Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mehndi Hasan
Baghpat250609

बागपत के पूरा महादेव गांव को मिला "सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव" का खिताब

Mehndi HasanMehndi HasanSept 29, 2024 04:06:40
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत के पूरा महादेव गांव को हेरिटेज श्रेणी में "सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव" का खिताब मिला है। यह सम्मान गांव की सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक परशुरामेश्वर मंदिर की वजह से मिला है। इस पुरस्कार के साथ, पूरा महादेव मंदिर को एक कॉरीडोर में विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया, और ग्राम प्रधान ब्रहमपाल तथा पंचायत सचिव सचिन कुमार को भी सम्मानित किया गया। बागपत के DM ने गांव को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

0
comment0
Report
BaghpatBaghpat

डीएम ने बैठक में पकड़ी नकली बिसलेरी की बोतल, भारी मात्रा में मिला नकली बिसलेरी का स्टॉक, गोदाम सीज

Mehndi HasanMehndi HasanSept 07, 2024 17:25:16
Khandwari, Uttar Pradesh:

बागपत में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जहां देश के प्रसिद्ध ब्रांड बिसलेरी के नाम से नकली पानी की बोतलें तैयार की जा रही थीं। विकास भवन में डीएम की बैठक के दौरान नकली बिसलेरी की बोतलें परोस दी गईं, जिन्हें डीएम ने पहचान लिया। इस घटना के बाद, खाद्य विभाग ने डीएम के आदेश पर सादिकपुर सिनौली में नकली बिसलेरी के गोदाम पर छापा मारा और भारी मात्रा में नकली बिसलेरी का स्टॉक बरामद किया। गोदाम को सीज कर दिया गया है और फर्जीवाड़े की जांच जारी है।

0
comment0
Report
Baghpat250609

बागपत में गर्भवती महिला और 4 की हत्या के मामले में 9 आरोपियों को दोषी करार

Mehndi HasanMehndi HasanSept 03, 2024 06:24:08
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत जिले के 2012 में हुए जघन्य हत्या मामले में बागपत जिला सत्र न्यायालय ने गर्भवती महिला सहित 5 लोगों की हत्या के 9 आरोपियों को दोषी करार दिया है।

यह हत्या मामला थाना रमाला क्षेत्र के असारा गांव में हुआ था जहां एक महिला ने पति के तलाक के बाद पड़ोसी युवक से शादी की थी। इस शादी से नाराज महिला के पूर्व पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर गर्भवती महिला, उसके भाई-बहन, मां और युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

0
comment0
Report
Baghpat250622

बागपत में कोताना गांव में नीलामी के लिए तैयार जमीन पर मुशर्रफ से नहीं है कोई संबंध

Mehndi HasanMehndi HasanSept 01, 2024 06:54:38
Palra, Uttar Pradesh:

बागपत के कोताना गांव में 5 सितंबर को नीलाम होने वाली जमीन का पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से कोई संबंध नहीं है। एडीएम बागपत ने स्पष्ट किया कि राजस्व अभिलेखों में मुशर्रफ या उनके परिवार का नाम नहीं है। यह संपत्ति नूरु नाम के व्यक्ति की है, जो पाकिस्तान चले गए थे। नीलामी ऑनलाइन होगी, इच्छुक व्यक्ति प्रतिभाग कर सकते हैं।

1
comment0
Report
Advertisement
BaghpatBaghpat

BJP MLC व प्रदेश उपाध्यक्ष का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला

Mehndi HasanMehndi HasanAug 29, 2024 11:12:41
Khandwari, Uttar Pradesh:

बागपत में बीजेपी MLC व प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला। BJP पर सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके ममता, सरकार चलाना यूपी की योगी सरकार से सीखे ममता, बंगाल में मचा है त्राहिमाम महिलाएं नहीं है सुरक्षित। कांग्रेस पर भी बोले बेनीवाल कहां विभाजन की राजनीति करती है कांग्रेस धर्म और जाती में बांट कर राजनीती कर रहीं कांग्रेस, CM योगी के बयान ‘’बटोगे तों कटोगे'' पर बोले बेनीवाल जब तक एक नहीं होंगे देश की ताकत नहीं बढ़ेगी। 

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top