Back
Ankit Kumarबाबा होम्यो एजेंसी का हुआ शुभारंभ
Karhal, Uttar Pradesh:
बाबा होम्यो एजेंसी का हुआ शुभारंभ
मोहल्ला काजी मे वाग वृंदावन मन्दिर के पास बाबा होम्यो एजेंसी का ब्राह्मण समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश दुबे ने फीता काटकर किया शुभारंभ
बाबा होम्यो एजेंसी के मालिक सत्यवान दुबे ने बताया कि उनकी एजेंसी पहले गढ़िया चौराह पर थी अब उसे बाग़ वृंदावन मन्दिर के पास स्थित अपने आवास पर स्थानांतरित किया है l
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य एनसी भटेलें, डॉ. बृजेश शर्मा, गोविंद पाण्डेय,प्रमोद तिवारी, एड. अवनीश दुबे, श्रीदयाल त्रिपाठी, एनडी तिवारी, रविन्द्र दुबे, शैलेन्द्र दुबे, अखिलेश दुबे, अंकित शाक्य, सत्यभान, ब्रजकिशोर मिश्रा,अजय कुमार, सुरेन्द्र दुबे,योगेश मिश्रा, कमलेन्द्र यादव, समेत तमाम लोग मौजूद रहे l
4
Report
किशोरी इवेंट्स पर अब डीजे, साउंड, डेकोरेशन के साथ-साथ टेंट की सुविधा भी उपलब्ध
Karhal, Uttar Pradesh:
किशोरी इवेंट्स पर अब डीजे, साउंड, डेकोरेशन के साथ-साथ टेंट की सुविधा भी उपलब्ध
जीएल रिसोर्ट मे पूजन के साथ किशोरी इवेंट्स ने शुरू किया टेंट का काम
किशोरी इवेंट्स के मालिक अंकित यादव ने अपनी भतीजी सानवी से पूजन करवा कर शुरू किया नया काम
अंकित यादव ने बताया कि अव डीजे , साउंड,डेकोरेशन के साथ साथ टेंट का कार्य भी शुरू किया है
इस अवसर पर किशोरी इवेंट्स के ऑनर अंकित यादव, जीएल रिसोर्ट के ओंनर ध्रुव यादव, रोमी यादव, राकेश यादव, राहुल यादव,यश यादव, रोमांशु यादव,शशांक दीक्षित,प्रदीप यादव समेत तमाम लोग रहे मौजूद
14
Report
अजब सिंह मेमोरियल हॉस्पीटल पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित
Karhal, Uttar Pradesh:
अजब सिंह मेमोरियल हॉस्पीटल पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित
अस्पताल के संस्थापक राजीव यादव उर्फ़ नीटू ने पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
गोरीशंकर तिवारी, रामकिशोर वर्मा, ऋषिकांत दुबे, विवेक पाण्डेय सायमुल हसन,ब्रजकिशोर मिश्रा,उमाकांत वाथम, अंकित कुमार, रोहित मोहित, अजय उर्फ़ छोटे, केपी यादव को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर हर्षवर्धन यादव, यश यादव समेत अन्य लोग रहे मौजूद
14
Report
27 सितम्बर को करहल मे निकलेगी राम विवाह शोभा यात्रा
Karhal, Uttar Pradesh:
27 सितम्बर को करहल मे निकलेगी राम विवाह शोभा यात्रा
श्रीराम विवाह शोभा यात्रा मे रामजी के रथ के आगे चलेगी रोल्स रॉयस की विंटेज कार
श्री रामलीला महोत्सव समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि इस बर्ष की श्रीराम विवाह शोभायात्रा मे बैंड बाजा, झाकियां, डीजे समेत कुल 70 आइटम आकर्षण का केंद्र होंगे l उन्होंने बताया कि इस बार की शोभायात्रा मे रामजी के रथ के आगे विन्टेज कार चलेगी l
प्रेस वार्ता मे अध्यक्ष बलराम दुबे,संरक्षक अमर सिंह यादव, कोषाध्यक्ष पंकज चतुर्वेदी,उपसचिव लाल सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष यादव,मनोज कश्यप, अंतराम, सोनू दुवे, एड. विवेक पाण्डेय, प्रदीप रावत, जीतू पाण्डेय, नक्षित सांवरिया समेत अन्य लोग रहे मौजूद
14
Report
Advertisement
करहल मे धूमधाम से निकाली गयी शिव विवाह शोभायात्रा
Karhal, Uttar Pradesh:
करहल मे धूमधाम से निकाली गयी शिव विवाह शोभायात्रा
करहल l शुक्रवार शाम को क़स्बा करहल मे शिव विवाह शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी l शोभायात्रा मे शामिल झाकियां और बैंड बाजे आकर्षक का केंद्र रहे l
शोभायात्रा का शुभारंभ एसडीएम सुनिष्ठा सिंह और प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी भगवान शिवशंकर की आरती उतार कर किया l
शोभायात्रा कस्बा स्थित मोटामल महाराज मन्दिर से शुरू होकर तपा की नगरिया, काजी मोहल्ला, तहसील तिराहा, सुभाष गेट, सब्जी मंडी किशनी चौराहा होती हुई रामलीला मैदान पहुँची l रास्ते मे जगह जगह लोगों नें शंकर जी आरती उतारी l
शोभायात्रा मे रामलीला महोत्सव समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी, अध्यक्ष बलराम दुबे, पंकज चतुर्वेदी, अमर सिंह यादव, सुभाष यादव, लालसिंह वर्मा,जीवन यादव, अवधेश मिश्रा,
14
Report
