जौनपुर में बच्ची लापता, खोजबीन जारी
जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव में एक बच्ची लापता हो गई। विपिन कुमार खरवार की 3 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी, जब अचानक वह लापता हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी है और इसकी सूचना बदलापुर कोतवाली पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी है, लेकिन अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है।
जौनपुर पुलिस ने चोरी के रूपये तथा अल्टीनेटर मोटर सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जौनपुर के केराकत पुलिस ने चोरी के मामले का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में अभियुक्त सुरेश और मुन्ना, दोनों निवासी ग्राम मोहर, थाना चोलापुर, वाराणसी को टाईवीर पुलिया के पास पकड़ा गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए 4700 रुपये और एक अल्टीनेटर मोटर बरामद किया गया। यह मोटर और रुपये संबंधित मामलों मु0अ0सं0 325/24 और मु0अ0सं0 331/24 से जुड़ी हैं।
जौनपुर में संदिग्ध के पास से 8 देसी बम और तमंचा बरामद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जौनपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में बदलापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के कुशल संचालन में उपनिरीक्षक बृजेश मिश्र ने अपनी टीम के साथ संदिग्धों और वाहनों की चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त, अजीत यादव को गिरफ्तार किया है। अजीत यादव के पास से 8 देसी बम, एक .315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 300 रुपये नगद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।
जौनपुर में हुए मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर घायल
जौनपुर में सरपतहा, खुटहन और शाहगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में तीन पशु तस्करों को घायल कर गिरफ्तार किया। अभियुक्तों से तीन देशी तमंचे, कारतूस, एक पिकअप वाहन (UP 62 AT 2667), चार गोवंश और 1000 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने बरामद सामग्री में दो खोखा अवैध कारतूस, एक मिस कारतूस और एक जिंदा कारतूस .315 बोर भी शामिल बताया है।
जौनपुर में हिंदू युवती से शादी करने जा रहा मुस्लिम युवक हुआ गिरफ्तार
जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती को भगाने का मामला सामने आया। युवक न्यायालय में युवती से शादी करने का प्रयास कर रहा था, जब उसे गिरफ्तार किया गया। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
UP के भलुआही में सत्तर वाली को लेकर साले और बहनोंई के बीच हाथापाई
भलुआही कस्बे में सत्तर वाली के विवाद को लेकर साले और बहनोंई के बीच हाथापाई हो गई। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई और शाहगंज प्रयागराज मार्ग पर भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के नशे में यह लोग ऐसी हरकतें करते रहते हैं।
सपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वोदय महाविद्यालय प्राणपट्टी लेदुका में शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव के नेतृत्व में छात्र नौजवान PDA जागरूकता अभियान के तहत सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राजनीतिक प्रक्रिया से जोड़ना और उन्हें जागरूक बनाना था। इस पहल से पार्टी की जनाधार मजबूत होने की उम्मीद है।
बदलापुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 302 लखपति दीदियों का सम्मान
बदलापुर, जौनपुर में प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन के बाद राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बदलापुर विकास खंड के 886 समूहों में से 302 लखपति दीदियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संकुल स्तरीय संघों की अध्यक्षों बिन्दू देवी, सुषमा निषाद, संगीता देवी और प्रिया गुप्ता के साथ ब्लॉक मिशन प्रबंधक अनिल कुमार मौर्या की उपस्थिति रही।
आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के सम्बन्ध में सीओ ने दी जानकारी
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक द्वारा एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की घटना के सम्बन्ध में बदलापुर क्षेत्राधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जानकारी दी ।
जमीनी विवाद सुलझाने के लिए विशेष सचिव की बैठक में सोते हुए पाए गए अपर जिलाधिकारी
बदलापुर तहसील क्षेत्र के सीड़ गांव में जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए विशेष सचिव राम केवल के समक्ष बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सोते हुए पाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बैठक में एसडीएम संतबीर सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार और पुलिस फोर्स भी मौजूद थे।
बदलापुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के चलते 25 शिकायतें निपटाईं
जौनपुर के बदलापुर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। एसडीएम संतबीर सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में 142 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 25 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के अनुपस्थित रहने के बावजूद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
UP में बाजार गए युवक के लापता होने से परिजन हुए चिंतित
जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के गजहरमऊ गांव निवासी महेन्द्र उपाध्याय का 17 वर्षीय पुत्र अश्वनी उपाध्याय बुधवार सुबह बाजार गया और शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
बादलपुर में जमीनी विवाद पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के हाकरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर कुछ दलित महिलाएं कोतवाली पहुंचीं। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर उन्होंने कोतवाली गेट के सामने सड़क जाम करने का प्रयास किया। नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ महिलाओं को रोका और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बदलापुर में जाम के कारण क्षेत्राधिकारी ने काटे खड़े वाहनों के चालान
बदलापुर कोतवाली के पास सुल्तानपुर-जौनपुर मार्ग पर वाहनों के जाम से आवागमन बाधित हुआ। क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने रोड पर खड़े वाहनों का चालान किया।
बदलापुर में जिंदा व्यक्ति को मृत दिखाकर जमीन हड़पने का मामला आया सामने
बदलापुर तहसील के भगवानपुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वीरभद्र उपाध्याय को जिंदा होने के बावजूद सरकारी दस्तावेजों में मृत दिखाकर उनकी जमीन दूसरे के नाम कर दी गई। आरोप है कि 17 जनवरी 2024 को खतौनी में वीरभद्र के स्थान पर शुभम उपाध्याय का नाम वसीयतदार के रूप में दर्ज किया गया। वीरभद्र का आरोप है कि ग्राम प्रधान, विकास अधिकारी, लेखपाल, कानूनगो और तहसीलदार ने मिलकर यह कार्य किया है। इस मामले में 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
जौनपुर में खतौनी के लिए अवैध वसूली वहीं किसानों से मांगे जा रहे ₹20
जौनपुर के बदलापुर तहसील में किसानों और काश्तकारों से खतौनी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। नियम के अनुसार ₹15 लेने की जगह ₹20 वसूले जा रहे हैं। यह कार्य एसडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी में हो रहा है। उल्लेखनीय है कि सिर्फ 7 दिन पहले ही तहसील के आर-के दफ्तर से एंटी करप्शन टीम ने एक कानूनगो को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था।