Back
Ankit Kumar
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे मनाई गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती

Ankit KumarAnkit KumarJan 12, 2025 11:41:21
Karhal, Uttar Pradesh:

संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे मनाई गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती एमएलसी मुकुल यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ . एमएलसी मुकुल यादव बोले स्वामी विवेकानंद के विचार हमे निरंतर अपने लक्ष्य को ओर अग्रसर होने के लिए करते है, प्रेरित प्रबंध निदेशक डॉ. जेपी यादव ने कार्यक्रम मे आये अतिथियों का किया स्वागत निदेशक डॉ. जेपी यादव ने छात्र - छात्राओं से स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलने को कहा स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये प्रस्तुत पूर्व विधायक अनिल यादव,पूर्व प्रधानाचार्य मेजर एनसी भटेले, चेयरमैन अब्दुल नईम, आदित्य यादव, अंकित यादव समेत अभिभावक व छात्र छात्राएं रहे मौजूद ।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - एसडीएम नीरज द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर किसानों से फार्मर रजिस्ट्री करवाने का किया आग्रह

Ankit KumarAnkit KumarJan 11, 2025 16:34:33
Karhal, Uttar Pradesh:

किसान भाइयों के लिए जरूरी खबर! सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए करना होगा ये काम। किसानों को करानी होगी फार्मर रजिस्ट्री, फार्मर रजिस्ट्री के  कई लाभ है। एसडीएम नीरज द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर किसानों से फार्मर रजिस्ट्री करवाने का आग्रह लेखपाल किया है , पंचायत सहायक, रोजगार सेवकों, राशन डीलरों व कृषि विभाग के कर्मचारी करेंगे फार्मर रजिस्ट्री CSC केंद्र पर भी जाकर किसान करवा सकेंगे फार्मर रजिस्ट्री। 

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri- करहल कोतवाली पर समाधान दिवस का हुआ आयोजन

Ankit KumarAnkit KumarJan 11, 2025 15:49:41
Karhal, Uttar Pradesh:

करहल कोतवाली पर समाधान दिवस का हुआ आयोजन एसडीएम नीरज द्विवेदी और सीओ अजय सिंह चौहान ने सुनी फरियादियों की शिकायतें कुछ शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण,शेष शिकायतों के निस्तारण के लिये अधीनस्थों को किया। निर्देशित समाधान दिवस मे तहसीलदार आनंद सिंह, प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी रहे मौजूद।  

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri- एसडीएम ने करहल तहसील क्षेत्र मे चकमार्गों और नालियों पर हुए अवैध कब्जा को हटवाया

Ankit KumarAnkit KumarJan 11, 2025 15:47:34
Karhal, Uttar Pradesh:

एसडीएम नीरज द्विवेदी ने करहल तहसील क्षेत्र मे चकमार्गों और नालियों पर हुए अवैध कब्जा को हटवाया, एसडीएम के निर्देश पर करहल के गाँव नगला छविनाथ मे तीन चकमार्गों और तीन नालियों से हटवाया। नगला खुशाल मे तहसीलदार आनंद सिंह प्रभारी निरीक्षक के साथ ज़मीन की पैमाइश करने पहुंचे। 

0
Report
Mainpuri205001blurImage

मैनपुरीः एसडीएम नीरज द्विवेदी ने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को लेकर की बैठक

Ankit KumarAnkit KumarJan 10, 2025 15:10:53
Karhal, Uttar Pradesh:

फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को लेकर एसडीएम नीरज द्विवेदी ने विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की। एसडीएम नीरज द्विवेदी ने कहा अपने अपने क्षेत्रों मे जाकर फार्मर रजिस्ट्री करें। एसडीएम ने सीएससी केंद्र के संचालकों को भी फार्मर रजिस्ट्री के कार्य के लिये दिशा निर्देश दिये। बैठक में तहसीलदार आनंद सिंह, नायब तहसीलदार संतोष राजौरिया भी मौजूद रहे।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri: किसानों ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Ankit KumarAnkit KumarJan 10, 2025 13:48:16
Karhal, Uttar Pradesh:

भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष गणेशचंद्र राजपूत के नेतृत्व में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी नवनीत गौतम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने आवारा गौवंशों को गौशालाओं में भेजने, किसान रजिस्ट्रियों का पंजीकरण करने, बच्चों के आधार कार्ड के लिए सरल प्रक्रिया सुनिश्चित करने, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर जारी करने और ग्राम पंचायत सचिवों की सूची चस्पा करने की मांग की। किसानों ने बताया कि आवारा पशुओं के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है और इस पर प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

0
Report
blurImage

मैनपुरीः ऑपरेशन मुस्कान के तहत करहल पुलिस ने मासूम को उसके माता-पिता से मिलवाया

Ankit KumarAnkit KumarJan 08, 2025 17:03:48
:

ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना करहल पुलिस ने बिजली घर के पास घूमते मिले मानसिक रूप से कमजोर बच्चे को उसके माता पिता से मिलवाया। प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने बच्चे की फोटो को सोशल मीडिया ग्रुप में प्रसारित करवाया था। सोशल मीडिया ग्रुप में फोटो देख कर बच्चे के माता-पिता थाने पहुंचे थे। प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने बच्चे हरिवंश को उसकी माता रेखा देवी और पिता रजनीकान्त निवासी नगला तपा की नगरिया को दिया।

0
Report
Mainpuri205001

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

Mainpuri - राजस्व टीम को महिलाओं ने घेर कर किया हंगामा

Ankit KumarAnkit KumarJan 08, 2025 04:42:51
Karhal, Uttar Pradesh:

 सरकारी ज़मीन की नाप तौल करने गयी राजस्व टीम को महिलाओं ने घेर कर किया हंगामा, वीडिओ हुआ वायरल. सोशल मीडिया पर वायरल वीडिओ करहल के गांव तखरऊ का बताया जा रहा है मामले को लेकर थाने मे नहीं दी तहरीर।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri: लेखपालों का एंटी करप्शन टीम के खिलाफ प्रदर्शन, झूठे आरोपों का लगाया आरोप

Ankit KumarAnkit KumarJan 05, 2025 04:00:30
Karhal, Uttar Pradesh:

लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से नाराज होकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। लेखपाल संघ के अध्यक्ष रवनीश यादव के नेतृत्व में लेखपालों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया जिसमें एंटी करप्शन और विजिलेंस टीम की जबरन ट्रेप की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में संघ के सचिव अवनीश यादव, दिनेश कुमार, जीतू, वीरेंद्र कुमार, अंजली दीक्षित, निशा, कर्णवीर, अनुराधा, ललित, राधा मोहन, रेखा, हरिओम, जयप्रताप, अंकुर गुप्ता, विजेंद्र, तरुणा, इंदु, अंकित चौहान, प्रशांत, क्षितिज समेत सभी लेखपाल मौजूद रहे।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - भारतीय किसान यूनियन ( अराजनैतिक ) की किसान पंचायत का हुआ आयोजन

Ankit KumarAnkit KumarJan 03, 2025 12:17:38
Karhal, Uttar Pradesh:

भारतीय किसान यूनियन ( अराजनैतिक ) की किसान पंचायत का हुआ आयोजन ट्रेक्टरों पर सवार होकर करहल पहुंचे भाकियू ( अराजनैतिक ) के पदाधिकारी रोडवेज बस स्टेण्ड पर ट्रैक्टर खड़े करके, पैदल मार्च कर तहसील मुख्यालय पहुंचे। पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर के नेतृत्व मे पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। भाकियू ( अराजनैतिक )के पदाधिकारियों ने तहसील मुख्यालय पर किसान पंचायत की जिसके बाद एसडीएम नीरज द्विवेदी, सीओ अजय सिंह चौहान और तहसीलदार आनंद सिंह ने किसानों के साथ बैठक कर उनकी शिकायतें सुनी। 

