Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201

बलरामपुर में युवती की हत्या साजिश, मंगेतर-प्रेमी गिरफ्तार

PTPawan Tiwari
Dec 24, 2025 12:06:56
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम लालाडीह हुसैनाबाद ग्रिंट में हुई युवती की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती की साजिशन हत्या उसकी ही मंगेतर और मंगेतर के प्रेमी द्वारा कराई गई। हत्या के बाद मामले को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। घटना 23 दिसंबर 2025 की है। ग्राम लालाडीह निवासी शहजाद उर्फ मोहम्मद शफीक ने थाना रेहरा बाजार में तहरीर देकर बताया कि उसकी भतीजी की शादी इमरान पुत्र अकबर अली निवासी खुरदवा थाना छपिया जनपद गोण्डा से तय हुई थी। इसी बीच इमरान के गांव की ही रहने वाली सकीना से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क बढ़े और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। पुलिस के अनुसार, जब मृतका को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। यह बात सकीना और इमरान को नागवार गुजरी। इसी रंजिश में 23 दिसंबर को सकीना ने मृतका को साजिश के तहत अपने घर बुलाया, जहां पहले से मौजूद इमरान के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की नीयत से सकीना की मां जैनब ने घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। आरोप है कि मृतका के शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी गई और आसपास के लोगों को बताया गया कि युवती ने खुद को आग लगा ली है। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों और परिजनों ने युवती को तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मु0अ0सं0 248/25 धारा 103(1), 238(a), 61(2) बीएनएस के तहत सकीना पुत्री लाल मोहम्मद, जैनब पत्नी लाल मोहम्मद तथा इमरान पुत्र अकबर अली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने हत्या की साजिश और वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना के खुलासे के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है। बयान - पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 24, 2025 14:34:38
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Dec 24, 2025 14:34:25
New Delhi, Delhi:उत्तर दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके में दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुशल चौक के पास स्थित तोमर डेरी पर मंगलवार रात करीब 8 बजे कुछ दबंगों ने डेरी मालिक और वहां काम कर रहे वर्करों के साथ बेरहमी से मारपीट की। पूरी वारदात डेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो सामने आ चुकी है। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान दबंग डेरी के गल्ले से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद भी लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तस्वीरें बुराड़ी थाना क्षेत्र के कुशल चौक स्थित तोमर डेरी की हैं। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि करीब 5 से 6 दबंग एक साथ डेरी में घुसते हैं और बिना किसी बात के डेरी मालिक और वहां मौजूद कर्मचारियों पर हमला कर देते हैं। दबंग लात-घूंसे और डंडों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। अचानक हुए इस हमले से डेरी में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित डेरी मालिक का कहना है कि हमलावरों ने न सिर्फ उन्हें और उनके कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा, बल्कि डेरी के गल्ले में रखा करीब डेढ़ लाख रुपये कैश भी छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही बुराड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। सवाल यह है कि राजधानी दिल्ली में खुलेआम इस तरह की दबंगई पर आखिर कब लगाम लगेगी।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 24, 2025 14:34:08
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर ख्वाजा साहब के 814वें उर्स पर बुधवार को यह घटना हुई। चादर पेश करने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा वहां पहुंचे और पुलिस को गलती के लिए माफी मांगने के लिए कहा। आखिर समझाइश के बाद अजमेर कोतवाली सीआई अनिल देव कल्ला ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और मामला शांत हुआ。 पुलिस ने परमिशन नहीं होने की बात पर रोका कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चादर लेकर कांग्रेसियों का काफिला दरगाह जा रहा था। इसी दौरान पूर्व मंत्री नसीम अख्तर की कार को पुलिस ने नया बाजार चौपड़ पर रोक लिया। पुलिस ने परमिशन नहीं होने की बात कहते हुए नहीं जाने दिया। नसीम व कांग्रेसियों ने जाने के लिए कहा, लेकिन पुलिस नहीं मानी। आखिर में नसीम अख्तर, उनका बेटा और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता नया बाजार चौपड़ पर ही धरने पर बैठ गए। बहस चलती रही, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। दरगाह जाने के बाद कांग्रेस के अन्य नेताओं को घटना का पता चला। चादर पेश करने के बाद लौटते समय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सहित कांग्रेसी नेता धरना स्थल पर रुके। वहां पुलिस के आला अफसरों से बातचीत की। एएसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ भी वहां पहुंचे गए। आखिर अजमेर कोतवाली सीआई अनिल देव कल्ला के माफी मांगने पर मामला शांत हो गया।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 24, 2025 14:33:32
