Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201

सनकी पति ने डंडे से पत्नी की हत्या, गिरफ्तार, जेल भेजा गया

SSShailendra SINGH BAGHEL
Oct 20, 2025 01:31:36
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर सनकी पति ने डंडे से वार करके कर दी अपनी ही पत्नी की हत्या आरोपी पति की मानसिक हालत ठीक नही थी रात में घर पर सोते समय पति ने किया था पत्नी पर अचानक वार कुछ दिन पहले ही इलाज कराकर घर वापस था आरोपी बच्चों के सामने से पति ने सोते वक्त पत्नी के सिर पर किये कई वार पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके भेजा है जेल त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के पलगी गांव के केकरझरिया की घटना
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Oct 20, 2025 03:46:16
3
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 20, 2025 03:45:53
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने गोल्डन नेस्ट कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चोरी गई कार, एक्टिवा स्कूटी, मोबाइल फोन, सोने-चांди के जेवर और गैस सिलेंडर समेत करीब ₹6.51 लाख की संपत्ति बरामद की गई है. पीड़िता स्वाति खलखो, जो तमनार में शिक्षिका हैं, 6 अक्टूबर को स्कूल ड्यूटी पर गई थीं. 10 अक्टूबर की सुबह पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है. जब वह लौटीं तो देखा कि हुंडई कार (CG 13 V 3338), गैस सिलेंडर और जेवर चोरी हो चुके हैं. शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया. थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से सोनम खान, अमीर उल्ला उर्फ छोटू और अदनान अली को गिरफ्तार किया. पूछताछ में तीनों ने चोरी स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने चोरी गई हुंडई कार, स्विफ्ट डिजायर कार, एक्टिवा स्कूटी, मोबाइल फोन और जेवरात बरामद किए. तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
0
comment0
Report
NGNakibUddin gazi
Oct 20, 2025 03:32:51
Jalabaria, West Bengal:चार-पहिया गाड़ी की भिड़ंत में स्कूटर चालक सहित चार चक्कों वाली गाड़ी पानी में गिर गई; गंभीर रूप से घायल स्कूटर चालक को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्कूटर चालक की हालत बिगड़ने पर उसे Kolkata/Calcutta के अस्पताल स्थानांतरित किया गया। अब तक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मिलन मोड़ से रामगंगा रोड की तरफ तेज गति से आ रही चार चक्कों की गाड़ी चालक समेत चार यात्रियों के साथ रामगंगा की ओर जा रही थी; तभी ग्राम पंचायत बाजार आदर्श विद्यालय के पास सड़क से एक स्कूटर अचानक उछलकर रास्ते पर आ गया और सड़क किनारे नयनजल में घुस गया; गाड़ी पलट गई। स्थानीय लोग गाड़ी के भीतर से सभी को निकालकर अस्पताल पहुंचाते हैं। स्कूटर चालक लगभग 55 वर्ष का व्यक्ति था, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। खबर पाते ही पत्थर प्रतिमा थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई है; दुर्घटना में सही तरह निकालने के लिए गाड़ीयां हटाने की कोशिश जारी है。
2
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 20, 2025 03:32:07
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। देशभर में दीपावली का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में यह पर्व विशेष परंपरा के साथ प्रारंभ होता है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान महाकालेश्वर मंदिर में हर वर्ष सबसे पहले दीपावली मनाने की परंपरा रही है। सोमवार सुबह हुई भस्म आरती में भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार और पूजा-अर्चना कर दीपावली का शुभारंभ किया गया। सुबह भस्म आरती के दौरान पुजारी परिवार की महिलाओं ने भगवान महाकाल को केसर और चंदन का उबटन लगाया। इसके बाद गर्म जल से स्नान एवं पंचामृत अभिषेक कर भस्म अर्पित की गई। भव्य श्रृंगार के बाद भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया गया। आरती के दौरान मंदिर के पुजारी पं. महेश पुजारी और श्रद्धालुओं ने प्रतीकात्मक रूप से फुलझड़ी जलाकर दीपावली का पर्व मनाया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से एक फुलझड़ी जलाने की अनुमति दी गई थी, जिसका श्रद्धालुओं ने पालन किया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भगवान महाकाल के साथ दीपोत्सव का आनंद लिया। श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा महाकाल के दरबार में दीपावली मनाना स्वयं में परम सौभाग्य की बात है। इसी अनूठे आयोजन के साथ आज उज्जैन से पूरे देश में दीपावली उत्सव की शुरुआत हो गई।