Back
Bahraich - रुपईडीहा में स्टार मार्बल एंड हार्डवेयर स्टोर का हुआ उद्घाटन
Sahawa, Uttar Pradesh
स्टार मार्बल एंड हार्डवेयर स्टोर रुपईडीहा पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शेर सिंह का, शकील, रजा इमाम रिजवी, मोहम्मद अरशद ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया. प्रोपराइटर जावेद खान द्वारा अंग वस्त्र देकर सभी का सम्मान किया गया l
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Balrampur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग-बलरामपुर
महिला बाल विकास विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने।
आंगनबाड़ी केंद्र में रखा हुआ मिला एक्सपायरी दवाईयों का जखीरा।
नौनिहालों के हाथ लगने पर हो सकता है बड़ा हादसा।
गांव में महिलाओं और बच्चों को बांटने के लिए विभाग ने उपलब्ध कराई थी दवाईयां।
एक्सपायरी दवाईयों को अभी तक नहीं किया गया डिस्पोज ।
वाड्रफनगर के आंगनबाड़ी केंद्र महुली टीकरा का मामला।
मामले में महिला बाल विकास विभाग के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जेम्स कुजूर ने पूरे मामले की जाँच के बाद कार्यवाही की बात कही है !
बाइट जेम्स कुजूर डिप्टी कलेक्टर
0
Share
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग-बलरामपुर
महिला बाल विकास विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने।
आंगनबाड़ी केंद्र में रखा हुआ मिला एक्सपायरी दवाईयों का जखीरा।
नौनिहालों के हाथ लगने पर हो सकता है बड़ा हादसा।
गांव में महिलाओं और बच्चों को बांटने के लिए विभाग ने उपलब्ध कराई थी दवाईयां।
एक्सपायरी दवाईयों को अभी तक नहीं किया गया डिस्पोज ।
वाड्रफनगर के आंगनबाड़ी केंद्र महुली टीकरा का मामला।
0
Share
Report
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में लाडवा के उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र में 7वें तीन दिवसीय फल उत्सव का हरियाणा बागवानी विभाग के विशेष एचओडी डा. अर्जुन ने किया उदघाटन,फल प्रदर्शनी का किया अवलोकन,किसान लगभग 200 आम की किसमे लेकर पहुचे, फलों की अगल अगल वैरायटी की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
कुरुक्षेत्र:- लाडवा के उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र में 7वें तीन दिवसीय फल उत्सव आयोजन किया गया। जिसका हरियाणा बागवानी विभाग के विशेष एचओडी डा. अर्जुन सैनी ने उदघाटन किया है। वही उनके साथ इस फल उत्सव मेले में महाराणा बागवानी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस. के मल्होत्रा ने शिरकत की। इस उत्सव में किसान लगभग 200 आम की किसमे लेकर पहुचे है। डॉ अर्जुन सैनी ने मेले में लगाई गई फल प्रदर्शनी का अवलोकन किया और किसानों से बातचीत भी की और आम का स्वाद भी चखा है। हरियाणा बागवानी विभाग के विशेष एचओडी डा. अर्जुन सैनी ने कहा कि 7वें फल उत्सव में प्रदेश भर से आए किसान आम और लीची के फलों के उत्पादन, मार्केटिंग और अन्य विषयों को लेकर यह फल उत्सव मेला लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कई तरह के कंपटीशन भी रखे गए हैं।फल प्रदर्शनी भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को बागबानी की तरफ लाने के लिए सरकार ने अनेको योजनाएं चलाई हैं। और सरकार द्वारा बागवानी का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। और किसानों को पूरी सहायता दी जाती है।
मेले में कई प्रगतिशील किसान अपनी फलों की वैरायटी लेकर पहुंचे हैं। और आम व अन्य फलों की मेले में प्रदर्शनी लगाई है। जो की आकर्षण का केंद्र बन गई है। मेले में पहुंच रहे लोगों ने आम के अलग-अलग वैरायटी देखकर काफी प्रशंसा की है।
बाईट:- हरियाणा बागवानी विभाग के विशेष एचओडी डा. अर्जुन सैनी
बाईट:- महाराणा बागवानी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस. के मल्होत्रा
बाईट:- प्रगतिशील किसान 1,2
0
Share
Report
Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
