
Mainpuri - करहल में CRS पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
करहल में CRS पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सीआरएस पब्लिक स्कूल करेल मैनपुरी में आठवां वार्षिक समारोह बड़े ही हर्षोलास के साथ मनाया गया. इसमें बरनाहल के ब्लॉक प्रमुख नीरज यादव ने बच्चों को उपहार भेंट किया।
Mainpuri: कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ
गोरखपुर के दुर्गा देवी मंदिर में भागवत कथा का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा के प्रथम दिन कथा वाचक मनोज शास्त्री ने भागवत कथा सुनने के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से जीवन में सकारात्मकता आती है और आत्मिक शांति प्राप्त होती है।
Mainpuri: भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) की मासिक पंचायत, SDM को सौंपा ज्ञापन
तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत के बाद जिलाध्यक्ष लालकुमार उर्फ लालू भईया के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम नीरज द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 18 घंटे बिजली आपूर्ति, निष्पक्ष चकबंदी, और रोडवेज बस स्टैंड चालू कराने समेत 6 सूत्री मांगों को पूरा करने की अपील की गई। इस मौके पर राजकुमार, हाकिम सिंह, धनीराम, सूरज प्रसाद, अनुमोल, शिशुपाल सिंह, मिलाप सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Mainpuri: 24 मार्च को किसानों की समस्याओं पर होगी मासिक पंचायत
करहल तहसील में भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) की मासिक पंचायत 24 मार्च, सोमवार को सुबह 11:00 बजे आयोजित होगी। जिलाध्यक्ष लालू भईया (मैनपुरी) ने संगठन के पदाधिकारियों, किसानों और नौजवानों से समय पर पहुंचकर पंचायत को सफल बनाने की अपील की है।
Mainpuri - गाँव कंचनपुर मे हुई फायरिंग, तीन घायल
गाँव कंचनपुर मे हुई फायरिंग, तीन घायल घायलों को सैफई अस्पताल मे करवाया गया भर्ती. घटना स्थल पर भारी पुलिसबल तैनात एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे कंचनपुर मे करहल,कुर्रा और बरनाहल का पुलिसबल तैनात. अभी तक घटना के सम्बन्ध में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
Mainpuri - लोगों ने प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी का किया सम्मान
नरेन्द्र हत्याकांड मे कोर्ट का आया फैसला, दो अभियुक्तों को सुनाई फांसी की सजा. अभियोजन की ओर से कोर्ट में साक्ष्यों और गवाहों को पेश किया गया. कोर्ट ने इनके आधार पर मनू देवी, अभय उर्फ भूरा को पांच मार्च को दोषी करार दिया था. 18 मार्च को मुख्य आरोपी मनू देवी पत्नी सुदीश निवासी नानमई व अभय उर्फ़ भूरा पुत्र गोरेलाल निवासी गढ़िया को सुनाई गयी फांसी की सजा, दोनों को एक एक लाख रूपये के अर्थदंड से भी किया दंडित. अभियुक्तों को सजा दिलाने मे प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी का रहा विशेष योगदान. नानमई के ग्राम प्रधान समेत कई लोगों ने प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी का फूलमालाएं पहनाकर सम्मान किया।
MAINPURI-करहल थाना क्षेत्र से जुड़ा हत्याकांड के मामले में दोषियों के खिलाफ करीब दस महीने में आया फैसला
मैनपुरी करहल थाना क्षेत्र से जुड़ा हत्याकांड के मामले में दोषियों के खिलाफ महज दस महिने दस दिन में आया बड़ा ऐतिहासिक फैसला, हत्या में दोषी करहल तहसील क्षेत्र की एक महिला सहित दो को सुनाई गयी फांसी की सजा, करहल के ग्राम नानमई निवासी महिला मनूदेवी ब गढ़िया निवासी अभय उर्फ़ भूरा को सुनाई गयी फांसी की सजा ।करहल के ग्राम नानमई में तालाब के किनारे ग्राम राउरी चमरपुरा निवासी नरेंद्र सिंह का मिला था शव मृतक के पुत्र पवन ने 5 मई 2024 को पिता नरेंद्र की हत्या करने का दर्ज कराया था मुकदमा / पुलिस ने विवेचना के आधार पर तीन लोगों के नाम (मनूदेवी नानमई +अभय गढ़िया + ऋषी कुमार मोहल्ला काजी बाग वृंदावन करहल )आये थे प्रकाश में साक्ष्यों के आधार पर मनूदेवी व अभय को सुनाई गयी फांसी की सजा।
Mainpuri: दिहुली नरसंहार के तीन दोषियों को फांसी, कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
मैनपुरी के दिहुली नरसंहार मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। 18 नवंबर 1991 को राधे और संतोष गैंग ने 24 दलितों की हत्या की थी। न्यायाधीश इंदिरा सिंह ने दोषियों रामसेवक, कप्तान सिंह और रामपाल को फांसी की सजा सुनाई और प्रत्येक पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। सजा सुनते ही तीनों हत्यारे कोर्ट में फूट-फूटकर रो पड़े। अधिवक्ताओं ने फैसले का स्वागत किया। 44 साल बाद आए इस ऐतिहासिक फैसले से पीड़ित परिवारों को न्याय मिला।
Mainpuri- युवक द्वारा अपने दोस्त को रंग लगाना पड़ा महंगा
