Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271870

बहराइचः आंखों के सामने से बाइक ले भागा चोर

Jan 24, 2025 16:57:03
Risia Bazaar, Uttar Pradesh

रिसिया क्षेत्र में लगने वाली कलपिपारा बाजार से चोरों ने आंखों के सामने से ही बाइक चोरी कर ली। पीड़ित सदानंद यादव ने बताया कि दुकान पर सामान लेने के बाद जैसे ही घूमे तो देखा कि गाड़ी पर कोई बैठा हुआ है जब तक बाइक के पास जाते तब तक वह बाइक को स्टार्ट करके लेकर फरार हो गया। मेहनत-मजदूरी करके 2 साल पहले बाइक खरीदी थी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Nov 18, 2025 07:07:56
Noida, Uttar Pradesh:अलवर / भरतपुर – कैथवाड़ा घर के बाहर गेट से निकलते ही चार साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते का हमला, कान–गाल–सिर पर गंभीर चोटें भरतपुर के कैथवाड़ा क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ घर के बाहर गेट से बाहर निकल रही चार साल की बालिका पर अचानक एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के कान, गाल और सिर को बुरी तरह काट लिया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही चीखने लगी。 परिजनों के पहुंचते ही कुत्ता भागा बच्ची की चीख सुनकर परिजन दौड़े और उन्हें देखते ही कुत्ता घायल बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गया। परिजनों ने तुरंत बच्ची को सीकरी अस्पताल पहुंचाया。 गंभीर हालत देख अलवर जिला अस्पताल रैफर सीकरी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद बच्ची की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे अलवर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में डॉक्टरों ने सिर, गाल और कान की गहरी चोटों को देखते हुए करीब पांच टांके लगाए। उपचार के बाद बच्ची की हालत में थोड़ी सुधार आया है。 मां का दर्द—“मेरी बेटी बाहर निकल ही रही थी कि अचानक कुत्ते ने हमला कर दिया” घायल बच्ची की मां अपसीना ने बताया—“मेरी बेटी मोनिस्टा घर के गेट से बाहर निकल रही थी तभी अचानक एक आवारा कुत्ता आ गया और उस पर टूट पड़ा। उसने बेटी के गाल, सिर और कान को बुरी तरह काट लिया। हम चीख सुनकर बाहर भागे तो कुत्ता भाग गया।” बच्ची अलवर अस्पताल में भर्ती, उपचार जारी
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 18, 2025 07:06:51
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर के पलोहा बड़ा थाना अंतर्गत धौखेड़ा में जमीन विवाद पर कुछ दिन पहले खूनी संघर्ष हुआ था और घायल पक्ष की पीड़ित महिला ने आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि लगभग 15-16 हथियारों से लैस लोग खेत में आकर मारपीट की और उसके बाद उसकी झोपड़ी में भी आग लगा दी। मारपीट के बाद का वीडियो भी सामने आया है जिसमें घायल खेतों में पड़े हुए दर्द से कराहते नजर आ रहे हैं और मौके पर पुलिस भी मौजूद है। इस घटनाक्रम में महिला सहित पांच लोग घायल हुए हैं और तीन लोगों का गंभीर हालत में जबलपुर में इलाज जारी है। घायल के मुताबिक पलोहा थाना पुलिस ने रसूखदार आरोपियों के खिलाफ सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और घायल लोगों के कोरे कागज पर पुलिस द्वारा अंगूठे के निशान लिए गए जबकि यह जानलेवा हमला था। हालांकि उक्त मामले में नरसिंहपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कहा है कि घायलों को जो चोटें आई हैं उसके बाद रिपोर्ट आने पर आरोपियों के खिलाफ बड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल सभी का इलाज जबलपुर में जारी है
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 18, 2025 07:06:31
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में एक गरीब इस अवसर पर खंडवा की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव और विधायक प्रतिनिधि श्री मुकेश तन्वे भी मौजूद थे। मरीज को पीएम श्री एंबुलेंस सेवा के जरिए बेहतर इलाज के लिए इंदौर रवाना किया गया। सरकार की ओर से निःशुल्क एंबुलैंस सेवा का खंडवा से यह पहला मामला है। लकवा से ग्रस्त 73 वर्ष की ताराबाई ने अपने उपचार में फ्री एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। पी.एम.श्री एयर एम्बुलेंस सेवा प्रदेश में गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार के लिए बड़े शहरों के अस्पतालों में भेजने हेतु प्रारंभ की गई है। आज खंडवा जिले के ग्राम शाहपुरा निवासी 73 वर्ष की श्रीमति ताराबाई को खंडवा की हवाई पट्टी से एयर एंबुलेंस के माध्यम से इंदौर के एम वाई हॉस्पिटल में उच्च स्तरीय इलाज के लिए भिजवाया गया। मरीज के साथ उनके एक परिजन भी गए। ताराबाई ने बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने के लिए आई थी लेकिन अचानक गिरने की वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई थी और वह चल फिर नहीं पा रही थी। अपने उपचार के लिए एयर एंबुलैंस की निशुल्क सुविधा मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। ताराबाई मरीज डॉ दीपशिखा एवं विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण ताराबाई लकवा ग्रस्त हो गई थी, मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए आज एयर एंबुलेंस के माध्यम से इंदौर भिजवाया गया है, ताकि वहां उसे उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। खण्डवा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगतावत ने बताया कि एयर एम्बुलेंस से आयुष्मान कार्ड धारकों को राज्य के भीतर और बाहर सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज के लिए भेजने हेतु निशुल्क सेवा उपलब्ध है। गैर आयुष्मान कार्ड नागरिको को राज्य के भीतर सरकारी अस्पतालों तक निशुल्क तथा राज्य के बाहर अनुमोदित दरों पर सशुल्क सेवा उपलब्ध है। इस अवसर पर खंडवा की महापौर श्रीमती अमृताऽ अमर यादव, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तन्वे, सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल, और अन्य स्टाफ मौजूद था।
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 18, 2025 07:05:41
Sonipat, Haryana:सोनीपत ब्रेकिंग न्यूज़ सोनीपत के मुरथल में स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, मुरथल एक बार फिर विवादों में विद्यार्थियों व सुरक्षाकर्मियों के बीच चले लाठी-डंडे, कई के सिर फूटे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला किया शांत, सोशल मीडिया पर मारपीट के वीडियो वायरल वीडियो वायरल होने के बाद मामला आया सामने घटना 15 नवम्बर को उस समय की बताई जा रही है, जबकि विवि के ऑडिटोरियम में चल रहे थे सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कुछ युवकों ने जबरन घुसने की की कोशिश, यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर हुआ था हंगामा हंगामा के दौरान मौके पर पहुंची थी डायल 112 पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए घायल सुरक्षाकर्मियों को तुरंत भिजवाया था अस्पताल दोनों पक्षों में से किसी ने भी नहीं करवाई थी पुलिस में शिकायत दर्ज
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 18, 2025 07:05:25
Sikar, Rajasthan:नीमकाथाना में एसआईआर का कार्य तेजी से चल रहा है. बीएलओ घर घर जाकर वितरित कर रहे परीगणना प्रपत्र. अब तक लगभग 80% मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी है. उपखंड अधिकारी ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लोगों से फॉर्म भरने की अपील की. ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से मतदाता आवेदन किया जा सकता है. राजस्थान में एसआईआर 4 नवंबर से लागू कर दिया गया है. सभी वर्तमान मतदाताओं के परीगणना प्रपत्र बीएलओ के माध्यम से घर-घर भेजे जा रहे हैं और एकत्रित किए जा रहे हैं. गणना पत्र ऑनलाइन भी किए जा रहे हैं. उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ने भ्रांतियां दूर करते हुए बताया कि 2002 वोटर लिस्ट से नई वोटर लिस्ट में मैपिंग पूरी हो चुकी है और लगभग 80% लोगों की मीटिंग हो चुकी है. उन्हें किसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं है.
