Back
Bipul Singh
Jaunpur222125blurImage

जौनपुर में बच्ची लापता, खोजबीन जारी

Bipul SinghBipul SinghSept 06, 2024 06:24:49
Merha, Uttar Pradesh:

जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव में एक बच्ची लापता हो गई। विपिन कुमार खरवार की 3 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी, जब अचानक वह लापता हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी है और इसकी सूचना बदलापुर कोतवाली पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी है, लेकिन अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है।

0
Report
Jaunpur222142blurImage

जौनपुर पुलिस ने चोरी के रूपये तथा अल्टीनेटर मोटर सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Bipul SinghBipul SinghSept 04, 2024 17:54:27
Murki, Uttar Pradesh:

जौनपुर के केराकत पुलिस ने चोरी के मामले का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में अभियुक्त सुरेश और मुन्ना, दोनों निवासी ग्राम मोहर, थाना चोलापुर, वाराणसी को टाईवीर पुलिया के पास पकड़ा गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए 4700 रुपये और एक अल्टीनेटर मोटर बरामद किया गया। यह मोटर और रुपये संबंधित मामलों मु0अ0सं0 325/24 और मु0अ0सं0 331/24 से जुड़ी हैं।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में संदिग्ध के पास से 8 देसी बम और तमंचा बरामद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bipul SinghBipul SinghSept 03, 2024 05:02:26
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में बदलापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के कुशल संचालन में उपनिरीक्षक बृजेश मिश्र ने अपनी टीम के साथ संदिग्धों और वाहनों की चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त, अजीत यादव को गिरफ्तार किया है। अजीत यादव के पास से 8 देसी बम, एक .315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 300 रुपये नगद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।

0
Report
Jaunpur223105blurImage

जौनपुर में हुए मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर घायल

Bipul SinghBipul SinghSept 01, 2024 12:25:17
Sarpatha, Uttar Pradesh:

जौनपुर में सरपतहा, खुटहन और शाहगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में तीन पशु तस्करों को घायल कर गिरफ्तार किया। अभियुक्तों से तीन देशी तमंचे, कारतूस, एक पिकअप वाहन (UP 62 AT 2667), चार गोवंश और 1000 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने बरामद सामग्री में दो खोखा अवैध कारतूस, एक मिस कारतूस और एक जिंदा कारतूस .315 बोर भी शामिल बताया है।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में हिंदू युवती से शादी करने जा रहा मुस्लिम युवक हुआ गिरफ्तार

Bipul SinghBipul SinghSept 01, 2024 04:43:27
Kanhaipur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती को भगाने का मामला सामने आया। युवक न्यायालय में युवती से शादी करने का प्रयास कर रहा था, जब उसे गिरफ्तार किया गया। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Jaunpur222125blurImage

UP के भलुआही में सत्तर वाली को लेकर साले और बहनोंई के बीच हाथापाई

Bipul SinghBipul SinghAug 31, 2024 15:01:31
Pura Mukund, Uttar Pradesh:

भलुआही कस्बे में सत्तर वाली के विवाद को लेकर साले और बहनोंई के बीच हाथापाई हो गई। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई और शाहगंज प्रयागराज मार्ग पर भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के नशे में यह लोग ऐसी हरकतें करते रहते हैं।

0
Report
Jaunpur222125blurImage

सपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

Bipul SinghBipul SinghAug 31, 2024 12:40:59
Pura Mukund, Uttar Pradesh:

बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वोदय महाविद्यालय प्राणपट्टी लेदुका में शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव के नेतृत्व में छात्र नौजवान PDA जागरूकता अभियान के तहत सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राजनीतिक प्रक्रिया से जोड़ना और उन्हें जागरूक बनाना था। इस पहल से पार्टी की जनाधार मजबूत होने की उम्मीद है।

0
Report
Jaunpur222125blurImage

बदलापुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 302 लखपति दीदियों का सम्मान

Bipul SinghBipul SinghAug 25, 2024 10:08:35
Badlapur, Uttar Pradesh:

बदलापुर, जौनपुर में प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन के बाद राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बदलापुर विकास खंड के 886 समूहों में से 302 लखपति दीदियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संकुल स्तरीय संघों की अध्यक्षों बिन्दू देवी, सुषमा निषाद, संगीता देवी और प्रिया गुप्ता के साथ ब्लॉक मिशन प्रबंधक अनिल कुमार मौर्या की उपस्थिति रही।