मैनपुरी युवक द्वारा अपने दोस्त दिलावर खान को रंग लगाना महँगा पड़ गया, दिलावर खान ने बीच रोड पर ही दूसरे युवक के साथ मारपीट कर दी. मौके पर जब CO संतोष कुमार पहुंचते हैं तो युवक ने उनसे भी अभद्रता कर दी जिसके बाद पुलिस युवक को मोके से गिरफ्तार कर लेती है।
Mainpuri - सीतापुर में पत्रकार की हत्या को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
सीतापुर में पत्रकार की हत्या को लेकर मैनपुरी में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन. सीतापुर के महोली तहसील में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिससे पत्रकारों में काफी आक्रोश है.वहीं बुधवार की सुबह इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित डीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने आरोपियों को फांसी, परिवार को मुआवजा ओर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की है।
Mainpuri: करहल के कंचनपुर गांव में चोरी, लाखों के गहने और नकदी उड़ाई
मैनपुरी जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला करहल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव का है जहां चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोरों ने देर रात घर में नकब लगाकर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी की चोरी कर ली। सुबह जब परिवार के लोगों को चोरी का पता चला तो उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी आई, जो सबूत इकट्ठा करने में जुट गई है। पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है।
Manpuri: गौ-सेवा आयोग के सदस्य ने किया गौशाला निरीक्षण, अनियमितताओं पर जताई नाराजगी
उत्तर प्रदेश गौ-सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने नगर पंचायत की गौशाला का निरीक्षण किया और वहां की अनियमितताओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने गौशाला में गायों की बेहतर देखभाल के निर्देश दिए। रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि गौशाला में गायों की स्थिति अच्छी होनी चाहिए, लेकिन यहां वे सूख रही हैं। उन्होंने चारा, पानी, सफाई और स्वास्थ्य परीक्षण जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर लाल सिंह वर्मा, नगर कार्यवाह दिव्यांशु पांडेय, डॉ. केशव सिंह, दीपक मिश्रा, आशीष पांडेय, धर्मेंद्र यादव, आशीष चतुर्वेदी, डॉ. सिद्धार्थ यादव, सुभाष तिवारी, राहुल दुबे, राघव दुबे, कृष्णा बाबू, सौरभ सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
Mainpuri - सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध मे ज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज
8 फरवरी को हुई सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में ज्ञात वाहन के चालक पर मुकदमा दर्ज. वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सबार प्रवीण सक्सेना निवासी राजा की हुई थी मत्यु,जिसके बाद परिजनों ने चालक पर किया मुकदमा दर्ज।
Mainpuri - ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज.19 फरवरी को घिरोर रोड पर ट्रैक्टर की टक्कर से गोपालपुर निवासी रामनिवास की मृत्यु हो गयी थी.जिसके बाद ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Mainpuri - संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल में मनाई गई अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि
संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीनियर सेकंडरी स्कूल में अमर शहीद एवं महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 94 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय के निदेशक डॉ. जे.पी. यादव ने चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर मल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर श्रृद्धांजलि अर्पित की. निदेशक जेपी यादव ने छात्र छात्राओं को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बारे मे विस्तृत रूप से बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा ।
Mainpuri - एसडीएम नीरज द्विवेदी के निर्देश पर ग्राम समाज की ज़मीन से हटवाया अवैध कब्ज़ा
एसडीएम नीरज द्विवेदी के निर्देश पर ग्राम समाज की ज़मीन से हटवाया अवैध कब्ज़ा, एसडीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल निशा यादव, सुधीर यादव, प्रशांत यादव व कर्णवीर यादव की टीम नगला मचे पहुँची नगला मचे मे ग्राम समाज की नवीन परती की जमीन हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाया।
Mainpuri: करहल अधिवक्ता समिति चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए नितिन यादव ने ठोकी दावेदारी