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 18, 2025 07:04:45
Patna, Bihar:एंकर--पटना सिविल कोर्ट में बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर माहौल गर्म हो गया है। मंगलवार सुबह 10:30 बजे से 11 महत्वपूर्ण पदों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई, जो शाम 4:30 बजे तक चलेगी। नई बिल्डिंग में मतदान की व्यवस्था की गई है, जहां कुल 120 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अधिवक्ता ऋषिकेश नारायण सिन्हा ने मतदान को “परिवर्तन का चुनाव” बताते हुए कहा कि यह DBA में नया सवेरा लाने का अवसर है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि समय से पहले पहुंचकर मतदान जरूर करें, क्योंकि “एक-एक वोट कीमती है।” वहीं अधिवक्ता अंशुमान ने खासकर युवा अधिवक्ताओं को आगे आकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं है, बल्कि युवा अधिवक्ताओं के अधिकारों और उनके उचित प्रतिनिधित्व की लड़ाई है। चुनाव में उम्मीदवारों के लिए अनुभव और नॉमिनेशन फीस की शर्तें पहले ही तय कर दी गई थीं। प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए 20 वर्ष का अनुभव और 1000 रुपये फीस निर्धारित था। जेनरल सेक्रेटरी और ट्रेजर पद के लिए क्रमशः 10 वर्ष का अनुभव, जबकि ज्वाइंट व असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए 7 वर्ष का अनुभव अनिवार्य किया गया था। इसके अलावा एक्जीक्यूटिव, सीनियर एक्जीक्यूटिव, ऑडिटर और अन्य कमिटी पदों के लिए भी न्यूनतम अनुभव व फीस तय है। बाइट--ऋषिकेश नारायण अधिवक्ता सिविल कोर्ट बाइट--अंशुमन अधिवक्ता सिविल कोर्ट बाइट--विजय कुमार अधिवक्ता सिविल कोर्ट
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 18, 2025 07:04:24
Srinagar, :लाल किला कार बम विस्फोट की जाँच के सिलसिले में सीआईके ने श्रीनगर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पर छापा मारा श्रीनगर, दिल्ली लाल किला कार बम विस्फोट मामले की चल रही जाँच के तहत काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने श्रीनगर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सीआईके की टीमों ने अस्पताल के विभिन्न हिस्सों में तलाशी ली और इस दौरान कई डॉक्टरों और कर्मचारियों से पूछताछ की गई। छापेमारी का उद्देश्य संभावित संबंधों का पता लगाना और मामले से जुड़े तकनीकी साक्ष्य जुटाना था। इस बीच, मंगलवार को पुलिस ने दिल्ली विस्फोट में कथित संलिप्तता के आरोप में जसीर बिलाल वानी को गिरफ्तार किया। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि: जसीर ने कथित तौर पर विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के दौरान तकनीकी सहायता प्रदान की थी। माना जा रहा है कि उसके डॉ. उमर नबी से घनिष्ठ संबंध हैं, जो इसी मामले में जाँच के दायरे में हैं। अधिकारियों ने कहा कि जाँच आगे बढ़ने पर और छापे और पूछताछ की संभावना है।
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Nov 18, 2025 07:02:28
Lasalgaon, Maharashtra:लासलगावमध्ये दोन वेगवेगळ्या मंदिरांमध्ये झालेल्या चोरीच्या घटनांमुळे परिसरात भीतीचे वातावरण निर्माण झाले आहे. श्री गणेश मंदिरात दोन अज्ञात चोरांनी सुमारे दहा हजार रुपये किमतीच्या दोन समय चोरून नेल्या. ही घटना रात्रीच्या अडीच ते पावणे तीन च्या दरम्यान मध्यरात्रीच्या सुमारास घडली दरम्यान, गणेश नगर येथील श्री दुर्गा माता मंदिरातही चोरीची आणखी एक घटना उघडकीस आली आहे. येथे मंदिरातील चांदीचा टोप, तसेच चांदीचे कासव यांसारख्या मूल्यवान धार्मिक वस्तूंची चोरी करण्यात आली याची माहिती पोलिसांना मिळताच पोलीस घटनास्थळी दाखल होत चोरीच्या घटनेची माहिती घेत सीसीटीव्ही फुटेजच्या आधारे चोरट्यांचा शोध सुरु केला
0
comment0
Report
KPKAILAS PURI
Nov 18, 2025 07:01:33
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 18, 2025 07:01:01
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर के सरानीखेडा क्षेत्र के भिलगांव गांव में चल रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। लोगों का आरोप है कि पुरानी सीसी सड़क को नहीं हटाया जा रहा है, जिससे नव निर्मित मकान नीचे पड़ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस महंगाई के दौर में मकान बनाना मुश्किल हो रहा है और इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। लोगों ने बताया कि सरकार ने पहले ही सभी विभागों और निर्माण कराने वाली फर्मो और सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिए आदेश जारी कर दिए हैं कि जहां भी पुरानी सड़क पर निर्माण कार्य हो और मकान आबादी नीचे पड़ती जा रही है और रोड ऊपर होता जा रहा है, ऐसी स्थिति में पुराने रोड़ों को उखाड़ कर नए सिरे से निर्माण कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया है। लेकिन संबंधित फर्म और विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है और नियमों की अनदेखी कर रहा है। मोटी बचत के चक्कर में रोड की खुदाई नहीं की जा रही है। ग्रामीण चाहते हैं कि उनकी समस्या का समाधान हो
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Nov 18, 2025 07:00:20
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top