Back
Basti272002blurImage

Basti: मंझरिया का स्कूल भगवान भरोसे, बच्चे खोलते हैं ताला, अध्यापक उड़ा रहे आराम

Khalik Raza
May 15, 2025 07:16:04
Basti, Uttar Pradesh

संविलियन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंझरिया में लापरवाही का हाल बेहद चिंताजनक है। स्कूल के अध्यापक गुट बनाकर मौज कर रहे हैं जबकि बच्चे खुद स्कूल का ताला खोलते हैं। विद्यालय में न प्रार्थना होती है न ही बच्चों को राष्ट्रगान सिखाया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। स्कूल में रोज़ाना सिर्फ 8 से 10 बच्चे ही आते हैं लेकिन मिड-डे मील में 25 बच्चों के नाम दिखाकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। दो महीने पहले स्कूल की मरम्मत के लिए पैसे मिले थे लेकिन आज तक एक भी कुर्सी या टेबल नहीं आई। स्कूल में सात शिक्षक तैनात हैं, फिर भी कोई समय से नहीं आता। अब SDI के आने की खबर के बाद हलचल मची है लेकिन बच्चों के भविष्य से जो खिलवाड़ हो रहा है, उस पर अब भी कार्रवाई नहीं हुई है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|