Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
पटना में दीपावली पर लड्डू खरीदारी तेज, घी वाले लड्डू 500 प्रति किग्रा
SKSunny Kumar
Oct 20, 2025 03:46:16
Patna, Bihar
दीपावली पर राजधानी वासियों की खरीदारी खूब हो रही है भगवान गणेश के सबसे पसंदीदा मोदक की बिक्री भी राजधानी में खूब रही है.... पटना बुद्ध मार्ग स्थित मिठाइयों की दुकान में लड्डू निर्माण का काम भी काफी तेजी से चल रहा है... जहां बूंदी और बेसन के दो-दो वैरायटी के लड्डू उपलब्ध हैं.... रिफाइंड में बनाया गया लड्डू ₹280 प्रति केजी तो वही घी वाला लड्डू ₹500 प्रति केजी बिक रहा है... दीपावली के दिन पटना बुद्ध मार्ग स्थित प्रत्येक दुकानदार 20 से 25 क्विंटल लड्डू बेच देते हैं.... भगवान गणेश को आज लड्डू चढ़ाया जाता है और यही वजह है कि सुबह से लड्डू की खरीदारी करते हुए पटना वासी नजर आ रहे हैं....
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Oct 20, 2025 06:32:15
Jamui, Bihar:जमुई जिले के झाझा विधानसभा नामांकन के पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने झाझा के दुर्गा माता मंदिर में पूजा करने पहुंचे और उन्होंने माता दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि और शांतिपूर्ण चुनाव की कामना की। पूजा के बाद जयप्रकाश यादव ने मंदिर परिसर में उपस्थित समर्थकों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया और जयप्रकाश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा की जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है, इसी विश्वास के साथ मैं विकास की नई दिशा देने के लिए मैदान में उतरा हूं। पूजा अर्चना के बाद वे जमुई के लिए रवाना हुए जहां वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनकी उपस्थिति से मंदिर परिसर और आसपास का इलाका भक्तिमय और उत्साहपूर्ण माहौल में डूब गया। इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता काजू यादव, कौशल विकास केंद्र के निदेशक सुनील यादव और युवा समाजसेवी सुरेश यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे。
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 20, 2025 06:31:59
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 16अक्तूबर: हर साल कुछ अनोखा करने वाले समाजसेवी और एंटरप्रेन्योर एम.के. भाटिया इस बार फिर सुर्खियों में हैं। दिवाली से पहले उनकी कार गिफ्टिंग रीलें सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं। भाटिया ने लगातार तीसरे वर्ष अपने सहयोगियों और सेलेब्रिटी साथियों को लग्जरी कारें उपहार में दीं, जिससे वे एक बार फिर चर्चा के केंद्र बन गए हैं。 इस साल भाटिया ने कुल मिलाकर 51कारों की हाफ सेंचुरी पूरी की। चमचमाती नई कारों की चाबियां पाकर उनके सहयोगियों के चेहरे खिल उठे। गिफ्ट वितरण के बाद सहयोगियों ने शोरूम से मिट्स हाउस तक “कार गिफ्ट रैली” भी निकाली, जिसने शहर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लोगों के मन में उठे सवाल — “आखिर कोई हर साल इतनी महंगी कारें क्यों बांटता है?” — का जवाब खुद एम.के. भाटिया ने प्रेस से बातचीत में दिया। उन्होंने कहा, > “मेरे सहयोगी ही मेरी फार्मा कंपनियों की बैकबोन हैं। उनकी मेहनत, ईमानदारी और समर्पण ही हमारी सफलता की नींव है। उन्हें सम्मानित करना और प्रोत्साहित करना मेरा उद्देश्य है ताकि वे हमेशा मोटिवेटेड रहें और कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।” भाटिया ने कहा कि गिफ्ट देने का मकसद दिखावा नहीं, बल्कि टीम स्पिरिट और पारिवारिक जुड़ाव को मजबूत करना है। उनके मुताबिक, “जब टीम खुश होती है, तो कंपनी खुद-ब-खुद आगे बढ़ती है।” सोशल मीडिया पर उनकी रीलें और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। यूजर्स जहां उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे कॉर्पोरेट कल्चर में मोटिवेशन की मिसाल बता रहे हैं।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 20, 2025 06:31:44
Jaipur, Rajasthan:श्री सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा — दो श्रमिकों की मौत, ग्रामीणों का फैक्ट्री गेट पर धरना ब्यावर। ब्यावर की अंधेरी देवरी स्थित श्री सीमेंट औद्योगिक इकाई में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गयी और साथी कर्मचारियों ने घायल दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सरदार सिंह पुत्र कालू सिंह निवासी अंधेरी देवरी और दिनेश कुमार मौर्य पुत्र भंवरलाल मौर्य निवासी इंद्रा कॉलोनी, मसूदा रोड, ब्यावर के रूप में हुई है। दोनों श्रमिक रविवार दोपहर कोल यार्ड में ऊंचाई पर कार्य कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्य के दौरान अचानक रेलिंग टूटने से दोनों नीचे गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। साथी कर्मचारियों ने तत्काल दोनों को अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और फैक्ट्री कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए आरोप लगाया कि सुरक्षा उपकरणों और सेफ्टी मापदंडों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। जब देर शाम तक अधिकारी अस्पताल नहीं पहुंचे तो आक्रोशित कर्मचारी और ग्रामीण लामबंद हो गए तथा श्री सीमेंट के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। देर रात तक धरना जारी रहा और मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने दोनों शवों को अमृतकौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। देर रात तक अधिकारियों के बीच बातचीत जारी थी ताकि परिजनों को न्याय और उचित मुआवजा दिलाया जा सके।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Oct 20, 2025 06:31:27
