Back
Ballia277303blurImage

Unnao - बिना नोटिस भेजे ,तोड़ी गई है इमामबाड़े की दीवार

Mo. Imran Khan
Dec 20, 2024 14:01:39
Sikandarpur, Uttar Pradesh

मोतवल्ली मुर्तुजा हुसैन नें बताया है कि 11 कट्ठा 8 धुर में इमाम चौक व अखाड़े की जमीन है और इमामबाड़ा 7 धुर में अलग है। कुछ जमींदार से भी लिखवाया गया है, कुल मिलाकर 12 कट्ठा जमीन है,मगर मौके पर जमीनी कम है।जबकि इस्माइल जोलहा की कुल 16 धुर जमीन है मगर मौके पर जमीन उनकी ज्यादा है। जिसके लिए बलिया सिविल कोर्ट में मुकदमा दाखिल है, फिर भी बिना कोई कागज जांचे बिना कोई नोटिस भेजे,आज अचानक दीवार को गिरा दिया गया,उन्होंने बताया है कि आज की इस घटना से मेरा न्यायालय व्यवस्था से यकीन खत्म हो गया है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|