Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

रायला का झातल विश्वनाथ मंदिर: बारिश में तालाब की अद्भुत भराव!

MKMohammad Khan
Jul 17, 2025 07:38:21
Bhilwara, Rajasthan
लोकेशन रायला स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148 रायला रायला। बनेड़ा तहसील का मुख्य पर्यटक स्थल झातल विश्वनाथ महादेव मंदिर है, तालाब में 3 दिन की बरसात में ऐनीकट कट की चादर चली। रायला से 15 किलोमीटर दूर बंल्दरखा ग्राम पंचायत के झांतल गांव में विश्वनाथ शिव मंदिर स्थापित है बनेड़ा तहसील में जो मुख्य पर्यटन स्थल जहां सावन माह व सोमवार, ओर हरियाली अमावस पर भीड़ देखने को मिलती है आसपास के सभी लोग घूमने के लिए यहां आते हैं । शाहपुरा -बनेड़ा तहसील से 20 किलोमीटर दूर है 3 दिन की बारिश में तालाब पूरा लबालब हो आया है।तालाब की भराव क्षमता 13 फिट है इस तालाब से 600 बीघा में सिंचाई होती है रबी की फसल में तीन बार सिंचाई होती है झाताल विश्वनाथ महादेव मंदिर मोहन लाल शर्मा न्यास के प्रबंध न्यासी है और न्यास के 8 न्यासी है। बताया कि झाताल विश्वनाथ मंदिर की 22 अप्रैल 1996 में स्थापना हुई थी। हर वर्ष बरसात आने से 90% तालाब भर जाता है तालाब में दो रपट बनी हुई है और ओवर फ्लो होने के बाद में झांतल गांव में 350 घरो कि बस्ती है तथा कई समाज के व्यक्ति रहते हैं जहां पहले छतरी बनी उस छतरी पर ओर छतरी बनाकर बड़ा करना पड़ा । उस छतरी में अभी राधा-कृष्ण विराजमान है । उसके सामने दूसरी छतरी बनी जिसमें माँ सिद्धेश्वरी देवी की प्रतिष्ठा की गई । दोनों छतरियों के बीच में आंगन छोड़ते हुए शिवलिंग विश्वनाथ महादेव अपने परिवार के साथ प्रतिष्ठित हुए है। भव्य मंदिर तालाब में बना जो जुलाई से दिसंबर तक वर्ष के छह महीनों तक पानी से भरा रहता है । अतः मंदिर में प्रवेश के लिए 210 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा खंभों पर पुल बनाया गया। मंदिर भी खंभों पर ही खड़ा है । तालाब की पाल पर माता जी स्वर्गीय दाखबाई के द्वारा लगाया गया पीपल का पेड़ है और अन्य बरगद,पीपल,नीम व कल्पवृक्ष के बड़े-बड़े पेड़ के बाहर के आंगन की शोभा बढ़ा रहे हैं । बाइट - भक्त
8
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top