Back
Mehndi Hasan
Baghpat250609

बागपत के पूरा महादेव गांव को मिला "सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव" का खिताब

MHMehndi HasanSept 29, 2024 04:06:40
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत के पूरा महादेव गांव को हेरिटेज श्रेणी में "सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव" का खिताब मिला है। यह सम्मान गांव की सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक परशुरामेश्वर मंदिर की वजह से मिला है। इस पुरस्कार के साथ, पूरा महादेव मंदिर को एक कॉरीडोर में विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया, और ग्राम प्रधान ब्रहमपाल तथा पंचायत सचिव सचिन कुमार को भी सम्मानित किया गया। बागपत के DM ने गांव को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

0
Report
BaghpatBaghpat

डीएम ने बैठक में पकड़ी नकली बिसलेरी की बोतल, भारी मात्रा में मिला नकली बिसलेरी का स्टॉक, गोदाम सीज

MHMehndi HasanSept 07, 2024 17:25:16
Khandwari, Uttar Pradesh:

बागपत में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जहां देश के प्रसिद्ध ब्रांड बिसलेरी के नाम से नकली पानी की बोतलें तैयार की जा रही थीं। विकास भवन में डीएम की बैठक के दौरान नकली बिसलेरी की बोतलें परोस दी गईं, जिन्हें डीएम ने पहचान लिया। इस घटना के बाद, खाद्य विभाग ने डीएम के आदेश पर सादिकपुर सिनौली में नकली बिसलेरी के गोदाम पर छापा मारा और भारी मात्रा में नकली बिसलेरी का स्टॉक बरामद किया। गोदाम को सीज कर दिया गया है और फर्जीवाड़े की जांच जारी है।

0
Report
Baghpat250609

बागपत में गर्भवती महिला और 4 की हत्या के मामले में 9 आरोपियों को दोषी करार

MHMehndi HasanSept 03, 2024 06:24:08
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत जिले के 2012 में हुए जघन्य हत्या मामले में बागपत जिला सत्र न्यायालय ने गर्भवती महिला सहित 5 लोगों की हत्या के 9 आरोपियों को दोषी करार दिया है।

यह हत्या मामला थाना रमाला क्षेत्र के असारा गांव में हुआ था जहां एक महिला ने पति के तलाक के बाद पड़ोसी युवक से शादी की थी। इस शादी से नाराज महिला के पूर्व पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर गर्भवती महिला, उसके भाई-बहन, मां और युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

0
Report
Baghpat250622

बागपत में कोताना गांव में नीलामी के लिए तैयार जमीन पर मुशर्रफ से नहीं है कोई संबंध

MHMehndi HasanSept 01, 2024 06:54:38
Palra, Uttar Pradesh:

बागपत के कोताना गांव में 5 सितंबर को नीलाम होने वाली जमीन का पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से कोई संबंध नहीं है। एडीएम बागपत ने स्पष्ट किया कि राजस्व अभिलेखों में मुशर्रफ या उनके परिवार का नाम नहीं है। यह संपत्ति नूरु नाम के व्यक्ति की है, जो पाकिस्तान चले गए थे। नीलामी ऑनलाइन होगी, इच्छुक व्यक्ति प्रतिभाग कर सकते हैं।

1
Report
Advertisement
BaghpatBaghpat

BJP MLC व प्रदेश उपाध्यक्ष का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला

MHMehndi HasanAug 29, 2024 11:12:41
Khandwari, Uttar Pradesh:

बागपत में बीजेपी MLC व प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला। BJP पर सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके ममता, सरकार चलाना यूपी की योगी सरकार से सीखे ममता, बंगाल में मचा है त्राहिमाम महिलाएं नहीं है सुरक्षित। कांग्रेस पर भी बोले बेनीवाल कहां विभाजन की राजनीति करती है कांग्रेस धर्म और जाती में बांट कर राजनीती कर रहीं कांग्रेस, CM योगी के बयान ‘’बटोगे तों कटोगे'' पर बोले बेनीवाल जब तक एक नहीं होंगे देश की ताकत नहीं बढ़ेगी। 

