Ballia - शे मुशी विद्यापीठ रेवती के छात्रों ने सीबीएसई में किया कमाल
रेवती सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शे मुशी विद्यापीठ रेवती के बच्चों ने लहराया परचम। बता दें की आज दिनांक 13 मई को जैसे ही सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाफल घोषित किया गया। पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिसमें 10th और 12th के बच्चों ने सबसे ज्यादा अंक लाकर शे मुशी विद्यापीठ रेवती का नाम रोशन किया। इसमें कक्षा 10th के प्रतीक दुबे 97% अनमोल पांडे 94% आदर्श पांडे 95.2% मनमोहन पटेल 94.4% उदयभान 91% दूजाद्विवेदी 91% खुशी पांडे 91% तथा उदय भान 91% निर्भय वर्मा 94% और खुशबू प्रसाद द्वारा 90% श्रीजल अमृता द्वारा लाया गया। बच्चों के इस सफलता से पूरा विद्यालय परिवार खुशियां मना रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|