वात्सल्य किड्स प्रिस्कूल रानीगंज में रामनवमी के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी एवम् विद्यालय के डायरेक्टर श्री पंकज सिंह जी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर द्विप प्रजवालित एवम् माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के भव्यता को बढ़ाते हुए विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक झांकीया प्रस्तुत की।साथ ही साथ प्रभु श्रीराम की आरती,हनुमान चालिसा का पाठ एवं किड्स रामायण को चलचित्र के माध्यम से देख कर बच्चों ने भव्य तरीके से रामनवमी मनाया। मुख्य अतिथि श्री पंकज सिंह जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से इस उम्र के बच्चों में उत्साह देखने को मिला वो सराहनीय है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
लोकेशन रायला
स्थानीय संवाददाता अनुसार राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर7976014148
रायला
भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
रायला के नजदीक संगम चौराहे की घटना
ट्रक धीमी गति से चल रहा था, अचानक ब्रेक लगने से हुआ हादसा
हाइवे पर आगे चल रही ट्रक को पीछे से मारी रोडवेज बस ने टक्कर
रोडवेज बस आगे से पुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
बस में बैठे यात्रियों में मची चीख़ पुकार
कई यात्रियों के आई हल्की चोट
भीलवाड़ा डिपो की बताई जा रही रोडवेज बस
हाईवे पर लगा लंबा जाम
ड्राइवर की लापरवाही या तकनीकी खामी - जांच का विषय
Patna
बिहार में हो रहे या अपराधी घटनाओं को लेकर एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णा ने कहा कि
किसानों को कोई काम नहीं है बरसात होने के बाद कृषक समाज के लोग व्यस्त हो जाते हैं घटनाएँ घटती है इस वर्ष चुनाव है राजनीतिक दलों के द्वारा इस पर ज़्यादा नज़र दिया गया है उसको लेकर भी हम लोग चिंतित है नवयुवक ज़्यादा पैसा के लिए सुपारी किलिंग शुरू कर दिए हैं नया सेल इसी माह गठन किया गया है... जिसमे पुलिस का काम होगा सुपारी लेकर मारने वाले लोगों का डाटा बैंक बनाएगी और उन पर निगरानी रखे जायेंगे...जेल से छूटने के बाद वह क्या कर रहे हैं क्या नहीं कर रहे हैं उनकी निगरानी भी रखी जाएगी..
byte : कुंदन कृष्णन एडीजी मुख्यालय...
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कथित धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है. छांगुर बाबा के नेटवर्क की जांच एजेंसियां पड़ताल कर रही हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भी छांगुर बाबा वाली साजिश की आशंका जताई जा रही है. यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के हैदरनगर नंगौला गांव से पिछले 7 दिनों के अंदर तीन हिन्दू युवतियां रहस्यमयी तरीके से गायब हुई हैं. इन युवतियों के गायब होने के पीछे का कारण मुस्लिम युवकों के द्वारा उन्हें बहला-फुसलाकर भगा ले जाना बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस का दावा है कि दो लड़कियों को बरामद कर लिया गया है और शराफत नाम के एक मुस्लिम युवक को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरी युवती की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने तहरीर प्राप्त होने के बाद मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है और जल्द ही उसे भी बरामद कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि हापुड़ जिले में हिन्दू परिवार की दो युवतियों के मुस्लिम युवकों के साथ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का पहला मामला 9 जुलाई को सामने आया था. आरोप है कि नगर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला सरताज अपने तीन अन्य साथियों के साथ गांव की ही 17 साल की हिन्दू नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने लगा. इसका विरोध जब किशोरी के भांजे ने किया, तो सरताज और उसके साथियों से उससे अभद्रता की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. पीड़ित परिवारीजनों को जब अपनी बेटियों के मुस्लिम युवकों द्वारा भगा ले जाने की जानकारी हुई, तो उनके होश फाख्ता हो गये. इसकी सूचना उन्होंने हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार मुस्लिम युवकों सरताज, महरू, छोटू, मिंटू आदि के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया और दोनों किशोरियों को एक को दिल्ली आनंद विहार से, तो दूसरी को गुजरात से सकुशल बरामद कर लिया और इस मामले में एक मुस्लिम युवक शराफत को भी गिरफ्तार किया है.