1
Report
Muzaffarnagar251318

बागपत में सरेआम अपहरण का प्रयास, तंमचा दिखाकर युवक को कार में डाला

MHMehndi HasanAug 29, 2024 06:59:56
Harsauli, Uttar Pradesh:

बागपत में एक युवक के अपहरण का प्रयास किया गया, जिसका वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर लिया। सारेशाम की घटना में, बागपत के कोर्ट रोड पर रहने वाले शकील नाम के युवक को जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया गया। आरोपी कार सवारों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर शकील को पिस्टल दिखाकर कार में डालने की कोशिश की। शकील ने शोर मचाया, जिससे भीड़ जमा हो गई। बढ़ती भीड़ को देखकर हमलावर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

0
Report
Muzaffarnagar251318

बागपत में भगवा बाइक रैली, अखंड भारत का लिया संकल्प

MHMehndi HasanAug 28, 2024 08:08:00
Harsauli, Uttar Pradesh:

बागपत में हिंदू संगठनों ने भगवा बाइक रैली निकालकर अखंड भारत के निर्माण का संकल्प लिया। संतों की उपस्थिति में आयोजित इस रैली ने शहर की सड़कों को भगवा रंग से रंग दिया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एकजुटता का संदेश दिया और कहा कि मतभेद भुलाकर अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए काम करना होगा। रैली ने शहर में नया उत्साह और जोश भर दिया।

0
Report
Baghpat250609

बागपत में NH-709B पर ई-रिक्शा और बाइक की हुए भिड़ंत

MHMehndi HasanAug 28, 2024 04:48:35
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत के बड़ौत क्षेत्र में NH-709B पर एक हादसा हुआ। रॉन्ग साइड दौड़ रही ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे ई-रिक्शा बेकाबू होकर कार पर पलट गई। हादसे की तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं।

0
Report
Baghpat250609

बागपत में पुल मरम्मत के लिए पूर्व फौजी का अनोखा प्रदर्शन

MHMehndi HasanAug 25, 2024 09:50:20
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र में स्थित हिंडन पुल की मरम्मत की मांग को लेकर एक पूर्व फौजी ने अनोखा प्रदर्शन किया। उसने एक तख्ती पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर सरकार से जल्द से जल्द पुल की मरम्मत कराने की गुहार लगाई। पूर्व फौजी ने कहा कि बिहार में पुल टूटने से हुए हादसे की तरह यूपी में भी कोई हादसा न हो इसलिए पुल की मरम्मत बहुत जरूरी है। इस दौरान पूर्व फौजी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। 

0
Report
Baghpat250609

बागपत में चौकी के पास फुटवियर शॉप में लाखों की चोरी

MHMehndi HasanAug 24, 2024 06:15:03
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत में चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित फुटवियर शॉप में लाखों की चोरी हो गई। रात्रि के समय चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर 2 लाख से अधिक के जूते और चप्पल चुरा लिए। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरी घटना की तफ्तीश में जुटी है। यह घटना खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के पाठशाला चौकी के पास हुई है।

0
Report
Baghpat250609

हिंडन नदी में नहाते समय बहा युवक, रेकस्यू अभियान जारी

MHMehndi HasanAug 20, 2024 13:33:40
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के मिलाना गांव के खादर में हिंडन नदी में नहाते समय दो युवक डूब गए। 23 वर्षीय युवक नदी से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा, जबकि अन्य युवक की तलाश अब भी जारी है। लापता युवक की पहचान निवासी तमेला गड़ी के रूप में की गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन अब तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।

1
Report
Baghpat250609

बागपत में श्रीकांत त्यागी का पुलिस के प्रति विवादित बयान

MHMehndi HasanAug 20, 2024 11:38:55
Baghpat, Uttar Pradesh:

