
बस्तीः काम राशन देने के आरोप पर आग बबूला हुआ कोटेदार, पीड़ित कार्डधारक ने जिलाधिकारी से शिकायत
विकासखंड कुदरहा के ग्राम पंचायत गौरा रोहारी में एक कार्ड धारक ने कोटेदार पर कम राशन देने का विरोध करने पर भद्दी-भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया है। पीड़ित कार्ड धारक ने जिलाधिकारी और जिला पूर्ति विभाग में लिखित शिकायत कर जाँचकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि कोटेदार हरिश्चन्द्र अंगूठा लगाने के बाद 15 किलो राशन की जगह 12 किलो राशन दे रहे थे जिसका विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगे।
बस्तीः नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर भागने के आरोप में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
कलवारी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोप में पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। आरोपी को आज पांऊ बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी की पहचान रामू (22) के तौर पर हुई है। लड़की के नाना ने बीते 9 नवंबर को शिकायत की थी कि गांव के रामू ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर लड़की को भगा ले गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी जिसके बाद आज मुखबिर के सूचना पर थाना अध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद और चौकी इंचार्ज गायघाट राममणि उपाध्याय ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग लड़की को बरामद कर बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया।
बस्तीः रारामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण में गयी जमीन के मुआवजा के लिए पैमाइश
रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण में गयी जमीन के मुआवजा के लिए किसानों ने जिला मजिस्ट्रेट संतकबीरनगर के आदेश के खिलाफ इलाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर घनघटा तहसील के नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने मौके पर पैमाइस किया। कुदरहा ब्लॉक के पिपरपाती गांव के कुछ किसानों की भूमि संतकबीरनगर जिले के घनघटा तहसील के अंतर्गत आता हैं। रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण में पिपरपाती गांव के कुछ किसानों की भूमि चली गयी है। जिसके मुआवजा के लिए किसानों ने घनघटा तहसील की कई बार चक्कर काटी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हुई। उस के बाद जिला मजिस्ट्रेट संकबीरनगर कें कोर्ट में मुवावजा के लिए याचिका दायर किया वहा से किसानों की याचिका खारिज हो गयी।
बस्तीः चारागाह की जमीन पर बिना अनुमति के आंबेडकर की मूर्ति रखने पर छह लोगों पर एफआईआर
कलवारी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत जनवल के राजस्व गांव देवरिया में प्रशासन के बिना अनुमति के चारागाह की जमीन पर चबूतरा बनाकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति रखने पर छह लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ कलवारी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने मूर्ति को हटवा दिया।
Lalganj - लालगंज थाना पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया
Lalganj- 20 वर्षीय युवक ने की 'आत्महत्या'
थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में एक 20 वर्षीय युवक कमरे में दुपट्टे के फंदे से पंखे के सहारे लटका हुआ मिला, सूचना पर पहुंचे लालगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से जांच पड़ताल किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ऋतिक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और एक कपड़े के दुकान पर काम करता था.इकलौते पुत्र के असामयिक मृत्यु पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बस्ती(लालगंज) -कॉलेज चौबाह लालगंज में यातायात जागरूकता अभियान चलाया।
शासन द्वारा चलाए जा रहे यातायात माह के क्रम में थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गोंड ने लालगंज बाजार में स्थित स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद चौधरी इन्टर कॉलेज चौबाह लालगंज में यातायात जागरूकता अभियान चलाया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड ने बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न पहनना। चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न लगाना, वाहन की तेज रफ्तार , गलत दिशा और नशा सेवन कर वाहन चलाना हादसों की वजह बन रही है। यदि हेलमेट और सीट बेल्ट लगाया जाए तो 80% जिंदगियां बचायी जा सकती है।
लालगंज-वन विभाग की मिली भगत से हरे सागौन के पेड़ों का कटान जारी
लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर के पास पसड़ा गांव में वन विभाग की मिली भगत से हरे पेड़ों का कटान चल रहा है. सागौन के कुछ पेड़ों का परमिशन लेकर सैकड़ो सागौन के हरे पेड़ों को लकड़ी माफिया ने काट दिया और लकड़ी को उठा ले गए। वन डीएफओ से बात करने पर उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
लालगंज -डीएसपी स्वर्णिमा सिंह ने छात्राओं को पढ़ाया महिला सुरक्षा संबंधी पाठ
डीएसपी स्वर्णिमा सिंह ने छात्राओं को पढ़ाया महिला सुरक्षा संबंधी पाठ, कुदरहा जनता कॉलेज बारीघाट में अमर उजाला की ओर से आयोजित हुआ पुलिस पाठशाला कार्यक्रम. बृहस्पतिवार को जनता इंटर कॉलेज बारीघाट में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी एसपी/ क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी पाठ पढ़ाए।