जबकि तीसरा किशोरी के गायब होने का मामला तीन दिन पूर्व का है. यहां हैदरनगर नंगौला गांव की ही कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा अपने घर से 14 जुलाई को स्कूल गई थी, लेकिन वह वापस लौटकर नहीं आई. पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया कि गांव का ही रहने वाला मुस्लिम समुदाय का युवक तैय्यब उसकी बेटी को धमकाते हुए अगवा कर अपने साथ भगा ले गया है. पीड़ित पिता ने आशंका जताई है कि जिस तरह से गांव से हिन्दू लड़कियां अचानक से एक के बाद एक मुस्लिम युवकों के द्वारा अगवा की जा रही हैं, तो इसमें कहीं किसी तरह की कोई धर्म-परिवर्तन या लव-जिहाद जैसी कोई साजिश तो नहीं. पीड़ित पिता ने पुलिस को शिकायत लिखकर दे दी है और गुहार लगाई है कि उसकी बेटी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए.
वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र से तीन किशोरियों के मुस्लिम युवकों के साथ गायब होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दो किशोरियों को बरामद कर लिया है. सीओ ने बताया कि इसमें एक किशोरी माता-पिता की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़कर चली गई थी, जिसे आनंद विहार से बरामद किया गया, जबकि मुस्लिम युवकों के द्वारा अगवा की गई दूसरी किशोरी को भी पुलिस ने गुजरात से बरामद कर लिया है और इसमें शराफत नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य नामजद युवकों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, तीसरी किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही तीसरी किशोरी को भी बरामद कर लिया जाएगा. हापुड़ में अचानक से हिन्दू किशोरियों के मुस्लिम युवकों के द्वारा अगवा किये जाने की पीड़ित किशोरी के पिता की आशंका पर उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही हैं. अगर किसी तरह की कोई साजिश सामने आएगी, तो पुलिस उसका भी पर्दाफाश करेगी.
बाइट- पीड़ित पिता
बाइट- जितेन्द्र शर्मा, सीओ सिटी हापुड़
स्लग- हरदोई में कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज,बिना एनओसी के चल रहा था अस्पताल,अग्निशमन विभाग ने दर्ज कराई fir,जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
एंकर--हरदोई में कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय में हुए अग्निकांड के बाद प्रशासन जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है।देर रात प्रशासनिक अमले ने अस्पताल को सीज कर दिया है वहीं अग्निशमन विभाग ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अग्निशमन विभाग की ओर से कहा गया है कि 2024 में ही अग्निशमन विभाग की ओर से दी जाने वाली एनओसी की वैधता खत्म हो गई थी।बिना एनओसी के ही अस्पताल को धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा था।हादसे के वक्त अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई थी।स्थानीय लोगों की मदद से महिलाओं और बच्चों को सीढ़ी और साड़ी के सहारे नीचे उतारा गया था।इस मामले में जिलाधिकारी क्या कहना है कि अस्पताल संचालक और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Vo--हरदोई में शहर के नघेटा रोड स्थित कीर्ति कृष्णा चिकित्सालय के संचालक प्रबंधक के खिलाफ थाना कोतवाली शहर में अग्निशमन विभाग की ओर से बिना एनओसी के अस्पताल संचालित करने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।अग्निशमन अधिकारी शिवराज यादव की ओर से शिकायत में कहा है कि कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय की अग्निशमन विभाग द्वारा जारी की गई एनओसी की वैधता 14 दिसंबर 2024 तक थी। इसके बाद अस्पताल की ओर से अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं ली गई थी ऐसे में चिकित्सालय में आग लगने से लोगों का जीवन संकट में डाला गया और अस्पताल बिना एनओसी के संचालित हो रहा था।अग्निशमन अधिकारी शिवराज यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात संचालक प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और कार्रवाई में जुट गई है।बड़ा सवाल यह है कि कई महीने से बगैर एनओसी के ही अस्पताल संचालित था तो इस मामले में अग्निशमन विभाग की ओर से कार्रवाई क्यों नहीं की गई।फिलहाल इस मामले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