0407ZDN_KTH_PROTEST_R
Script: कैथल भगत चौंक पर रात को अतिक्रमण हटाने और अधिकारी व सफाई कर्मचारियों के साथ हुई बदसलूकी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नगर परिषद के द्वार पर सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
एंकर : कैथल नगर परिषद द्वारा रात्रि के समय अतिक्रमण मामला दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा है और इस पर राजनीति भी हो रही है. आज नगर परिषद के सफाई कर्मचारी नगर परिषद के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे है उनका कहना है कि परसों नगर परिषद के अधिकारियों के कहने पर भगत चोक में रात्रि के समय नालों की सफाई हेतु गए थे और हमने जो अतिक्रमण की हुए पत्थर स्लैप या चबूतरे उनको हटाया तो वहां पर एक पार्षद पहुंचा और उसने दुकानदारों को भड़का दिया जिससे दुकानदारों नहीं जेसीबी गाड़ी पर और अधिकारी की गाड़ी पत्थर फेंके और कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की ,मामला रात का था और मीडिया वहां पहुंचा हुआ नहीं था इस मामले को कहीं दबाने की कोशिश की गई।
आज यह मामला उजागर हुआ है तो नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे है।
आज मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के नेताओं ने बताया कि उनके अधिकारियों को 2 घंटे के लिए बंधक भी बनाया गया और गाड़ियों पर पथराव किया और कर्मचारियों से भी मारपीट की गई जिसका हम सख्त विरोध करते हैं हम रात के समय नालों की सफाई के लिए इसलिए गए थे कि सरकार के आदेश हैं की बारिश का मौसम में जल भराव नहीं होना चाहिए और रात के समय भगत सिंह चौक मार्केट में ट्रैफिक भी नहीं होता तो काम आराम से हो जाता है परंतु दुकानदारों ने एक पार्षद के भड़काने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जिसे हम सख्त विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि पार्षद और दुकानदारों पर कार्रवाई की जाए।
इस मामले में नगर परिषद केअधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं क्योंकि उन पर दबाव है कि वह मीडिया से इस मामले में कोई बातचीत ना करें
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर उन्हें काम करते समय इस तरह से परेशान किया जाएगा और सुरक्षा नहीं दी जाएगी तो हम सफाई का काम करने से इनकार कर देंगे
बाइट: शिवचरण नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य संगठन कर्ता , व जिला प्रधान सर्व कर्मचारी संघ कैथल
बाइट : विकी टांक नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा जिला सचिव
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में MayFair Society में AC से फ्लैट में लगी आग
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में लगी आग, बताया जा रहा है कि सोसायटी में लगे AC में पहले आग लगी,उसके बाद पूरे फ्लैट में आग फैली, आग लगने से नहीं हुई कोई जाहानि,15 वे फ्लोर पर लगी आग, दमकल की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी, बिसरख थाना क्षेत्र की घटना।
0
Share
Report
Chirimiri, Chhattisgarh:
चिरमिरी: आज DAV पब्लिक स्कूल बरतूंगा चिरमिरी की चार कक्षाओं का शुभारंभ गोदरीपारा के विवेकानंद भवन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सबसे पहले विवेकानंद भवन के प्रवेश द्वार में प्री प्रायमरी विंग के नए भवन का फीता काटकर किया गया, इसके बाद दीप प्रज्वलन और यज्ञ भवन में हिंदू रीति रिवाज से हवन आहुति देकर धर्म शिक्षा की परंपरा का पालन हुआ। सत्र 2025 -26 की चारों कक्षाएं एलकेजी, यूकेजी, क्लास 1 और क्लास 2 की 7 जुलाई से विधिवत शुरू हो जाएगी।
0
Share
Report
Umaria, Madhya Pradesh:
विओ -01 साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर के जनरल मैनेजर वी तरुण प्रकाश ने शुक्रवार को उमरिया दौरा किया जहां वे कटनी बिलासपुर रेल ट्रैक पर चल रहे तीसरी रेलवे लाइन के कार्यों का निरीक्षण किया इसके अलावा अमृत भारत योजना के तहत 20 करोड़ की लागत से उमरिया रेलवे स्टेशन के विस्तार कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया,भारी बारिश होने के बावजूद एसईसीआर के जीएम ने रेलवे परिसर में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता देखी है और आवश्यक निर्देश दिए हैं,इस दौरान बांधवगढ़ विधायक समेत जिले के नागरिकों ने भी जीएम से मुलाकात कर अपनी उमरिया सहित जिले के अन्य रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं के विस्तार और ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की है,जीएम ने उमरिया जिले के रेलवे ट्रैक में निर्माणाधीन चार रेलवे ओवर ब्रिज के शीघ्र पूरा कराने की बात कही है।इस दौरान बिलासपुर डीआरएम समेत रेलवे के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
बाइट - वी तरुण प्रकाश (जीएम एसईसीआर बिलासपुर)
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व क्षेत्र में खनन को फिर से शुरू किए जाने की तैयारियों को लेकर सियासत गरमा गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपने अलवर स्थित फूलबाग निवास पर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा, सरिस्का के आसपास खनन पर रोक लगाने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने लिया था. लेकिन अब बीजेपी सरकार इन खानों को दोबारा चालू करने की तैयारी कर रही है. यह निर्णय सरासर गलत है और टाइगर रिजर्व की सुरक्षा के खिलाफ है.
माफिया की नजर सरिस्का पर, मोटे पैसे से करवाई मंजूरी___.पूर्व मंत्री ने दावा किया कि खनन माफिया इस क्षेत्र पर गहरी नजर रखे हुए हैं. और सरकार की मिलीभगत से खनन की अनुमति ली गई है. उन्होंने कहा, अधिकारियों ने आनन-फानन में रिपोर्ट तैयार कर सेंट्रल बोर्ड से अनुमति ले ली. इतना जल्दी सब कैसे हो गया. लगता है मोटा पैसा चला है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएगी. यह सिर्फ सरिस्का ही नहीं, देश के पर्यावरण और कानून व्यवस्था का भी सवाल है.कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर इस मुद्दे की लड़ाई लड़ेगी, उन्होंने कहा
जहां खनन की तैयारी, वहीं है टाइगर की आबादी___जितेंद्र सिंह ने चेताया कि जिन इलाकों में खनन फिर से शुरू करने की योजना है. वे इलाके टाइगर की मौजूदा आबादी वाले क्षेत्र हैं. देश में किसी भी नेशनल पार्क के 30 किलोमीटर के दायरे में खनन की इजाजत नहीं होती. सरिस्का में यह नियम ताक पर रख दिया गया है.
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 15 साल पहले सरिस्का से टाइगर पूरी तरह खत्म हो गए थे.लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने हेलिकॉप्टर से टाइगर लाकर यहां फिर से बसाए थे. सरिस्का मॉडल आज देशभर में टाइगर रिलोकेशन के लिए मिसाल है.
byte__जितेंद्र सिंह ,पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस महासचिव असम प्रभारी
0
Share
Report
Raipur, Chhattisgarh:
बालोद ब्रेकिंग
बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के निर्मल फ्यूल्स की लापरवाही आई सामने
दर्जन भर गाड़ियों में पेट्रोल की जगह डाल दिया पानी
गाड़ी खराब होने की शिकायतों के बाद मामले का हुआ खुलासा
पेट्रोल डलवाकर निकलने के बाद गाड़ी बंद होने की आ रही शिकायतें
पंप संचालक ने वाहन स्वामियों को लौटाया पैसा
बारिश के वजह से रिसाव की लगाई जा रही आशंका
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के हरमाड़ा से खबर
हरमाड़ा इलाके में चला JDA का बुलडोजर
जॉन 12 के जाहोता जयरामपुरा, में तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
जाहोता में दो बीघा ,जयरामपुरा में 8 बीघा पर विकसित की जा रही थी कॉलोनी
जेडीए के दस्ते ने ग्रेवल सड़के वॉल बाउंड्री को किया ध्वस्त
प्रवर्तन अधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
DIG कैलाश विश्नोई के निर्देश पर हुई कार्रवाई
0
Share
Report