Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baghpat250609

हिंडन नदी में नहाते समय बहा युवक, रेकस्यू अभियान जारी

Aug 20, 2024 13:33:40
Baghpat, Uttar Pradesh

बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के मिलाना गांव के खादर में हिंडन नदी में नहाते समय दो युवक डूब गए। 23 वर्षीय युवक नदी से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा, जबकि अन्य युवक की तलाश अब भी जारी है। लापता युवक की पहचान निवासी तमेला गड़ी के रूप में की गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन अब तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VVvirendra vasinde
Nov 26, 2025 06:19:16
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी- नगरपालिका की कार्रवाई, 2.30 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन जब्त स्वच्छता अभियान के तहत नगरपालिका प्रशासन ने शहर में अवैध रूप से रखी जा रही पॉलीथिन और डिस्पोजेबल सामग्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है नगरपालिका टीम ने शहर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की है इस दौरान अग्रवाल ट्रेडर्स सहित अन्य दुकानों से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन और डिस्पोजल सामग्री जब्त की गई है कार्रवाई के दौरान अग्रवाल ट्रेडर्स से लगभग 2.30 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन और करीब 3000 डिस्पोजेबल ग्लास व अन्य सामग्री बरामद की गई है अधिकारियों ने संबंधित दुकानदारों को नियमों का पालन करने की चेतावनी भी दी और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहने की बात कही है
0
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Nov 26, 2025 06:19:02
New Tehri, Uttarakhand:उत्तर की द्वारिका सेम नागराजा पांचवां धाम में भगवान श्रीकृष्ण को शेषनाग के रूप में पूजा जाता है। उत्तराखंड में भगवान को अलग-अलग देवी देवताओं के रूप में पूजा जाता है, जिसका धार्मिक और पौराणिक महत्व है, जिससे स्थानीय लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। टिहरी जिले के प्रतापनगर में सेम नागराजा पांचवां धाम में भगवान श्रीकृष्ण को शेषनाग के रूप में पूजा जाता है और यह क्षेत्र ही नहीं उत्तरकाशी के लोगों के इष्ट देव है। पौराणिक मान्यता के अनुसार द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण सेम मुखेम की यात्रा पर आए थे तो उन्होंने क्षेत्र को पसंद किया; राजा गंगू रमोला से जगह मांगी पर इनकार कर दिया, इससे क्रोधित होकर भगवान श्रीकृष्ण ने राजा की गाय-भैंस पत्थर बना दीं; राजा ने पश्चात जगह दे दी और इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण इसी पर शेषनाग के रूप शिला में स्थापित हो गए। सेम मुखेम नागराजा मंदिर को पांचवा धाम भी कहा जाता है और हर वर्ष नवंबर में मेले का आयोजन होता है। दूर दराज से लोग दर्शन करते हैं; टिहरी और उत्तरकाशी से नागराजा की देव डोलिया से सेम मुखेम पहुंचती है, क्षेत्र की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की जाती है। निवासी दीपक पुरोहित के अनुसार यहाँ भक्तों की आस्था असीम है; लाखों लोग दर्शन और आशीर्वाद लेते हैं। सेम नागराजा मंदिर को पांचवां धाम कहा जाता है। टिहरी से z मीडिया के लिए सौरभ सिंह की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Nov 26, 2025 06:18:41
