Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801

UP के अस्पताल में झंडारोहण में प्रभारी की गैरमौजूदगी पर ग्राम प्रधान हुए गुस्सा

Aug 17, 2024 05:25:33
Bahraich, Uttar Pradesh

15 अगस्त को बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॉक के खैरीघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में झंडारोहण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विकास वर्मा की गैरमौजूदगी पर ग्राम प्रधान ने नाराजगी जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि वे अक्सर गायब रहते हैं। इस लापरवाही का खुलासा ग्राम प्रधान ने वीडियो वायरल कर किया, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की बात भी कही।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Dec 04, 2025 08:37:24
Chittorgarh, Rajasthan:छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. नवीन विधानसभा भवन में सत्र होगा.. नई विधानसभा में शिफ्टिंग का काम तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार तक शिफ्टिंग हो जाएगी. शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने की संभावना है.. क्योंकि सदन में धान खरीदी, बिजली बिल, सड़कों की बदहाली, जमीन की गाइडलाइन में बढ़ोत्तरी जैसे मुद्दे उठेंगे.. सत्र में पक्ष और विपक्ष के 628 प्रश्न लगे हैं.. इसमें से 604 प्रश्न सदस्यों ने ऑनलाइन लगाए हैं, जबकि 24 सदस्यों ने ऑनलाइन प्रश्न लगाए हैं.. सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल नहीं होगा. पहले दिन विजन 2047 को लेकर चर्चा होगी.. वहीं ध्यानाकर्षण और स्थगन की सूचना 9 दिसंबर तक सदस्य दे सकते हैं.. इसके अलावा धर्मांतरण संसोधन विधेयक पेश करेगी राज्य सरकार..
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 04, 2025 08:37:14
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम के धोसवास में आज सुबह एक बड़ा विवाद सामने आया, जब मालवीय समाज की नाले से सटी निर्माणाधीन धर्मशाला को प्रशासन ने अतिक्रमण बताते हुए तड़के ही हटवा दिया। कार्रवाई की सूचना मिलते ही मालवीय समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और देखते ही देखते फोरलेन हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक चला यह जाम पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बन गया। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। आक्रोशित समाज की मुख्य मांग थी कि धर्मशाला को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए और समाज के लिए वैकल्पिक भूमि चिन्हित की जाए। समाज के प्रतिनिधियों ने सरपंच और पटवारी पर पाँच लाख रुपये की रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप भी लगाए। इधर एसडीएम आर्ची हरित ने आश्वासन दिया कि समाज की सभी मांगों पर जल्द समाधान निकाला जाएगा, और रिश्वत के आरोपों की जांच भी की जाएगी। फिलहाल विवाद शांत हो गया है, लेकिन यदि समय रहते समाज और प्रशासन के बीच सामंजस्य नहीं बना, तो यह धर्मशाला विवाद दोबारा भड़क सकता है। चन्द्रशेखर सोलंकी
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Dec 04, 2025 08:36:48
Noida, Uttar Pradesh:सेंधवा शहर थाने पर लव जिहाद का मामला दर्ज हुआ है पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सेंधवा शहर के खलवाड़ी मोहल्ला में रहने वाले तौसीफ खान ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उससे बातचीत की इसके बाद उसे घर से जबरन देवास ले गया और वहां अपने दोस्त के सूने घर में उसके साथ दुष्कर्म किया तौसीफ ने उसे शादी का दबाव बनाते हुए धर्म परिवर्तन करने के लिए भी कहा पीड़िता ने इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई सेंधवा शहर थाने के जांच अधिकारी एसआई संतोष पाटीदार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्क्रम, एससी एसटी एक्ट सहित मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है आरोपी को राउंडअप करने के लिए टीम रवाना की गई थी आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है आगे की जांच सेंधवा एसडीओपी अजय वाघमारे को सौंपी जाएगी
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Dec 04, 2025 08:36:18
Jehanabad, Bihar:खबर जहानाबाद से है जहां नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ के पास कार और ऑटो की मामूली टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद कार सवार ने ऑटो चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की और कथित तौर पर उसकी पिटाई भी कर दी। इस दौरान ऑटो के शीशे भी टूट गए। यह देखते ही आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और ऑटो चालक के साथ हो रही बदसलूकी पर नाराज़ होकर कार सवार से उलझ पड़े। स्थानीय लोगों के विरोध के चलते मौके पर तनाव बढ़ गया और मामला दोनों पक्षों की मारपीट तक पहुंच गया। इसी बीच कार सवार ने अपनी गाड़ी से एक हॉकी स्टिक भी निकाल ली, लेकिन भीड़ की बढ़ती संख्या देख उसने खुद को शांत कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इधर, हंगामे के बीच ऑटो चालक मौका पाकर अपना ऑटो लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के दौरान पटना–गया मुख्य मार्ग पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कार सवार ने बताया कि वह गया की ओर जा रहा था। साइड लेने के दौरान ऑटो ने उनकी कार को रगड़ दिया, जिससे कार की बोनट टूट गई। उनका आरोप है कि जब उन्होंने ऑटो चालक को रोका तो स्थानीय लोगों हस्तक्षेप कर हंगामा करने लगे और ऑटो चालक को भगा दिया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई। हालांकि घटना के बाद दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
KKKIRTIPAL KUMAR
Dec 04, 2025 08:35:57
Sangrur, Punjab:ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ ਅੱਜ ਸੰਗਰੂਰ ਡੀਸੀ ਦਫਤਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਜ਼ਿਲਾ ਪ੍ਰਸਿੱਧ ਅਤੇ ਬਲਾਕ ਸੰਮਤੀ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੇ ਕਾਗਜ਼ ਭਰਾਉਣ ਲਈ ਸੰਗਰੂਰ ਪਹੁੰਚੇ। ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਚ ਪੂਰੇ ਅਮਨ ਅਮਾਨ ਨਾਲ ਚੁਣਾਵ ਹੋਣਗੇ ਤੇ ਕਿਸੇ ਵੀ ਉਮੀਦਵਾਰ ਨਾਲ ਕੋਈ ਧੱਕਾਸ਼ਾਹੀ ਨਹੀਂ ਹੋਏਗੀ ਜੋ ਆਡੀਓ ਲੀਕ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਉਸ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕੀਤੀ ਜਾਏਗੀ ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ ਜਾਣ ਬੂਝ ਕੇ ਬਦਨਾਮ ਕਰਨਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਨੇ ਤੇ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਿਰਫ ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ ਨੂੰ ਹੀ ਤਕਲੀਫ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ। ਬੇਅਦਬੀ ਤੇ ਬੋਲਦੇ ਹੋਏ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਡੀ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਕੇਸ ਹਾਈ ਕੋਰਟ ਦੇ ਵਿੱਚ ਭੇਜਿਆ ਹੋਇਆ ਹੈ ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ ਬੇਅਦਬੀ ਕਰਵਾਉਣ ਵਾਲੇ ਹਨ ਤਾਂ ਹੀ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਇਹਨਾਂ ਨੂੰ ਨਕਾਰਿਆ ਹੈ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਸਮੇਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਸਾਡੀ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਜੋ ਵੀ ਆਰੋਪ ਲਗਾਏ ਗਏ ਸੀ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਕਾਨੂੰਨ ਦੇ ਦਾਇਰੇ ਦੇ ਵਿੱਚ ਲਿਆ ਕੇ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਏਗੀ。
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 04, 2025 08:34:53
Jalgaon, Maharashtra:मुक्ताईनगर येथील भाजपाच्या खासदार केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे.. व त्यांचे सासरे एकनाथराव खडसे शरद पवार गटाचे ज्येष्ठ नेते. मात्र या ठिकाणी पक्षापेक्षा सुनबाईला बळ देण्याचं दृश्य या ठिकाणी निवडणुकीत पाहायला मिळतात आहे सासरे एकनाथराव खडसे.. Slug : मुक्ताईनगर नगरपंचायत निवडणूक : एकनाथ खडसेंच्या अनपेक्षित माघारीमुळे महाविकास आघाडीत खळबळ, उत्तर महाराष्ट्रातील राजकारणात नवीन समीकरणांचे संकेत Anch - मुक्ताईनगर नगरपंचायत निवडणुकीतील मतदान पार पडताच संपूर्ण राज्याचे लक्ष या निवडणुकीतील राजकीय घडामोडींवर खिळले आहे. कारण या छोट्या नगरपंचायतीत घडलेली काही मोठी राजकीय नाट्यमयता आगामी विधानसभा आणि लोकसभा निवडणुकांवर प्रभाव पाडू शकते, असे जाणकारांचे मत आहे राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार गटाचे वरिष्ठ नेते आणि विधान परिषदेचे आमदार एकनाथ खडसे यांना महाविकास आघाडीचे प्रमुख चेहरा म्हणून मुक्ताईनगरमध्ये पुढे करण्याचा काँग्रेस आणि उद्धव ठाकरे यांच्या शिवसेनेचा प्रयत्न होता. खडसे यांच्या स्थानिक आणि प्रादेशिक प्रभावामुळे महाविकास आघाडेला येथे बळ मिळेल असा अंदाज व्यक्त केला जात होता. मात्र, अर्ज दाखल करण्याच्या शेवटच्या दिवशी अनपेक्षितपणे उमेदवार नसल्याची घोषणा करून खडसेंनी माघार घेतली. या अचानक घेतलेल्या निर्णयामुळे काँग्रेस आणि ठाकरे गटातील शिवसेना मोठ्या प्रमाणावर नाराज झाल्याचे राजकीय वर्तुळातून समजते. खडसेंच्या या भूमिकेमागे केंद्रीय राज्यमंत्री रक्षा खडसे यांना अप्रत्यक्ष पाठिंबा देण्याची भूमिका होती का? असा प्रश्न विरोधक आणि महाविकास आघाडीतील कार्यकर्त्यांकडून उपस्थित करण्यात आला आहे. रक्षा खडसे या भाजपच्या असून मुक्ताईनगर त्यांचा पारंपारिक मजबूत बालेकिल्ला मानला जातो. या पार्श्वभूमीवर खडसेंनी उमेदवार उभा केला नाही, म्हणजे त्यांनी महायुतीला ‘फायदा’ करून दिला, असा आरोपही महाविकास आघाडीतील काही नेत्यांनी केला आहे. एकनाथ खडसेंच्या या निर्णयामुळे संपूर्ण उत्तर महाराष्ट्रात महाविकास आघाडीत संभ्रम आणि नाराजीचे वातावरण निर्माण झाल्याचे बोलले जात आहे. महायुती एकीकडे शिंदे गटाची शिवसेना, भाजप आणि अजित पवार गटाचा राष्ट्रवादी असे तीन घटक मिळून निवडणुका लढत असताना, त्यांचे प्रमुख विरोधक म्हणजे महाविकास आघाडी हे समीकरण कायम आहे. मात्र मुक्ताईनगरमध्ये परिस्थिती पूर्णपणे वेगळी दिसली. येथे शिंदे गटाचे आमदार चंद्रकांत पाटील आणि भाजपच्या रक्षा खडसे यांच्यात सरळ टक्कर होती. या निवडणुकीत शरद पवार गटाने रक्षा खडसेंना छुपा पाठिंबा दिल्याच्या चर्चांमुळे राजकीय वर्तुळात गोंधळ पाहायला मिळाला आहे. या संपूर्ण पार्श्वभूमीने एक गोष्ट स्पष्ट झाली आहे मुक्ताईनगरमध्ये महाविकास आघाडी आणि महायुती या दोन्ही गटांमध्ये अंतर्गत विसंवाद आणि राजकीय फायदे-तोट्याचे वेगळेच गणित चालू आहे. विरोध दर्शवायचा पण त्याचवेळी काही ठिकाणी मित्रपक्ष असूनही एकमेकांविरोधातच उमेदवार उभे करायचे असे चित्र मुक्ताईनगरमध्ये स्पष्ट झाले आहे. मुक्ताईनगरची ही निवडणूक स्थानिक असली तरी तिचे राज्यव्यापी राजकीय परिणाम होणार असे संकेत मिळत आहेत. खडसे यांच्या भूमिकेमुळे महाविकास आघाडीतील समन्वयावर प्रश्नचिन्ह शरद पवार गटाचे भाजप-शिंदे गटाशी स्थानिक पातळीवरील ‘गुप्त’ समीकरण?काँग्रेस आणि ठाकरे सेना यांच्यातील नाराजी वाढण्याची शक्यता रक्षा खडसे यांच्या बालेकिल्ल्यात भाजप अधिक मजबूत?यामुळे उत्तर महाराष्ट्रातील आगामी स्थानिक निवडणुकांमध्ये नवीन परिमाणं तयार होणार हे निश्चित.
