Haldwani, Uttarakhand:ANCHOR: गांव की सरकार को चुनने में आप कुछ दिन का समय शेष है, इसी बीच जिला पंचायत में सबसे रोचक मुकाबला नैनीताल के जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट के लिए होता नजर आ रहा है, नैनीताल से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया दोबारा से मैदान में हैँ तो दूसरी तरफ में वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल की पत्नी दीपा दरमवाल भी मैदान में है, क्या है सियासी समीकरण इस ख़बर में देखिये...
VO: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट के लिए इस बार चुनाव काफी रोमांचक होता नजर आ रहा है, जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से पहले दावेदार को जिला पंचायत सदस्य की सीट हासिल करनी होती है, जिसको लेकर हल्द्वानी में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही है, रामड़ी आना सिंह सीट से नि वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया दोबारा से मैदान में है तो उधर देवलचौड़ बंदोबस्ती सीट से निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल की पत्नी दीपा मैदान में है, पिछली बार निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया निर्विरोध रूप से जिला पंचायत सदस्य चुन ली गई थी इसके बाद हुए नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर काबिज हुई लेकिन इस बार दोनों सीट "महिला" होने की वजह से जंग बर्चस्व की है,
बाइट: दीपा दरमवाल, प्रत्याशी, देवलचौड़ बंदोबस्ती, जिला पंचायत सदस्य
VO: हालांकि दूसरी तरफ निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और रामड़ी आन सिंह सीट से वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार बेला तोलिया का कहना है कि पिछले 5 साल का कार्यकाल उन्होंने जनता के सामने रखा है, जनता का समर्थन उनके साथ है,
बाइट: बेला तोलिया, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष,
FVO: रामड़ी आनसिंह सीट और देवल चौड़ बंदोबस्ती दोनों सीटों पर जिला पंचायत सदस्य की सीट के लिए महिलाओं उम्मीदवारो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, यदि दोनों महिलाएं अपनी-अपनी सीट से जिला पंचायत सदस्य की सीट हासिल कर लेती हैँ तो बेला तोलिया और दीपा दरमवाल में लड़ाई जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की है, नैनीताल में देखना दिलचस्प होगा की क्या दोनों महिलाये अपनी-अपनी सीटों पर जिला पंचायत सदस्य की सीट हासिल कर पाती हैं, और यदि ऐसा हुआ तो फिर आने वाले समय में दोनों महिलाओं में से नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कौन काबिज़ होगा बेला या फिर दीपा?