Back
Ankit Kumarअराजकतत्वों ने सोलर आटा चक्की की काटी केबिल, जंक्शन बॉक्स को भी किया क्षतिग्रस्त
Muhammadpur Nagaria, Uttar Pradesh:
अराजकतत्वों ने सोलर आटा चक्की की काटी केबिल, जंक्शन बॉक्स को भी किया क्षतिग्रस्त
गाँव नानमई निवासी गंगासिंह ने थाने मे दी तहरीर
उन्होंने बताया कि अराजकतत्वों ने उनकी सोलर आटा चक्की की केविल को काट दिया और जंक्शन बॉक्स को भी क्षतिग्रस्त दिया है
पुलिस ने तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की
करहल के गाँव नानमई का मामला
14
Report
बाबा होम्यो एजेंसी का हुआ शुभारंभ
Karhal, Uttar Pradesh:
बाबा होम्यो एजेंसी का हुआ शुभारंभ
मोहल्ला काजी मे वाग वृंदावन मन्दिर के पास बाबा होम्यो एजेंसी का ब्राह्मण समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश दुबे ने फीता काटकर किया शुभारंभ
बाबा होम्यो एजेंसी के मालिक सत्यवान दुबे ने बताया कि उनकी एजेंसी पहले गढ़िया चौराह पर थी अब उसे बाग़ वृंदावन मन्दिर के पास स्थित अपने आवास पर स्थानांतरित किया है l
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य एनसी भटेलें, डॉ. बृजेश शर्मा, गोविंद पाण्डेय,प्रमोद तिवारी, एड. अवनीश दुबे, श्रीदयाल त्रिपाठी, एनडी तिवारी, रविन्द्र दुबे, शैलेन्द्र दुबे, अखिलेश दुबे, अंकित शाक्य, सत्यभान, ब्रजकिशोर मिश्रा,अजय कुमार, सुरेन्द्र दुबे,योगेश मिश्रा, कमलेन्द्र यादव, समेत तमाम लोग मौजूद रहे l
14
Report
किशोरी इवेंट्स पर अब डीजे, साउंड, डेकोरेशन के साथ-साथ टेंट की सुविधा भी उपलब्ध
Karhal, Uttar Pradesh:
किशोरी इवेंट्स पर अब डीजे, साउंड, डेकोरेशन के साथ-साथ टेंट की सुविधा भी उपलब्ध
जीएल रिसोर्ट मे पूजन के साथ किशोरी इवेंट्स ने शुरू किया टेंट का काम
किशोरी इवेंट्स के मालिक अंकित यादव ने अपनी भतीजी सानवी से पूजन करवा कर शुरू किया नया काम
अंकित यादव ने बताया कि अव डीजे , साउंड,डेकोरेशन के साथ साथ टेंट का कार्य भी शुरू किया है
इस अवसर पर किशोरी इवेंट्स के ऑनर अंकित यादव, जीएल रिसोर्ट के ओंनर ध्रुव यादव, रोमी यादव, राकेश यादव, राहुल यादव,यश यादव, रोमांशु यादव,शशांक दीक्षित,प्रदीप यादव समेत तमाम लोग रहे मौजूद
14
Report
अजब सिंह मेमोरियल हॉस्पीटल पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित
Karhal, Uttar Pradesh:
अजब सिंह मेमोरियल हॉस्पीटल पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित
अस्पताल के संस्थापक राजीव यादव उर्फ़ नीटू ने पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
गोरीशंकर तिवारी, रामकिशोर वर्मा, ऋषिकांत दुबे, विवेक पाण्डेय सायमुल हसन,ब्रजकिशोर मिश्रा,उमाकांत वाथम, अंकित कुमार, रोहित मोहित, अजय उर्फ़ छोटे, केपी यादव को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर हर्षवर्धन यादव, यश यादव समेत अन्य लोग रहे मौजूद
14
Report
Advertisement
27 सितम्बर को करहल मे निकलेगी राम विवाह शोभा यात्रा
Karhal, Uttar Pradesh:
27 सितम्बर को करहल मे निकलेगी राम विवाह शोभा यात्रा
श्रीराम विवाह शोभा यात्रा मे रामजी के रथ के आगे चलेगी रोल्स रॉयस की विंटेज कार
श्री रामलीला महोत्सव समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि इस बर्ष की श्रीराम विवाह शोभायात्रा मे बैंड बाजा, झाकियां, डीजे समेत कुल 70 आइटम आकर्षण का केंद्र होंगे l उन्होंने बताया कि इस बार की शोभायात्रा मे रामजी के रथ के आगे विन्टेज कार चलेगी l
प्रेस वार्ता मे अध्यक्ष बलराम दुबे,संरक्षक अमर सिंह यादव, कोषाध्यक्ष पंकज चतुर्वेदी,उपसचिव लाल सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष यादव,मनोज कश्यप, अंतराम, सोनू दुवे, एड. विवेक पाण्डेय, प्रदीप रावत, जीतू पाण्डेय, नक्षित सांवरिया समेत अन्य लोग रहे मौजूद
14
Report