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- सन्तकबीरनगर में साइड लेने को लेकर हुए विवाद में मनबढ़ों ने युवक को सड़क पर लाठी-ठंडे से बेरहमी से जमकर पीटा। सड़क पर सरेआम मनबढ़ों द्वारा मचाए गए तांडव का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मामला ख़लीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गरथवलिया चौराहे का है। बताया जाता है कि धर्मपुरा गांव का रहने वाला एक युवक अपने गांव के एक अन्य युवक के साथ बाइक से दवा लेने के लिए बाजार जा रहा था। दोनों गरथवलिया चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि साइड लेने की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद कुछ लोगों ने युवक की बाइक रोकवा लिया और युवक को लाठी-ठंडे से जमकर पीटने लगे। सड़क पर अचानक हुई मारपीट से अफरा तफरी मच गई । कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया लेकिन मनबढ़ पीटते रहे। मनबढ़ों ने बीच-बचाव में आये युवक के भाई को भी पीटा। कुछ देर तक मनबढ़ों का तांडव चलता रहा। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित पक्ष के तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्यवाई में जुटी है。
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 26, 2025 06:18:23
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में छह वर्षीय मासूम पर बंदर हमला, परिजनों के दौड़ने से बची जान, ख़बर बहराइच से है, जहां पयागपुर क्षेत्र में स्थित भिंगरी ग्राम में घर के बाहर खेल रहे एक छह साल के मासूम पर अचानक बंदर ने हमला कर दिया, बच्चे की चीख सुनकर दौड़े परिजनो ने किसी तरह बंदरों के झुंड को भगाया जिसके बाद उसकी जान बच सकी। मासूम को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि भिंगरी गांव के रहने वाले उमेश नाम के ग्रामीण का बेटा कुलदीप उम्र 6 वर्ष घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक वहां पर बंदरों का झुंड आ गया। उसी दौरान एक बंदर ने उस पर हमला करते हुए हाथ को काट लिया, चीख सुनकर परिजन लाठी डंडे लेकर दौड़े जिसके बाद उसकी जान बच सकी। मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर चिकित्सक की ओर उसका इलाज किया जा रहा है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 26, 2025 06:17:45
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : नदी के उस पार उम्मीद, रोहनिया के दुर्गम इलाकों में हौसले की नाव से चलता टीकाकरण अभियान एंकर/इंट्रो : जहाँ रास्ते महीनों तक पानी में डूबे रहते हैं, वहाँ भी सेवा और समर्पण की राह कभी नहीं रुकती। पीपलखूंट क्षेत्र का रोहनिया सबसेंटर इसी दृढ़ संकल्प का उदाहरण है। आठ महीनों तक नदी में डूबा रहने वाला यह मार्ग पूरे क्षेत्र को दुनिया से काट देता है, लेकिन बच्चों की सेहत और भविष्य के लिए चिकित्सा टीम का जज्बा किसी भी नदी से गहरा है। सुबह ठंड, धुंध और तेज बहाव के बीच जब अधिकांश लोग घरों में दुबके थे, उसी समय स्वास्थ्य विभाग की टीम—डॉ. अनुराग भारद्वाज, एएनएम रेखा और खंड कार्यालय पीपलखूंट के सहयोगी जसवंत बेनीवाल—एक छोटी, डगमगाती नाव से रोहनिया की ओर रवाना हुई। गहरा पानी, कीचड़ भरा किनारा और लहरों का लगातार खतरा… मानो हर कदम हिम्मत की परीक्षा लेकर आता हो, लेकिन टीम का एक ही लक्ष्य था हर बच्चे तक सुरक्षा की दो बूंद पहुँचानी है। नदी पार करते ही उनके सामने थीं प्रतीक्षा में खड़ी माताएँ, जिनकी आँखों में उम्मीद साफ दिखाई दे रही थी। टीम ने 154 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। ये सिर्फ टीकाकरण नहीं था, बल्कि अनिश्चितताओं से भरे इलाके में बच्चों के स्वास्थ्य की मजबूत ढाल थी। बच्चों की मासूम किलकारियों ने जोखिम भरी यात्रा की सारी थकान पलभर में मिटा दी। दुर्गम क्षेत्र केवल रोहनिया तक सीमित नहीं। कुपड़ा के होली पाड़ा में भी स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का एकमात्र रास्ता नाव ही है। फिर भी हर अभियान में यह टीम कठिनाइयों को पार करते हुए लगातार पहुँच बना रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूट न जाए।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 26, 2025 06:17:14