राष्ट्रीय नव निर्माण दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने बिनौली थाना क्षेत्र के गलहेता गांव में भगवान परशुराम के बोर्ड को हटाए जाने के मामले में विवादित बयान दिया। त्यागी ने कहा कि अगर दरोगा की जिप्सी फंस जाती व दरोगा को 2-4 थप्पड़ पड़ते, तो पूरा मामला उपद्रव और आंदोलन का रूप ले लेता। उन्होंने कहा कि त्यागी समाज धैर्य बनाए हुए है और किसी को परेशान नहीं करता।

0
Report
Baghpat250609

बागपत के निरपुडा गांव में मुस्लिम और हिंदू भाइयों-बहनों ने मिलकर मनाया रक्षाबंधन

MHMehndi HasanAug 20, 2024 09:39:12
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत के निरपुडा गांव में मुस्लिम और हिंदू भाइयों-बहनों ने मिलकर रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया। मुस्लिम बहनों ने हिंदू भाइयों की कलाई पर राखी बांधी जबकि हिंदू बहनों ने मुस्लिम भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे। उपहार के रूप में बहनों ने रुपये के बदले हरे पौधे प्राप्त किए। गांव में मुस्लिम भाइयों और हिंदू बहनों ने मिलकर इस पर्व को मनाकर एक नई मिसाल पेश की। कुछ मुस्लिम भाई और बहन निवर्तमान ग्राम प्रधान मुनेश देवी के आवास पर भी पहुंचे और वहां भी इस पर्व को मिलकर मनाया।

0
Report
Baghpat250609

बागपत में डॉक्टरों ने कोलकाता घटना के चलते किया विरोध

MHMehndi HasanAug 17, 2024 10:25:33
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत में डॉक्टरों ने कोलकाता की महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और जान लेने के विरोध में हड़ताल की। आईएमए के बैनर तले जुलूस निकाला गया। डॉक्टरों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और फांसी की मांग की। बड़ौत तहसील में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

1
Report
Baghpat250609

बागपत में जलभराव से 6,000 की आबादी पर महामारी और बेघर होने है का खतरा

MHMehndi HasanAug 17, 2024 05:43:22
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत के सिलाना गांव में पिछले छह महीनों से जलभराव के कारण 6,000 की आबादी दोहरे संकट में है। जलभराव से न केवल लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है, बल्कि घरों में दरारें भी आनी शुरू हो गई हैं। इस समस्या से गांव के निवासियों पर महामारी फैलने और बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार की स्वच्छता योजनाओं के बावजूद गांव की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

1
Report
Baghpat250609

UP के बागपत जनपद में पत्रकारों ने निकाली बाइक तिरंगा रैली

MHMehndi HasanAug 16, 2024 03:42:01
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत में सैकड़ों पत्रकारों ने बाइक रैली में भाग लिया। वे वंदे मातरम और देशभक्ति नारे लगाते हुए बड़ौत के पीएम शर्मा पार्क से बागपत के राष्ट्रीय वंदना चौक पहुंचे। वहां शहीदों को नमन करते हुए रैली का समापन कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

1
Report
Baghpat250609

संत डा.गुरमीत राम रहीम ने किया बरनावा आश्रम में पौधारोपण

MHMehndi HasanAug 15, 2024 18:13:00
Baghpat, Uttar Pradesh:

संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने बरनावा डेरे में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत देश-विदेश में साध-संगत ने लाखों पौधे लगाए हैं और उन्हें पेड़ बनने तक संभालने की जिम्मेदारी उठाई है। 15 अगस्त को एमएसजी भंडारा सिरसा/बरवाला में वीरवार शाम को मनाया जाएगा। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने बुधवार को संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पवित्र एमएसजी अवतार दिवस की खुशियां पौधारोपण के माध्यम से मनाईं।