Dholpur, Rajasthan:जिला स्तरीय राज्य युवा महोत्सव 2025-26 का आयोजन जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में नगर परिषद सभागार धौलपुर में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी एएन सोमनाथ रहे जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह महोत्सव न केवल युवाओं की प्रतिभा को मंच देगा, बल्कि जिले एवं राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी से जोड़ने का भी प्रभावी माध्यम सिद्ध होगा। उन्होंने युवा महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों का हौंसला बढ़ाया और बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों को एसएसओ आईडी पर अपलोड करने की अपील की ताकि जिले में आयोजित कार्यक्रमों की ऑनलाइन प्रगति हो सके।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 24, 2025 14:31:08
Khunti, Jharkhand:खूँटी जिले के गुटजोरा पंचायत अंतर्गत डुगडुगिया गाँव में आज शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक खलिहान में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर तीन किसानों का पुआल पूरी तरह जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अनुसार खलिहान में एक ही स्थान पर छह किसानों का धान और पुआल रखा हुआ था। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते तीन किसानों का पुआल जल गया। हालांकि समय रहते दमकल वाहन के पहुँचने से बड़ी घटना टल गई और अन्य तीन किसानों का धान व पुआल आग की लपटों से बचा लिया गया। अगर दमकल गाड़ी समय पर नहीं आती तो सब कुछ जल जाता। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। घटना के बाद प्रभावित किसानों में भारी नुकसान को लेकर चिंता का माहौल है। वहीं प्रशासन द्वारा नुकसान के आकलन की प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, लेकिन इस घटना ने किसानों की मेहनत पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 24, 2025 14:30:30
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा-सादुलपुर, लोकेशन-सादुलपुर, स्थानीय संवाददाता- सुनील कुमार। सादुलपुर व सरदारशहर लूट कांड का खुलासा। पिस्तौल की नोक पर कार और मोबाइल तथा नगदी छीन कर ले गए थे आरोपी। 15 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा। सादुलपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 हजार का इनामी बदमाश सादुलपुर और सरदारशहर में हथियारों के बल पर गाड़ी लूट की वारदात करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी राजेश सिहाग ने बताया कि 9 जून को आरोपी चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी अपने साथियों के साथ न्यांगली गांव के पास हथियारों के बल पर गगोर गांव के नरेश पूनिया ठेकेदार के साथ मारपीट कर गाड़ी छीन ले गए और चाकू से वार कर फरार हो गए। घटना के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी के डर से विदेश भाग गया था। उसके बाद जिला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 15 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी विदेश से आया हुआ है; इस पर धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और पंजाब में डेरा डाल दिया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सरदारशहर में भी इसी दिन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बाइट_धर्मेन्द्र सिंह, SI, पुलिस थाना सादुलपुर
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 14:26:49
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर में अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर श्रद्धा, स्वच्छता और स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर पुष्पमाला अर्पित की गई। *वही शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।* विकास चौहान ने कहा कि अटल स्मृति वर्ष के माध्यम से उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों की जीवंत मिसाल है। महापुरुषों के सम्मान के साथ स्वच्छता का यह अभियान
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 14:21:42
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुलदीप स्वरूप मिश्रा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रशासन डॉक्टर सुनीता तिर्की के नेतृत्व में रेलवे चिकित्सालय द्वारा पल्स पोलियो प्रोगाम का आयोजन किया गया । पल्स पोलियो प्रोगाम दिनांक 14 12 2025 से 22.12.2025 तक किया गया इस प्रोग्राम के अंतर्गत रेलवे स्टेशन एवं रेलवे कॉलोनी में बूथ लगाए गए इसी प्रोग्राम के अंतर्गत दूसरे दिन घर-घर जाकरपोलियो की दवा पिलाने के लिए तीन टीमों का गठन किया जिन्होंने घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई रेलवे चिकित्सालय द्वारा 14 12.2025 से 22 12 2025 तक पल्स पोलियो प्रोगाम का आयोजन किया गया इसमेंसभी टीमों ने 2700 बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई।
1
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top