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 20, 2025 03:31:56
Raigarh, Chhattisgarh:कोतवाली पुलिस ने बिजली विभाग (CSPDCL) के कार्यालय से चोरी हुए वाहन की बरामदگی करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने यह सफलता सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हासिल की। जूटमिल छठ घाट के पास रहने वाले मनीष सिंह ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका चार पहिया छोटा हाथी वाहन रायगढ़ CSPDCL जोन-1 कार्यालय में बिजली लाइन फॉल्ट सुधार और मरम्मत कार्य के लिए पिछले एक वर्ष से खड़ा था। 17 अक्टूबर की रात वाहन कार्यालय परिसर से चोरी हो गया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें एक व्यक्ति Vehicle के पास संदिग्ध गतिविधि करते दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान टेकचंद साहू पिता श्याम सुंदर साहू निवासी सावित्री नगर बजरंगपारा, रायगढ़ के रूप में की। आरोपी के घर पर दबिश देने पर पुलिस ने चोरी किया गया छोटा हाथी वाहन बरामद कर लिया। वाहन की अनुमानित कीमत 3 लाख 75 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 20, 2025 03:30:36
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 20, 2025 03:19:52
4
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 20, 2025 03:19:46
1
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 20, 2025 03:19:30
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम दिवाली की जगमगाती शाम… हर गली, हर मोहल्ला, हर घर रोशनी से नहाया होता है। लेकिन ज़रा सोचिए… जहां हमेशा सन्नाटा और शोक पसरा रहता है अगर वही जगह दिवाली की रौनक से चमक उठे, तो कैसा नज़ारा होगा? जी हां, मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक ऐसा श्मशान घाट है, जहां हर साल दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है। यह परंपरा बरसों पुरानी है। दीपावली से एक दिन पहले, यानी नरक चतुर्दशी या यम चौदस की रात, यहां का श्मशान घाट दीयों की रोशनी से जगमगा उठता है। चारों ओर रंग-बिरंगी रंगोलियां सजती हैं, आतिशबाज़ी होती है, और लोग अपने परिवार के साथ श्मशान में दीप जलाते हैं। यहां बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी एक साथ शामिल होते हैं। इस अद्भुत परंपरा का मकसद है अपने पूर्वजों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करना। लोगों का मानना है कि दीपावली केवल जीवितों की नहीं, बल्कि उन आत्माओं की भी होती है जो अब इस संसार में नहीं हैं। इसलिए, श्मशान में दीप जलाकर वे अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उन्हें भी त्योहार की इस उज्ज्वल खुशी में शामिल करते हैं। पहले कुछ ही परिवार इस आयोजन में आते थे, मगर अब यह एक समुदायिक उत्सव का रूप ले चुका है। रतलाम का यह श्मशान घाट आज श्रद्धा और उत्सव का संगम बन गया है जहां दीयों की रोशनी में जीवन और मृत्यु के बीच की सीमाएं मानो मिट सी जाती हैं। यहाँ की दिवाली हमें सिखाती है खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, और अपने पूर्वजों को याद करना भी उत्सव का हिस्सा हो सकता है। वो रोशनी जो घरों में जगमगाती है, वही रतलाम के श्मशान में आत्माओं को भी शांति देती है… बाइट - गोपाल सोनी ( समाज सेवी) बाइट - राकेश रांका ( आम नागरिक) बाइट - देविका बेरागी ( महिला) बाइट - श्यामलाल ( ब्राह्मण समाज पदाधिकारी) WT_SHAMSHAN_DIWALI_R. MP4 रतलाम - चंद्रशेखर सोलंकी
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top