0
Report
Baghpat250601

UP की अग्रवाल मंडी में नगर पंचायत ने निकाली हर घर तिरंगा यात्रा

MHMehndi HasanAug 14, 2024 05:15:24
Tatiri Rural, Uttar Pradesh:

नगर पंचायत अग्रवाल मंडी ने कस्बे में हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। अधिशासी अधिकारी विरज कुमार त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। वरिष्ठ लिपिक अंकित शर्मा की देखरेख में यह यात्रा पूरे कस्बे में घूमी। इस दौरान स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए हर घर पर तिरंगा लगाने की अपील की गई। यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लोगों में देशभक्ति की भावना जगाना था।

1
Report
BaghpatBaghpat

खेकड़ा में वर्कशॉप चोरी का हुआ खुलासा वहीं तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

MHMehndi HasanAug 13, 2024 10:52:44
Khandwari, Uttar Pradesh:

बागपत के खेकड़ा में कैलाश मारुति मोटर वर्कशॉप में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। 5 अगस्त की रात को हुई इस घटना में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। वर्कशॉप संचालक माधुरी अग्रवाल की शिकायत पर खेकड़ा कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान आरोपियों को पकड़ा। फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

0
Report
Baghpat250609

बागपत में स्कूल में छात्र लाया अवैध तमंचा

MHMehndi HasanAug 12, 2024 05:59:18
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत के छपरौली स्थित कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 8 का एक छात्र अपने बैग में तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा। तमंचे की जानकारी मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तमंचे को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्र का नाम स्कूल से काट दिया। बीईओ ने मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया, जबकि बीएसए ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

1
Report
BaghpatBaghpat

बागपत में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव वहीं शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

MHMehndi HasanAug 10, 2024 04:50:33
Khandwari, Uttar Pradesh:

बागपत के लोक मंच पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया गया। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री केपी मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। मंत्री ने शहीदों की याद में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जनपद के स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। मंत्री ने प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।

2
Report
Baghpat250609

बागपत के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा ने की बैठक

MHMehndi HasanAug 10, 2024 02:57:21
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत में भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक की। जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में देशप्रेम की अलख जगानी है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करेंगे। बैठक का संचालन जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने किया। कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई।

1
Report
Baghpat250609

बड़ौत में विनेश फोगाट के समर्थन में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

MHMehndi HasanAug 10, 2024 02:55:41
Baghpat, Uttar Pradesh:

बड़ौत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर एसडीएम अमरचंद वर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने की कड़ी निंदा की। जिलाध्यक्ष यूनुस चौधरी ने इसे विनेश के खिलाफ गहरी साजिश बताया और जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस फैसले की घोर निंदा करती है। प्रदर्शन में रामकुमार सिंह, राकेश शर्मा, शाहनवाज चौधरी और सत्यपाल पथोलिया समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

1
Report
Baghpat250609

बागपत में BJP मंडल अध्यक्ष ने स्वास्थ्यकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

MHMehndi HasanAug 10, 2024 02:53:28
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत में BJP मंडल अध्यक्ष संजय कश्यप ने पिलाना सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों पर मारपीट और महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाया है। कश्यप अपने परिवार के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र गए थे, जहां एक महिला और एक पुरुष चिकित्सक ने उनसे कथित तौर पर गाली-गलौज की और मारपीट की। इसके बाद BJP कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के नेतृत्व में सिंघावली थाने पर प्रदर्शन किया और चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Baghpat250609

बागपत में बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमला

MHMehndi HasanAug 10, 2024 02:11:29
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत के PHC पिलाना में बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने नेता की पत्नी और बेटी के सामने उन्हें बेरहमी से पीटा। हमलावरों में एक महिला भी शामिल थी। इस घटना से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यवाही न होने तक पार्टी के लिए काम न करने का ऐलान किया है। कार्यकर्ताओं ने सिंघावली थाने पर हंगामा भी किया।

1
Report