Basti -कुआंनो में केमिकल युक्त पानी से लाखों मछलियां मरी
बस्ती के अमहट घाट स्थित कुआनो नदी में गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में मृत मछलियां मिली हैं। जीवनदायिनी कुआंनो नदी के दूषित पानी से स्नान दान के साथ पानी पीने से पशु पंछी भी बीमार पड़ रहे है। ग्रामीणों ने इस दृश्य को देखा और चिंता जताई। समाजसेवी मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने एक पेपर मिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मिल द्वारा नदी में रसायन युक्त पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। श्रीवास्तव ने इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से करने की बात कही है। स्थानीय लोग जो रोज सुबह-शाम मछलियों को चारा डालने आते थे, उनमें इस घटना को लेकर गहरी निराशा है। यह घटना पर्यावरण और जल-जीवों के लिए एक गंभीर चेतावनी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|