Back
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जल संरक्षण की नई पहल
Bijapur, Chhattisgarh
भूपालपटनम की ग्राम पंचायतों—रूद्रारम, बारेगुड़ा, तमलापल्ली, और वंगापल्ली—में "मोर गांव मोर पानी" अभियान के तहत WAT निर्माण कार्य जोरों पर है। 950+ ट्रेंच बनाए गए, जो हजारों क्यूबिक मीटर वर्षा जल को भूमि में अवशोषित कर भूजल रिचार्ज और फसल सुरक्षा को बढ़ावा देंगे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित मढ़ोनार ग्राम पंचायत में अधूरे स्कूल और आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों को पूरा कराने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य राकेश उसेण्डी ने जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई से गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मढ़ोनार में वर्ष 2021-22 में तीन निर्माण कार्य स्वीकृत हुए थे, जो आज दिनांक तक अपूर्ण हैं। इन अधूरे निर्माण कार्यों में प्रा. शाला कावानार, आंगनबाड़ी केन्द्र होड़नार और आंगनबाड़ी केन्द्र कचोरा शामिल हैं। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत मढ़ोनार के तात्कालिक सचिव छोटेलाल प्रसाद और रामसिंह बड़दा के कार्यकाल में उक्त स्वीकृत कार्य को आज दिनांक तक पूर्ण नहीं कराया गया है। इसके कारण उक्त निर्माणाधीन भवन में घास, जंगल और झाड़ी उग चुके हैं। ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही का खामियाजा स्कूल और आंगनबाड़ी के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। इससे उनकी पढ़ाई और पोषण आहार पर असर पड़ रहा है। वर्तमान में बारिश होने के कारण और भवन अपूर्ण होने के कारण स्कूल और आंगनबाड़ी का संचालन झोपड़ी में किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य राकेश उसेण्डी ने जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई से मांग की है कि उक्त निर्माण कार्यों की जांच कराकर दोषी पंचायत सचिवों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। इस पर जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि स्कूल और आंगनबाड़ी का संचालन सुचारु रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की पढ़ाई और पोषण आहार में सुधार होगा । अब देखना यह है कि जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा और पोषण आहार मिलेगा।
बाइट 01 राकेश उसेंडी , सदस्य जिला पंचायत
0
Share
Report
Latur, Maharashtra:
*लातूर ब्रेकिंग..*
स्किप्ट ::- शेतकऱ्याच्या नशिबाचा,वनवास कधी संपणार..!! पोरीच्या लग्नाला बैल विकले, लातूर मध्ये दुसऱ्या एका शेतकऱ्याची दयनीय अवस्था.,आर्थिक परिस्थिती हालाखीची, शेतकऱ्यांच्या हातात कोळपणीचा जू..
AC ::- लातूरच्या अहमदपूर येथील अंबादास पवार या वृद्ध शेतकऱ्याची परिस्थिती सबंध देशाने पाहिली, मात्र याच वृद्ध शेतकऱ्यासारखा, लातूरच्या दुसऱ्या एका वृद्ध शेतकऱ्याची दयनीय अवस्था समोर आलीय. औसा तालुक्यातील शिवनी बुद्रुक गावचे 75 वर्षाचे वैजनाथ सूर्यवंशी मागच्या 8 वर्षापासून बैल नसल्याने स्वतःच शेतीतील अंतर मशागतीचे काम करत आहेत. हे दोन्ही वृद्ध दांपत्य शेतात सध्या कोळपणीच काम करत आहे. 8 वर्षांपूर्वी मुलीच्या लग्नाला बैल विकले , मात्र त्यानंतर ते बैल कधीच घेऊ शकले नाहीत. तर दुसरीकडे दोन लाख रुपयाचा कर्जाचा बोजा देखील या शेतकऱ्यावर आहे. घरची परिस्थिती हालाखीची. आणि यात शेती करायची कशी, या प्रश्नाने घेरावलेल्या 75 वर्षाच्या वैजनाथ सूर्यवंशी यांनी बैलाच्या जागी स्वतःला झुंपत कोळपणीचा जू हातात घेतलाय...