Bhilwara, Rajasthan:जिला भीलवाड़ा विधानसभा आसींद आसींद: देवनगर गांव में श्मशान भूमि के रास्ते से अतिक्रमण प्रशासन ने चलाया पीला पंजा आसींद क्षेत्र के तिलौली पंचायत मुख्यालय के देवनगर गांव में श्मशान भूमि के रास्ते को लेकर चल रहा लगातार विवाद आज प्रशासन की कार्रवाई के बाद खत्म हो गया। आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह के निर्देशन में, आज प्रशासन ने "पीला पंजा" (जेसीबी) चलाकर अतिक्रमण को हटा दिया और श्मशान भूमि का रास्ता खुलवाया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एड्सनल SP) बुद्धराज, सीओ ओम प्रकाश सोलंकी, थाना प्रभारी हंसपाल सिंह, तहसीलदार जयसिंह, पटवारी और गिरदावर सहित राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से कई दिनों से चल रहा यह विवाद समाप्त हो गया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 26, 2025 06:16:47
Bhilwara, Rajasthan:आसींद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3.20 करोड़ का अवैध डोडा चूरा जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार आसींद। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना आसींद ने नेशनल हाईवे 158 पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 21 क्विंटल 29.620 किलोग्राम (लगभग 21.30 क्विंटल) अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ 20 लाख है। इस दौरान तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। कपास काकड़ा की आड़ में हो रही थी तस्करी : जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा आई.पी.एस. के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर सहाडा बुधराज खटीक आर.पी.एस. के निर्देशन और पुलिस उप अधीक्षक वृत आसींद ओमप्रकाश सोलंकी आर.पी.एस. के सुपरविजन में, थानाधिकारी आसींद हंसपाल सिंह उ.नि. के नेतृत्व में एक टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। कार्यवाही : भीलवाड़ा की तरफ से आए एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। चालक और उसके दो साथी भरे हुए माल के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। शंका होने पर ट्रक को सर्विस रोड पर लाकर नियमानुसार चैकिंग की गई। ट्रक में ऊपर कपास काकड़ा (कॉटन शीड्स) के कट्टे भरे थे, जिसकी आड़ में नीचे छिपाकर रखे गए अफीम डोडा चूरा के कुल 103 कट्टे मिले। जब्ती: मापतौल करने पर कुल 21 क्विंटल 29.620 किलोग्राम डोडा चूरा पाया गया, जिसे तस्करी में प्रयुक्त ट्रक सहित जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी बाड़मेर क्षेत्र के निवासी : पुलिस ने मौके से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया है वही देवेंद्र पिता मोहनलाल दांडी पारस पिता चीना राम के साथ बंशीर पिता हमजा खान को किया गिरफ्तार थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने दी जानकारी
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 26, 2025 06:16:28
Bhilwara, Rajasthan:आसींद: देवनगर गांव में श्मशान भूमि के रास्ते से हटा अतिक्रमण; प्रशासन ने चलाया पीला पंजा आसींद क्षेत्र के तिलौली पंचायत मुख्यालय के देवनगर गांव में श्मशान भूमि के रास्ते को लेकर चल रहा लगातार विवाद आज प्रशासन की कार्रवाई के बाद खत्म हो गया। आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह के निर्देशन में, आज प्रशासन ने "पीला पंजा" (जेसीबी) चलाकर अतिक्रमण को हटा दिया और श्मशान भूमि का रास्ता खुलवाया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) बुद्धराज, सीओ ओम प्रकाश सोलंकी, थाना प्रभारी हंसपाल सिंह, तहसीलदार जयसिंह, पटवारी और गिरदावर सहित राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से कई दिनों से चल रहा यह विवाद समाप्त हो गया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 26, 2025 06:16:12
