Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271865

Bahraich- पुलिस ने 2 किलो 240 ग्राम गांजे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Jan 24, 2025 19:24:10
Basantpur Udal, Uttar Pradesh

बहराइच जनपद के पयागपुर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान तुलसीराम पुरवा नहर पुलिया के पास से 2 किलो 240 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त विद्याधर गोस्वामी पुत्र राम अभिलाख गोस्वामी निवासी ग्राम तुलसीराम पुरवा थाना पयागपुर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर  न्यायालय रवाना किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANOJ KUMAR
Dec 01, 2025 04:47:27
Purnia, Bihar:दो पक्षों में आपसी झड़प के दौरान लाठी डंडे से लैस गाली गलौज करते एक युवक ने कमर से अवैध हथियार निकाल कर दूसरे पक्षों के ऊपर फायरिंग करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अवैध हथियार से फायरिंग करते युवक का वायरल वीडियो पूणियां जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलक रामपुर गांव का निवासी चंदन महतो पिता भागरीथ महतो बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में युवक द्वारा हथियार से फायरिंग के बाद युवक के सहयोगी के द्वारा हथियार लेते दिख रहा है. गनीमत ये रही कि अवैध हथियार से इस फायरिंग में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.वायरल वीडियो के मामले में एसडीपीओ शैलेश प्रीतम ने बताया कि ये मामला एक सप्ताह पूर्व का है विपक्षी के द्वारा युवक के विरुद्ध जानकीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि उनलोगों के द्वारा आपसी समझौता करने के लिए पंचायत बुलाने की सूचना हमें मिली थी उनलोगों की आपसी सुलहनामा नहीं होने पर वीडियो वायरल किया गया है. वहीं आरोपी युवक पुलिस के चंगुल से बचने के लिए दरबदर अपना ठिकाना बदल रहा है एसडीपीओ शैलेश प्रीतम ने बताया कि जल्दी ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होगी. बताया अपराधी कोई भी हो पुलिस के शिकंजे से बच नहीं सकता है बताया जाता है कि पूर्व में ही आरोपी चंदन महतो से खेत में मजदूरी का रुपया मांगने गए पीड़ित संजीत कुमार गया था रुपया का लेनदेन के कारण ही गाली गलौज मारपीट के दौरान जान से मारने के उद्देश्य से अवैध हथियार से फायरिंग की गई थी. मामले में पीड़ित संजीत कुमार जानकीनगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले में थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि वायरल वीडियो एक सप्ताह पूर्व का ही है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जानकीनगर कांड संख्या 374/25 दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 01, 2025 04:46:43
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 01, 2025 04:46:02
Mathura, Uttar Pradesh:शादीशुदा निकला 10 साल का साथी, महिला ने युवक संग सड़क पर काटा हंगामा मथुरा। शहर के सदर बाजार क्षेत्र स्थित छावनी रेलवे स्टेशन के पास देर रात एक महिला ने जमकर हंगामा किया। यह हाई-वोल्टेज ड्रामा तब शुरू हुआ जब महिला को पता चला कि वह पिछले करीब 10 साल से जिस युवक से बातचीत कर रही थी, वह पहले से ही शादीशुदा है। युवक और महिला के बीच काफी देर तक सड़क पर तीखी बहस और हंगामा चलता रहा, जिसे देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई。 महिला ने आरोप लगाया है कि युवक न केवल उसका वर्षों से भावनात्मक शोषण कर रहा था, बल्कि अब उससे पैसे की भी मांग कर रहा है। महिला के अनुसार, युवक उसके घर आ गया था और उसे लगातार परेशान कर रहा था, जिसके कारण उसे सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। हंगामे के दौरान युवक महिला को जाने नहीं दे रहा था, जिससे स्थिति और बिगड़ गई。 पीड़ित महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत रिफाइनरी पुलिस से की है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने युवक पर धोखाधड़ी, मानसिक उत्पीड़न और पैसे की मांग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि 10 साल तक उसने युवक पर विश्वास किया, लेकिन शादीशुदा होने का सच सामने आने के बाद उसकी जिंदगी मुश्किल में पड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है。 इस घटना ने क्षेत्र में प्रेम-संबंधों में धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और महिला को न्याय दिलाने की मांग की है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Dec 01, 2025 04:45:33
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी - पुलिस थाना सदर की टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा कर दिया है.....थानाधिकारी रमेश आर्य और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंग के दो मास्टरमाइंड अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में चोरी हुई एक ईको कार भी बरामद की ...न्यू मानसरोवर कॉलोनी, चित्तौड़ रोड बूंदी से जनवरी 2024 में एक ईको कार चोरी हुई थी.... लगातार बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने विशेष निर्देश दिए थे.... इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने करीब 100 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी व मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई....प्राप्त सूचना के अनुसार गिरफ्तार आरोपी रामप्रसाद उर्फ राजवीर और देवीलाल पर पूर्व में भी कई वारदातों में चालानशुदा हैं.... रामप्रसाद पर 51 मामले दर्ज होना सामने आया है, जबकि देवीलाल पर 4 प्रकरण दर्ज है.... दोनों आरोपी अलग-अलग राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और चोरी की गाड़ियों को कम कीमत में बेच देते थे....पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विशेष डिवाइस X-TOOL का उपयोग कर कार के सॉफ्टवेयर सिस्टम को हैक करते थे और मात्र 3–4 मिनट में वाहन का लॉक तोड़कर उसे स्टार्ट कर ले जाते थे....पुलिस ने अब तक मिली जानकारी के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 01, 2025 04:31:46
Ranchi, Jharkhand:झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के 25 वर्ष पूरे होने पर आदिवासी संगठनों ने “क्या खोया, क्या पाया” विषय पर मंथन किया। संगठनों ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में आदिवासी–मूलनिवासी समाज ने खोया ही खोया है, पाया कुछ भी नहीं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी माँगों और मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है, तो 3 जनवरी से उलगुलान की शुरुआत की जाएगी। झारखंड राज्य बने 25 साल हो चुके हैं। हमारे आदिवासी–मूलवासी और अनेक समाज के लोगों ने बड़ी जद्दोजहद और लंबे संघर्ष के बाद अलग राज्य का निर्माण कराया था। लेकिन 25 साल बाद आज हम चिंतन कर रहे हैं—क्या खोया, क्या पाया? चिंतन का निष्कर्ष यही निकलता है कि हमने खोया ही खोया है, पाया कुछ भी नहीं। न आदिवासी समाज का कल्याण हुआ, न मूलवासी समाज का। हमें ऐसा लगता है कि सत्ता के नशे में मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने राज्य को सही दिशा नहीं दी। उनके शासन में जमीन की लूट बढ़ी है, बालू–कोयला माफिया सक्रिय हुए हैं और बाहरी लोगों का दखल लगातार बढ़ा है। आदिवासी–मूलवासी समाज को हाशिये पर धकेल दिया गया है। हम कहना चाहते हैं कि यदि सच में झारखंड को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाना है, तो आदिवासी–मूलवासी समाज के हितों पर ईमानदारी से काम करना होगा। आज 58 साल के लोगों को नौकरी दी जा रही है, जो दो साल बाद रिटायर हो जाएंगे—बताइए, ऐसे में उनका भविष्य क्या होगा? पेंशन कितनी मिलेगी? एक भी JPSC का रिज़ल्ट बिना कोर्ट में गए साफ-सुथरा नहीं आ रहा है। जमीन की लूट रुकने का नाम नहीं ले रही है। ट्राइबल सब–प्लान जैसे मुद्दों पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। 25 सालों में कई महत्वपूर्ण मुद्दे आज भी अनसुलझे हैं। इसके उलट, आदिवासी पोशाक पहनकर, पगड़ी पहनकर, अपनी गलतियों को ढाँपने की कोशिश की जा रही है। हम इस बात से खुश नहीं हो सकते कि सिर्फ अलग राज्य हो गया और 25 साल पूरे हो गए; असली सवाल है—हमारा अधिकार, हमारी पहचान और हमारा भविष्य कहाँ है? और मैं आपके माध्यम से साफ कहना चाहता हूँ कि इन सभी मुद्दों को लेकर एक बड़ा आंदोलन होने वाला है।
60
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 01, 2025 04:31:33
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - खूँटी में एड्स के मरीजों की संख्या 123 हुई। खूँटी में एड्स से ग्रसित लोगों की संख्या 123 हो गयी है। जो क्षेत्र में इस प्रकार तेजी से फ़ैल रही है। जिसमें बेफिक्र युवा वर्ग और मजदूर वर्ग में ज्यादातर एड्स से ग्रसित पाए जा रहे हैं। चिंताजनक बात यह है कि इनमें से अधिकांश मामले मजदूर वर्ग और अल्हड़ (युवा एवं बेफिक्र) लोगों में सामने आए हैं, जो संक्रमण के तेजी से फैलने का बड़ा कारण बन रहा है।