0
Report
Jaunpur222125blurImage

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के सम्बन्ध में सीओ ने दी जानकारी

Bipul SinghBipul SinghAug 24, 2024 06:59:47
Badlapur, Uttar Pradesh:

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक द्वारा एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की घटना के सम्बन्ध में बदलापुर क्षेत्राधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जानकारी दी ।

0
Report
Jaunpur222125blurImage

जमीनी विवाद सुलझाने के लिए विशेष सचिव की बैठक में सोते हुए पाए गए अपर जिलाधिकारी

Bipul SinghBipul SinghAug 24, 2024 06:55:14
Badlapur, Uttar Pradesh:

बदलापुर तहसील क्षेत्र के सीड़ गांव में जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए विशेष सचिव राम केवल के समक्ष बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सोते हुए पाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बैठक में एसडीएम संतबीर सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार और पुलिस फोर्स भी मौजूद थे।

0
Report
Jaunpur222125blurImage

बदलापुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के चलते 25 शिकायतें निपटाईं

Bipul SinghBipul SinghAug 18, 2024 03:57:50
Merha, Uttar Pradesh:

जौनपुर के बदलापुर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। एसडीएम संतबीर सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में 142 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 25 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के अनुपस्थित रहने के बावजूद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

0
Report
Jaunpur222125blurImage

UP में बाजार गए युवक के लापता होने से परिजन हुए चिंतित

Bipul SinghBipul SinghAug 16, 2024 05:45:16
Merha, Uttar Pradesh:

जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के गजहरमऊ गांव निवासी महेन्द्र उपाध्याय का 17 वर्षीय पुत्र अश्वनी उपाध्याय बुधवार सुबह बाजार गया और शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

0
Report
Jaunpur222125blurImage

बादलपुर में जमीनी विवाद पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Bipul SinghBipul SinghAug 13, 2024 08:56:59
Badlapur, Uttar Pradesh:

बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के हाकरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर कुछ दलित महिलाएं कोतवाली पहुंचीं। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर उन्होंने कोतवाली गेट के सामने सड़क जाम करने का प्रयास किया। नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ महिलाओं को रोका और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

1
Report
Jaunpur222125blurImage

बदलापुर में जाम के कारण क्षेत्राधिकारी ने काटे खड़े वाहनों के चालान

Bipul SinghBipul SinghAug 13, 2024 07:43:29
Sarokhanpur, Uttar Pradesh:

बदलापुर कोतवाली के पास सुल्तानपुर-जौनपुर मार्ग पर वाहनों के जाम से आवागमन बाधित हुआ। क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने रोड पर खड़े वाहनों का चालान किया।

0
Report
Jaunpur222125blurImage

बदलापुर में जिंदा व्यक्ति को मृत दिखाकर जमीन हड़पने का मामला आया सामने

Bipul SinghBipul SinghAug 10, 2024 03:43:48
Sarokhanpur, Uttar Pradesh:

बदलापुर तहसील के भगवानपुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वीरभद्र उपाध्याय को जिंदा होने के बावजूद सरकारी दस्तावेजों में मृत दिखाकर उनकी जमीन दूसरे के नाम कर दी गई। आरोप है कि 17 जनवरी 2024 को खतौनी में वीरभद्र के स्थान पर शुभम उपाध्याय का नाम वसीयतदार के रूप में दर्ज किया गया। वीरभद्र का आरोप है कि ग्राम प्रधान, विकास अधिकारी, लेखपाल, कानूनगो और तहसीलदार ने मिलकर यह कार्य किया है। इस मामले में 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

2
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में खतौनी के लिए अवैध वसूली वहीं किसानों से मांगे जा रहे ₹20

Bipul Kumar SinghBipul Kumar SinghAug 09, 2024 11:30:21
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के बदलापुर तहसील में किसानों और काश्तकारों से खतौनी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। नियम के अनुसार ₹15 लेने की जगह ₹20 वसूले जा रहे हैं। यह कार्य एसडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी में हो रहा है। उल्लेखनीय है कि सिर्फ 7 दिन पहले ही तहसील के आर-के दफ्तर से एंटी करप्शन टीम ने एक कानूनगो को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था।

0
Report