तहसील अधिवक्ता समिति के वार्षिक चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह देखने को मिला। अध्यक्ष पद के लिए नितिन यादव एडवोकेट, सचिव पद के लिए आरिफ रिज़बी एडवोकेट और कोषाध्यक्ष पद के लिए शाहनवाज अख्तर एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किया। मुख्य चुनाव अधिकारी यशपाल सिंह एडवोकेट और सह चुनाव अधिकारी मोनिका यादव एडवोकेट ने बताया कि 18 से 19 फरवरी तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे, जबकि 21 फरवरी को नामांकन की जांच और नाम वापसी होगी।
मैनपुरीः करहल पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
करहल पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने दो आरोपियों के पास से चोरी के 50 हजार रुपये, एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, एक धारदार हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों ने पांच फरवरी को रास्ता पूछने के बहाने किसान को मोटरसाइकिल पर बैठाकर 60500 रुपये छीन लिए थे।
मैनपुरीः चलती कार में अचानक लगी आग
करहल थाना क्षेत्र के VIP गेस्ट हाउस के पास अचनाक एक कार में आग लग गई। आग लगने के बाद कार सवारों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर राहगीर सड़कों पर रुक गए जिसके बाद जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार लगने बाद क्षेत्राधिकारी अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
Mainpuri - संत विवेकानंद स्कूल मे मनाई गयी बसंत पंचमी
संत विवेकानंद स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व विद्या की देवी माँ सरस्वती के जन्मदिन के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया . सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ जे. पी. यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर पूजन , अर्चन कर किया, उसके उपरांत उन्होंने बताया कि ऐसा माना जाता है कि जब ब्रह्मा जी के द्वारा सृष्टि का निर्माण किया गया, तब ये संसार, पशु - पक्षी, मनुष्य स्वर विहीन थे. अर्थात आपस में किसी तरह का वार्तालाप नहीं कर सकते थे इस कारण सभी देवतागण चिंतित रहते थे . तब देवगणों ने ब्रह्मा जी से प्रार्थना की तभी ब्रह्मा जी ने आज के ही दिन स्वर की देवी माँ सरस्वती को प्रकट किया ।
मैनपुरीः एसडीएम नीरज द्विवेदी और सीओ अजय सिंह चौहान ने जनती की सुनी शिकायतें
सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर एसडीएम नीरज द्विवेदी और सीओ अजय सिंह चौहान ने फ़रियादियों की शिकायतों को सुना। पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिये अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। मौके पर तहसीलदार आनंद सिंह, नायब तहसीलदार संतोष राजौरिया, एसडीओ सुखबीर सिंह मौजूद रहे।
Mainpuri - पुलिस ने थाना भोंगांव क्षेत्र में अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया
मैनपुरी पुलिस ने थाना भोंगांव क्षेत्र के नगलापति में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया,पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के पास से बने हथियार बरामद किए हैं,साथ ही गिरफ्तार तस्करों के पास से तमंचे और राइफलें भी मिली हैं, इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है ।
मैनपुरीः डॉ. जहीर रहीमी के निधन के बाद उनके नाम से खुला हॉस्पिटल
डॉ. जहीर रहीमी के निधन के बाद उनके नाम से डॉ. जहीर रहीमी हॉस्पिटल खुला है। हॉस्पिटल के डॉ. जीशान ने बताया कि हॉस्पिटल में ओपीडी और आकस्मिक सेवाएं सहित सभी सेवाएं जारी रहेंगी। डॉ. जहीर रहीमी हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।
Mainpuri - बेमौसम बारिश ने बढ़ाई , किसानों की चिंता
बेमौसम बारिश ने बढाई किसानों की चिंता. किसानों को सता रहा है आलू और सरसों की फसल मे नुकसान का डर, किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से आलू की फसलें खराब हो जाएगी ।
Mainpuri - वाहन की टक्कर से टूटा हाई टेंशन लाइन का पोल, टला बड़ा हादसा
वाहन की टक्कर से टूटा हाई टेंशन लाइन का पोल, टला बड़ा हादसा।ग्रामीणों ने हाई टेंशन लाइन को गाँव के बाहर स्थानांतरित किये जाने की मांग की है.ग्रामीणों ने एसडीओ को प्रार्थना पत्र दिया है. हाई टेंशन लाइन को गाँव के बाहर शिफ्ट करने की मांग की मामले की जानकारी होते ही अवर अभियंता मनीष यादव ने बिजली विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर टूटे पोल का निरीक्षण किया और मामले के सम्बन्ध मे अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।
मैनपुरीः करहल पुलिस ने दो गांजा तस्कर किए गिरफ्तार
करहल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने 75 किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 10.50 लाख रुपए बतायी जा रही है। साथ ही इस कालाबाजारी में प्रयोग किए जा रहे वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।