Back
महाराष्ट्र से दिल्ली या कोलकाता तक सुपरफास्ट ट्रक: 120 की स्पीड, 11,000 का इनाम, सड़कों पर खतरा
Raipur, Chhattisgarh
रायपुर: महाराष्ट्र के मंडी से कोलकाता और दिल्ली तक फल-सब्जी ढुलाई के लिए सुपरफास्ट ट्रक 12 घंटे में 120 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ रहे हैं। 11,000 रुपये के इनाम की होड़ में ये ट्रक सड़कों पर यमदूत बन रहे हैं। तेज रफ्तार के कारण हादसों की संख्या बढ़ रही है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। पुलिस ने सख्ती का दावा किया है, लेकिन लोग कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स और सख्त नियमों की मांग कर रहे हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shahabad, Uttar Pradesh:
पिहानी कोतवाली पुलिस ने महमूदपुर सरैया गांव में गाली गलौज और मारपीट के दौरान लाइसेंसी बंदूक से फायर करके दहशत फैलाने वाले दहशतगर्द को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 7 जुलाई को मुन्नू हुसैन पुत्र कबीर हुसैन ने पिहानी कोतवाली में महमूदपुर सरैया में गाली गलौज और मारपीट के दौरान हसन अब्बास पुत्र इब्ने हसन पर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। मंगलवार की सुबह 8:00 बजे प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने बताया उक्त आरोपी को लाइसेंसी बंदूक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
0
Share
Report
Bettiah, Bihar:
Reportee ___dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां सिसवा मंगलपुर में जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है ग्रामीण गांव बचाने के लिए खुद कटावरोध कार्य कर रहे है ग्रामीण घर से रस्सी बोरा लेकर बांध पर पहुंचे है बोरा में बालू भर कटावरोधी कार्य कर रहे है चौबीस घंटे पहले सूचना देने के बावजूद जल संसाधन विभाग के कोई अधिकारी गांव नही पहुंचा है तो ग्रामीण एकजुट होकर आपसी सहयोग से कटावरोधी कार्य कर रहे है बता दे योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर में कल जियो बैंग से बना बांध धस गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अधिकारियों को दी लेकिन अधिकारी गांव नही पहुंचे देर रात्रि जियो बैंग से बना ठोकर और धस गया है जिससे ग्रामीण एकत्रित होकर खुद कटावरोधी कार्य कर रहे है ग्रामीण घरों से बोरा रस्सी लेकर नदी किनारे पहुंचे है बोरा में बालू भर नदी किनारे सैंड बैग डाल कटावरोधी कार्य कर रहे है सिसवा मंगलपुर में गंडक नदी के जलस्तर बढ़ जाने से भीषण कटाव हो रहा है पिछले साल जो जियो बैंग से ठोकर बनाया गया था वह पूरी तरह से धस गया है जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है ग्रामीणों के सूचना देने के बावजूद भी ना एसडीओ जेई कोई अधिकारी नही पहुंचा है जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है ग्रामीण पप्पू पांडे लालजी साह प्यारेलाल पटेल ने बताया है की कल से अधिकारियों को फोन किया जा रहा है लेकिन कोई अधिकारी नही पहुंचे है इसलिए हम ग्रामीण गांव को बचाने के लिए खुद करावरोधी कार्य कर रहे है
बाइट__पप्पू पांडे,लालजी साह ,प्यारेलाल पटेल
0
Share
Report
Patna, Bihar:
Patna
बिहार में मतदाता सूची गहन परीक्षण कार्य को लेकर लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं जनता दल यूनाइटेड के द्वारा इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि
मतदाता सूची गहन परीक्षण को लेकर जनता दल यूनाइटेड एकमात्र पार्टी है जो गांव कस्बे में साइकिल मोटरसाइकिल रैली निकाल रही है हमारे लिए महत्वपूर्ण वोटरों को जागरुक करना है... हम मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं कुछ लोग मतदाताओं के बीच भ्रम फैला रहे हैं... जिन लोगों के पास जो भी डॉक्यूमेंट है वह BLO को देंगे इसके अलावे सूची के प्रकाशन के बाद भी वह दे सकते हैं... मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूर्व में भी हुआ था और अभी हो रहा है...
Byte : नीरज कुमार JDU प्रवक्ता
0
Share
Report
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0807ZUP_FZB_ENCOUNTER_R)
Date--08/07/2025
मुठभेड़- आरोपी गिरफ्तार, दरोगा को भी लगी गोली
Anc- यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने, नाबालिक के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है ! गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी है आरोपी के पास से अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं! मुठभेड़ में पुलिस का एक दरोगा भी घायल हुआ है!
