Bahraich - दरगाह मेले पर रोक के बाद जायरीनों को रोकने के लिये चप्पे -चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
बहराइच में गाज़ी की दरगाह पर लगने वाले 'जेठ मेले' पर लगी रोक के आदेश के बाद अब बाहर से आने वाले जायरीनों की भीड़ को रोकने के लिये चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है. दरगाह पहुंचने वाले सभी प्रवेश प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस फोर्स जायरीनों को रोकने के लिये पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट मोड पर है. भारी संख्या में जायरीन बहराइच में गाज़ी मियां के मेले में बारात लेकर प्रति वर्ष आते थे लेकिन इस बार प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण 15 मई से लगने वाला जेठ मेला रद्द कर दिया गया है. मेले में पूर्वांचल और उत्तर भारत के कई जिलों से श्रद्धालु डीजे, बस और निजी वाहनों से बारात लेकर पहुंचते हैं. यह परंपरा वर्षों से चलती आ रही है,वहीं जायरीनों की भीड़ को रोकने के लिय बहराइच पुलिस की इस बार कड़ी तैयारी देखने को मिल रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|