Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raigarh496001

CSPDCL कार्यालय से चोरी गया वाहन बरामद, आरोपी गिरफ्तार

SYSHRIPAL YADAV
Oct 20, 2025 03:31:56
Raigarh, Chhattisgarh
कोतवाली पुलिस ने बिजली विभाग (CSPDCL) के कार्यालय से चोरी हुए वाहन की बरामदگی करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने यह सफलता सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हासिल की। जूटमिल छठ घाट के पास रहने वाले मनीष सिंह ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका चार पहिया छोटा हाथी वाहन रायगढ़ CSPDCL जोन-1 कार्यालय में बिजली लाइन फॉल्ट सुधार और मरम्मत कार्य के लिए पिछले एक वर्ष से खड़ा था। 17 अक्टूबर की रात वाहन कार्यालय परिसर से चोरी हो गया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें एक व्यक्ति Vehicle के पास संदिग्ध गतिविधि करते दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान टेकचंद साहू पिता श्याम सुंदर साहू निवासी सावित्री नगर बजरंगपारा, रायगढ़ के रूप में की। आरोपी के घर पर दबिश देने पर पुलिस ने चोरी किया गया छोटा हाथी वाहन बरामद कर लिया। वाहन की अनुमानित कीमत 3 लाख 75 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 20, 2025 06:15:50
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर शहर में आज दीपावली के मौके पर पूरे शहर में उत्साह और रौनक का माहौल है। सुबह से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के प्रमुख बाजारों, गलियों और मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया है, जहां रंग-बिरंगे दीप और मोमबत्तियाँ जल रही हैं। फूलों की माला और लाइटिंग से सजाए गए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिरों में सुबह से ही भव्य पूजा-अर्चना शुरू हो गई है, जहां श्रद्धालु दीप जलाकर मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। विशेष रूप से उम्मेद भवन, घंटाघर और सूरसागर जैसे प्रमुख स्थानों पर भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है। इसके साथ ही, शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कलाकार दीपावली के पारंपरिक गीतों और नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं। बाजारों में खरीदारी के लिए भी भारी भीड़ देखी जा रही है, और मिठाइयों की दुकानों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं। दीपावली का यह पर्व जोधपुर में रंग, रौशनी और आनंद से भरा हुआ है, और हर एक को अपनी खुशियाँ मनाने का पूरा मौका मिल रहा है.
0
comment0
Report
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
Oct 20, 2025 06:03:21
Pune, Maharashtra:Headline : देहूत आमदार रोहित पवार यांच्या लाक्षणिक उपोषणाला सुरुवात टाळ मृदुंगाचा गजर करत सरकारला शेतकऱ्यांच्या कर्जमाफी साठी जाग आणण्यासाठी उपोषण Anchor : शेतकऱ्यांना सरसकट कर्जमाफीची अंमलबजावणी व्हावी या मागणीसाठी देहूत राष्ट्रवादी शरद पवार गट आणि वारकरी आध्यात्मिक आघाडीच्या वतीने लाक्षणिक उपोषणाला देहूच्या मुख्य मंदिरासमोर सुरुवात झाली आहे. या उपोषणाला आमदार रोहित पवार, वारकरी अध्यात्मिक आघाडीचे ह.भ.प दत्तमहाराज डोन्हे पाटील यांच्यासह अनेक शेतकरी व वारकरी यांनी उपस्थिती दर्शवली आहे. या उपोषणाला आमदार रोहित पवार यांनी हाती टाळ घेत सरकारला जाग करण्यासाठी भजन करण्यास सुरुवात केली आहे. झोपलेले सरकार जागे व्हावे आणि शेतकऱ्यांना सरसकट कर्जमाफी द्यावी यासाठी टाळ मृदुंगाचा गजर करण्यात येत आहे. तर संत तुकाराम महाराजांच्या काळात देखील भयंकर दुष्काळ निर्माण झाला होता. त्यावेळी संत तुकोबारायांनी आपल्या खतावण्यांच्या वह्या इंद्रायणीच्या डोहात बुडवल्या आणि तेव्हाच सर्व शेतकऱ्यांचे कर्ज माफ व्हावे ही तुकोबांची करुण प्रार्थना होती. त्याच भावनेतून देहूतून शेतकऱ्यांच्या कर्जमुक्तीसाठी तुकोबारायांच्या नगरीत विठ्ठल चरणी साकडे घालण्याचा हा लाक्षणिक प्रयत्न आहे.
3
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 20, 2025 06:02:48
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 20, 2025 06:02:39
Harda, Madhya Pradesh:कर्ज से मुक्ति दिलाते हैं भगवान ऋणमुक्तेश्वर, दीपावली पर चने की दाल का लगता भोग। हरदा और देवास जिले की सीमा पर नर्मदा नदी के किनारे स्थित भगवान ऋणमुक्तेश्वर के मंदिर में दीपावली के मौके पर चने की दाल का भोग लगाने से श्रद्धालुओं को हर प्रकार के कर्ज से मुक्ति मिल जाती है। हर प्रकार के कर्ज से मुक्ति के लिए इस मंदिर में लगता है चने की दाल का भोग। हरदा और देवास जिले की सीमा पर स्थित भगवान ऋणमुक्तेश्वर के मंदिर में दीपावली के मौके पर चढ़ती है चने की दाल। दिवाली के मौके पर श्रद्धालु सिद्ध क्षेत्र नेमावर में पुण्यसलिला नर्मदा किनारे स्थित पांडवकालीन ऋणमुक्तेश्वर मंदिर अपनी विशेषता के लिए जाना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक अमावस्या पर मनाई जाने वाली दीपावली के मौके पर चने की दाल चढ़ाने की परंपरा के कारण इस मंदिर की बड़ी प्रसिद्धि है। दिवाली के मौके पर यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और नर्मदा नदी में स्नान के बाद ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में भगवान शिव को चने की दाल चढ़ाकर हर प्रकार के कर्जों से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करते हैं।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 20, 2025 06:02:13
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top