Back
स्कूल बसों की फिटनेस जांच: बच्चों की सुरक्षा पर सवाल!
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date....3.7.2025
Name...Neena jain
location... saharanpur
anchor....बच्चों के साथ हो रहा खिलवाड़, अनफिट वाहनों से भेजे जा रहे स्कूल
नौनिहालों की जान खतरे में ना रहे इसके लिए गर्मियों की छुट्टियों में परिवहन विभाग अभियान चला रहा था। 30 जून को अभियान की आखिरी तारीख होने के चलते इन बस संचालकों को एक आखिरी मौका भी दिया गया था।
स्कूली वाहनों के फिटनेस और परमिट की जांच के लिए प्रदेश में एक विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 1 से 15 जुलाई तक चलेगा। जिन वाहनों के कागजात सही नही मिलेंगे उनको सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
इसी संबंध में परिवहन विभाग की एक टीम सहारनपुर के पाइनवुड स्कूल में पहुंची जहां पर मीडिया की टीम ने पहुंचकर उनके आकस्मिक छापे की कार्रवाई को कवर किया उन्होंने बसो की चेकिंग की। जो की स्कूल वहां पर इन बसों से बच्चे स्कूल से अपने घर और अपने घर से स्कूल तक आवागमन करते हैं इन बसों में जहां टायर या स्टेरिंग अन्य टेक्निकल चीज कंप्लीट थी लेकिन फर्स्ट एड बॉक्स को लेकर लापरवाही किया कर रखी थी तो वहीं कहीं बसों में रोड खड़की कम थी जिसे लगाने के दिशा निर्देश दिए गए। अधिकांश बसो कि मेंटेनेंस अच्छी थी जिस पर परिवहन अधिकारी संतुष्ट नजर आए लेकिन उन्होंने जो खामियां बताई उसको लेकर उनका कहना था कि इसके लिए वह तीन दिन बाद फिर से आकस्मिक छापा मार कर का चेकिंग करेंगे इतना ही नहीं सड़कों पर चलती हुई बसों को भी चेक करेंगे उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पहले दिन से ही कार्रवाई लगाता जारी है पहले दिन तीन बसों का चालान किया गया था और लगातार अभी तक 8 स्कूलों को चेक किया जा चुका है। और चेकिंग अभियान लगातार जारी है ए आरटीओ एनपी सिंह ने बताया बताया कि जिन स्कूलों के वहां खराब स्थिति में थे उन सभी को उन्हें दोबारा ना चलने के लिए निर्देशित कर दिया गया है यदि वह सड़क पर दिखाई देते हैं तो उन पर चीज की कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा उनका यह अभियान लगातार जारी है केवल बसों में ही नहीं टेंपो ऑटो और ई रिक्शा में यदि स्कूली बच्चे संख्या से ज्यादा दिखाई देंगे तो उनका भी चालान काट दिया जाएगा इतना ही नहीं नियमों का उल्लंघन करने पर बस चालक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी और स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस जारी किया जाएगा उन्होंने बताया कि जो नाबालिक बच्चे दो पहिया वाहन चला रहे हैं अब इस कानून को सख्त कर दिया गया है इसमें बच्चों के अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जमाने के साथ-साथ जेल की सजा का प्रावधान भी कर दिया गया है।
वहीं स्कूली बच्चों ने बताया कि वह पहले या दूसरी क्लास से ही लगातार अपने घर से स्कूल तक का सफर बस में ही कर रहे हैं उन्हें कभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है यदि कभी कोई परेशानी भी हुई है तो उन्होंने इसके लिए स्कूल प्रबंधन को बताया है जिसके बाद उनके शिकायत का निस्तारण कर दिया गया।
बाइट... एनपी सिंह ए आरटीओ सहारनपुर
बाइट.... स्कूली छात्र
वाक् थ्रू नीना जैन जी मीडिया सहारनपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement