Back
धौलपुर पुलिस ने लापरवाह युवाओं को किया गिरफ्तार, जानें क्यों!
BSBhanu Sharma
FollowJul 17, 2025 07:35:01
Dholpur, Rajasthan
धौलपुर
नदिया तलाब झरना आदि पर बाइक से स्टंड करने वाले युवा एवं रील,सेल्फी लेने वाले लोगों के खिलाफ धौलपुर पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। पानी में डूबने से लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस ने गैर जिम्मेदार एवं लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
सैपऊ थाना पुलिस ने पार्वती नदी पर बाइक से स्टंड करने के साथ सेल्फी, फोटो, रील बनाने के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अचानक पार्वती नदी पर की गई कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। लेकिन पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा ने बताया बारिश की वजह से नदियां, तालाब, झरना सभी उफान पर जिले में हो रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लापरवाह लोग पानी से खिलवाड़ करने पहुंच जाते हैं। बाइक से स्टंड करते हैं। सेल्फी फोटो, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रील अपलोड करते हैं। इससे आए दिन जिला सहित प्रदेश में हादसे देखने को मिल रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा पानी से हो रहे हादसों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी कर अपील भी की जा रही है। उसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर खतरे से खिलवाड़ कर रहे है। लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस ने अब सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है।
इस बारिश मौसम में चार लोगों की हो चुकी है मौत
बरसात के इस सीजन में पानी में डूबने से चार जनों की मौत हो चुकी है। संत नगर की पुलिया पर नहाने के दौरान बाड़ी शहर निवासी 30 बर्षीय जाकिर हादसे का शिकार हो गया। बामनी नदी में निधारा गांव की रपट पर 17 साल की युवती सत्येदी की नदी में डूबने से मौत हो गई।सैपऊ पार्वती नदी में नहाने के दौरान 18 वर्षीय नदीम हादसे का शिकार हो गया। वही कोलारी थाना इलाके में 14 साल का किशोर आयुष भी रास्ता क्रॉस करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। चार बड़े हादसे होने के बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा लोगों से जल भराव वाले क्षेत्र से सतर्क रहने की अपील भी की जा रही है
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 17, 2025 14:24:04Kondagaon, Chhattisgarh:
कोण्डागांव में श्रीराम फाइनेंस कंपनी पर गुंडागर्दी और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगा है। मर्दापाल क्षेत्र के तीन ग्रामीणों—अंगत राम, धनीराम कोर्राम और दामेंद्री पोयाम के वाहन केवल 11 दिन की ईएमआई देरी पर बिना नोटिस जब्त किए गए। सुप्रीम कोर्ट के 2008 के आदेश और आरबीआई दिशानिर्देशों के अनुसार, बिना कानूनी प्रक्रिया या नोटिस के वाहन जब्ती गैरकानूनी है। कंपनी की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में रोष है। शाखा प्रबंधक ने जवाब देने से इनकार किया। जिला प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार है।
2
Share
Report
Patran, Punjab:
पंजाब सरकार द्वारा नशा विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पातड़ां सब-डिवीजन के गांव काहनगढ़ निवासी एक नशा तस्कर की 98 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति को अटैच किया गया है। पुलिस ने अदालत के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी पातड़ां इंदरपाल सिंह चौहान की अगुवाई में नशा तस्कर के घर के बाहर नोटिस बोर्ड चस्पा किया और संबंधित परिवार को नोटिस रिसीव भी करवाया। डीएसपी इंदरपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव काहनगढ़ का रहने वाला रणजीत सिंह उर्फ जीता लंबे समय से नशे की तस्करी के धंधे में लिप्त था। नशे से कमाई गई अवैध आय से बनाई गई कोठी और गांव शुतराना में रणजीत सिंह और उसकी पत्नी के नाम पर दर्ज ज़मीन को अदालत के आदेश पर अटैच किया गया है।