Nalhar, Haryana:केएमपी एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत\n\nदो सगे भाई और बहनोई एक साथ उठी अर्थी\n\nदीपावली पर गुरुग्राम से हरदोई यूपी लौट रहे थे तीनों\n\n4 नंबर को होनी थी मोहित की शादी, शादी से पहले ही घर में टूटा दुखों का पहाड़\n\nनूंह जिले की सीमा से गुजर रहे कुंडली - मानेसर - पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा सामने आया है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई एवं उनका जीजा शामिल हैं। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर parijanon के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी है।\n\nपुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुंडली - मानेसर - पलवल एक्सप्रेसवे पर 18/19 अक्टूबर की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति उस समय हादसे का शिकार हुए जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस ने फरार कंटेनर व चालक की तलाश तेज कर दी है।\nयह हादसा थाना रोजका मेव के इलाके में हुआ। बताया यह जा रहा है कि कंटेनर चालक द्वारा लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों को नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक संभवतः दीपावली के अवसर पर अपने मूल निवास की ओर जा रहे थे। थाना रोजका मेव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की है।\nकौन थे मृतक :- रोहित पुत्र रामजयपाल हरदोई यूपी उम्र 24 वर्ष, Mohit पुत्र रामजयपाल उम्र 18 वर्ष, Arun Kumar पुत्र रामबाबू उम्र 28 साल फर्रुखाबाद यूपी गुड़गांव से यूपी घर जा रहे थे। घर में सिर्फ दीपावली ही नहीं बल्कि आगामी 4 नंबर को रोहित की शादी होनी थी। घर वाले अपने दोनों लाडलों व दामाद के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन रात्रि करीब दो बजे पुलिस ने फ़ोन कर घटना की जानकारी दी तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। परिवार गरीब है, लिहाजा मौहल्ले वालों की मदद से गाड़ी करके नूंह पहुंचे। कुल मिलाकर एक हंसता खेलता परिवार एक हादसे से पूरी तरह से टूट गया है। अरुण कुमार दामाद तीन छोटे - छोटे बच्चों का पिता है।
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Oct 20, 2025 06:30:55
Pandharpur, Maharashtra:महाराष्ट्र के वारकरी संप्रदाय का पीठ पंढरपूर श्री विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर के कर्मचारी को BVVG कंपनी ने दिवाली के गिफ्ट में चिकन मसाला दिया है। इसके बाद धार्मिक स्थल के कर्मचारियों को यह चिकन मसाला देने के बाद एक बवाल खड़ा हुआ है। इसकी गंभीरता से दखल होते हुए मंदिर समिति के कार्यकारी अधिकारी ने BVVG कंपनी को नोटीस जारी किया है। BVVG कंपनी ने कर्मचारी को यह चिकन मसाला किट में देने के बाद वारकरी संप्रदाय के महाराज मंडल को काफी आलोचना की है। उन्होंने नाराजगी जताई है। यह मसाला शाकाहारी है लेकिन जिस पैकिंग पर चित्र दिया है वह मांसाहारी पदार्थ का है। इससे श्रद्धा लोगों के भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम BVVG कंपनी ने किया है। इसके साथ कठोर कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Oct 20, 2025 06:30:20
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में घाटशिला में उपचुनाव होना है और उपचुनाव से पहले आम से लेकर खास के बीच इस बात की चर्चा तेज है, कि घाटशिला में किस दल के दीए में ज्यादा तेल होगी जो घाटशिला को चुनावी नतीजे से जगमग करेगी। इसको लेकर हर दल के अपने अपने दावे हैं। घाटशिला उपचुनाव को लेकर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, घाटशिला की जंग बहुत ही एकतरफा रहेगा , बीजेपी में इतनी क्षमता नहीं कि हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा का मुकाबला कर पाएगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा के दीए का ही तेल जलेगा , दीवाली के दीए से आने वाले दिनों में झामुमो के तेल से घाटशिला रौशन होगा। बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो घाटशिला उपचुनाव को लेकर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, घाटशिला की जंग बहुत ही एकतरफा रहेगा , बीजेपी में इतनी क्षमता नहीं कि हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा का मुकाबला कर पाएगा।