बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियाबाद मार्ग स्थित पीडब्ल्यूडी प्लांट के निकट रविवार करीब 4 बजे सराय रज्जन गांव निवासी रवि शंकर पुत्र सुरीश यादव जो प्रतापगढ़ में दूध डेयरी पर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। आज रविवार को अपने चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। तभी अज्ञात पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और मामले की विधिक कार्यवाही में जुटी।
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video

बाराबंकी में शादी से लौटते समय युवक की दर्दनाक मौत
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बलरामपुर जिले मे पहाड़ी कोरवा की जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले मे पुलिस ने क्रेशर संचालक के बड़े भाई सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में आरोपी क्रेशर संचालक विनोद अग्रवाल उर्फ़ मग्गू के साथ उसका भाई प्रवीण अग्रवाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. दरअसल पूरा मामला जिले के बरिओ पुलिस चौकी क्षेत्र के भेस्की गांव का है, जहां पर करीब 20 दिन पहले एक पहाड़ी कोरवा को जमीन खाली करने के लिए जमीन दलालों के द्वारा लगातर दवाव बनाया जा रहा था. जिसके बाद पहाड़ी कोरवा ने अपने घर पर ही आत्महत्या कर ली थी. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया की क्रेसर संचालक विनोद अग्रवाल ने छलपूर्वक उनकी जमीन को दलालों के माध्यम से रजिस्ट्री करवा ली थी और इसकी शिकायत मृतक द्वारा प्रशासन को कई बार दी गई थी लेकिन उसमे कोई जाँच नहीं की गई. जिसके बाद जमीन के दलाल लगातार मृतक को जमीन खाली करने का दवाव बना रहें थे, इससे तंग होकर पीड़ित ने अपमी जान दे दी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जमीन की फर्जी खरीदी बिक्री के मामले में राजपुर तहसील के उप पंजीयक और पटवारी सहित कुल सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की ,तभी से मामले में शामिल सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले का मास्टरमाइंड विनोद अग्रवाल के बड़े भाई महेंद्र अग्रवाल के साथ पटवारी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी विनोद अग्रवाल उर्फ़ मग्गू और उसका भाई प्रवीण अग्रवाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है,जिसकी पतासाजी में पुलिस लगातर जुटी हुई है।
मंदसौर से एक अजीब वाक्या सामने आया है, जहां परिजनों के मुताबिक उनके सगे भाई की मौत करीब बीस साल पहले जिला अस्पताल में हुई थी, जहां मृतक की आत्मा लोगों को लगातार परेशान करती थी, इसलिए उनकी आत्मा की शांति के लिए विधि विधान से पूजा और साधना की गई और फिर उसके पैतृक गांव में हवन और पूजा की व्यवस्था की गई. हालांकि इसमें कोई वैज्ञानिक तथ्य नहीं है लेकिन परिजनों का मानना था कि ऐसा करने से उनके परिवार को मानसिक शांति मिलेगी.
हाथरस के सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र के नगला गुलाबी गांव का रहने वाला युवक संदीप, सोमवार को कासगंज रोड पर अपने काम के लिए जा रहा था। रास्ते में सिकंदरा राऊ के पंत चौराहे पर अचानक एक ट्रैक्टर का टायर फट गया। टायर के साथ निकला रिम का एक हिस्सा युवक के सिर में जा लगा जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव उठाने के दौरान परिजनों की पुलिस से कहासुनी भी हुई लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत करा दिया।
अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत निवास करने वाले अभिजीत सिंह द्वारा मामला थाने में पंजीबद्ध कराया गया था कि अनूपपुर जिले मुख्यालय के गिरधारी लाल सोनी के किराए के मकान पर बैंकिंग कंपनी का ब्रांच खोलकर दीपक उपाध्याय एवं योगेश श्रीवास के द्वारा 6% ब्याज मासिक का लालच देकर एक लाख रुपये फिक्स डिपाॅजिट करवाया गया. जिसका ब्रांड लेटर और अन्य दस्तावेज भी दिया गया लेकिन पिछले तीन माह से कंपनी का ऑफिस बंद कर ब्याज की राशि भी देना बंद कर दी गई. जिसके शक पर कोतवाली अनूपपुर में शिकायत विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध किया गया. जिस पर पुलिस टीम गठित कर IDCS INDAI के अनूपपुर कार्यालय को सील बंद किया और दस्तावेज खंगाले गए, जहां मंडला पहुंचकर उक्त कंपनी के मालिक एवं सीईओ योगेश श्रीवास 22 वर्ष एवं मंडला जिले और अनूपपुर जिले के ब्रांच मैनेजर दीपक उपाध्याय 28 वर्ष को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. जिसमें 81 निवेशकों के साथ फाइनेंस कंपनी और IDCS INDIA नामक बैंक के नाम पर फर्जी बैंक खोल एक करोड़ 51 लाख रुपए की धोखाधड़ी की बात स्वीकार की है।
हिंगोली जिल्ह्यात मागील आठवडा भरापासून दररोज पाऊस पडतोय, जिल्ह्यातील औंढा,वसमत,हिंगोली,कळमनुरी भागात पावसाने वादळी वाऱ्यांसह हजेरी लावली,मेघगर्जनेसह सोसाट्याच्या वादळी वाऱ्यामुळे भाजीपाला विक्रेत्यांची चांगलीच तारांबळ उडाल्याचे बघायला मिळाले, काही ठिकाणी वादळी वाऱ्यांमुळे झाडे मोडून पडली,काहींच्या घरावरील पत्रे उडून गेलीत तर काही ठिकाणी नुकसानीच्या घटना घडल्या आहेत .
जहानाबाद में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जहानाबाद-नालंदा सड़क मार्ग एनएच-33 को जाम कर दिया। घटना काको थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव के समीप की है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामाश्रय यादव उर्फ विधायक के रूप में की गई है,जो पेशे से किसान थे। घटना के संबंध के बताया जाता है कि मृतक किसान सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में हाइवे से गुजर रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे को जाम कर दिया। जिससे छोटे - बड़े वाहनों की कतार लग गयी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अनियंत्रित बाइक सवार ने घटना को अंजाम दिया है। बाइक को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
कादीपुर के मुजहना मामूरपट्टी निवासी 72 वर्षीय पूर्व सैनिक श्रीपति मिश्र ने कादीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपिन शुक्ला और राजीव शुक्ला नाम के लोग खुद को पत्रकार बताकर उन्हें बार-बार परेशान कर रहे हैं। श्रीपति मिश्र ने बताया कि इन लोगों ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उन्हें डराने की कोशिश की। उन्होंने सफाई दी कि उनकी उम्र 72 वर्ष है और उनकी बंदूक चुनाव के समय से ही थाने में जमा है।
छपरा के नगर थाना क्षेत्र के गोरिया टोला में पशु चोरी के शक में दो युवकों की पिटाई की गई। इस घटना में एक युवक, जाकिर कुरैशी की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक नेहाल कुरैशी गंभीर रूप से घायल है और सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने करीमचक मोहल्ले के पास आगजनी कर विरोध किया। स्थिति बिगड़ने पर मौके पर नगर थाना समेत कई थानों की पुलिस पहुंची। DIG निलेश कुमार, DM अमन समीर और ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में करने की कोशिश की।
सोमवार को टाटा मोटर्स एजेंसी के पास पुरैना थाना नगर जनपद बस्ती से अयोध्या जाने वाले लेन पर एक्सीडेंट हो गया. हादसा ट्राली के अज्ञात चालक द्वारा एकाएक गाड़ी को बाए मोड़ने से हुआ , जिससे पीछे से आ रही कार ट्राली से टकरा गई. कार में सवार महेश कुमार तिवारी, विजय कुमार तिवारी ,उमेश पांडे, मोनू मिश्रा, श्यामू निवासी घायल हुए है,जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोंडा के कंपोजिट विद्यालय कलंदर पुर तोर झंझरी में विज्ञान की छात्रा ने शिक्षिका अजीमा निशात के मार्गदर्शन में पारदर्शिता के आधार पर पदार्थों का वर्गीकरण सभी छात्रों के सामने प्रस्तुत किया। छात्रा ने पारदर्शी, अल्प पारदर्शी और अपारदर्शी वस्तुओं के प्रयोग से विषय को सरल और समझने योग्य बना दिया। इस प्रयोग से छात्रों को विषय की पूरी समझ मिली। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. समय प्रकाश पाठक ने सभी विज्ञान शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे अधिक से अधिक प्रयोग आधारित शिक्षण करवाएं और छात्रों से खुद प्रेजेंटेशन कराएं।