1
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - करहल में किसानों की गूंज : भव्य ट्रैक्टर मार्च और पंचायत का आयोजन

Ankit KumarAnkit KumarJan 03, 2025 12:06:13
Karhal, Uttar Pradesh:
करहल में किसानों की गूंज: भव्य ट्रैक्टर मार्च और पंचायत का आयोजन करहल, मैनपुरी: 3 जनवरी 2025 को करहल में किसानों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर विशाल ट्रैक्टर मार्च और पंचायत का आयोजन किया। यह आयोजन भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिला अध्यक्ष नवनीत सिंह के नेतृत्व में किसान चेतना यात्रा के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की।
1
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - पुलिस और SOG टीम ने गौ - तस्कर को किया गिरफ्तार

Ankit KumarAnkit KumarJan 03, 2025 11:36:15
Karhal, Uttar Pradesh:

एलाऊ पुलिस और SOG टीम ने गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है .11 महीने से गौ तस्कर फरार चल रहा था। एसपी ने गौ तस्कर पर 20,000 का ईनाम रखा था। किशनी रोड शिवसिंहपुरा प्रतीक्षालय के पास से पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार किया है। इनामी अभियुक्त समसुद्दीन नूह हरियाणा का निवासी है। 

1
Report
Mainpuri205264blurImage

मैनपुरीः जिलाधिकारी और एसपी ने दिव्यांग और असहाय लोगों को बांटे कंबल

Ankit KumarAnkit KumarJan 02, 2025 13:13:21
Muhammadpur Nagaria, Uttar Pradesh:

मैनपुरी DM अंजनी कुमार सिंह और SP विनोद कमार ने कलेक्ट्रेट सभागार के परिसर में दर्जनों दिव्यांग, असहाय पुरुष और महिलाओं को कंबल बांटा। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

मैनपुरीः करहल तहसील परिसर में 200 जरूरतमंदों को बांटा गया कंबल

Ankit KumarAnkit KumarJan 02, 2025 12:51:06
Karhal, Uttar Pradesh:

करहल तहसील परिसर में सर्दी के प्रकोप से बचाने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एसडीएम नीरज द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri: CO और प्रभारी निरीक्षक ने की रात्रि गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Ankit KumarAnkit KumarDec 29, 2024 05:41:29
Karhal, Uttar Pradesh:

CO अजय सिंह चौहान और प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने कस्बे में रात्रि गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri: तालाब में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत

Ankit KumarAnkit KumarDec 29, 2024 05:35:10
Karhal, Uttar Pradesh:

मढ़ापुर के तालाब में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में डर का माहौल है। शशांक दीक्षित, शीलू दीक्षित, बबलू दीक्षित और राज कुमार समेत कई ग्रामीणों ने प्रशासन से मगरमच्छ को तालाब से बाहर निकालने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह उनके लिए खतरा पैदा कर सकता है।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri: शिकायतों का निस्तारण, अधिकारियों ने दिए निर्देश

Ankit KumarAnkit KumarDec 29, 2024 05:25:44
Karhal, Uttar Pradesh:

थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सीओ अजय सिंह चौहान और प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने जनता की शिकायतें सुनीं। सीओ अजय सिंह चौहान ने कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

करहल बाईपास मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त हुई कार

Ankit KumarAnkit KumarDec 28, 2024 03:02:14
Karhal, Uttar Pradesh:

करहल बाईपास मार्ग पर अजब सिंह अस्पताल के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक मदद पहुंचाई। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - करहल पुलिस और वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता

Ankit KumarAnkit KumarDec 25, 2024 11:18:39
Karhal, Uttar Pradesh:

ब्रेकिंग करहल पुलिस और वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने तीन कछुआ तस्करों को किया गिरफ्तार, 297 कछुए व परिवहन मे प्रयुक्त कार भी बरामद की.अल्टो कार मे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बोरों मे लाद कर ले जाया करते थे कछुए.मैंनपुरी मे पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