Vo- फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी सुहेल उर्फ छोटू ने 6 जुलाई को पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। अगले दिन पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। तभी से पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी! मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अबू हुरैरा स्कूल के पास हसमतनगर में दबिश दी। आरोपी ने पुलिस को देखते ही, पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान उप-निरीक्षक राजकुमार के गोली लग गई और वो घायल हो गए! पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। घायल आरोपी की पहचान कोहिनूर रोड निवासी सुहेल उर्फ छोटू के रूप में हुई है। घायल आरोपी और उप-निरीक्षक दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Byte- रवि शंकर प्रसाद ( एसपी सिटी फ़िरोज़ाबाद )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 8/7/2025
टॉप लाइन ..संभल जिले के चंदोसी थाना इलाके में सड़क से गुजर रही महिला पर सांड ने जानलेवा हमला कर महिला को घायल कर दिया ..महिला की चीख पुकार पर दौड़े राहगीरों ने बमुश्किल सांड के हमले से महिला को बचाया .सांड के हमले से गंभीर घायल महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ...महिला पर उग्र सांड के हमले की तस्वीरें सी सी टी वी कैमरे में भी कैद हुई है । स्थानीय लोगों ने इलाके में छुट्टा घूम रहे सांडों को पकड़वाकर गौशालाओं में रखे जाने की मांग की है ।
फीड डिटेल
महिला पर हमले की CCTV फुटेज
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग NEWS. JNU
दिल्ली JNU परिसर मे आज JNUSU छात्रों का अनिश्चितकाल भूख हड़ताल का 12 दिन
दिल्ली JNU के JNUSU अध्यक्ष नितीश कुमार की हालत बिगड़ी हॉस्पिटल मे भर्ती
दिल्ली JNU मे JNUSU के छात्रों ने मांगो को लेकर अपनी अनिश्चितकाल भूख हड़ताल की हुई है
लोकेशन.... JNU
एंकर....दिल्ली JNU नीतीश, जेएनयूएसयू अध्यक्ष, को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दौरान तबयत बिगड़ी अस्पताल ले जाया गया है दिल्ली JNU परिसर मे आज 12 वॉ दिन है JNUSU छात्र अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर अपनी मांगों को लेकर बैठे है.
मुन्तहा JNUSU जनरल सेक्रेटरी ने अपना एक वीडियो ब्यान जारी किया है जिसमे कहाँ गया.JNUSU अध्यक्ष नितीश कुमार की तबयत बिगड़ी है उनको अस्पताल ले गये है कई छात्रों के सुगर नीचे गिर रहे है वजन कम हो रहा है JNU की VC इस और ध्यान नहीं दे रही है ना मांगो को सुन रही है लगातार छात्र अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
वीडियो स्पीच....मुन्तहा JNUSU जनरल सेक्रेटरी JNU दिल्ली
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
नोट- कल आबकारी स्लग से विसुअल गई होगी
रायपुर
शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में 29 अधिकारियों के खिलाफ चालान किया पेश.. ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट ने चालान को क्या स्वीकार.. ईओडब्ल्यू की चालान में शराब घोटाले की बढ़ी रकम.. 2171 करोड़ का शराब घोटाला EOW की जांच में 3200 करोड़ का निकला.. EOW ने चालान में बताया कि कैसे अपने रिश्तेदारों के नाम पर अधिकारियों ने खरीदी है करोड़ों की संपत्ति.. कोर्ट में न पेश होने के कारण सभी 29 अधिकारियों को समन जारी.. 20 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का समन जारी..ईओडब्ल्यू के नोटिस देने के बावजूद नहीं हुई थे कोर्ट में पेश..अब अगर कोर्ट में पेश नहीं हुई तो हो सकती है गिरफ्तारी..
बाइट- मिथलेश वर्मा, वकील, ईओडब्ल्यू
0
Share
Report
Raipur, Chhattisgarh:
बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन. दूसरे दिन आज सुबह विधायकों और सांसदों ने किया योग. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय समेत तमाम विधायकों-सांसदों ने किया योग
आज भाजपा सांसदों, विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन 6 नेताओं का होगा संबोधन. लोक व्यवहार और समय प्रबंधन पर होगा संबोधन. ST - SC की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों पर राष्ट्रीय संगठक वी सतीश करेंगे संबोधित. विकसित छत्तीसगढ़ अवसर और चुनौतियों पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संबोधन होगा. सोशल मीडिया और मीडिया पर राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े का प्रबोधन होगा. हमारा विचार और पंच प्रण पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश का संबोधन होगा. प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन विकसित भारत पर देंगे संबोधन......