3
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
ग्राम सरवन के निवासी राम भरोसे अपने घर से खेत जा रहे थे तभी नहर कोठी से सरवन की ओर जा रही बाइक सवार चन्दरेश निवासी बकवारा रूपामऊ रायबरेली सरवन गाँव के पास बाइक की टक्कर से बाइक सवार चंदरेश वा पैदल जा रहे राम भरोसे गंभीर रूप से घायल हो गये राहगीरो की सूचना पर पहुची 108 एम्बूलेश से घायलो को उपचार के लिये सी एच सी फुरसतगंज लाया जहा प्रथम उपचार के बाद राम भरोसे की हालत गंभीर देखते चिकित्सक ने जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया
2
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
पनवारी खैहराना के निवासी रमजान किसी बात को लेकर अपनी पत्नी खुशबू के ऊपर गरम चाय फेक दी जिससे झुलस गयी जिसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज लाया वही पत्नी खुशबू ने अपने पति के खिलाफ थाने मे दे दी गई वही थाने के प्रभारी निरिक्षक श्री राम पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिल गई मामले के जाँच कर कार्यवाही की जायेगी
0
Share
Report
Arer, Bihar:
FIRING,MADHUBANI, BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने कचहरी पंच इंद्र कुमार गोइत को मारी गोली,गंभीर हालत में किया गया रेफर,बारदात खजौली थाना के सुक्की गांव की है। इलाके में दहशत ,पंच इंद्र कुमार गोइट पुस्तक भंडार के संचालक भी हैं।बताया जा रहा है व्यवसायी अपने पुस्तक दुकान को बंद कर घर जा रहे थे तभी रास्ते मे घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी। व्यवसायी सड़क पर गिर पड़े ,गोली की आवाज पर आसपास के लोग दौड़े और घायल पंच को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया । चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।बुद्धवार देर शाम हुई बारदात से इलाके में दहशत है।
1
Share
Report
SASarwar Ali
FollowJul 17, 2025 14:18:40Chirimiri, Chhattisgarh:
एमसीबी जिला मुख्यालय में करीब एन एच एम संघ के कर्मचारियों ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और आज (17 जुलाई) को विधानसभा का घेराव किया,इन मांगों में सबसे प्रमुख नियमितीकरण की मांग है।कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला अस्पताल, तथा सभी विकासखंडों में कार्यरत एनएचएम अधिकारी एवं कर्मचारी 17 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
3
Share
Report
Hulasganj, Bihar:
बज्रपात से मृत शख्स के परिजनों को आपदा राहत के तहत मिला चार लाख रुपए का चेक
चौबीस घंटे के अंदर बज्रपात से खेत में काम कर रहे मजदूर के हुई मौत के बाद अंचलाधिकारी सदाब आलम द्वारा मृतक के पत्नी उर्मिला देवी को आपदा राहत के तहत चार लाख रुपए का चेक मुखिया रंजीत कुमार के साथ संयुक्त रूप से दिया गया।यह हुलास गंज प्रखंड के लिए मिशाल से कम नहीं है।
गौरतलब है कि बुधवार को वलीपुर के बधार में काम कर रहे मजदूर विनोद मांझी की मौत खेत में ही बज्रपात से हो गई थी।मृतक दुर्गापुर का रहने वाला बताया गया है।
3
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 17, 2025 14:10:14Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में गुदुम रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर एसएल ठाकुर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना 16 जुलाई की रात करीब 12 बजे की है। सूत्रों के अनुसार, ठाकुर कर्ज और तनाव से परेशान थे और हाल के दिनों में कम बोलते थे। सूचना मिलने पर रायपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डौंडी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया। मामले की जांच जारी है।
6
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 17, 2025 14:10:06Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, परस्पर मुकदमे दर्ज
एंकर
