
Mainpuri: नगला अतिराम में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
नगला अतिराम गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष हरीश यादव ने किया। उन्होंने फीता काटकर और गेंद खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। इस मौके पर हरीश यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए न कि जीत-हार की भावना से। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गोटपुर और नगला प्रेमी की टीमों के बीच खेला गया। ग्रामीणों में टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
Mainpuri: लेन-देन के विवाद में सर्राफा व्यवसायी से मारपीट, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
रुपयों के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों ने एक सर्राफा व्यवसायी के साथ मारपीट कर दी। इस घटना के विरोध में सर्राफा व्यापारियों ने सुभाष गेट पर प्रदर्शन किया और सभी एकजुट होकर थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Mainpuri - बुद्ध पूर्णिमा पर धूमधाम से मनाई गई धम्म जागृति यात्रा
तहसील में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर धम्म जागृति यात्रा को सरिता शाक्य में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। धाम जागृति यात्रा गौतम बुद्ध पार्क नानमई से प्रारंभ होकर कनकपुर, किशनी चौराहा, सब्जी मंडी, तहसील, जैन कॉलेज से होकर मुहम्मदपुर नगरिया पहुंची। नानमई में गौतम बुद्धपार्क में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सरिता शाक्य ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने दुनियां को शांति का संदेश दिया।
Mainpuri: करहल के नानमई गांव में दंगल का आयोजन
करहल के नानमई गांव में एक दिन के दंगल का आयोजन हुआ जिसमें मैनपुरी की महिला पहलवान सोली ने शानदार जीत हासिल की। दंगल का शुभारंभ करहल के विधायक तेज प्रताप यादव ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। विधायक ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं और शरीर को स्वस्थ रखते हैं। दंगल में लड़कों और लड़कियों दोनों ने अपनी-अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन किया महिला फाइनल मुकाबले में मैनपुरी की सोली और इटावा की उजाला के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें सोली विजयी रहीं। पुरुष वर्ग के मुकाबले का परिणाम समाचार लिखे जाने तक नहीं आया था।
Mainpuri - एसडीएम ने नदी की पटरी पर हुए अतिक्रमण को हटवाया
एसडीएम ने नदी की पटरी पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। गंगा नदी की पटरी पर स्थानीय लोगों ने कर लिया था अतिक्रमण, तोरिका ग्रामीणों ने की थी शिकायत, बुधवार को एसडीएम अंजली सिंह ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटवाया।
Mainpuri - करहल पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव
करहल पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव. रानीपुर निवासी गोविन्द पाण्डेय के भाई की शादी के कार्यक्रम मे हुए शामिल. रामगोपाल यादव नें सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले पर दिया बयान, साथ मे पूर्व एमएलसी अरविन्द प्रताप यादव भी रहे मौजूद. कार्यक्रम मे विधायक तेजप्रताप यादव, एमएलसी मुकुल यादव भी हुए शामिल. कार्यक्रम मे ब्लॉक प्रमुख नीरज यादव, शशांक मिश्रा, शशांक चतुर्वेदी, शशांक दीक्षित समेत तमाम लोग रहे मौजूद।
Mainpuri - करहल में दलित बुजुर्ग को गोली मारने का मामला, एफआईआर दर्ज
करहल में जमीनी विवाद में दलित बुजुर्ग को गोली मारने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने सुनील कुमार की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है. तहरीर के आधार पर 6 नामजद व 20-25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Mainpuri - करहल थाना परिसर में परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन, पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए की जाएगी काउंसलिंग
शनिवार को करहल थाना परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास और क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से “परिवार परामर्श केंद्र” का उद्घाटन किया। इस केंद्र का उद्देश्य परिवारों में उत्पन्न होने वाले छोटे-मोटे विवादों को सुलझाना और उन्हें कानूनी लड़ाई से बचाना है।
Mainpuri - जमीनी विवाद मे आरोपियों नें बुजुर्ग को मारी गोली
