0 प्रेम नरायण द्वारा न्यायालय में वाद दाखिल किया था,जिसे संबन्धित न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया था। आदेश के विरूद्ध निगरानी अपर न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय के यहां निगारी दाखिल किया था। दोनो पक्षोंं को सुनने के बाद उक्त न्यायालय द्वारा 18 जनवरी 2025 को निगरानी खारिज करते हुए डा0 प्रेम नारायण पर पचास हजार रूपये दंड लगाया था। लगाये गये जुर्माने को उनको दस दिनों में जमा करना था। अर्थ दंड न जमा करने के कारण न्यायलय द्वारा राजस्व वसूली के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNAVEEN SHARMA
Jan 28, 2026 10:46:50
Bhiwani, Haryana:हांसी के खेतों में 45 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों का आरोप गांव के ही कुछ युवकों ने मार कर खेत में फेंका परिजनों का आरोप पहले मृतक का दिखाया गया हार्ट टेक बाद में परिजनों के दबाव के बाद हत्या का किया मामला दर्ज पुलिस ने नहीं की कोई नहीं की कोई उचित कार्यवाही कार्यवाही हमारे से बगैर पूछे पुलिस ने करवाया पोस्टमैडम जब तक नहीं होगी उचित कार्रवाई हम नहीं करवाएंगे पोस्टमॉडम पुलिस डीएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि हर पहलू से की जाएगी जांच हांसी स्थित चैन्नत गांव के खेतों में 45 वर्षीय किसान दलबीर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक दलबीर खरकड़ी गांव का निवासी था और पिछले तीन दिनों से लापता था। परिजनों का आरोप है कि द Relबी की हत्या कर शव को खेतों में छिपा दिया। पुलिस ने उचित कार्यवाही नहीं की है। पुलिस ने पोस्टमॉडम भी जल्दबाजी में बिना परिवार के सलाह के किया है। वही पुलिस डीएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है। वी ओ : 1 मृतक दलबीर को चोट मारकर उसकी हत्या कर खेतों में डाल दिया। मृतक के बेटे साहिल ने बताया कि दलबीर तीन दिन पहले खेत पर काम के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों को लगा कि वे खेतों में ही व्यस्त होंगे। जब मैने पापा दलबीर के मोबाइल पर फोन किया, तो पहले एक पड़ोसी किसान ने कॉल उठाई, फिर उसके बेटे ने फोन उठाया। उसके बाद में मोबाइल बंद मिला, जिससे परिजनों को चिंता हुई। वी ओ : 2 इसके बाद परिवार के सदस्य दलबीर की तलाश में खेत पहुंचे, जहां उनका शव हर्रे चारे के खेत में पड़ा मिला। उनके जूते और कुछ अन्य सामान थोड़ी दूरी पर बिखरे हुए थे। खेत में पानी भी लगाया हुआ था लेकिन न ही शव पर कोई मिट्टी लगी थी। न ही यू उनके जूतों पर मिट्टी लगी थी। यह दृश्य देखकर परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। वी ओ : 3 मृतक के बेटे ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने कोई उचित कार्यवाही नहीं की है। हमारे की लगातार गुमराह किया गया है। SHO हांसी ने FIR भी तीन दिनों बाद दर्ज की है। आरोप यह है कि पोस्टमॉडम भी हमारे से बिना पूछे किया है।। जब तक ये कार्यवाही पूरी नहीं होती हम शव नहीं लेंगे। परिवार का आरोप है कि शुरुआती जांच में मृतक का हार्ट टेक बताया गया था। वी ओ : 4 सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए और शव को कब्जे में लेकर हांसी के सामान्य अस्पताल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉडम करवाया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। हर पहलू को बारीकी से जांचा जा रहा है। मृतक का दाह संस्कार के लिए परिवार की अब सहमति बन गई है। पुलिस परिजनों हर जायज बात को ध्यान में रखकर उसकी भी जांच की जाएगी।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Jan 28, 2026 10:46:31
Noida, Uttar Pradesh:सेक्टर -150 में निर्माणाधीन साइट पर भरे पानी में डूबकर हुई 27 वर्षीय इंजीनियर की मौत के बाद कुंभकर्णी नींद से जागा नोएडा प्राधिकरण। इंजिनियर युवराज की मौत के बाद शहर में नोएडा अथॉरिटी ने कराया सर्वे। नोएडा अथॉरिटी के सर्वे में 65 ब्लैक स्पॉट्स मिले। 65 स्थानों पर गड्ढों और खुले नालों से हादसों का खतरा। नोएडा अथॉरिटी ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा से जुड़े काम शुरू करेगी। 65 में से 15 स्थान बिल्डर साइट के हैं। बिल्डरों को नोटिस जारी कर सुरक्षा संबंधित सुधार को कहा जाएगा। 15 दिनों में करना होगा पूरा काम। तय समय पर काम पूरा नहीं किया जाएगा तो नोएडा अथॉरिटी करेगी काम और बिल्डर से करेगी वसूली। स्थानों पर बैरिकेटिंग, साइनेज बोर्ड, रोड मार्किंग, स्ट्रीट लाइट और अन्य काम कराए जाएंगे।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 28, 2026 10:46:14
