Back
आँवला के रामनगर में शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान
Uttar Pradesh
आँवला के रामनगर में सीएचसी अधीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हुई। रामनगर अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर - रेत परिवहन कर रहे ट्रक में अचानक लगी भीषण आग,
- धु धु कर जला ट्रक, मुंगावली भोपाल मार्ग पर लगी ट्रक में यह आग,
- ट्रक का डीजल टैंक फटने के डर से ट्रक के पास कोई भी नहीं गया आज बुझाने,
- गनीमत रही किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं घाटी,
- मामला अशोकनगर के मुंगावली तहसील के कुकावली गांव की घटना है,
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर शरीफ दरगाह में शहर का सबसे बड़ा ताज़िया तवज्जो का मरकज़ बना हुआ है। सुल्तानुल हिन्द हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह के मक़बरे में ये ताज़िया अक़ीदत मंदो की हाजिरी के लिए रखा हुआ है। जहां मुल्क भर से पहुंच रहे ज़ायरीन हज़रत इमाम हुसैन रदियल्लाहो तआला अन्हो की बारगाह में अपना पुरसा पेश कर रहे है। 3 सौ बरस से अजमेर में ताजियेदारी की रिवायत चली आ रही है। देखते है अजमेर से हमारे नुमाइंदा मोहम्मद रईस खान की एक खास रिपोर्ट,
Wt, मोहम्मद रईस खान, रिपोर्टर,सलाम टीवी,अजमेर / बाईट सैय्यद फ़ज़ले मोइन चिश्ती,खादिम, दरगाह,अजमेर
बाईट,1,अहमद भाई,अक़ीदत मंद( सफेद टोपी,दाढ़ी)
बाईट,2, मोहम्मद अमीन,गुजरात (काली टोपी नीला कुर्ता)
0
Share
Report
Jammu, :
श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने से जम्मू के व्यापारियों के खिले चेहरे, बाजारों में दिख रही रौनक,
22 अप्रेल को हुए आतंकी हमले व पाकिस्तान में घुस कर किए गए ऑपरेशन के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में कमी आई थी मगर अब यात्रा शुरू होने से यात्रियों के जम्मू आने से बाजारों में रौनक भी बड़ी है और दुकानदारों का काम भी बड़ा है !
इस दौरान बोलते हुए दुकानदारों ने खुशी भी जतायी है और सरकार से कहा कि जम्मू शहर के आसपास भी यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाए ताकि उनका काम भी बड़े!
दुकानदारों ने देश के रहने वाले लोगों से अपील कि की वह भारी संख्या में यात्रा पर आएं क्योकि जम्मू-कश्मीर इस समय सुरक्षित है यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है !
अटैच विजुअल
अटैच बाईट
अटैच वाक थरू
0
Share
Report
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - राम मंदिर आंदोलन की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी ऋतंभरा ने अयोध्या पहुंच कर रामलला राम दरबार व कुबेर टीले का दर्शन कर परम आनंद का अनुभव किया। दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि श्रीराम परम शांति और सुख के धाम हैं। जीवन में कभी भी पराजित न होने की उर्जा उनका दर्शन करने से प्राप्त होती है। श्रीराम दरबार बेहद अदभुत है जहां माता जानकी के साथ प्रभु दिव्य दर्शन दे रहे हैं। प्रभु श्रीराम जानकी सहित जब दर्शन देते हैं तो भावों में साम्राज्य भर देते हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या की भूमि से श्रीराम जन्मभूमि से सभी को बहुत आशीर्वाद है। मंगलमय श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला का दर्शन करने आई हूं। प्रभु श्रीराम जानकी सहित जब दर्शन देते हैं तो भावों में साम्राज्य भर देते हैं। आनंद से धन्य हो जाती है चित्त वृति। एक बार राम मंदिर के शिखर का दर्शन कर लीजिए। सनातन की ध्वजा अनंत काल तक फहराती रहे। उसका सौन्दर्य हम सभी के हृदय में श्रीराम भक्ति के रूप में प्रकट हैं। चाहे हमारा पारिवारिक जीवन, सामाजिक जीवन हो या हमें स्थिरता की खोज हो। तड़पते हुए हृदय को कहीं शांति मिल सकती है तो श्रीराम के दर्शन से।
