Ballia - प्रेमनगर में आस्ताना ए आलिया सकलैनिया की जानिब रोजा इफ्तार का एहतिमाम
आस्ताना ए आलिया सकलैनिया प्रेमनगर झांसी के ज़ेरे एहतिमाम. आज 13 मार्च को क़िब्ला शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुजूर रहमातुल्लाह अलैह के योमें विलादत के मुवारक मौके पर स्थानीय मैरिज हॉल में रोज़ा अफतार का एहतिमाम किया गया. जिसमें सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए। हाफ़िज हसनैन रहमानी ने मरारिब की नमाज अदा करायी और मुल्क में अमन व अमान के लिए दुआएं मांगी. इस मौके पर इलाही बक्स सकलैनी, सरफराज बक्स सकलैनी, तय्यब सकलैनी, सोहेब सकलैनी, इरफान सकलैनी, रईस सकलैनी, अली हसन, आसिफ, नवाब सकसैनी साहिल सकलैनी आदि मौजूद रहे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|