राम मंदिर को 2 साल में 12.50 करोड़ का विदेशी दान मिला, राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने दी जानकारी
राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने बताया है कि पिछले दो सालों में राम मंदिर निर्माण के लिए विदेशों से कुल ₹12.50 करोड़ का दान मिला है। ये योगदान दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने वाले भक्तों ने भेजा है। ट्रस्ट के अनुसार, यह पैसा मंदिर के काम, धार्मिक आयोजनों और ज़रूरतमंदों की मदद जैसे सामाजिक कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा। दान भेजने वालों में भारतीय नागरिकों के साथ प्रवासी भारतीय भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। ट्रस्ट ने लोगों से अपील की है कि वे भरोसे के साथ अपना सहयोग जारी रखें, ताकि मंदिर निर्माण बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ता रहे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|