झारखंड मुक्ति मोर्चा के दीए का ही तेल जलेगा , दीवाली के दीए से आने वाले दिनों में झामुमो के तेल से घाटशिला रौशन होगा। बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो घाटशिला उपचुनाव को लेकर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, महागठबंधन के दीए में तेल है और इस बार दीपावली के दीए में तेल है, महागठबंधन की बाती घाटशिला में बड़ी लंबी है, मजबूत है। जब तेल भी भरा हुआ है, बाती भी मजबूत है तो स्वाभाविक तौर पर रौशनी महागठबंधन का ही दीया करेगा। एनडीए का दीया जलते के साथ बुझ जाएगा। बाइट ...राकेश सिंहा, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस बीजेपी प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा, लोकतंत्र में जनता मालिक है और इस चुनाव में भी जनता को ही दीए को जलाना है। जनता किस दीए को रौशन करेगी , अपने रौशनी के लिए किस दल का दीया जलाएगी यूपीए या एनडीए का ये तो जनता को ही तय करना है। हम लोग उनता के बीच जा रहे हैं और देख कर जो महसूस हो रहा है, जनता घाटशिला में एनडीए का ही दीया जलाएगी। बाइट ...सरोज सिंह, प्रदेश मंत्री, बीजेपी झारखंड जदयू महासचिव संतोष सोनी ने कहा, बीजेपी के उम्मीदवार और एनडीए घटक दल के दीए में इतना तेल है कि इसकी लौ विरोधियों को धराशाई कर देगा, उनके पटाखों में आग लगा कर उन्हें खत्म कर देगी और वहां बड़ी जीत हासिल होगा बाइट ...संतोष सोनी, प्रदेश महासचिव, जदयू किस दल के दीए में ज्यादा तेल है और जनता किस दल के दीए को अपनाती है ये तो वक्त बताएगा
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 20, 2025 06:16:42
Khunti, Jharkhand:खूँटी शहर में दिपावली के मौके पर कमल फूल की बिक्री खूब हो रही है। दिपावली के मौके पर माता लक्ष्मी को अर्पित करने के लिए लोग कमल फूल की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं फूल की बिक्री के लिए बाजार में काफी भीड़ भाड़ है। ग्राह stalker? कृपया ignore. ग्राहक किशोर गंझू ने बताया कि माता लक्ष्मी को कमर का फूल अर्पित किया जाता है उनका प्रिय फूल है इसलिए today कमल का फूल अर्पित करने के लिए खरीदारी करने पहुंचे और खरीदारी किये। आज दीपावली मनाएंगे घर को सजाएंगे और माता लक्ष्मी और गणेश का पूजा अर्चना करेंगे। अजय कुमार ने बताया कि कमल का फूल पूजा करने के लिए खरीदे हैं माता लक्ष्मी को अर्पित करेंगे। कमल का फूल से ही माता लक्ष्मी और गणेश का पूजा करते हैं। दुकानदार ने बताया कि गांव के तालाब से दीपावली के पूजा के लिए कमल का फूल तोड़कर लाए हैं, जिसकी बिक्री खूब हो रही है। दुकानदार ने बताया कि फूलों की बिक्री 20 और 25 रुपये करके आसानी से हो जा रही है। इस बार कमल फूल की बिक्री अच्छी रही।
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Oct 20, 2025 06:16:29
Khagaria, Bihar:खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेलदौर बाजार में स्थित झोपड़ी के बने घर में देर रात आग लग गई और देखते ही देखते पांच घर आग में नष्ट हो गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची। आग बुझाने के दौरान जब पानी समाप्त हो गया तब स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। आपको दिख सकता है कि देर रात लोग हंगामा कर रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर खड़ी दमकल की गाड़ी में आग लगा दी, जिससे दमकल की गाड़ी भी धूं-धूं कर जलने लगी। इतना ही नहीं दमकल कर्मी की भी पिटाई कर दी। कुछ दमकल कर्मी भीड़ से भागना पड़ गया। घटना में तीन दमकल कर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती कराया गया। पूरे मामले को शांत कराने के लिए भारी संख्या में गोगोरी डीएसपी नेतृत्व में पुलिस बल पहुंची तब मामला को शांत कराया गया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 20, 2025 06:15:50
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर शहर में आज दीपावली के मौके पर पूरे शहर में उत्साह और रौनक का माहौल है। सुबह से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के प्रमुख बाजारों, गलियों और मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया है, जहां रंग-बिरंगे दीप और मोमबत्तियाँ जल रही हैं। फूलों की माला और लाइटिंग से सजाए गए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिरों में सुबह से ही भव्य पूजा-अर्चना शुरू हो गई है, जहां श्रद्धालु दीप जलाकर मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। विशेष रूप से उम्मेद भवन, घंटाघर और सूरसागर जैसे प्रमुख स्थानों पर भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है। इसके साथ ही, शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कलाकार दीपावली के पारंपरिक गीतों और नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं। बाजारों में खरीदारी के लिए भी भारी भीड़ देखी जा रही है, और मिठाइयों की दुकानों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं। दीपावली का यह पर्व जोधपुर में रंग, रौशनी और आनंद से भरा हुआ है, और हर एक को अपनी खुशियाँ मनाने का पूरा मौका मिल रहा है.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top