Back
हरदोई: अस्पताल में अग्निकांड, बिना एनओसी के चल रहा था कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय!
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 17, 2025 07:38:38
Hardoi, Uttar Pradesh
स्लग- हरदोई में कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज,बिना एनओसी के चल रहा था अस्पताल,अग्निशमन विभाग ने दर्ज कराई fir,जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
एंकर--हरदोई में कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय में हुए अग्निकांड के बाद प्रशासन जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है।देर रात प्रशासनिक अमले ने अस्पताल को सीज कर दिया है वहीं अग्निशमन विभाग ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अग्निशमन विभाग की ओर से कहा गया है कि 2024 में ही अग्निशमन विभाग की ओर से दी जाने वाली एनओसी की वैधता खत्म हो गई थी।बिना एनओसी के ही अस्पताल को धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा था।हादसे के वक्त अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई थी।स्थानीय लोगों की मदद से महिलाओं और बच्चों को सीढ़ी और साड़ी के सहारे नीचे उतारा गया था।इस मामले में जिलाधिकारी क्या कहना है कि अस्पताल संचालक और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Vo--हरदोई में शहर के नघेटा रोड स्थित कीर्ति कृष्णा चिकित्सालय के संचालक प्रबंधक के खिलाफ थाना कोतवाली शहर में अग्निशमन विभाग की ओर से बिना एनओसी के अस्पताल संचालित करने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।अग्निशमन अधिकारी शिवराज यादव की ओर से शिकायत में कहा है कि कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय की अग्निशमन विभाग द्वारा जारी की गई एनओसी की वैधता 14 दिसंबर 2024 तक थी। इसके बाद अस्पताल की ओर से अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं ली गई थी ऐसे में चिकित्सालय में आग लगने से लोगों का जीवन संकट में डाला गया और अस्पताल बिना एनओसी के संचालित हो रहा था।अग्निशमन अधिकारी शिवराज यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात संचालक प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और कार्रवाई में जुट गई है।बड़ा सवाल यह है कि कई महीने से बगैर एनओसी के ही अस्पताल संचालित था तो इस मामले में अग्निशमन विभाग की ओर से कार्रवाई क्यों नहीं की गई।फिलहाल इस मामले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
आपको बता दें कि कल बुधवार को कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई थी जिसके बाद पूरे अस्पताल में धुआं भर गया था। आग लगने के कारण पूरी अस्पताल में अफरा तफरी मच गई थी हादसे के वक्त 18 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती थे जबकि ओपीडी का संचालन किया जा रहा था।इस दौरान तमाम बच्चे और उनके तीमारदार भी अस्पताल में ही मौजूद थे।अग्निकांड के बाद अस्पताल में भर्ती बच्चों और महिलाओं को स्थानीय लोगों ने सीढ़ी के सहारे बाहर निकाला था। स्थानीय लोगों के प्रयास से बड़ा हादसा होने से टल गया था।देर रात प्रशासन ने सीएमओ के साथ मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सीज कर दिया था और अस्पताल में भर्ती बच्चों को पास के ही अस्पताल में शिफ्ट कराया था।
बाइट -- अनुनय झा जिलाधिकारी हरदोई
इस बारे में जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि देखिए कल कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय में दिनांक 16-7.2025 को दोपहर बाद बेसमेंट में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई जिसमें मौके पर अस्पताल में 19 बच्चे थे सभी बच्चों इम्मीडिएटली रेस्क्यू करते हुए बचा लिया गया किसी भी तरीके की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई जिसमें से 10 बच्चों को अन्य चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया 9 बच्चे सेफली अपने घर चले गए हैं प्रथमद्रष्टया जो देखा जा रहा है वह अस्पताल के कुछ एनओसी और परमिशन में कमी थी जिसकी वजह से हॉस्पिटल को सील भी कर दिया गया है और एफआईआर भी सुसंगत धाराओं में की गई है जो प्रशासनिक अधिकारियों की जो लापरवाही यहां पर परिलक्षित हो रही है वो मुख्यतः विनियमित क्षेत्र, स्वास्थ्य विभाग और फायर सर्विसेज के अधिकारी कर्मचारियों की कमी परिलक्षित हो रही है जिनके विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई के लिए संस्तुति करते हुए हम लोग शासन में रिपोर्ट भेजेंगे 10 बच्चों को अन्य हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है और 9 बच्चे हैं उन्हें सैफ़ली अपने घर रिटर्न कर चुके हैं हमारे सिटी मजिस्ट्रेट सभी पेरेंट्स के टच में है और जो भी यथासंभव मदद होगी वह पूरी पूरी तरीके से जिला प्रशासन करेगा।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement