Back
कटनी के अपेक्स हॉस्पिटल में युवक की मौत, परिजनों का हंगामा!
Katni, Madhya Pradesh
कटनी के अपेक्स हॉस्पिटल में हंगामा, गलत इलाज से युवक की मौत का परिजनों ने लगाया आरोप
कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में मंगलवार को भारी हंगामा देखने को मिला। परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही और गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया, जिसके चलते एक युवक की हालत बिगड़ गई और अंततः मौत हो गई।
वी ओ 1 मृतक की पत्नी नैना वंशकार ने बताया कि उसके पति अरुण वंशकार को पेट दर्द की शिकायत पर परिजनों ने अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कि बात की और 70 हजार रु लेकर ओर आयुष्मान कार्ड ले लिया और उसका ऑपरेशन कर दिया जिसके बाद
अरुण की तबीयत और ज्यादा बिगड़ती चली गई। हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बाइट नैना वंशकार
मृतक की पत्नी
वो ओ 2 अरुण की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे। उन्होंने शव को अपेक्स अस्पताल के सामने सड़क पर रखकर करीब पांच घंटे तक जाम लगाया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल में लगातार लापरवाही की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन मौन है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तीन थानों की पुलिस बल तैनात की गई है। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी जा रही है, साथ ही घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है।परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बाइट अजय सिंह थाना प्रभारी
बाईट नैना वंशकार (मृतक कि पत्नी )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement