Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Azamgarh276001

आजमगढ़ दीवानी न्यायालय में मीडिएशन सेंटर पर हमला; दो आरोपी गिरफ्तार

VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 30, 2025 05:45:20
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh दीवानी न्यायालय के मेडिएशन सेंटर में वादी के अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में दीवानी न्यायालय के परिसर में मीडिएशन सेंटर के पास अपने मुवक्किल के साथ एक अधिवक्ता पर वादी के विपक्षीगण द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता के शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस द्वारा कार्रवाई के क्रम में नामजद दो आरोपियों को मुखबीर की सूचना पर जिले के चर्च चौराहे से हिरासत में लिया गया। V.O. 1 :- पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जिले में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र द्वारा शहर कोतवाली में शिकायत किया कि जब वह मीडिएशन सेंटर, दीवानी न्यायालय के परिसर में अपने मुवक्किल के साथ उपस्थित थे। आरोप लगाया कि वहां वादी के विपक्षीगण अशोक कुमार व अखिल कुमार द्वारा गाली-गलौज करते मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया। गला दबाकर हत्या का प्रयास, लात-घूंसों से मारपीट एवं सोने की चेन गायब की गई। जहां कुछ अधिवक्ताओं द्वारा बीच-बचाव कर किसी तरह मेरी जान बचाई गयी। Bite :- 1. संजय कुमार मिश्र, अधिवक्ता दीवानी न्यायालय, आज़मगढ़ V.O. 2 :- इस संबंध में पीड़ित अधिवक्ता द्वारा लिखित शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 495/25 धारा 115(2), 352, 109(1), 303(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया। सीओ सिटी ने बताया कि दो आरोपी अशोक कुमार तथा अखिल कुमार निवासीगण ग्राम हीरापट्टी, थाना कोतवाली को पुलिस ने चर्च चौराहे से गिरफ्तार किया गया, जहां दोनों आरोपियों का न्यायालय में चालान किया गया। Bite :- 2. शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी नगर, आज़मगढ़
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Sept 30, 2025 07:34:19
Bikaner, Rajasthan:Assign desk feed through TVU Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से खबर केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, ज़ी मीडिया से की ख़ास बातचीत, कहा - राहुल गांधी जब भी विदेश जाते है वो संवैधानिक संस्थाओं को कोसते है,जो अच्छा काम कर रही, आरोप भी ऐसे लगाते है जिनका कोई आधार नहीं है, एसआईआर को लेकर जो आरोप लगाए,वीडियो जारी किए जिनका नाम आया उन्होंने प्रेस के सामने आकर कहा की वोटर लिस्ट में उनका नाम है,ये आरोप झूठे लगा रहे है, बीकानेर को सितंबर में सौगाते लगातार मिली है, भगवान विश्वकर्मा जयंती भी सितंबर में आती है वो निर्माण के देवता, वही सेवा पखवाड़ा भी इसी महीने रहता, 2 अक्टूबर को सभी कार्यकर्ताओं को खादी खरीदने की बात पीएम ने कही है, और डिजिटल पेमेंट करना, आत्मनिर्भर और लोकल फॉर वोकल पर फोकस, बजट उत्सव से जनता और व्यापारियों में उत्साह, व्यापारी स्वदेशी को प्रोत्साहित करेंगे ऐसा कहने लगे है, बीकानेर सोलर हब तो बन रहा अब सेरेमिक हब बने इस पर काम हो रहा Logsheet shots बाईट - - अर्जुनराम मेघवाल (केन्द्रीय क़ानून मंत्री )
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 30, 2025 07:34:11
Bikaner, Rajasthan:Assign desk feed through TVU Rounak vyas bikaner Story - केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की विशेष पूजा, नवरात्रि के अवसर पर की विशेष पूजा, अपने निवास पर किया कन्या पूजन, नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का है विशेष महत्व, ऐसे में अपने परिवार के साथ किया पूजन, इस दौरान पूर्व रवि शेखर मेघवाल और पुत्रवधू सुशीला वर्मा भी रहे मौजूद मंत्री ने कहा - आज अष्टमी का दिन,आज कन्याओं का पूजन होता है,ये हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा,उसे हम आगे बढ़ा रहे, संवाददाता रौनक व्यास ने की मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से खास बातचीत intro - केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नवरात्रि के अवसर पर आज अपने निवास पर विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा की और अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन भी किया। पूजा में उनके साथ परिवारजन भी मौजूद रहे। पूर्व रवि शेखर मेघवाल और पुत्रवधू सुशीला वर्मा भी पूजन के दौरान साथ रहे। मंत्री ने कहा कि “अष्टमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है। यह हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा है, जिसे हम आगे बढ़ा रहे हैं।” नवरात्रि में श्रद्धा और भक्ति से किए जाने वाले इस पूजन को लेकर मंत्री का कहना था कि इससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और संस्कार पनपते हैं। संवाददाता रौनक व्यास ने इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से खास बातचीत भी की। Logsheet shorts WT 121 - बाईट - अर्जुनराम मेघवाल ( केंद्रीय क़ानून मंत्री) बाईट - रविशेखर मेघवाल (मंत्री के पुत्र) note - दोनों बाईट चला दे WT में
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 30, 2025 07:33:33
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-आसपुर हेडलाइन- दुर्गाष्टमी पर प्रसिद्ध आशापुरा व विजवामाता शक्तिपीठ पर उमड़ी भक्तो की भीड़ एंकर इंट्रो- शक्ति आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्रि की दुर्गाष्टमी पर डूंगरपुर जिले के प्रसिद्ध आशापुरा व विजवामाता शक्तिपीठ पर आज श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। दोनों ही शक्तिपीठो पर माता के दर्शनों के लिए भीड़ लगी हुई है वही धार्मिक अनुष्ठान का दौर जारी है | बॉडी-डूंगरपुर जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध आशापुरा व विजवामाता शक्तिपीठ पर मां के दर्शन के लिए आज तडके से ही उदयपुर संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सो से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया है। जो दिन चढने के साथ साथ अपार सैलाब में बदल गया। वही कई किलोमीटर नंगै पाव पैदल चलकर भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार जारी है। जिसके कारण दर्शनार्थियों की लंबी कतार लगी रही | धाम पर आज मां आशापुरा का र्स्वाणभुषण से विशेष श्रृंगार किया गया। धाम पर मंदिर कमेटी सदस्यो सहित पुलिस बल सुरक्षा शांति सहित तमाम व्यवस्थाओं को मुस्तैदी के साथ अंजाम दे रहे है। वही धाम पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो के साथ विश्व कल्याण के लिए महायज्ञ जारी है जिसकी पूर्णाहूति नवमी को होगी। वही जिले के प्रमुख साबला अंबिका चौक, रीछा कल्याण धाम, गलियाकोट के शीतला माता मंदिर सहित विभिन्न शक्तिपीठो पर श्रद्धालुओं की रेलमपेल अनवरत जारी है। बाईट- श्रद्धालु  अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 30, 2025 07:33:13
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 जोधपुर एंटी टेररिज्म फ्रंट के अध्यक्ष एम एस बिट्टा सिंह आज जोधपुर पहुंचे जोधपुर के सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई नहीं करना चाहिए हम सबसे पहले भारतीय हैं और भारतीय ही हमारी जाति होनी चाहिए इस तरह से हिंदू मुस्लिम सिख इसाई करने से झगड़ा बढ़ता है लेकिन अगर गर्व से कहें हम भारतीय हैं तो सब कुछ बेहतर होता है लोग पता नहीं क्यों मेरा लद्दाख यह मेरा पंजाब यह मेरा राजस्थान इस तरह से बाते करते हॆ नही करनी चाहिए मेरा एक ही नारा है जब भी आखिरी वक्त तक रहू तब तक मेरी आखिरी सांस तक मेरा धर्म भारत मां मेरी जात वंदे मातरम रहनी चाहिए उन्होंने कहा कि जब कश्मीर से लद्दाख अलग किया गया तो अब वहां के लोगों का फर्ज बनता है कि इसको संभालना किस तरह से हॆ । उसके लिए डेवलपमेंट का काम अलग कर दिया । आप सोचिए कल को कोई फैसला गलत ले ली क्या सेंट्रल गवर्नमेंट वहां व्यवस्था नहीं करेगी ? पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश और चीन बिल्कुल पास खड़ा है