Back
Ankit Kumar
Mainpuri205264blurImage

Mainpuri: नगला अतिराम में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Ankit KumarAnkit KumarMay 19, 2025 13:07:10
Karhal, Uttar Pradesh:

नगला अतिराम गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष हरीश यादव ने किया। उन्होंने फीता काटकर और गेंद खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। इस मौके पर हरीश यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए न कि जीत-हार की भावना से। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गोटपुर और नगला प्रेमी की टीमों के बीच खेला गया। ग्रामीणों में टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

0
Report
Mainpuri205264blurImage

Mainpuri: लेन-देन के विवाद में सर्राफा व्यवसायी से मारपीट, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

Ankit KumarAnkit KumarMay 12, 2025 13:47:33
Karhal, Uttar Pradesh:

रुपयों के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों ने एक सर्राफा व्यवसायी के साथ मारपीट कर दी। इस घटना के विरोध में सर्राफा व्यापारियों ने सुभाष गेट पर प्रदर्शन किया और सभी एकजुट होकर थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Mainpuri205264blurImage

Mainpuri - बुद्ध पूर्णिमा पर धूमधाम से मनाई गई धम्म जागृति यात्रा

Ankit KumarAnkit KumarMay 11, 2025 12:45:40
Muhammadpur Nagaria, Uttar Pradesh:

तहसील में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर धम्म जागृति यात्रा को सरिता शाक्य में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। धाम जागृति यात्रा गौतम बुद्ध पार्क नानमई से प्रारंभ होकर कनकपुर, किशनी चौराहा, सब्जी मंडी, तहसील, जैन कॉलेज से होकर मुहम्मदपुर नगरिया पहुंची। नानमई में गौतम बुद्धपार्क में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सरिता शाक्य ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने दुनियां को शांति का संदेश दिया। 

0
Report
Mainpuri205264blurImage

Mainpuri: करहल के नानमई गांव में दंगल का आयोजन

Ankit KumarAnkit KumarMay 10, 2025 04:11:23
Karhal, Uttar Pradesh:

करहल के नानमई गांव में एक दिन के दंगल का आयोजन हुआ जिसमें मैनपुरी की महिला पहलवान सोली ने शानदार जीत हासिल की। दंगल का शुभारंभ करहल के विधायक तेज प्रताप यादव ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। विधायक ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं और शरीर को स्वस्थ रखते हैं। दंगल में लड़कों और लड़कियों दोनों ने अपनी-अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन किया महिला फाइनल मुकाबले में मैनपुरी की सोली और इटावा की उजाला के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें सोली विजयी रहीं। पुरुष वर्ग के मुकाबले का परिणाम समाचार लिखे जाने तक नहीं आया था।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - एसडीएम ने नदी की पटरी पर हुए अतिक्रमण को हटवाया

Ankit KumarAnkit KumarMay 08, 2025 08:03:17
Karhal, Uttar Pradesh:

एसडीएम ने नदी की पटरी पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। गंगा नदी की पटरी पर स्थानीय लोगों ने कर लिया था अतिक्रमण, तोरिका ग्रामीणों ने की थी शिकायत, बुधवार को एसडीएम अंजली सिंह ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटवाया।

0
Report
Mainpuri205264blurImage

Mainpuri - करहल पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव

Ankit KumarAnkit KumarMay 06, 2025 04:01:41
Kutukpur Buzurg, Uttar Pradesh:

करहल पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव. रानीपुर निवासी गोविन्द पाण्डेय के भाई की शादी के कार्यक्रम मे हुए शामिल. रामगोपाल यादव नें सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले पर दिया बयान, साथ मे पूर्व एमएलसी अरविन्द प्रताप यादव भी रहे मौजूद. कार्यक्रम मे विधायक तेजप्रताप यादव, एमएलसी मुकुल यादव भी हुए शामिल. कार्यक्रम मे ब्लॉक प्रमुख नीरज यादव, शशांक मिश्रा, शशांक चतुर्वेदी, शशांक दीक्षित समेत तमाम लोग रहे मौजूद।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - करहल में दलित बुजुर्ग को गोली मारने का मामला, एफआईआर दर्ज

Ankit KumarAnkit KumarMay 04, 2025 14:11:06
Karhal, Uttar Pradesh:

करहल में जमीनी विवाद में दलित बुजुर्ग को गोली मारने के मामले में  एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने सुनील कुमार की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा  दर्ज कर दिया है. तहरीर के आधार पर 6 नामजद व 20-25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

0
Report
Mainpuri205264blurImage

Mainpuri - करहल थाना परिसर में परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन, पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए की जाएगी काउंसलिंग

Ankit KumarAnkit KumarMay 04, 2025 09:19:56
Kutukpur Buzurg, Uttar Pradesh:

 शनिवार को करहल थाना परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास और क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से “परिवार परामर्श केंद्र” का उद्घाटन किया। इस केंद्र का उद्देश्य परिवारों में उत्पन्न होने वाले छोटे-मोटे विवादों को सुलझाना और उन्हें कानूनी लड़ाई से बचाना है।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - जमीनी विवाद मे आरोपियों नें बुजुर्ग को मारी गोली

Ankit KumarAnkit KumarMay 04, 2025 09:18:56
Karhal, Uttar Pradesh:

करहल मे सिरसागंज मार्ग स्थित बाबूराम यादव डिग्री कॉलेज के पास एक जमीनी विवाद मे आरोपियों नें बुजुर्ग को गोली मार दी। घायल बुजुर्ग को सैफई अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। सुचना मिलने पर मौके पर सीओ और एसडीएम पहुंचे। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।  

0
Report
Mainpuri205001blurImage

मैनपुरी में मगरमच्छ की दस्तक से मची भगदड़

Ankit KumarAnkit KumarMay 03, 2025 07:43:31
Mainpuri, Uttar Pradesh:

मैनपुरी, मगरमच्छ निकलने से लोगों में मचा हड़कंप. मगरमच्छ कार के नीचे छिपकर बैठा दिखा.लोगों ने मगरमच्छ को देखा मची भगदड़. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को किया बोरे में कैद, मौके पर सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग अधिकारी मगरमच्छ को अपने कब्जे में कर नहर में छोड़ा. पूरा मामला मैनपुरी के घिरोर बस्ती का।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

Ankit KumarAnkit KumarApr 30, 2025 13:39:23
Karhal, Uttar Pradesh:

मैनपुरी, ट्रांसफार्मर में ओवरलोड के चलते लगी भीषण आग. आग की लपटों ने लिया विकराल रूप मची अफरा-तफरी. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. बरनाहल थाना क्षेत्र के सेंट मैरी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के पास की घटना।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - करहल मे धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

Ankit KumarAnkit KumarApr 30, 2025 10:58:52
Karhal, Uttar Pradesh:

करहल मे धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव सुबह हवन पूजन के बाद शाम को निकाली गयी शोभा यात्रा. शोभा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि राहुल चतुर्वेदी,ई. हरिकिशोर तिवारी, किशन दुबे, आलोक मिश्रा, अनूप मिश्रा नें संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के स्वरुप की आरती उतार कर किया. शोभा यात्रा वागवृंदावन मंदिर से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी कार्यक्रम संयोजक अमर मिश्रा नें कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का स्वागत किया।

0
Report
Mainpuri205303blurImage

किशनी की चितायन पंचायत में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ दी गई

Ankit KumarAnkit KumarApr 29, 2025 12:48:05
Kishni, Uttar Pradesh:

किशनी की चितायन पंचायत में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ दी गई. जिस पर MLC मुगल यादव ने जताई कड़ी नाराज़गी। 

0
Report
Mainpuri205001blurImage

मैनपुरी में इनामिया अपराधी की पुलिस से हुई मुठभेड़

Ankit KumarAnkit KumarApr 29, 2025 12:23:17
Mainpuri, Uttar Pradesh:

मैनपुरी में एक लाख इनामिया से एसटीएफ आगरा की हुई मुठभेड़. मुठभेड़ में पकड़ा गया एक लाख इनामिया अपराधी संगीन धाराओं में वांछित चल रहा था. यह अपराधी जितेंद्र और जीतू काफी समय से फरार चल रहे थे. मारे गए अपराधी के पास एक 32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद की गई है.अपराधी  जीतू उर्फ जितेंद्र पहाड़पुर हाथरस थाना क्षेत्र का रहने वाला है। 

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर ली पति की जान

Ankit KumarAnkit KumarApr 25, 2025 14:21:42
Karhal, Uttar Pradesh:

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर ली पति की जान. मैनपुरी से एक मामला सामने आया है ,जहां पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की जान ले ली. सोशल मीडिया के जरिए प्रेमी रिंकू चौहान से प्यार हुआ था. योजना के तहत पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है. आरोपी पत्नी ने प्रेमी से शादी के लिए शपथ पत्र भी बनवाया था. शहर कोतवाली पुलिस ने किया घटना का खुलासा।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - अनियंत्रित कार ने यात्री प्रतीक्षालय में मचाई तबाही, चार घायल

Ankit KumarAnkit KumarApr 25, 2025 05:35:08
Karhal, Uttar Pradesh:

अनियंत्रित होकर यात्री प्रतीक्षालय मे घुसी कार, कार सवार चार लोग घायल, घायलों को उपचार के लिए सैफई अस्पताल मे करवाया गया भर्ती. क़स्बा करहल में जैन इंटर कॉलेज के पास की घटना।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - करहल मंडी में भीषण आग, 15 दुकानों का अनाज जलकर हुआ राख

Ankit KumarAnkit KumarApr 25, 2025 04:22:28
Karhal, Uttar Pradesh:

मैनपुरी करहल के धान मंडी में लगी भीषण आग. आग लगने के कारण 15 से अधिक दुकानों में रखा गेहूं,धान और अन्य अनाज जलकर राख हो गया, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 5 गाडियां ने काबू पाया. 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - गांगसी नहर में बरामद हुआ अज्ञात युवती का शव

Ankit KumarAnkit KumarApr 18, 2025 07:05:08
Karhal, Uttar Pradesh:

मैनपुरी गांगसी नहर में बरामद हुआ अज्ञात युवती का शव, 25 वर्षीय युवती का शव नहर में बरामद हुआ, पुलिस के अनुसार 10 दिन पुराना बताया जा रहा शव. युवती के शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस CO सिटी संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर की जाँच पड़ताल थाना दन्नाहार क्षेत्र के गाँगसी नहऱ की घटना।

0
Report
Mainpuri205264blurImage

Mainpuri - तेज रफ़्तार पिकअप नें बाइक सवार युवक को मारी टक्कर

Ankit KumarAnkit KumarApr 17, 2025 06:27:10
Kutukpur Buzurg, Uttar Pradesh:

तेज रफ़्तार पिकअप नें बाइक सवार युवक को मारी टक्कर. पिकअप की टक्कर से हरवाई निवासी बाइक सवार शिवा घायल, ग्रामीणों नें घायल को इटावा के एक निजी अस्पताल मे करवाया भर्ती. घटना के सम्बन्ध नें थाने में दी गयी तहरीर. हरवाई  नगला डम्बर मार्ग पर साईफन पुलिया के पास की घटना।

0
Report
Mainpuri205264blurImage

Mainpuri - हनुमान जयंती पर भक्तों का सैलाब

Ankit KumarAnkit KumarApr 13, 2025 03:51:09
Karhal, Uttar Pradesh:

कस्बे में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला से शुरू हुई शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः धर्मशाला पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में धार्मिक उल्लास, भक्ति संगीत और झांकियों की भव्यता देखने को मिली। शोभायात्रा में आधा दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रहीं, जिनमें खाटू श्याम, भगवान शिव शंकर सहित अन्य देवी-देवताओं की झलक आकर्षण का केंद्र रही। भक्तों ने धार्मिक गीतों पर नृत्य करते हुए जयकारों के साथ नगर भ्रमण किया। जगह-जगह भक्तों द्वारा पूजन-अर्चन के साथ मिष्ठान, फल, शरबत एवं पानी के स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की गई।

0
Report
Mainpuri205303blurImage

Mainpuri - एसडीएम ऑफिस बना रिश्वतखोरी का अड्डा

Ankit KumarAnkit KumarApr 11, 2025 04:02:00
Kishni, Uttar Pradesh:

एसडीएम ऑफिस बना रिश्वतखोरी का अड्डा, कागजों की जल्द कार्रवाई करने के लिए लेते हैं पैसे, सूत्र एसडीएम ऑफिस के सरकारी कर्मचारी का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल. वीडियो में कार्य करने के लिए युवक दे रहा है पैसे, तीन दिन पहले भी एसडीएम ऑफिस का रुपये लेने का वीडियो हुआ था वायरल. जल्द काम कराने का आश्वासन दे रहे हैं कर्मचारी. मैनपुरी की किशनी तहसील के एसडीएम आफिस का मामला।