Bhilwara, Rajasthan:Name- peeru mohmmad, mansuri District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: माण्डलगढ़ क्षेत्र में चम्बल पेयजल परियोजना के तहत नंदराय पँचायत के गोविंदपुरा गॉंव के ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से 2 साल से झूझना पड़ रहा हैं, इस मामले को लेकर महिलाओं ग्रामीणों ने जिम्मेदार अफ़सरो के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। गांवों को निर्बाध जल सप्लाई देने का दावा तो अफ़सरो द्वारा किया जाता है… लेकिन हकीकत बिल्कुल उलट है। चम्बल परियोजना में गोविंदपुरा गॉंव के करीब 400 ग्रामीण उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति के कनेक्शन तो दे दिए, लेकिन पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई हैं। वजह-- ग्रामीणों ने बताया कि चम्बल परियोजना की मुख्य राइजिंग लाइन में बड़ा रिसाव हो रहा हैं, जिससे लाखों लीटर कीमती पानी खुले में बहता रहा हैं। इसकी कई बार विभाग को देने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचца। घंटों तक पानी रास्ते पर नाले की तरह बहता रहता हैं, वहीं ग्रामीण महिलाओं को पीने का पानी कृषि कुआँ ओर ट्यूबवेल से लाना पड़ रहा हैं, गांव की महिलाओं ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि “परियोजना में करोड़ों रुपए खर्च हुए, लेकिन मरम्मत ओर निगरानी नहीं की जा रही हैं, इधर विभागीय अफसरों की खामोशी सवालों के घेरे में है— क्या जिम्मेदारों को लाखों लीटर पीने के पानी की बर्बादी दिखाई नहीं देती? या फिर शिकायतें केवल कागज़ों में दबकर रह जाती हैं? ये बड़ा सवाल हैं,, बाइट। शंकर लाल कीर (पिंक जैकेट) धर्मराज मेवाडा (प्रिंटेट शर्ट) संजू देवी मेवाड़ा, (सफेद साड़ी) संतरा देवी कीर, (पीली साड़ी) गोविंदपुरा (नंदराय) नोट। इस खबर के विजुअल ओर बाइट साथ में हैं।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 26, 2025 06:15:50
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने बाजार नम्बर 02 स्थित दुकान में हुई नकबजनी की वारदात का राजकॉप एप की मदद से खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना में शामिल शातिर नकबजन पवन मीणा निवासी बड़ा ऊँचा, थाना छबड़ा (जिला बारां) को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर रेलवे स्टेशन क्षेत्रों में नकबजनी और लूट की 27 वारदातों में चालानशुदा रह चुका है। आरोपी अपने हैंड बैग में हमेशा ताला तोड़ने के लिए फोल्डिंग सरिया रखकर चलता था। घटना : 18 नवंबर 2025 को परमानंद गुरनानी निवासी कुमुद विहार ने रिपोर्ट दी कि उनकी दुकान—हीरा ट्रेडर्स, बाजार नंबर 02—का शटर टूटा हुआ मिला। दुकान के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि सुबह 5:15 बजे एक बदमाश गले का ताला तोड़कर 2,45,000 रुपये चोरी कर ले गया। इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 330/2025 धारा 331(4), 305ए बीएनएस में मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई। ऐसे हुआ खुलासा : कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ने पड़ताल व सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। एक फुटेज में स्पष्ट चेहरा दिखने पर उसे राजकॉप ऐप में फोटो मैच किया गया, जिसमें आरोपी की पहचान पवन मीणा के रूप में हो गई। ICJS पोर्टल पर सर्च करने पर पता चला कि आरोपी राजस्थान के लगभग सभी जिला मुख्यालयों के रेलवे स्टेशन क्षेत्रों में नकबजनी और अकेली महिलाओं से लूट करने के मामलों में 27 बार चालानशुदा है।