आपको बता दें कि कल बुधवार को कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई थी जिसके बाद पूरे अस्पताल में धुआं भर गया था। आग लगने के कारण पूरी अस्पताल में अफरा तफरी मच गई थी हादसे के वक्त 18 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती थे जबकि ओपीडी का संचालन किया जा रहा था।इस दौरान तमाम बच्चे और उनके तीमारदार भी अस्पताल में ही मौजूद थे।अग्निकांड के बाद अस्पताल में भर्ती बच्चों और महिलाओं को स्थानीय लोगों ने सीढ़ी के सहारे बाहर निकाला था। स्थानीय लोगों के प्रयास से बड़ा हादसा होने से टल गया था।देर रात प्रशासन ने सीएमओ के साथ मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सीज कर दिया था और अस्पताल में भर्ती बच्चों को पास के ही अस्पताल में शिफ्ट कराया था।
बाइट -- अनुनय झा जिलाधिकारी हरदोई
इस बारे में जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि देखिए कल कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय में दिनांक 16-7.2025 को दोपहर बाद बेसमेंट में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई जिसमें मौके पर अस्पताल में 19 बच्चे थे सभी बच्चों इम्मीडिएटली रेस्क्यू करते हुए बचा लिया गया किसी भी तरीके की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई जिसमें से 10 बच्चों को अन्य चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया 9 बच्चे सेफली अपने घर चले गए हैं प्रथमद्रष्टया जो देखा जा रहा है वह अस्पताल के कुछ एनओसी और परमिशन में कमी थी जिसकी वजह से हॉस्पिटल को सील भी कर दिया गया है और एफआईआर भी सुसंगत धाराओं में की गई है जो प्रशासनिक अधिकारियों की जो लापरवाही यहां पर परिलक्षित हो रही है वो मुख्यतः विनियमित क्षेत्र, स्वास्थ्य विभाग और फायर सर्विसेज के अधिकारी कर्मचारियों की कमी परिलक्षित हो रही है जिनके विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई के लिए संस्तुति करते हुए हम लोग शासन में रिपोर्ट भेजेंगे 10 बच्चों को अन्य हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है और 9 बच्चे हैं उन्हें सैफ़ली अपने घर रिटर्न कर चुके हैं हमारे सिटी मजिस्ट्रेट सभी पेरेंट्स के टच में है और जो भी यथासंभव मदद होगी वह पूरी पूरी तरीके से जिला प्रशासन करेगा।
जालोर जालोर जिला मुख्यालय स्थित रतनपुरा रोड स्थित रेलवे स्टेशन के पास बने हुए रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरने की वजह से आवागमन का रास्ता बंद हो गया है पिछले दो दिन में लगातार हुई बारिश के बाद अंडर ब्रिज में करीब 5 फीट से अधिक पानी भर गया है जिसकी वजह से आवागमन का रास्ता बंद हो गया है. ऐसे में यहां से आवागमन करने वाले ग्रामीण और आसपास के कॉलोनी के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आवागमन के लिए खासी परेशानी हो रही है मानसून के समय में बारिश के बाद इसमें जल घर जाने से आवागमन का रास्ता बंद हो जाता है लेकिन इसको लेकर स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है।
लोकेशन रायला
स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148
रायला
रायला। बनेड़ा तहसील का मुख्य पर्यटक स्थल झातल विश्वनाथ महादेव मंदिर है, तालाब में 3 दिन की बरसात में ऐनीकट कट की चादर चली।
रायला से 15 किलोमीटर दूर बंल्दरखा ग्राम पंचायत के झांतल गांव में विश्वनाथ शिव मंदिर स्थापित है बनेड़ा तहसील में जो मुख्य पर्यटन स्थल जहां सावन माह व सोमवार, ओर हरियाली अमावस पर भीड़ देखने को मिलती है आसपास के सभी लोग घूमने के लिए यहां आते हैं । शाहपुरा -बनेड़ा तहसील से 20 किलोमीटर दूर है 3 दिन की बारिश में तालाब पूरा लबालब हो आया है।तालाब की भराव क्षमता 13 फिट है इस तालाब से 600 बीघा में सिंचाई होती है रबी की फसल में तीन बार सिंचाई होती है झाताल विश्वनाथ महादेव मंदिर मोहन लाल शर्मा न्यास के प्रबंध न्यासी है और न्यास के 8 न्यासी है। बताया कि झाताल विश्वनाथ मंदिर की 22 अप्रैल 1996 में स्थापना हुई थी। हर वर्ष बरसात आने से 90% तालाब भर जाता है तालाब में दो रपट बनी हुई है और ओवर फ्लो होने के बाद में झांतल गांव में 350 घरो कि बस्ती है तथा कई समाज के व्यक्ति रहते हैं