करहल मे सिरसागंज मार्ग स्थित बाबूराम यादव डिग्री कॉलेज के पास एक जमीनी विवाद मे आरोपियों नें बुजुर्ग को गोली मार दी। घायल बुजुर्ग को सैफई अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। सुचना मिलने पर मौके पर सीओ और एसडीएम पहुंचे। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।
मैनपुरी में मगरमच्छ की दस्तक से मची भगदड़
मैनपुरी, मगरमच्छ निकलने से लोगों में मचा हड़कंप. मगरमच्छ कार के नीचे छिपकर बैठा दिखा.लोगों ने मगरमच्छ को देखा मची भगदड़. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को किया बोरे में कैद, मौके पर सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग अधिकारी मगरमच्छ को अपने कब्जे में कर नहर में छोड़ा. पूरा मामला मैनपुरी के घिरोर बस्ती का।
Mainpuri - ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
मैनपुरी, ट्रांसफार्मर में ओवरलोड के चलते लगी भीषण आग. आग की लपटों ने लिया विकराल रूप मची अफरा-तफरी. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. बरनाहल थाना क्षेत्र के सेंट मैरी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के पास की घटना।
Mainpuri - करहल मे धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
करहल मे धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव सुबह हवन पूजन के बाद शाम को निकाली गयी शोभा यात्रा. शोभा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि राहुल चतुर्वेदी,ई. हरिकिशोर तिवारी, किशन दुबे, आलोक मिश्रा, अनूप मिश्रा नें संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के स्वरुप की आरती उतार कर किया. शोभा यात्रा वागवृंदावन मंदिर से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी कार्यक्रम संयोजक अमर मिश्रा नें कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का स्वागत किया।
किशनी की चितायन पंचायत में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ दी गई
किशनी की चितायन पंचायत में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ दी गई. जिस पर MLC मुगल यादव ने जताई कड़ी नाराज़गी।
मैनपुरी में इनामिया अपराधी की पुलिस से हुई मुठभेड़
मैनपुरी में एक लाख इनामिया से एसटीएफ आगरा की हुई मुठभेड़. मुठभेड़ में पकड़ा गया एक लाख इनामिया अपराधी संगीन धाराओं में वांछित चल रहा था. यह अपराधी जितेंद्र और जीतू काफी समय से फरार चल रहे थे. मारे गए अपराधी के पास एक 32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद की गई है.अपराधी जीतू उर्फ जितेंद्र पहाड़पुर हाथरस थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
Mainpuri - पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर ली पति की जान
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर ली पति की जान. मैनपुरी से एक मामला सामने आया है ,जहां पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की जान ले ली. सोशल मीडिया के जरिए प्रेमी रिंकू चौहान से प्यार हुआ था. योजना के तहत पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है. आरोपी पत्नी ने प्रेमी से शादी के लिए शपथ पत्र भी बनवाया था. शहर कोतवाली पुलिस ने किया घटना का खुलासा।
Mainpuri - अनियंत्रित कार ने यात्री प्रतीक्षालय में मचाई तबाही, चार घायल
अनियंत्रित होकर यात्री प्रतीक्षालय मे घुसी कार, कार सवार चार लोग घायल, घायलों को उपचार के लिए सैफई अस्पताल मे करवाया गया भर्ती. क़स्बा करहल में जैन इंटर कॉलेज के पास की घटना।
Mainpuri - करहल मंडी में भीषण आग, 15 दुकानों का अनाज जलकर हुआ राख
मैनपुरी करहल के धान मंडी में लगी भीषण आग. आग लगने के कारण 15 से अधिक दुकानों में रखा गेहूं,धान और अन्य अनाज जलकर राख हो गया, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 5 गाडियां ने काबू पाया. 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
Mainpuri - गांगसी नहर में बरामद हुआ अज्ञात युवती का शव
मैनपुरी गांगसी नहर में बरामद हुआ अज्ञात युवती का शव, 25 वर्षीय युवती का शव नहर में बरामद हुआ, पुलिस के अनुसार 10 दिन पुराना बताया जा रहा शव. युवती के शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस CO सिटी संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर की जाँच पड़ताल थाना दन्नाहार क्षेत्र के गाँगसी नहऱ की घटना।
Mainpuri - तेज रफ़्तार पिकअप नें बाइक सवार युवक को मारी टक्कर