मैनपुरीः संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने ईशा मसीह का मनाया जन्मदिन

Ankit KumarAnkit KumarDec 24, 2024 16:39:51
Karhal, Uttar Pradesh:

संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभु ईशा मसीह का जन्मदिन मनाया। सैंटाक्लॉज का रूप धारण कर तहसील मुख्यालय पहुंचे बच्चों ने एसडीएम नीरज द्विवेदी और नायब तहसीलदार संतोष राजौरिया से मुलाक़ात की। एसडीएम नीरज द्विवेदी सैंटाक्लॉज बने बच्चों को उपहार और चॉकलेट दिए।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri -करहल पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Ankit KumarAnkit KumarDec 24, 2024 15:58:52
Karhal, Uttar Pradesh:

 करहल पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने दो गाँजा तस्करों को किया गिरफ्तार, करीब 30 लाख रुपये की कीमत का 120 किलोग्राम गाँजा किया बरामद ,पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त केंटर को भी पकड़ा पश्चिम बंगाल से आगरा ले जा रहे थे गाँजा ,मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस हादसा, कई यात्री घायल

Ankit KumarAnkit KumarDec 20, 2024 08:57:24
Karhal, Uttar Pradesh:

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह बस खाटू श्याम से वापस लौट रही थी। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत सैफ़ई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। करहल पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घटना थाना करहल क्षेत्र में हुई जहां यात्रियों ने दर्शन के लिए यात्रा की थी। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

1
Report
Mainpuri205001blurImage

मैनपुरीः किशनी रोड स्थित नवीन उप मंडी के गेट के पास फैली है गंदगी

Ankit KumarAnkit KumarDec 19, 2024 16:59:42
Karhal, Uttar Pradesh:

करहल क्षेत्र के किशनी रोड स्थित नवीन उप मंडी के गेट के पास भारी मात्रा में गंदगी फैली है। इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में स्वच्छता को बढ़ावा देने की कवायद की जा रही है। फिर भी अधिकारी और कर्मचारी इस योजना की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

1
Report
Mainpuri205001blurImage

मैनपुरीः कृषि और राजस्व विभाग की टीम ने कैंप लगाकर बनाया फार्मर रजिस्ट्री और फैमली आईडी कार्ड

Ankit KumarAnkit KumarDec 19, 2024 16:35:22
Karhal, Uttar Pradesh:

मंगलवार को तहसील करहल क्षेत्र के गांव ककवाई, गभीरा, बूरामई में कृषि और राजस्व विभाग की टीम के द्वारा कैम्प लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री और फैमली आईडी बनाई गयीl एडीओ कृषि विनीत कुमार ने फार्मर रजिस्ट्री और फैमली आईडी के फायदे के बारे मे बताया। उन्होंने कहा फार्मर रजिस्ट्री में किसान का आधार नंबर, खेत का रकबा नंबर, खसरा नंबर, मोबाइल नंबर आदि का विवरण दर्ज किया जाएगा। इसके बाद किसानों को एक यूनिक नंबर जारी होगा। इस नंबर के जरिए ही संबंधित किसान का पूरा विवरण देखा जा सकेगा।

1
Report
Mainpuri205001blurImage

मैनपुरीः सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Ankit KumarAnkit KumarDec 17, 2024 16:38:48
Karhal, Uttar Pradesh:

सीओ अजय सिंह चौहान और प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने पुलिसबल के साथ कस्बा करहल में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की।

1
Report
Mainpuri205001blurImage

लखनऊ- करहल विधायक तेज प्रताप सिंह यादव ने शपथ ली

Ankit KumarAnkit KumarDec 17, 2024 16:07:27
Karhal, Uttar Pradesh:

लखनऊ करहल विधायक तेज प्रताप सिंह यादव ने शपथ ली, करहल सीट से उपचुनाव जीते हैं तेज प्रताप यादव. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दिलाई शपथ। विधानसभा की कार्यवाही में पहली बार शामिल हुए विधायक तेज प्रताप सिंह यादव।

1
Report