रामलला का दर्शन करके आई हूं। प्रभु श्रीराम जानकी सहित जब दर्शन देते हैं तो भावों में साम्राज्य भर देते हैं। आनंद से धन्य हो जाती है चित्त वृति। एक बार राम मंदिर के शिखर का दर्शन कर लीजिए।सनातन की ध्वजा अनंत काल तक फहराती रहे। उसका सौन्दर्य हम सभी के हृदय में श्रीराम भक्ति के रूप में प्रकट हैं। चाहे हमारा पारिवारिक जीवन, सामाजिक जीवन हो या हमें स्थिरता की खोज हो। तड़पते हुए हृदय को कहीं शांति मिल सकती है तो श्रीराम के दर्शन से।
Byte - साध्वी ऋतंभरा,
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....3.7.2025
Name...Neena jain
location... saharanpur
anchor....बच्चों के साथ हो रहा खिलवाड़, अनफिट वाहनों से भेजे जा रहे स्कूल
नौनिहालों की जान खतरे में ना रहे इसके लिए गर्मियों की छुट्टियों में परिवहन विभाग अभियान चला रहा था। 30 जून को अभियान की आखिरी तारीख होने के चलते इन बस संचालकों को एक आखिरी मौका भी दिया गया था।
स्कूली वाहनों के फिटनेस और परमिट की जांच के लिए प्रदेश में एक विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 1 से 15 जुलाई तक चलेगा। जिन वाहनों के कागजात सही नही मिलेंगे उनको सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
इसी संबंध में परिवहन विभाग की एक टीम सहारनपुर के पाइनवुड स्कूल में पहुंची जहां पर मीडिया की टीम ने पहुंचकर उनके आकस्मिक छापे की कार्रवाई को कवर किया उन्होंने बसो की चेकिंग की। जो की स्कूल वहां पर इन बसों से बच्चे स्कूल से अपने घर और अपने घर से स्कूल तक आवागमन करते हैं इन बसों में जहां टायर या स्टेरिंग अन्य टेक्निकल चीज कंप्लीट थी लेकिन फर्स्ट एड बॉक्स को लेकर लापरवाही किया कर रखी थी तो वहीं कहीं बसों में रोड खड़की कम थी जिसे लगाने के दिशा निर्देश दिए गए। अधिकांश बसो कि मेंटेनेंस अच्छी थी जिस पर परिवहन अधिकारी संतुष्ट नजर आए लेकिन उन्होंने जो खामियां बताई उसको लेकर उनका कहना था कि इसके लिए वह तीन दिन बाद फिर से आकस्मिक छापा मार कर का चेकिंग करेंगे इतना ही नहीं सड़कों पर चलती हुई बसों को भी चेक करेंगे उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पहले दिन से ही कार्रवाई लगाता जारी है पहले दिन तीन बसों का चालान किया गया था और लगातार अभी तक 8 स्कूलों को चेक किया जा चुका है। और चेकिंग अभियान लगातार जारी है ए आरटीओ एनपी सिंह ने बताया बताया कि जिन स्कूलों के वहां खराब स्थिति में थे उन सभी को उन्हें दोबारा ना चलने के लिए निर्देशित कर दिया गया है यदि वह सड़क पर दिखाई देते हैं तो उन पर चीज की कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा उनका यह अभियान लगातार जारी है केवल बसों में ही नहीं टेंपो ऑटो और ई रिक्शा में यदि स्कूली बच्चे संख्या से ज्यादा दिखाई देंगे तो उनका भी चालान काट दिया जाएगा इतना ही नहीं नियमों का उल्लंघन करने पर बस चालक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी और स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस जारी किया जाएगा उन्होंने बताया कि जो नाबालिक बच्चे दो पहिया वाहन चला रहे हैं अब इस कानून को सख्त कर दिया गया है इसमें बच्चों के अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जमाने के साथ-साथ जेल की सजा का प्रावधान भी कर दिया गया है।
वहीं स्कूली बच्चों ने बताया कि वह पहले या दूसरी क्लास से ही लगातार अपने घर से स्कूल तक का सफर बस में ही कर रहे हैं उन्हें कभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है यदि कभी कोई परेशानी भी हुई है तो उन्होंने इसके लिए स्कूल प्रबंधन को बताया है जिसके बाद उनके शिकायत का निस्तारण कर दिया गया।
बाइट... एनपी सिंह ए आरटीओ सहारनपुर
बाइट.... स्कूली छात्र
वाक् थ्रू नीना जैन जी मीडिया सहारनपुर
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा मे सुबह से हो रही है झमाझम बारिश,
बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर,
बस्तियों और सड़कों मे जलभराब,
लगातार बारिश की वजह से कोरबा-बालको मार्ग पर बालको के प्रोजेक्ट गेट के सामने जलभराव,
घुटने तक भरा पानी,
घुटने तक भरे पानी में गाड़ियों का आना जाना,
मजबूरी मे लोग कर रहे आवागमन...