ワイト ऐसे दो लोग हैं जो ईलाज कराने से भाग रहे हैं। जिनमें एक खूंटी वह और दूसरा तोरपा प्रखंड का निवासी बताया जा रहा है। जिन्हें जाँच की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बाहर मजदूरी करने जाने वाले लोगों में जागरूकता की कमी और असुरक्षित व्यवहार संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है। वहीं युवा वर्ग में लापरवाही और समय पर जांच न कराना भी बड़ी वजह बताई जा रही है। कोटी सदर अस्पताल की एचआईवी काउंसलिंग ने कहा कि खूंटी में एचआईवी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं जिनकी इलाज के लिए सदर अस्पताल में एचआईवी विभाग में काउंसलिंग किया जाता है लेकिन कुछ ऐसे ग्रसित लोग हैं जो यहां आने से कतराते हैं। जिनसे एचआईवी यानी एड्स फैलने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि एचआईवी एड्स लोगों की इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है जिसके कारण से मेरी धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है। खूंटी सदर अस्पताल के ऐड विभाग में इससे बचाव और सुरक्षा के लिए काउंसलिंग किया जाता है साथ ही, उन्हें कुछ डोज दिया जाता है इसके सेवन से मरीजों का ईम्युन सिस्टम बरकरार रहता है। डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि “अधिकांश संक्रमित लोग मजदूरी या बाहर काम करने वाले हैं। हम लोगों से सुरक्षित व्यवहार अपनाने और नियमित जांच कराने की अपील कर रहे हैं।” खूंटी में स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाता रहता है। जागरूकता, एचआईवी टेस्टिंग कैंप और काउंसलिंग आदि किया जाता है ताकि संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगाई जा सके। एंकर ने स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
22
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 01, 2025 04:31:04
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर की बाड़ी कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 6.24 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी से नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। कोतवाली थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया-जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस लगातार नाकाबंदी और गश्त कर रही है। शहर के हाईवे बाईपास स्थित कांसोटी खेड़ा मोड़ पर पुलिस टीम नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान कांसोटी खेड़ा गांव की ओर से एक व्यक्ति पैदल आता दिखा। पुलिस को देखकर वह सकपका गया और भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा और पूछताछ की। संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास एक थैली में रखी 6.24 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहर के हथियापोर मोहल्ला निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र श्यामसिंह ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस उससे नशे के इस कारोबार के नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।
32
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 01, 2025 04:30:46
Baran, Rajasthan:बारां के रामगढ़ क्षेत्र में चौथे दिन चीते का मूवमेंट मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान से 4 दिन पूर्व निकलकर बारां जिले में आये चीते को यहाँ की आबोहवा व भौगोलिक परिस्थिति रास आ रही है। चीता केपी -2 रामगढ़ क्रेटर के समीप बह रही कूल नदी के पास गुरुवार को कूनो नेशनल पार्क से 40 किमी दूर निकलकर आए चीता केपी-2 का लगातार मूवमेंट जारी है । कुनो नेशनल पार्क से आई टीम एवं वन विभाग की टीम चीते के वापस अपने क्षेत्र में मूव करने को लेकर निगरानी कर रही है। यहाँ चीता ने एक नील गाय का भी शिकार किया गया था। रामगढ़ कस्बे के समीप चंद्रपुरा नयागांव से लगभग 2 किमी दूर नदी में चीते को विचरण करते हुए देखा गया है । पहाड़ी क्षेत्रों से पानी की तलाश में अक्सर वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों की पलायन करते हैं। टीम चीता को सुरक्षित क्षेत्र की ओर वापस भेजने के लिए लगातार निगरानी कर रही है। चीता कूनो नेशनल पार्क से रामगढ़ जंगलों की दूरी करीब 40 किमी है। विभाग के अनुसार कूनो और बाराँ के जंगलों के बीच प्राकृतिक रूप से कॉरिडोर बना हुआ है। यहां पर पार्वती, कूल, कूनो, कालापट्टा समेत आदि नदियों के किनारे जंगल है। साथ ही लंबे घास के मैदान भी है। जिससे चीता आसानी से बारां जिले के जंगलों में पहुंच जाता है। इन जंगलों में हिरण, नीलगाय समेत अच्छा प्रे-बेस मौजूद है। चीता ने यहां पर शिकार भी किया है। ऐसे में यहां के जंगल भी चीता के लिए अनुकूल है। वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने व घटना स्थल से उचित दूरी पर रहने की अपील की है। कूनो से चीता निकलकर पूर्व में भी बारां पहुंच चुके है। सबसे पहले चीता अग्नि केलवाड़ा के निकट खंडेला के घास मैदानों में पहुंचा था। इसके बाद चीता वीरा शाहाबाद क्षेत्र में भी पहुंच 3 दिनों तक ठहरी थी । अब रामगढ़ क्षेत्र में चीता का मूवमेंट है। ऐसे में आगामी समय में भी चीता का मूवमेंट इस क्षेत्र में बना रहेगा।कूनो नेशनल पार्क से रामगढ़ क्षेत्र में आए चीते को लेकर बराबर निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल चीते को वापस अपने क्षेत्र में मूवमेंट करने को लेकर इंतजार किया जा रहा है अभी चीते को ट्रेंक्यूलाइज नहीं किया गया है .
34
comment0
Report
Advertisement
Back to top