जहां पहले छतरी बनी उस छतरी पर ओर छतरी बनाकर बड़ा करना पड़ा । उस छतरी में अभी राधा-कृष्ण विराजमान है । उसके सामने दूसरी छतरी बनी जिसमें माँ सिद्धेश्वरी देवी की प्रतिष्ठा की गई । दोनों छतरियों के बीच में आंगन छोड़ते हुए शिवलिंग विश्वनाथ महादेव अपने परिवार के साथ प्रतिष्ठित हुए है। भव्य मंदिर तालाब में बना जो जुलाई से दिसंबर तक वर्ष के छह महीनों तक पानी से भरा रहता है । अतः मंदिर में प्रवेश के लिए 210 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा खंभों पर पुल बनाया गया। मंदिर भी खंभों पर ही खड़ा है । तालाब की पाल पर माता जी स्वर्गीय दाखबाई के द्वारा लगाया गया पीपल का पेड़ है और अन्य बरगद,पीपल,नीम व कल्पवृक्ष के बड़े-बड़े पेड़ के बाहर के आंगन की शोभा बढ़ा रहे हैं ।
बाइट - भक्त
खबर रोहतास जिला से है। जहां अमझोर थाना क्षेत्र के अमरा गांव में अपने गौशाला में सोए एक किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया गया। मृतक का नाम पारस सिंह था। रोहतास पुलिस हत्या के पीछे जमीन के झगड़े का विवाद की संभावना व्यक्त कर रही है। बताया जाता है कि तिलौथू के जदयू कार्यकर्ता अजय कुमार भोला के वह पिता थे। आशंका व्यक्त की जा रही है की पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। कुछ महीना पहले ही उन्होंने अपने घर से दूर खेत में एक गौशाला बनाए थे। उसी गौशाला में पारसनाथ सिंह सोए हुए थे। अकेला पाकर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी है। आज सुबह काफी देर तक जब उनकी कोई चहल कदमी नहीं हुई, तो घर के लोग गौशाला में पहुंचे तो उनका शव मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक पारसनाथ सिंह महतो की शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के साथ अस्पताल लाया है।
बाइट -- सत्यनारायण सिंह मृतक का भाई
बाइट -- वंदना (डीएसपी) रोहतास।
कानपुर
भारी बारिश के चलते गांधी स्मारक स्कूल की जर्जर बाउंड्री वाल गिरी
दीवार के बगल में खड़ी कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
स्कूल के चारों तरफ की बाउंड्री वाल है जर्जर
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
रोजाना इस रास्ते से हजारों बच्चे जाते है अपने स्कूल
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गांधी स्मारक स्कूल का मामला
Devendra Singh
Almora
Anchor - विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को मंदिर माला मिशन के तहत विकसित किया जाएगा। इसी क्रम में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा में बताया कि जागेश्वर धाम के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्लान में ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि अधिक से अधिक यात्रियों की मौजूदगी के बावजूद श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
मंत्री टम्टा ने कहा कि मंदिर क्षेत्र के पास की जमीन को चौड़ा किया जाएगा, जिससे मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन बेहतर हो सके। इसके साथ ही बाजार क्षेत्र को भी विस्तारित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें और अन्य सुविधाएं भी सुलभ हो सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि मास्टर प्लान तैयार करने से पहले चर्चा कर आवश्यक सुझाव लिए जाएंगे।
बाइट - अजय टम्टा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री
रीवा में देर रात से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शहर के कई मोहल्ले और बस्तियां जलमग्न हो गई हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
निराला नगर, नेहरू नगर, निपानिया सहित बिछिया नदी से सटे अनेक इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। निचले इलाकों में घरों और सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया है।
भीनमाल -जालोर
जुंजाणी गांव में बस स्टैंड से गांव की ओर जाने वाली सीसी रोड क्षतिग्रस्त, सड़क पर बने गड्ढे जल भराव की वजह से राहगीरों को हो रही है परेशानी, ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी नहीं हो रहा है समस्या का समाधान, ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत लाइन डालने के लिए सड़क की की गई थी खुदाई उसके बाद से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं होने से सड़क पर बने हुए गड्ढों की वजह से हो रहा है पानी का भराव राहगीरों और वाहनों के को होती है भारी परेशानी।