आरोपी के गांव में तलाश की गई, जहाँ यह सामने आया कि वह वर्षों से वहाँ नहीं गया। उसके तरीके को देखते हुए भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर निगरानी शुरू की गई। निगरानी के दौरान आरोपी की पहचान कांस्टेबल संजय जीनगर और कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी ने की। रैकी के दौरान पवन मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी में इस्तेमाल फोल्डिंग सरिया बरामद कर ली। अनुसंधान जारी है। अपराध का तरीका : पवन मीणा लगातार एक रेलवे स्टेशन से दूसरे रेलवे स्टेशन पर घूमता रहता था। नशे की लत और शौक पूरा करने के लिए वह रात को रेलवे स्टेशन के आसपास दुकानों की रैकी करता और सुबह जल्दी वारदात अंजाम देकर बस या ट्रेन से दूसरे जिले में भाग जाता था। वह लगातार ठिकाने बदलता रहता था। गठित पुलिस टीम : सुनील चौधरी, थानाधिकारी कोतवाली, अशोक सोनी, एसआई, सुरेश खटीक, एसआई, मुकेश कुमार, हैड कांस्टेबल, संजय जीनगर, कांस्टेबल 685 (विशेष योगदान), भूपेंद्र गिरी, कांस्टेबल 1523 (विशेष योगदान), चन्द्रभान, कांस्टेबल 1048, समय सिंह, कांस्टेबल 1970, रमेश, कांस्टेबल 1517 शामिल थे। गिरफ्तारी आरोपी : पवन मीणा, उम्र 40 वर्ष, निवासी बड़ा ऊँचा, थाना छबड़ा, जिला बारां को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया गया।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Nov 26, 2025 06:15:30
Delhi, Delhi:नगर निगम उपचुनाव के दौरान आचार संहिता का हुआ उल्लंघन शराब की बड़ी खेप कार के अंदर से बरामद 25 नवंबर मंगलवार को दक्षिण पूर्व जिला पुलिस ने एक वाहन को रोककर अवैध शराब की एक बड़ी खेप ज़ब्त की है, जिसके बाद एमसीडी उपचुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 25 नवंबर मंगलवार दोपहर को मेन एम.बी. रोड,ओखला मोड़ के पास हुई। नियमित गश्त के दौरान, पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया। चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर पीछा करने के बाद उसे सफलतापर पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर रॉयल स्टैग व्हिस्की की 108 बोतलें बरामद हुईं, जिन पर "केवल हरियाणा में बिक्री के लिए" लिखा था। साहिल गौतम नाम के आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अनुज शर्मा का साला है,जो संगम विहार के वार्ड संख्या 163 से एमसीडी उपचुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा, पुलिस सत्यापन से पता चला कि पकड़ा गया वाहन श्रीमती ज्योति kohli (देवली से पूर्व विधायक, आम आदमी पार्टी के प्रकाश जारवाल की पत्नी) के नाम पर पंजीकृत है, जो स्वयं देवली से वर्तमान वार्ड पार्षद और आम आदमी पार्टी से संबद्ध हैं। पुल प्रह्लादपुर पुलिस स्टेशन में कानून की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और शराब की खेप के उद्देश्य का पता लगाने के लिए जाँच जारी है.
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 26, 2025 06:15:14
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर, उदयपुर के ओगणा थाना क्षेत्र के पडावली गांव अंतर्गत आने वाले लहूरों का वास में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। आरोपी भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर लठ्ठ से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बतया जा रहा है कि दोनों बजाय साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनो के बीच अवैध संबंधों के शंका के चलते विवाद हो गया। छोटे भाई हीरा लाल ने बड़े भाई राता लाल पर लट्ठ से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम दे कर आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। सूचना पर ओगणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गोगुंदा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। ओगणा थाना अधिकारी रामअवतार मीणा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया था । मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं वहीं हत्या के बाद फरार आरोपी हीरालाल को ओगणा के जंगलों से डिटेन किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
0
comment0
Report
Nov 26, 2025 06:14:29
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top