बाईट ::- वैजनाथ सूर्यवंशी ( शेतकरी )
0
Share
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
जाली नोट गिरोह का भंडाफोड़
तीन शातिर जाली नोटों के साथ गिरफ्तार
छह हजार के नकली नोट बरामद
मुख्य आरोपी परवेज अब भी फरार
अस्पताल-गोदाम में चलाते थे नकली करेंसी
खागा कोतवाली क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
मझिलगांव चौकी पुलिस ने पकड़ा गिरोह
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
सड़क पर भरा पानी लोग परेशान
एंकर
सीकर से सालासर मार्ग स्थित सेवद बड़ी गांव में मुख्य सड़क पर भरे पानी से स्थानीय लोग और वाहन चालक खासे परेशान है। यह जल भराव आमजन के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। सड़क पर दो से तीन फिट पानी भरा होने से लोगो को परेशानी हो रही है। जब से बारिश हुई है तब से लगातार यहां पर पानी भरा है लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसे निकालने की जरूरत नहीं उठाई है। सीकर से सालासर जाने का यह है मुख्य रूट है और पूरे दिन वाहन चालक परेशान होते रहते हैं इसके बाद भी प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। सड़क के बीच में गड्ढा होने की वजह से कई बार बाइक सवार गिर गए या गाड़ियों को नुकसान हुआ है। ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश है और गांव के लोग प्रशासन से इसे ठीक करने की मांग कर चुके हैं। यहां से निकलने का और कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है इसलिए लोगों को पानी के अंदर से ही परेशान होकर जाना पड़ता है।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर)
भक्तों ने किए दर्शन
एंकर
सीकर के खाटूश्यामजी के बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। दो दिनो तक आयोजित मेले में 6 लाख 20 हजार 670 भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए। पहले दिन 4 लाख 75 हजार तो दूसरे दिन 1 लाख 45 हजार 670 श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। मेले में करीबन 2200 पुलिस जवान तैनात किए गए थे।
0
Share
Report
Firozabad, Uttar Pradesh:
Anc- यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने, नाबालिक के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है ! गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी है आरोपी के पास से अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं! मुठभेड़ में पुलिस का एक दरोगा भी घायल हुआ है!
Vo- फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी सुहेल उर्फ छोटू ने 6 जुलाई को पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। अगले दिन पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। तभी से पु
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी थाना इलाके में सड़क से गुजर रही महिला पर सांड ने जानलेवा हमला कर महिला को घायल कर दिया ..महिला की चीख पुकार पर दौड़े राहगीरों ने बमुश्किल सांड के हमले से महिला को बचाया .सांड के हमले से गंभीर घायल महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ...महिला पर उग्र सांड के हमले की तस्वीरें सी सी टी वी कैमरे में भी कैद हुई है ।
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद कुंवर आनंद सिंह का आज लखनऊ में निधन हो गया,जिनका अंतिम संस्कार मनकापुर राजमहल के पास पुत्र केंद्रीय विदेश राज मंत्री कीर्तवर्धन सिंह ने मुख्याग्नि दी।
आज आज जेपीसी के अध्यक्ष सिद्धार्थनगर के सांसद जगदंबिका पाल, मनकापुर स्टेट के राजा पूर्व सांसद,पूर्व मंत्री कुंवर आनंद सिंह के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने मनकापुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की कुंवर आनंद सिंह का ऐसा व्यक्तित्व था
0
Share
Report
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़ जिले के बहुचरा ग्राम कि बहू साहित्यकार डॉ. अंजना सिंह सेंगर के गजल संग्रह ‘’यादों की रियासत’’ का लोकार्पण मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रपति धरमवीर गोकुल जीसीएस द्वारा संगीत दिवस पर मॉरीशस के विश्व हिंदी सचिवालय में किया गया। इस अवसर पर भारत के उप उच्चायुक्त विमर्श आर्यन, विश्व हिन्दी सचिवालय की महासचिव डॉ. माधुरी रामधारी और उप महासचिव डॉ. शुभंकर मिश्र, आर्य नेता उदय नारायण गंगू, अमेरिका, तंजानिया, यूएई, भारत साहित कई देशों के साहित्यकार व लेखकों के साथ-साथ मॉरीशस सरकार के कई मंत्री व अधिकारीगण मौजूद रहे।गजल संग्रह "यादों की रियासत" का लोकार्पण करते हुए साहित्य में रुचि रखने वाले मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमवीर गोकुल ने डॉ. अंजना से कहा कि आपकी गजलें उत्कृष्ट हैं,
0
Share
Report
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे "CEIR पोर्टल पर मोबाइल बरामदगी अभियान" के अंतर्गत जनपद की विभिन्न थानों द्वारा गायब मोबाइलों की ट्रैकिंग कर विभिन्न प्रांतो (झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली) से कुल 103 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं । जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 20,00,000/-लाख रुपये है । पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में स्थित सँई कॉम्पलेक्स में एक आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा इन सभी मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया ।
0
Share
Report