धौलपुर
नदिया तलाब झरना आदि पर बाइक से स्टंड करने वाले युवा एवं रील,सेल्फी लेने वाले लोगों के खिलाफ धौलपुर पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। पानी में डूबने से लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस ने गैर जिम्मेदार एवं लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
सैपऊ थाना पुलिस ने पार्वती नदी पर बाइक से स्टंड करने के साथ सेल्फी, फोटो, रील बनाने के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अचानक पार्वती नदी पर की गई कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। लेकिन पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा ने बताया बारिश की वजह से नदियां, तालाब, झरना सभी उफान पर जिले में हो रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लापरवाह लोग पानी से खिलवाड़ करने पहुंच जाते हैं। बाइक से स्टंड करते हैं। सेल्फी फोटो, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रील अपलोड करते हैं। इससे आए दिन जिला सहित प्रदेश में हादसे देखने को मिल रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा पानी से हो रहे हादसों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी कर अपील भी की जा रही है। उसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर खतरे से खिलवाड़ कर रहे है। लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस ने अब सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है।
इस बारिश मौसम में चार लोगों की हो चुकी है मौत
बरसात के इस सीजन में पानी में डूबने से चार जनों की मौत हो चुकी है। संत नगर की पुलिया पर नहाने के दौरान बाड़ी शहर निवासी 30 बर्षीय जाकिर हादसे का शिकार हो गया। बामनी नदी में निधारा गांव की रपट पर 17 साल की युवती सत्येदी की नदी में डूबने से मौत हो गई।सैपऊ पार्वती नदी में नहाने के दौरान 18 वर्षीय नदीम हादसे का शिकार हो गया। वही कोलारी थाना इलाके में 14 साल का किशोर आयुष भी रास्ता क्रॉस करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। चार बड़े हादसे होने के बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा लोगों से जल भराव वाले क्षेत्र से सतर्क रहने की अपील भी की जा रही है
बड़वानी-जिले के गवा घाटी इलाके में सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर सनसनीखेज वारदात हुई अज्ञात बदमाशों ने तीन ट्रकों को निशाना बनाते हुए पहले पथराव किया और फिर ट्रक कटिंग कर दी इसके बाद आक्रोशित चालकों ने सड़क पर ट्रक खड़ी कर चक्काजाम कर दिया
Vo- बताया जा रहा है कि दो ट्रकों में पाउडर लदा होने के कारण बदमाश कुछ नहीं ले जा सके लेकिन तीसरे ट्रक से गेंहू के कट्टे चोरी कर लिए गए इस वारदात से आक्रोशित ट्रक चालकों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही नांगलवाड़ी थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर और ओझर चौकी प्रभारी अनिल दसौंधी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे ट्रक चालकों को समझाइश दी गई, जिसके बाद सुबह 8 बजे से यातायात दोबारा शुरू हो पाया पीड़ित ट्रक चालक राजू माली ने बताया कि करीब दो महीने पहले भी उनके साथ इसी तरह की वारदात हो चुकी है और इस बार भी वही ट्रक टारगेट बना बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और चाकू से हमला भी किया,जिससे उन्हें हाथ में चोट आई है राजू माली ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना दी गई लेकिन काफी देर से मौके पर पंहुची हालांकि पुलिस ने समझाइस के बाद यातायात शुरू करवा कर मामला दर्ज कर लिया है विवेचना जारी है
Byte-राजू माली-चालक
स्टोरी --इंद्री में दो बहनों ने नहर में कूदकर दी जान
रेस्ट हाउस के पास पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगाई, गोताखोरों की टीम शव तलाशने में जुटी
बुधवार दोपहर हुआ दर्दनाक घटनाक्रम
एंकर --- इंद्री क्षेत्र में बुधवार की दोपहर दो चचेरी बहनों ने रेस्ट हाउस के नजदीक से पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने अपने मोबाइल और बैग को किनारे पर रखा था। दोनों कुरुक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। घटना के समय आसपास मौजूद कुछ लोगों ने दोनों युवतियों को नहर में छलांग लगाते हुए देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इंद्री थाना पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और सर्च ऑपरेशन के लिए गोताखोरों की टीम को बुलवाया।
