बस्तीः रारामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण में गयी जमीन के मुआवजा के लिए पैमाइश
रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण में गयी जमीन के मुआवजा के लिए किसानों ने जिला मजिस्ट्रेट संतकबीरनगर के आदेश के खिलाफ इलाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर घनघटा तहसील के नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने मौके पर पैमाइस किया। कुदरहा ब्लॉक के पिपरपाती गांव के कुछ किसानों की भूमि संतकबीरनगर जिले के घनघटा तहसील के अंतर्गत आता हैं। रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण में पिपरपाती गांव के कुछ किसानों की भूमि चली गयी है। जिसके मुआवजा के लिए किसानों ने घनघटा तहसील की कई बार चक्कर काटी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हुई। उस के बाद जिला मजिस्ट्रेट संकबीरनगर कें कोर्ट में मुवावजा के लिए याचिका दायर किया वहा से किसानों की याचिका खारिज हो गयी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|