0
Report
Mainpuri205264blurImage

Mainpuri - भाकियू ने बीडीओ को सौंपा 6 सूत्री ज्ञापन, किसानों की समस्याओं का समाधान मांगा

Ankit KumarAnkit KumarApr 10, 2025 06:28:26
Karhal, Uttar Pradesh:

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बीडीओ रुक्मिणी वर्मा को 6 सूत्री ज्ञापन देकर किसानों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की. इस अवसर पर गणेश राजपूत, भुवनेश राजपूत,योगेंद्र कुमार, डॉ दीपक, मीरा देवी,राम प्रताप सिंह उदयवीर सिंह, नत्थू सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे l

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - आर्मी सी एस डी कैंटीन का शुभारंभ, क्षेत्रवासियों के लिए नई उम्मीद

Ankit KumarAnkit KumarApr 09, 2025 14:45:46
Karhal, Uttar Pradesh:

ए के इंटरप्राइजेज आर्मी सी एस डी कैंटीन एंड ए एफ डी डीलर यूनिट का हुआ शुभारंभ. बुधवार को शहर के किशनी रोड स्थित मंजीत मैरिज होम के ए के इंटरप्राइजेज आर्मी सी एस डी कैंटीन एंड ए एफ डी डीलर (ए यूनिट ऑफ ममता इंटरप्राइजेज मैनपुरी )का शुभारंभ हुआ. जिसका शुभारंभ भारतीय रेल के रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी जगदीश सिंह ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा स्टोर के खुलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. इस अवसर पर रिटायर्ड आर्मी विजलेंस श्यामसिंह यादव, वरिष्ठ सपा नेता जीवन यादव ,अंकित शाक्य,गुलशन यादव , सनी यादव समेत कई लोग मौजूद रहे l

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - सपा नेता का बड़ा आरोप: भाजपा दलितों के अधिकार छीन रही है

Ankit KumarAnkit KumarApr 07, 2025 05:37:47
Karhal, Uttar Pradesh:

सपा नेता राजपाल कश्यप ने भाजपा पर बोला हमला, कहा भाजपा पिछड़े दलित और शोषितों के हक़ और अधिकारों को छीन रही है. उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को बताया बड़बोला और डमरूबाज नेता।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - सरकार के लाख प्रयास के बाद भी नहीं थम रहा खनन का कारोबार

Ankit KumarAnkit KumarApr 06, 2025 16:39:41
Karhal, Uttar Pradesh:

मैनपुरी ब्रेकिंग सरकार के लाख प्रयास के बाद भी मैनपुरी में नहीं थम रहा खनन का कारोबार, तालाब को खोदकर बनाया जा रहा है मौत का कुआ. तालाब की मानक विहीन तरीके से की जा रही है खुदाई हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा. खनन माफिया से बात करने पर जिले के आला अधिकारियों से परमिशन की कह रहा है बात ग्राम प्रधान एवं खनन माफिया कर रहे हैं मिट्टी का खनन जेसीबी डंपर ट्रैक्टरों द्वारा तालाब की मिट्टी का किया जा रहा है खनन जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है ग्राम प्रधान एवं खनन माफिया लोगों ने जिला प्रशासन से कार्यवाई करने की उठाई मांग करहल थाना क्षेत्र के निनौली ग्राम पंचायत का है पूरा मामला।

0
Report
Mainpuri205264blurImage

Mainpuri - एसडीएम अंजली सिंह का एक्शन, बुलडोजर से ध्वस्त किया अवैध निर्माण

Ankit KumarAnkit KumarApr 03, 2025 13:20:12
Karhal, Uttar Pradesh:

ब्रेकिंग चार्ज ग्रहण करते ही एक्शन मे दिखीं एसडीएम अंजली सिंह, चार्ज लेने के बाद एसडीएम ने करहल में चलवाया बुलडोजर. घिरोर चौराह के पास कोर्ट से स्टे चल रही ज़मीन पर कुछ लोगों ने कर लिया था निर्माण. एसडीएम अंजली सिंह ने निर्माण को करवाया ध्वस्त. लेखपाल रवनीश यादव समेत अन्य कर्मचारी भी रहे मौजूद।

1
Report