हमें अपने राष्ट्र को देखना ना कि किसी व्यक्ति को देखना है हमने आज नहीं तो कल जाना है इस दुनिया से पर यह नारा होना चाहिए मेरा धर्म भारत मां मेरी जात वंदे मातरम अमर रहेगा । वहीं भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा ट्रॉफी नहीं लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे भारत के खिलाड़ियों ने अच्छा किया जिनके हाथ खून से रेंज हो उनके हाथ से ट्रॉफी कैसे ले सकते हैं वहीं उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा मैच के दौरान कई तरह के इशारे किए गए लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने संयम रखा और उनका मुंह तोड़ जवाब दिया आपने देखा की पूरी दुनिया में देख लिया दुनिया के कोने-कोने ने देख लिया कि भारत मां की जीत हुई पहलगाम हमले में मेरी बहन तीन दिन पहले शादी हुई अभी चूड़ियां लाल थी उसके सामने उसका पति को मार दिया ऐसे देश के मिनिस्टर के हाथों ट्रॉफी लेना हमारे खिलाड़ियों ने उचित नहीं समझा खिलाड़ियों ने भी दिखा दिया कि जिनके हाथ खून से रंगे हैं उनके हाथ से हम कुछ नहीं लेते । बाइट एम एस बिट्टा सिंह एंटी टेररिज्म फ्रंट अध्यक्ष
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 30, 2025 07:33:05
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह मोबाइल नंबर:- 9982211773 जिला संवाददाता - दिलशाद खान मोबाइल नंबर- 9784859773 Twitter:- @ मांडल# भीलवाड़ा मांडल कस्बे में ब्यावर रोड पर एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे चल रही तीन भैंसों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। भैंसों को खेत से घर ले जा रही पशुपालक महिला बाल-बाल बच गई। महिला पशुपालक ने बताया कि ट्रेलर को अपनी ओर आता देख वह तुरंत सड़क से हट गई, जिससे उसकी जान बच गई। घटना के बाद, ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले ही ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह क्षेत्र दुर्घटना संभावित है, फिर भी हाईवे प्राधिकरण द्वारा कोई सूचक नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि तेज रफ्तार वाहनों पर विभाग और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। ग्रामीणों के अनुसार, दुर्घटना की सूचना के बावजूद देर रात तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। पुलिस और प्रशासन के समय पर न पहुंचने के कारण एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पशुपालक ने बताया कि तीनों भैंसों की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 30, 2025 07:32:58
Jaipur, Rajasthan: दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर—  दुर्गाष्टमी पर्व के चलते उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पूरे विधि-विधान के साथ कन्या पूजन कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी,,,,, उप मुख्यमंत्री ने कच्ची बस्ती की 101 कन्याओं का पूजन किया, उनके पैर धोए, तिलक लगाकर आरती की और उन्हें अपने हाथों से भोजन कराकर माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया,,,,,,दिया कुमारी ने कहा कि कन्या देवी का ही स्वरूप होती है और नवरात्र के दौरान माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा का यही उद्देश्य होता है कि समाज में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे,,,,, उन्होंने कन्याओं से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना और उन्हें उपहार भेंट किए,,,,, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया है जिसको लेकर बच्चियों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है,,,,,, बच्चियां भी आगे बढ़ने के साथ पढ़ना चाहती है,,,,, उन्होंने कहा की समाज में लगातार बदलाव भी आ रहा है, वहीं उन्होंने कहा की बेटे और बेटियों दोनों को समान अवसर देना चाहिए,,,, इससे हमारी बेटियां आगे बढ़ेगी और आत्मनिर्भर बनेगी,,,,, बाइट— दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 30, 2025 07:32:48