सीकर जिले के रींगस थानांतर्गत गांव आभावास की ढाणी कालीरावणा वाली में जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक जना गंभीर घायल हो गया। घायल को रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। मारपीट में दो महिलाओं को भी चोट आई जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गौरतलब है कि गिरधारी कालीरावणा पुत्र जीवन राम जाट निवासी आभावास ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जिसमें बताया गया कि वह अपने भाई रामदेव के साथ खेत में काम कर रहे थे बाजरे की फसल बो रखी थी, जिस पर जबरन कब्जा करने की नीयत से मोटूराम पुत्र जीवन राम, लक्ष्मी देवी, रामधन, गोदी देवी, छोटू राम पुत्र झाबरमल, बलबीर पुत्र मोटू राम आदि एकराय होकर आए। छोटू राम व बलवीर दोनों दो ट्रैक्टरों से बाजरे की फसल को ट्रैक्टर के पीछे लगे हेरा से काटने लगे तो रामदेव ने उनको बाजरे की फसल को काटने का विरोध किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और इसी दौरान बलवीर ने रामदेव के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे रामदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। रामदेव को घायलावस्था में रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां से रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि रामदेव के अंदरुनी चोट लगने के कारण उसकी छह-सात पसलियां टूट गई। वहीं दूसरे पक्ष के मोठूराम ने भी मारपीट का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
0
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 17, 2025 14:09:58Delhi, Delhi:
दिल्ली आरके पुरम सेक्टर 12 में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी एक व्यक्ति की मौत दूसरा घायल.पुलिस जांच में जुटी
साउथ वेस्ट दिल्ली RK पुरम सेक्टर 12 में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे दो लोगो को मारी टककर मारी एक की मौत दूसरा घायल कार ड्राइवर आरोपी को पब्लिक ने पड़कर पुलिस के हवाले किया
लोकेशन.... RK पुरम
एंकर...साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के आर के पुरम में तेज रफ्तार तेज रफ्तार के चलते कर में दो लोगो को टककर मारी संजय नाम के एक व्यक्ति मौत हो गईं कापसहेड़ा में स्थित टाटा मोटर्स में संजय मैकेनिक का काम करता था मोटर कंपनी के कार मैकेनिक मनोरंजन कुमार सिन्हा ने बताया संजय वर्मा कार मैकेनिक और दूसरा व्यक्ति तेजपाल मैकेनिक दोनों कम्पनी की कॉल पर आरके पुरम सेक्टर 12 में कार ठीक करने आए थे सड़क किनारे बैठकर आराम करने लगे तभी अचानक तेज रफ्तार से वेगानार कार आती है और टक्कर मार देती है जिसमें संजय वर्मा मैकेनिक की मौत हो गई जो दूसरा व्यक्ति तेजपाल सिंह मैकेनिक है वह घायल है पब्लिक ने कार ड्राइवर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है
पिटुसी.... शरद भारद्वाज
बाइट... मनोरंजन टाटा मोटर्स कार मैकेनिक कापसेहडा दिल्ली
3
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 17, 2025 14:09:41Ghaziabad, Uttar Pradesh:
लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी को एक खुला पत्र लिखकर विवादित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के खिलाफ दायर याचिका को तत्काल वापस लेने की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से मुस्लिम समाज के भीतर कट्टरपंथी गतिविधियों और देशविरोधी मानसिकता को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है।
विधायक गुर्जर ने थूक जिहाद, लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसे मामलों की कड़ी निंदा करते हुए इन पर मौलाना मदनी से स्पष्ट फतवा जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गजवा-ए-हिंद जैसे विचारधारा देश की अखंडता पर हमला है और जमीयत जैसे बड़े धार्मिक संगठन को ऐसे कट्टरपंथी एजेंडों के खिलाफ खुलकर सामने आना चाहिए।
पत्र में विधायक ने कन्हैयालाल हत्याकांड जैसे जघन्य अपराध का उल्लेख करते हुए पूछा है कि जब देश में इस्लाम की छवि को कुछ कट्टरपंथी तत्व नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो ऐसे समय में मौलाना मदनी जैसे जिम्मेदार धार्मिक नेता और संगठन क्यों चुप्पी साधे हुए हैं?
