बहराइच जनपद के पयागपुर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान तुलसीराम पुरवा नहर पुलिया के पास से 2 किलो 240 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त विद्याधर गोस्वामी पुत्र राम अभिलाख गोस्वामी निवासी ग्राम तुलसीराम पुरवा थाना पयागपुर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर न्यायालय रवाना किया।
Bahraich- पुलिस ने 2 किलो 240 ग्राम गांजे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
प्रयागराज के हडिया थाना अंतर्गत तिलकपुर ऊपरदंहा गांव के चंद्रकांत बिंद ने थाना दिवस पर शिकायत पत्र दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 22 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे जब वह अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी विपक्षीगण सनमुख कुमार, अंजू देवी, पार्वती देवी, पुनीत कुमार, सुजीत कुमार और श्याम लाल ने उनके परिवार को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। चंद्रकांत ने मामले की जानकारी 112 पुलिस को दी लेकिन धमकी देने वाले मौके से भाग निकले। पुलिस ने मामले को समझा-बूझा कर वापस चली गई। चंद्रकांत ने बताया कि विपक्षीगण आए दिन उन्हें परेशान कर रहे हैं।
अमेठी में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री और तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने परेड की सलामी ली। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर लोगों का दिल जीत लिया।
अमेठी में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री और तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक भी सौंपे गए। कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे जबकि स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर लोगों का दिल जीत लिया।
परसपुर के महर्षि दयानंद नामक इंटर कॉलेज में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद बच्चों में मिष्ठान वितरित किया गया। सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण, वाद विवाद और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। डॉक्टर शिव कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर फतेह बहादुर सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, दर्शन कुमार, निधि सिंह, अजय सिंह, विकास सिंह समेत कई बच्चे मौजूद रहे।
गोण्डा के न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी में रहने वाली आद्या मिश्रा ने देश की सबसे कम उम्र की बच्ची के रूप में सबसे कम समय में भारत के संविधान की प्रस्तावना सुनाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने महज 38.38 सेकंड में संविधान की प्रस्तावना सुनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया।
मैनपुरी के मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों को देश के प्रति ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी निष्पक्षता के साथ देश को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करेंगे और किसी भी गलत नीतियों के सामने नहीं आएंगे।
मैनपुरी के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक देशभक्ति गीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान जिलाधिकारी, SP सहित कई अधिकारी और अन्य अतिथि उपस्थित रहे जिन्होंने छात्राओं के कार्यक्रम का आनंद लिया।
मैनपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। सभी सरकारी कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण किया गया और शपथ ली गई कि देश के प्रति ईमानदारी से सेवा करेंगे और देश की छवि खराब नहीं होने देंगे। ईमानदारी और सत्यता के सिद्धांत पर चलकर देश को आगे बढ़ाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे।
घाटमपुर कस्बे के बीरपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि चालक की जान चली गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने हाइवे जाम कर हंगामा किया। तहसीलदार ने योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन देकर हाइवे पर जाम खुलवाया। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मैनपुरी पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने परेड की सलामी ली और बहादुर पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।