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--क़ायमपुराबास(कोटपूतली-बहरोड़).....ग्राम कायमपुराबास में अवैध खनन के खिलाफ 350 दिन से लगातार धरना जारी है। खननकर्ताओं द्वारा गांव में डर का माहौल बनाने और गहरी-गहरी हॉल लगाकर घरों में दरारें पैदा करने जैसी घटनाओं के विरोध में ग्रामीणों ने खनन एरिया में डटकर विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से गांव की भूमि और पर्यावरण गंभीर खतरे में हैं। कई पेयजल स्रोत सूखने लगे हैं, खेती योग्य जमीन बंजर हो रही है और प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। धरने में शामिल ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की और एकजुट होकर गांव बचाओ, खनन माफिया भगाओ के नारे लगाये।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 30, 2025 07:32:40
Jaipur, Rajasthan:खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद रिपोर्टर:-अमित यादव इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी मोबाइल:- 9928121402 जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini इंट्रो:--बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़)....बर्डोद कस्बे के अलवर बहरोड़ राज्यमार्ग पर डोडावाला जोहड़ में पानी आने के रास्ते अवरुद्ध पड़े होने के कारण पिछले कई सालों से अपने को लबालब भरने की बाट जोह रहा है। पहले बरसात के दिनों में जोहड़ लबालब भरा रहता था। जिसके रहते विचरण करने वाले पशुओं का जोहड़ का पानी पीने के साथ जोहड़ में तैरते थे अनेकों पक्षियों का जोहड़ के पानी मे तैराकी करते हुए चहचाहट बनी रहती थी जो लोगों को प्रकृति के सौन्दर्य के करीब लाती थी। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते आज लबालब भरा रहने वाला जोहड़ थोड़े से पानी के भराव में सिमट कर, रह गया ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से जोहड़ की सुध लेने के साथ पानी आने के बन्द पड़े रास्तों की समस्या से जल्द निजात पाने की मांग की है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 30, 2025 07:32:29
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--बागावास(कोटपूतली-बहरोड़)......बागावास चौरासी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति व बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महेंद्र कक्कड़ ने नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए सभी से नशामुक्त समाज बनाने का आह्वान किया। विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने बाल विवाह रोकथाम एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इसी क्रम में राजकीय बालिका विद्यालय में स्वच्छता व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। साधुराम मीणा ने पौधारोपण को आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण का उपहार बताया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, ग्रामीण व 190 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 30, 2025 07:31:58
Barh, Bihar:मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के चुनाव प्रचार का अंदाज भी निराला है। वे हाथ जोड़कर जनता से मिलते हैं और फोन पर ही ऑनस्पॉट समस्या का समाधान करते हैं। अब कुछ इसी अंदाज में उनके तीनों बेटों ने भी मोकामा में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। पिता अनंत सिंह की तबियत ठीक नहीं होने के कारण वे कारगिल आवास पर आराम कर रहे हैं। वहीं अभिषेक और अंकित समर्थकों की टोली के साथ चुनाव प्रचार पर निकल रहे हैं। वे घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और समाधान भी करते जा रहे हैं। हर गांव में जनता भी फूल माला लेकर उनके स्वागत में खड़ी दिखती है। लोग उनसे अपनी समस्याएं बताते हैं और वे साथ ही साथ नोट करते भी जाते हैं। अनंत सिंह अपने इसी अंदाज के कारण जनता के बीच छोटे सरकार बने हैं। अब जनता से सीधे जुड़ाव का यही अंदाज उनके बेटों को भी पसंद आ रहा है। उम्मीद है कि अगले चुनाव तक अनंत सिंह के लड़के भी चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top