नंदकिशोर गुर्जर ने पहचान छुपाकर छांगुर बाबा जैसे लोगों द्वारा किए जा रहे धर्मांतरण, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और सांप्रदायिक कट्टरता पर भी चिंता जताते हुए कहा कि यदि जमीयत उलेमा-ए-हिन्द वास्तव में देशहित में काम करना चाहती है, तो उसे कट्टरपंथ के खिलाफ सख्त रुख अपनाना चाहिए।
बाइट नन्द किशोर गुर्जर, विधायक लोनी
2
Share
Report
MGManoj Goswami
FollowJul 17, 2025 14:08:45Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया
नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के तहत दतिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता
थाना सिविल लाइन पुलिस ने 03 गांजा तस्करों को पकड़ा
दतिया में आज थाना सिविल लाइन पुलिस ने झांसी बाईपास रोड के पास बने एक मकान में छापा मार कार्रवाई कर तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इस मकान से सप्लाई के गांजे की एक बड़ी ख़ेफ को जप्त किया। थाना सिविल लाइन टी आई सुनील बनोरिया ने जब आरोपियों के अड्डे पर जब दबिश दी तब गांजे तस्कर गांजे की पैकिंग कर रहे थे।
मामले में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी
श्रीमती आकांक्षा जैन ने जानकारी दी है कि पुलिस ने मौके से गांजा तस्कर मिथुन कुशवाह, बलदेव कुशवाह एवं योगेश कुशवाह को मौके से पकड़ा गया । जिसमें एक तस्कर दतिया का है दो शिवपुरी के है
पुलिस ने तस्करों के पास से 54 किलो 320 ग्राम गांजा, एक अवैध हथियार, 03 मोबाइल एवं इनोवा कार जप्त की। कुल पकड़े गए माल की कीमत 23 लाख 44 हजार रुपए है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने NDPS एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आपको बता दे जिले में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस की यह बड़ी कार्यवाही है।
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 17, 2025 14:08:35Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ -
जबलपुर : आबकारी विभाग ने की बढ़ी कार्रवाई,
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यालय मंत्री के गाड़ी में मिली 20 पेटी अवैध शराब,
भाजपा युवा मोर्चा में कार्यालय मंत्री है प्रशांत राय,
पौड़ी मझौली मार्ग पर की गई कार्रवाई,
आबकारी विभाग ने प्रशांत राय को किया गिरफ्तार,
मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने की करवाई,
अवैध शराब और जप्त कार की कीमत 5 लाख बताई जा रही,,,,,,
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 17, 2025 14:08:29Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- जिले में वाहनों के पंजीकरण से जुड़ा एक मामला सामने आया है. यहां एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर (जेएच 10 सीडी 0519) पर दो अलग-अलग गाड़ियां चल रही हैं. इन गाड़ियों में एक निजी कार और दूसरी पुलिस विभाग की सिटी हॉक बाइक शामिल है. कार गोविंदपुर के टुंडी रोड निवासी राहुल कुमार के नाम पर पंजीकृत है, तो बाइक पुलिस विभाग की है. राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने यह कार सभी नियमों का पालन करते हुए खरीदी और परिवहन विभाग से उसका पंजीकरण भी करवाया है. उन्होंने आश्चर्य जताया कि कैसे उनकी गाड़ी का नंबर किसी और गाड़ी के लिए आवंटित है. बतादे की 24 जून को बीसीसीएल के द्वारा 50 सिटी हॉकर बाइक पुलिस विभाग को दिया था जिसका रजिस्ट्रेशन धनबाद एसएसपी के नाम से है। वही धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि एजेंसी के गलती किया गया है संबंधित एजेंसी को हिदायत दे गई है आज धनबाद पुलिस सिटी हॉकर बाइक को नया रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया जाएगा।
बाइट --- दिवाकर सी द्विवेदी, डीटीओ धनबाद
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 17, 2025 14:08:08Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
खुले में नॉनवेज की बिक्री का विरोध
हिंदू संगठनों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जताया विरोध
कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
दौसा शहर की सड़कों पर खुले में नॉनवेज की दुकानों के विरोध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की, जहां कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर देवेंद्र कुमार के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि शहर की मुख्य सड़क के पास खुले में नॉनवेज बेचा जा रहा है। दुकानों पर नॉनवेज का खुले में प्रदर्शन करना हिंदू धार्मिक आस्थाओं के खिलाफ है, इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। दुकानों के सामने नॉनवेज पकाने के लिए लगाए गए तंदूर के धुआं को भी पंखे लगाकर सड़क की ओर फेंका जाता है। इससे लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि जिलेभर में खुले में बिकने वाले नॉनवेज की दुकानों पर प्रतिबन्ध लगाकर हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों पर कार्रवाई की जाए। कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लिखे पम्पलेट लहराते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद लालसोट एडीएम मनमोहन मीणा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
श्रीराम मंदिर के महंत अमरदास महाराज ने कहा कि सावन माह भगवान शंकर की भक्ति कर लिए पवित्र माह है। शिव भक्त और कावड़िये के मुख्य रास्तों से गुजरते हैं तो खुले में नॉनवेज बिक्री की दुकानों से भावनाए आहत होती हैं।
बाइट महंत अमरदास महाराज श्रीराम मंदिर दौसा
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report