Back
Ayodhya224118blurImage

Amethi - गांव में सफाई कर्मियों की लापरवाही, गंदगी बनी समस्या

HANSRAJ SINGH
Apr 24, 2025 07:44:37
Amraigaon, Uttar Pradesh

अमेठी, गांव में दो सफाई कर्मीयो के तैनात होने के बावजूद भी डेढ़पसार व जम्माल पट्टी में गांव में नालियों की नहीं हुई सालों से सफाई, जिसके चलते नालियों में भरा गंदगी का अंबार, जहां नालियों के चलते ग्रामीणों को करना पड़ रहा है समस्या का सामना, साथ ही नालियों में भरी गंदगी से पनप रहे मच्छर मक्खियां जो लोगो को कर रहे बीमार, ग्रामीणों के घर के आसपास भी लगा गंदगी के अंबार जबकि गांव में तैनात है सफाई कर्मी, उसके बावजूद भी नहीं होती नालियों की साफ-सफाई. ग्रामीण द्वारा की जाती है खुद से नालियों की सफाई, कई बार शिकायत के बावजूद भी नहीं आते सफाई कर्मी.अमेठी तहसील के अंतर्गत डेढ़ पसार व जम्माल पट्टी गांव का है मामला ।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|