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर लूणी तहसील के फींच गांव में साले की नाक काटने वाले मुख्य आरोपी जीजा सहीराम विश्र्नाई सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के साला अशोक की कटी हुई नाक बरामद कर एम्स भेजी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी की दूसरी शादी से नाराज था, जिसको लेकर वह रविवार 25 जनवरी को साले की नाक काटकर अपने साथ ले गया था। उसे साले अशोक पर शक था कि उसने ही उसकी पत्नी की दूसरी शादी कराई है। पुलिस ने सहीराम (29), सोहनलाल (35), दिनेश (31), रमेश (31) और हड़मान (73) को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लूणी थाने के फिंच गांव का है। सहीराम की शादी बचपन में ही हो गई थी, लेकिन गौना नहीं हुआ था। सहीराम की 2001 में फीच गांव निवासी युवती से सगाई हुई थी। 2008 में दोनों की शादी की थी, लेकिन नाबालिग होने से लड़की को ससुराल नहीं भेजा गया था। बालिग होने पर सहीराम व परिजन गौने के लिए दबाव डाल रहे थे। पिछले साल मार्च में युवती के भाई की शादी हुई। तब सहीराम को उम्मीद थी कि उसका गौना भी कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। 4-5 महीने पहले युवती की जोलियाली गांव निवासी युवक से आर्य समाज में शादी कर दी गई। उसे दूसरे युवक के साथ भेज दिया गया था। वह गहने भी ले गई थी। सहीराम को इस शक था कि दूसरी शादी कराने में उसके साले अशोक (30) का हाथ है। जिससे वह अशोक से नाराज चल रहा था। अशोक ने अपने बयान में बताया कि फीच स्थित धुंधाड़ा रोड पर उसकी चाय की दुकान है। वह रविवार 25 जनवरी को वहीं था। शाम करीब 5 बजे बोलेरो से 6-7 लोग आए। आते ही उन्होंने मेरे ऊपर attack कर दिया। सोहनलाल ने छाती पर बैठकर चाकू से मेरी नाक काट दी। उसके बाद कान काटने की भी कोशिश की और मुझे कैंपर में डालकर ले जाने लगे। मैं उनसे अपने आपको छुड़ाकर घर भागने लगा। उसके बाद आरोपी कैंपर गाड़ी से फरार हो गए।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 28, 2026 10:45:42
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं सेमेस्टर परीक्षा फीस कम करवाने की मांग को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचीं। छात्राओं ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित करीब 4000 रुपये प्रति सेमेस्टर परीक्षा शुल्क आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं के लिए बहुत अधिक है। इसके साथ ही एडमिशन फीस, बैक पेपर शुल्क और परिवहन खर्च भी पढ़ाई में बड़ी बाधा बन रहे हैं। छात्राओं ने फीस में राहत नहीं मिलने पर आगे आंदोलन की चेतावनी दी。
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Jan 28, 2026 10:45:22
Banswara, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा दरअसल सामाजिक समिति को पालिका की ओर से पांच भूखंड के पट्टे जारी किए गए थे। इसमें एक भूखंड पर पालिका ने समिति को निर्माण स्वीकृति 19 नवंबर 2024 को जारी की थी। बाद में जारी फर्जी पट्टों का मामला उजागर हुआ और शिकायत जिला प्रसाशन के पास पहुंची, जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए 10 जून 2025 को सभी पांचों पट्टों को निरस्त कर दिया था। पट्टा निरस्त के बाद भी बेडवा समीप मुख्य सड़क पर स्थित एक भूखंड पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस पर पालिका प्रशासन हरकत में आया और टीम के साथ अधिकारी पहुंचे और निर्माणाधीन व्यावसायिक भवन के पीछे एवं आगे मुख्य गेट पर ताला लगा कर सील कर दिया गया।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 10:43:39
Partawal, Uttar Pradesh:पुलिस महकमे में शोक की लहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बरवा विद्यापति में 19 जनवरी को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल श्यामदेउरवा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल हिमांशु पति त्रिपाठी की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही श्यामदेउरवा पुलिस समेत पूरे जनपद के पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी को हेड कांस्टेबल हिमांशु पति त्रिपाठी किसी कार्य से महराजगंज आए थे और ड्यूटी पर वापस श्यामदेउरवा थाने लौट रहे थे। इसी दौरान बरवा विद्यापति के पास सामने से आ रही एक बाइक से उनकी बाइक की आमने–सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि वह सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हेड कांस्टेबल को तत्काल जिला अस्पताल महराजगंज ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था हालात गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था बीते कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान लखनऊ उनकी मौत हो गई। श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल हिमांशु पति त्रिपाठी देवरिया जिले के निवासी थे और 1994 बैच के आरक्षी थे। उनकी तैनाती लगभग एक वर्ष पूर्व श्यामदेउरवा थाने में हुई थी। वे अपने शांत स्वभाव, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग में गहरा शोक व्याप्त है। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें एक नेकदिल, जिम्मेदार और मिलनसार सिपाही बताया।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 10:42:38