wt
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहर की देवी मंदिर रोड पर बिछाई गई पेयजल पाइप लाइन पुलिया के पास अचानक फट गई। पाइप लाइन फटने से वहां करीब बीस फुट ऊंचा फव्वारा निकल पड़ा। पानी का फव्वारा निकलने से आसपास मौजूद लोगों में खलबली मच गई। वहीं इस रोड से निकलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही हजारों लीटर शुद्ध पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। इस नजारे को देखकर किसी राहगीर ने बर्बाद हो रहा है पानी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया ताकि जल संस्थान के अधिकारियों तक यह तस्वीर पहुंचे और फूटी पानी की लाइन को जल्द सुधर जाए।
0
Share
Report
Imarti Bisen, Uttar Pradesh:
गोंडा।जिले में पांच दशक पूर्व स्टेशन रोड पर स्थित नूरामल आजाद द्वारा स्थापित मंदिर का नाम ही नूरामल मंदिर के नाम से जाना जाने लगा।चूंकि मंदिर सड़क किनारे होने के कारण मोहर्रम और सातवीं का जुलूस निकलने पर यहां नारे बाजी होती रही जिसका परिणाम यह हुआ चार दशक पूर्व मोहर्रम के जलूस के दौरान दोनों तरफ से पथराव होने पर सांप्रदायिक दंगा होगी जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी तभी से यह स्थल अति संवेदनशील हो गया।जिसके चलते प्रत्येक वर्ष किसी अनहोनी को लेकर यहां भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था होती है।
0
Share
Report
Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- रायगढ़ शहर में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। चांदमारी, इंदिरानगर, चांदनी चौक और रेलवे बांग्लापारा जैसे निचले इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। लोगों के घरों में पानी घुसने से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं।शहर की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि नालियों की सफाई नहीं होने से जलभराव की स्थिति पैदा हुई है। लगातार हो रही बारिश ने शहर की जल निकासी व्यवस्था को जवाब दे दिया है, सुबह एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो बुजुर्ग बिस्तर पर बैठे हुए हैं और घर में चारों ओर जलमग्न हो गए हैं जी मध्य प्रदेश ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया नागरिकों ने नगर निगम से नियमित सफाई और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। नागरिकों ने सड़कों और नालियों की मरम्मत कराने की भी मांग की है, ताकि जलभराव की स्थिति से बचा जा सके।
wt 01 ग्राउंड जीरो पर लोगों से बातचीत।
शॉर्ट्स :- लोगों की शॉर्ट्स,लोगों से बातचीत भी, मौके से वॉकथ्रू ।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुरडिय़ा मोटा का बाडिय़ा के ग्रामीणों ने जवाजा थाना पुलिस पर मारपीट की शिकायत पर दो माह बाद भी कार्यवाहीं नहीं करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इस बाबत जिला कलेक्टर कमल राम मीना को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाहीं करने की मांग की है। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि 11 जून 2025 को ग्राम मोटा का बाडिय़ा निवासी संतोष देवी पत्नी खीमसिंह के यहां शादी-समारोह में आरोपी ओमसिंह, सरिता देवी, ममता, विक्रमसिंह तथा सुरजसिंह आदि ने एकराय होकर मारपीट की घटना का अंजाम दिया। इस दौरान बीच बचाव करने वाली संतोष देवी, खेतसिंह, चंद्रा तथा किशनसिंह आदि के साथ भी मारपीट की। बाद में आरोपियों ने कंचन देवी के घर पर तौडफोड कर दी। ज्ञापन में बताया कि इस बाबत पीडि़तों की और से आरोपियों के खिलाफ जवाजा पुलिस थाने में शिकायत दी गई लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यावाहीं नहीं की जा रही है जिसके कारण आरोपियों के हौंसले बुलंद है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मामले में संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाहीं करवाने की ामंग की है। ज्ञापन देने वालों में आनंदसिंह, हरीसिंह, सुखदेवसिंह, महेन्द्रसिंह, खीमसिंह, दयालराम, मादूसिंह, रमेशसिंह, शायरी देवी, मीरा देवी, जमना देवी, चंपा देवी, बदामी तथा संतोष चौहान आदि शामिल रहे।
BITE_आनंदसिंह,ग्रामवासी
0
Share
Report