बस्ती जिले के दुबौलिया पुलिस ने शराब तस्कर वीरेंद्र चौहान पुत्र गुल्लुर निवासी बरदिया लोहार को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. बरामद शराब में 66 पाउच बंटी-बबली, 15 बोतल लेमन ब्लू, 4 ग्रीन लेबल, 6 इंपीरियल ब्लू, 7 किंगफिशर और 11 ट्यूबरग शामिल है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर अवैध शराब की सप्लाई कर रहा है, जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Basti - शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Sagar - बंगाल में हो रही हिंसाक घटनाओं को लेकर हिंदू संगठनों का आक्रोश, ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
देवास के बस स्टैंड पर स्थित भंगार की दुकान में अचानक आग लगी आग लगने के बाद में स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शहर के बीच में स्थित दुकान में आग लगने के बाद में अपरा तफरी मच गई स्थानीय लोग भी आग को बुझाते हुए नजर आए यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। एक और जहां स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया वहीं नगर निगम की तीन से चार दमकल ,फायर ब्रिगेड सीआईएफ इंडस्ट्री क्षेत्र की फायर ब्रिगेड भी और नगर निगम के टैंकरों द्वारा आग को बुझाया गया।
उन्नाव सोहरा मऊ थाना क्षेत्र के मिश्रा पुर का रहने वाला है वृद्ध। घर से कचहरी के लिए निकला था वृद्ध, चंद्र शेखर (70) रास्ते में चंदन खेड़ा गांव के पास मिला वृद्ध का शव। परिजनों ने बताया खेती का मुकदमा चल रहा था। मुकदमे की पैरवी कर रहा था वृद्ध, कुछ दिनों में फैसला आने आने वाला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मृतक दुर्गा वाती उम्र 80 पति स्व सूर्य पाल सिंह निवासी सफीपुर थाना सफीपुर, जिनका एक पुत्र नरेश सिंह एवं पुत्री राजकुमारी है। कल शाम 6 बजे महिला चारपाई पे लेटी थी नाती ने बुजुर्ग महिला को चारपाई से धकेल दिया जिसे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।
एक और जहां धर्म के नाम पर बड़े-बड़े आयोजन हो रहे हैं और नगर स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के धर्माधिकारी सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. हिंदू धर्म के सभी संत महात्मा मोह माया को छोड़कर धर्म के मार्ग पर जाने के लिए सभी को प्रेरित कर रहे हैं,लेकिन एक ताजा मामला गढ़ीमलहरा थाना अंतर्गत ग्राम बारी में प्राचीन मंदिर रामलला सरकार का है. जहां पर मंदिर से लगी हुई 27 एकड़ जमीन मुख्य विवाद।
कुलदीप पुत्र स्व रामनरेश शुक्ल निवासी मोहल्ला अम्बरसराय 23 वर्ष शुक्रवार रात्रि लगभग 10 बजे जब घर में कोई नहीं था,कमरे में छत के हुक से साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मृतक की मां,2 बहने व एक छोटा भाई भी अपनी माँ साथ अपने ननिहाल विष्णुपुर गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी,सूचना पर पहुंचे CO सुशील कुमार यादव,SHO विजयेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।