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 04, 2025 08:34:02
Shahdol, Madhya Pradesh:जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी के बावजूद कई केंद्रों पर किसानों की आवाजाही अभी कम नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस बार फसल देर से तैयार होने के कारण किसान खरीदी केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। शहडोल जिले में 1 दिसंबर से धान खरीदी का काम शुरू हो चुका है। शुरुआती दो दिनों में 2000 क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है।जिले में इस वर्ष 37,552 किसानों ने पंजीयन कराया है, जबकि प्रशासन की ओर से 2 लाख 20 हजार मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। धान खरीदी के लिए जिले में 54 केंद्र बनाए गए हैं, जहां तौल, भंडारण, भुगतान सहित सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। प्रशासन का दावा है कि हर केंद्र पर किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। लेकिन ground reality कुछ और ही तस्वीर दिखा रही है… अभी कई खरीदी केंद्रों पर किसानों की उपस्थिति बेहद कम है। वजह—फसल का लेट पकना। बड़ी संख्या में किसानों की फसल अब भी खलिहानों में पड़ी है, और कई किसान तो अपने खेतों से कटाई भी पूरा नहीं कर पाए हैं। धान खरीदी का यह अभियान 1 दिसंबर से 20 जनवरी तक चलाया जाएगा। प्रशासन उम्मीद जता रहा है कि आने वाले दिनों में किसानों की आवक तेजी से बढ़ेगी और खरीदी लक्ष्य को समय पर पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल जिले में खरीदी सुचारू रूप से जारी है, लेकिन किसानों की धीमी आवक प्रशासन के लिए चुनौती भी बनी हुई है। आगे क्या स्थिति रहती है, यह आने वाले दिनों में साफ होगा。
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 04, 2025 08:32:58
Churu, Rajasthan:बीदासर। गलत साइड खड़ी थी नेताजी की गाड़ी, मुख्य सड़क मार्ग पर वाहनों का लग गया लंबा जाम, पुलिसकर्मी ने नेताजी की गाड़ी का काटा चालान, चालान काटने पर पुलिस से हुई तीखी तकरार, तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चूरू के बीदासर में पुराने बस स्टैंड पर गलत साइड में खड़ी एक गाड़ी का चालान काटने पर पुलिस के साथ गहमागहमी हो गई। गाड़ी कांग्रेस के किसी नेता के बेटे की बताई जा रही है। मुख्य सड़क मार्ग पर गलत तरीके से खड़ी गाड़ी का चालान काटने पर वाहन मालिक आग बबूला हो गया। इसी दौरान नव नियुक्त कांग्रेस चूरू जिला अध्यक्ष एवं सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता की गाड़ी के चालान को लेकर विधायक और हेड कांस्टेबल में तीखी नोकझोंक हो गई, जब वहाँ मौजूद मीडियाकर्मी जब तकरार का वीडियो बनाने लगे, तो विधायक के पीएसओ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और वीडियो बंद करने को कहा। इसके बाद विधायक अपनी गाड़ी में बैठकर मौके से चले गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि बस स्टैंड पर ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिस जवान ने वाहनों से जाम लगने की सूचना दी। इस दौरान हेड कांस्टेबल महेश कुमार मौके पर पहुंचे गलत तरीके से खड़ी गाड़ी से सड़क पर भारी जाम लग गया था, जिसका नियमानुसार चालान किया गया।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 04, 2025 08:32:19
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top