वीओ ---आत्महत्या करने वाली दोनों युवतियों की पहचान कुरुक्षेत्र जिले के एक गांव बजीदपुर निवासी मनीषा (उम्र 26 वर्ष) और रीना (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों चचेरी बहनें थीं और अविवाहित थी। घटना के बाद गोताखोरों की टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया है। चाचा संदीप कुमार ने बताया कि मेरे पास मेरे भतीजे का कॉल आया था, उसने बताया कि निशा और रीना ने नहर में छलांग लगा दी है। डेढ़-दो साल से भादसो के एक फेक्टरी में काम करती थी, इनको बस लेने के लिए आती थी और उसी में बैठकर जाती थी। किसी भी तरह का घर में कोई विवाद नहीं था।
वीओ ---भाई प्रवीन कुमार ने बताया कि रीना का पालन पोषण मैने ही किया है। मैने इसको परसो कॉल भी किया था और इसने मुझसे कहा था कि 19 तारीख को मुझे हरिद्वार ले जाना। मैने इससे पूछा भी था कि क्या तू ठीक है, उसने कहा था कि मैं ठीक नहीं हूं। मैं फिर भी नहीं समझ पाया और आज इसने यह कदम उठा लिया। ऐसा कोई डिस्कस नहीं हुआ कि किसी तरह की दिक्कत हो। अब फोन डिटेल से ही कुछ पता चल पाएगा।
वीओ ---इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार के मुताबिक, नहर में दो युवतियों के कूदने की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया गया है। अभी तक दोनों शव नहीं मिले हैं, लेकिन रेस्क्यू टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।
बाइट --- परिजन बाइट -
बाईट: इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार
एंकर -- भोले का सबसे पावन महीना सावन शुरू हो चुका है और सावन की शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए खास होती है ! शिव को प्रसन्न करने के लिए भोले के भक्त शिवरात्रि के दिन गंगाजल से शिव का जलाभिषेक करते है ! कुछ लोग हरिद्वार से कांवड़ लेकर आते है और भोले का गंगा जल से अभिषेक करते है कुछ लोग जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर नहीं आ सकते उनके लिए हर बार की तरह डाक विभाग ने बहुत कम पैसों में गंगा जल की 200 ML की बोतल केवल 30 रुपए में उपलब्ध कराई है ! वहीं डाक विभाग की इस स्कीम की लोग जमकर सराहना कर रहे है !
विओ -- भोले बाबा का सावन का महीना शुरू हो चुका है और शिव भोले को ये महीना बहुत प्यारा है ! सावन के महीने में चारों तरफ बमबम के जयकारे गूंजते है ! शिव भक्तों के लिए भी ये महीना खास होता है ! शिव भक्त भोले को प्रसन्न करने के लिए अपने अपने तरीके से भोले को पूजा अर्चना करते है कुछ भक्त हरिद्वार से पैदल चलकर कांवड़ यात्रा करते है तो कुछ भक्त डाक कांवड़ लेकर आते है तो वहीं कुछ भोले के भक्त ऐसे भी है जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर नहीं आ सकते अब उनके लिए भी डाक विभाग द्वारा गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है और वो भी बहुत कम कीमत में ! 200 ml की बैठक डाक विभाग द्वारा केवल 30 रुपए में दी जा रही है ! इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति गंगाजल लेना चाहे वो 30 रुपए बोतल के हिसाब से डाक विभाग से ले सकता है और शिव रात्रि के दिन अबल कैंट के ऐतिहासिक हाथीखाना मंदिर पर इसका स्टाल लगाया जाएगा जो भी भक्त 30 रुपए बोतल लेकर शिव को गंगाजल अर्पित करके अपनी मनोकामना पूरी करना चाहे तो कर सकता है ! पिछली बार भी डाक विभाग के पास 24000 बोतलें थी जिसमें से 20000 बोतलें शेल कर दी थीं ! अबकी बार भी डाक विभाग द्वारा 24000 बोतलें मंगाई गई है जिसने से अभी तक 6000 बोतले बिक भी चुकी है और ज्यादातर बोतलें शिवरात्रि के दिन बिकती है !
बाइट -- मुख्य डाक पाल अंबाला कैंट GPO !
वि ओ -- वहीं डाक विभाग से गंगाजल लेने आए लोगों ने डाक विभाग की इस स्कीम की बहुत सराहना की ! उनका कहना है कि हम हरिद्वार तो गंगाजल लेने नहीं जा सकते लेकिन यहां से 30रुपए में गंगा जल की बोतल मिल रही है जो काफी फायदेमंद है ! हम भी खुश है कि बोले का जलाभिषेक गंगाजल से कर सकेंगे !
बाइट -- 02 से 04 डाक विभाग में गंगाजल लेने आए लोग