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में UGC के विरोध में भड़के सवर्ण समाज ने किया प्रदर्शन, UGC के नए नियमों के विरोध में सवर्ण समाज मे कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन, सवर्ण समाज ने UGC को कला कानून बताकर की जमकर नारेबाजी, बोले- सवर्ण समाज के लोग UGC होश में आओ और कानून वापस लो, करणी सेना भारत, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा एंव राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना समेत समस्त सवर्ण समाज हुआ शामिल, समस्त सवर्ण समाज ने एकजुट होकर UGC कानून को वापसी को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन, जालौन के जिला मुख्यालय उरई स्तिथ कलेक्ट्रेट परिसर का मामला। बाइट:- सुरेन्द्र पाल सिंह--प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बाइट:- विक्रांत सिंह राजावत--प्रदेश अध्यक्ष, राजपूत करणी सेना
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 10:38:17
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Jan 28, 2026 10:38:13
Agra, Uttar Pradesh:अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा. घर के अंदर बनाई जा रही थी नकली अंग्रेजी शराब. आगरा समेत बिहार में होनी थी नकली शराब की सप्लाई. स्प्रेट मिलाकर बनाई जाती थी नकली शराब. पुलिस को देख आरोपियों ने शराब बनाने के मैटेरियल में लगा दी आग. मौके से 4 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. मुख्य आरोपी सत्यप्रकाश अपने दो बेटों और 5 अन्य लोगों के साथ मिलकर चला रहा था अवैध शराब की फैक्ट्री. मौके से 74 पेटी नकली शराब, 50 लीटर तरल पदार्थ स्प्रेट, 89 शराब की खाली बोतले, 62 रैपर, 1 बोरी ढक्कन और 1 कार बरामद. फरार अन्य 4 आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस. थाना कागारौल, आबकारी, सर्विलांस टीम ने किया पूरी घटना का खुलासा.
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Jan 28, 2026 10:38:00
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में यूजीसी के संशोधित नियमों को लेकर सवर्ण समाज का विरोध शुरू हो गया है। सवर्ण समाज के लोगों ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नए यूजीसी नियमों के तहत शिक्षण संस्थानों में सवर्ण छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में मौजूद लोगों ने कहा कि यदि किसी सवर्ण छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज होती है, तो उसकी जांच के लिए बनाई गई समिति में किसी भी सवर्ण वर्ग के सदस्य को शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में जांच निष्पक्ष कैसे होगी, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सवर्ण समाज का आरोप है कि अगर किसी छात्र के खिलाफ की गई शिकायत झूठी भी साबित हो जाती है, तो शिकायतकर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, जबकि छात्र का भविष्य और करियर बर्बाद हो सकता है। इस दौरान ब्राह्मण नेता राम अनुज तिवारी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि यूजीसी के इस नियम को तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई का प्रावधान होना चाहिए। साथ ही जांच समितियों में सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। सवर्ण समाज ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 28, 2026 10:37:41
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू सिरप की तस्करी में ब्रिफ्तार सरगना शुभम जायसवाल के तीनों करीबियों में विकास सिंह नरवे का सिंडीकेट में अहम रोल में था उसने बड़ागांव में देवनाथ फार्मेसी नाम से बोगस फर्म खोलकर कफ सिरप की तस्करी से करोड़ों की कमाई की है विकास सिंह ने बताया कि शुभम जायसवाल से तीन-चार साल पहले मुलाकात हुई थी। इसके बाद शुभम के साथ वह भी कफ सिरप की तस्करी से जुड़ गया उसने शुभम के कहने पर ही बड़ा गांव में देवनाथ फार्मेसी के नाम से अपनी फर्म खोली इसके बाद शैली ट्रेडर्स से माल कागजों पर खरीदा और कागजों पर ही सप्लाई दिखाया इसके बाद ब्लैक मनी के लेनदेन का काम वही देखने लगा शुभम जायसवाल और आकाश पाठक दोनों मेड रेमेडी लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड में को डायरेक्ट है यह भी एक फर्जी फॉर्म है जो कागजों पर ही संचालित थी इस फर्म को शैली ट्रेडर्स के समांतर ले जाने की तैयारी थी पूरी तस्करी में आकाश शुभम का दाहिना हाथ है आकाश पाठक लाली बाबा स्काई बाबा जैसे नाम से चर्चित था
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top