तेज रफ़्तार पिकअप नें बाइक सवार युवक को मारी टक्कर. पिकअप की टक्कर से हरवाई निवासी बाइक सवार शिवा घायल, ग्रामीणों नें घायल को इटावा के एक निजी अस्पताल मे करवाया भर्ती. घटना के सम्बन्ध नें थाने में दी गयी तहरीर. हरवाई नगला डम्बर मार्ग पर साईफन पुलिया के पास की घटना।
Mainpuri - हनुमान जयंती पर भक्तों का सैलाब
कस्बे में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला से शुरू हुई शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः धर्मशाला पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में धार्मिक उल्लास, भक्ति संगीत और झांकियों की भव्यता देखने को मिली। शोभायात्रा में आधा दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रहीं, जिनमें खाटू श्याम, भगवान शिव शंकर सहित अन्य देवी-देवताओं की झलक आकर्षण का केंद्र रही। भक्तों ने धार्मिक गीतों पर नृत्य करते हुए जयकारों के साथ नगर भ्रमण किया। जगह-जगह भक्तों द्वारा पूजन-अर्चन के साथ मिष्ठान, फल, शरबत एवं पानी के स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की गई।
Mainpuri - एसडीएम ऑफिस बना रिश्वतखोरी का अड्डा
एसडीएम ऑफिस बना रिश्वतखोरी का अड्डा, कागजों की जल्द कार्रवाई करने के लिए लेते हैं पैसे, सूत्र एसडीएम ऑफिस के सरकारी कर्मचारी का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल. वीडियो में कार्य करने के लिए युवक दे रहा है पैसे, तीन दिन पहले भी एसडीएम ऑफिस का रुपये लेने का वीडियो हुआ था वायरल. जल्द काम कराने का आश्वासन दे रहे हैं कर्मचारी. मैनपुरी की किशनी तहसील के एसडीएम आफिस का मामला।
Mainpuri - भाकियू ने बीडीओ को सौंपा 6 सूत्री ज्ञापन, किसानों की समस्याओं का समाधान मांगा
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बीडीओ रुक्मिणी वर्मा को 6 सूत्री ज्ञापन देकर किसानों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की. इस अवसर पर गणेश राजपूत, भुवनेश राजपूत,योगेंद्र कुमार, डॉ दीपक, मीरा देवी,राम प्रताप सिंह उदयवीर सिंह, नत्थू सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे l
Mainpuri - आर्मी सी एस डी कैंटीन का शुभारंभ, क्षेत्रवासियों के लिए नई उम्मीद
ए के इंटरप्राइजेज आर्मी सी एस डी कैंटीन एंड ए एफ डी डीलर यूनिट का हुआ शुभारंभ. बुधवार को शहर के किशनी रोड स्थित मंजीत मैरिज होम के ए के इंटरप्राइजेज आर्मी सी एस डी कैंटीन एंड ए एफ डी डीलर (ए यूनिट ऑफ ममता इंटरप्राइजेज मैनपुरी )का शुभारंभ हुआ. जिसका शुभारंभ भारतीय रेल के रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी जगदीश सिंह ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा स्टोर के खुलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. इस अवसर पर रिटायर्ड आर्मी विजलेंस श्यामसिंह यादव, वरिष्ठ सपा नेता जीवन यादव ,अंकित शाक्य,गुलशन यादव , सनी यादव समेत कई लोग मौजूद रहे l
Mainpuri - सपा नेता का बड़ा आरोप: भाजपा दलितों के अधिकार छीन रही है
सपा नेता राजपाल कश्यप ने भाजपा पर बोला हमला, कहा भाजपा पिछड़े दलित और शोषितों के हक़ और अधिकारों को छीन रही है. उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को बताया बड़बोला और डमरूबाज नेता।
Mainpuri - सरकार के लाख प्रयास के बाद भी नहीं थम रहा खनन का कारोबार
मैनपुरी ब्रेकिंग सरकार के लाख प्रयास के बाद भी मैनपुरी में नहीं थम रहा खनन का कारोबार, तालाब को खोदकर बनाया जा रहा है मौत का कुआ. तालाब की मानक विहीन तरीके से की जा रही है खुदाई हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा. खनन माफिया से बात करने पर जिले के आला अधिकारियों से परमिशन की कह रहा है बात ग्राम प्रधान एवं खनन माफिया कर रहे हैं मिट्टी का खनन जेसीबी डंपर ट्रैक्टरों द्वारा तालाब की मिट्टी का किया जा रहा है खनन जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है ग्राम प्रधान एवं खनन माफिया लोगों ने जिला प्रशासन से कार्यवाई करने की उठाई मांग करहल थाना क्षेत्र के निनौली ग्राम पंचायत का है पूरा मामला।
Mainpuri - एसडीएम अंजली सिंह का एक्शन, बुलडोजर से ध्वस्त किया अवैध निर्माण
ब्रेकिंग चार्ज ग्रहण करते ही एक्शन मे दिखीं एसडीएम अंजली सिंह, चार्ज लेने के बाद एसडीएम ने करहल में चलवाया बुलडोजर. घिरोर चौराह के पास कोर्ट से स्टे चल रही ज़मीन पर कुछ लोगों ने कर लिया था निर्माण. एसडीएम अंजली सिंह ने निर्माण को करवाया ध्वस्त. लेखपाल रवनीश यादव समेत अन्य कर्मचारी भी रहे मौजूद।