0
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सिंभावली थाने की पुलिस की देर रात एक 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश गुल्लू पुत्र आसू उर्फ आस मोहम्मद निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना घायल हुआ है. पुलिस ने घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक बदमाश सिंभावली थाने से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ हापुड़ जिले में गोकशी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व गैंगस्टर एक्ट सहित करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, व खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....8.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर पुलिस ने 24 घंटे बाद प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा हत्याकांड की सुपारी देने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इन दोनों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम था। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है
दोनों के पास से तमंचे, कारतूस और खोखा कारतूस बरामद हुआ है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य हत्यारोपी अरमान उर्फ दीपू उर्फ सिप्पी और एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया था। मामला थाना गागलहेड़ी क्षेत्र का है
सहारनपुरजनपद के थाना गागलहेड़ी पुलिस और सर्विलांस टीम देर रात को हरौड़ा कट हाईवे से यमुनानगर की ओर करीब एक किलोमीटर आगे गश्त कर रहे थी, तभी हाईवे पर बने साइन बोर्ड के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस टीम ने उन्हें घेरने की कोशिश की, दोनों बदमाश पुलिस को देखकर कच्चे रास्ते की ओर भागने लगे और पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायलों को पुलिस ने मौके पर ही काबू में कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाशों की पहचान प्रमोद उर्फ रामकरण पुत्र तरसेन और सोमवीर उर्फ मोनू पुत्र रणधीर निवासी गांव राजौंद जिला कैथल (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस को प्रमोद के पास से 1 तमंचा, 3 जिंदा और दो खोखा कारतूस (.315 बोर) और सोमवीर के पास से 1 तमंचा, 2 जिंदा और 5 खोखा कारतूस (.315 बोर) हुए है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी प्रमोद उर्फ रामकरण और सोमवीर उर्फ मोनू ने पूरे हत्याकांड की स्क्रिप्ट तैयार की थी। हत्याकांड से पहले आरोपी प्रमोद उर्फ रामकरण मलेशिया चला गया था। हरियाणा के राजौंद गांव से विकास उर्फ विक्की, सोमवीर उर्फ मोनू, गड्डू और सीपी को सुपारी दी गई। सुपारी की रकम 10 लाख रुपए तय की गई थी। वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिए प्रमोद इन शूटरों से संपर्क में बना रहा। 6 महीने बाद पुलिस प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरमान उर्फ दीपू उर्फ सिप्पी को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर चुकी है। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। काउंटर फायरिंग में बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी थी। एक लाख का इनामी अरमान उर्फ दीपू उर्फ सिप्पी हत्या के बाद लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुलिस से मुठभेड़ के दौरान अरमान के 2 साथी मौके से फरार हो गए। मुठभेड़ खजुरी-अकबरपुर रोड पर हुई थी।
एक बार पूरे घटनाक्रम पर नजर डालते हैं दरअसल प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा (45) पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में रहते थे। परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं। बेटे यश राणा के मुताबिक, 2 जनवरी, 2025 की रात करीब 8 बजे 2 बदमाश घर पहुंचे थे। मेन गेट खुला था, इसलिए अंदर घुस गए। पापा और मैं गेट के सामने वाले कमरे में थे। हम ... बिस्तर पर लेटे थे।कमरे में घुसते ही बदमाशों ने पूछा- काका राणा कौन इस पर पापा ने कहा, कौन हो भाई? यह सुनते ही बट ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश ग चलाते हुए कमरे की ओर बढ़ने लगे। मैंने बेड से उतरकर दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन दोनों बदमाशों ने धक्का दे दिया। इससे गेट पूरा खुल गया। फायरिंग करने के बाद बदमाश भागने लगे। गोलियों की आवाज सुनकर मां भी पहुंच गईं। घटना के दिन सोमवीर और विकास घर के बाहर खड़े रहे, जबकि सीपी और गड्डू तमंचे लेकर घर में घुसे और सुरेश राणा को सात गोलियां मारीं। मौके पर ही सुरेश की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में विकास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य आरोपी फरार थे।
0
Share
Report