तिंदवारी थाना क्षेत्र के बांदा-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग माटा गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की जान चली गई। वे किसी काम से बांदा जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही जान चली गई, और डंपर एक दुकान में घुस गया। मृतकों में एक युवक बेंदा गांव का और दूसरा सिद्धांव गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, डंपर को कब्जे में लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।

तिंदवारी में सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की गई जान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सासनी के गांव नगला विजिया में युवक ने अपने घर के एक कमरे में अपनी जान ले ली। जैसे ही परिवार वालों को इसकी जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीतापुर जिले के तालगांव थाना क्षेत्र में पुलिस की इनामी बदमाश महबूब आलम उर्फ बाला से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि महबूब आलम पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई जारी है।
पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव निवासी विनीता अपनी ससुराल शाहजहांपुर जिले के लालपुर जा रही थीं। वह चार दिन से मायके में थी और सुबह भतीजे के साथ बाइक से निकली। रास्ते में भरखनी पुलिया के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक का पहिया फंस गया जिससे विनीता उछलकर मुंह के बल सड़क पर गिर गई। गंभीर रूप से घायल विनीता को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
कानपुर देहात के राजपुर थाना परिसर में 100 दिवसीय टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के आवाहन पर 'टीबी मुक्त भारत अभियान' के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजपुर PHC प्रभारी डॉ. अरुणेंद्र प्रताप सिंह और थाना प्रभारी दिनेश गौतम की अध्यक्षता रही। वरिष्ठ पर्यवेक्षक बृजेश कुमार दीक्षित ने टीबी के लक्षणों और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कानपुर देहात के एक गांव में सूरज नामक व्यक्ति के मकान निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया। गांव के ही शंकर जी मंदिर के पास पहले से दीवार और पिलर बने थे लेकिन सूरज ने मंदिर के बीच से रास्ता मांग लिया। गांव के राम अवतार और अमरजीत समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि सूरज ने मंदिर की दीवार गिराकर निर्माण शुरू कर दिया। सूचना पर अमराहट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह राजस्व से जुड़ा मामला है और तहसील प्रशासन की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील क्षेत्र के हिंसावा गांव में मोहर सिंह और उनकी पत्नी मालती देवी पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने कंबल ओढ़ाकर उन्हें बचाया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें CHC हवासपुर ले गए, जहां डॉ. मुनीश सविता ने भर्ती कर इलाज शुरू किया।
भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सोलर पावर से चलने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये कैमरे सीमावर्ती इलाकों, दुर्गम क्षेत्रों और पगडंडियों पर 24 घंटे निगरानी रखेंगे, जिससे देश विरोधी तत्व नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश न कर सकें। महराजगंज जिले की 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा पर पुलिस, SSB और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं, लेकिन खुली सीमा उनके लिए बड़ी चुनौती बनी रहती है। ऐसे में ये आधुनिक कैमरे अपराध और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद करेंगे।
रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ओथी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और पलट गई। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेजों से जमीन बैनामा करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नौसड़ चौकी प्रभारी शुभम श्रीवास्तव की टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर कुमार निषाद (नौसढ़), रंजीत चौधरी (नौसढ़), सुरेश यादव (बांसगांव) और मनोज कुमार (बिछिया) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुलरिहा इलाके के लक्ष्मीपुर टोला में गुरुवार शाम एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़कर अपने ही घर में आग लगा दी। आग लगने से घर का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर गुलरिहा पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, अच्छेलाल नाम का व्यक्ति पेंटिंग का काम करता है और बाहर रहता है। मंगलवार रात जब वह चेन्नई से घर लौटा, तो उसे घर में संदिग्ध युवक-युवती दिखे। इस पर उसने पत्नी से सवाल किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उसने पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन मामला शांत करा दिया गया। आरोप है कि अच्छेलाल पत्नी के चरित्र पर शक कर दो दिन से झगड़ा कर रहा था, जिससे गुस्से में आकर उसने घर में आग लगा दी।