खुरई के बीना रोड स्थित होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टी के समय कॉलोनी तरफ बने स्कूल के गेट के बाहर खड़े वाहनों की वजह से महिला न्यायाधीश की कार फंस गई, जिसके कारण उन्हें परेशान होना पड़ा।

Sagar - वाहनों की वजह से महिला न्यायाधीश की कार फंसी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
तारेगना मठ के रेलवे पुल के समीप से पुलिस ने अपराध की योजना बनाते एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक पिस्टल और 8 कारतूस बरामद हुआ है. बीते रात पुलिस को सूचना मिली कि उक्त जगह पर एक युवक काफी देर से संदिग्ध हालत में घूम रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,जिसे देख आरोपी युवक भागने लगा. पुलिस ने उसे किसी तरह पकड़ा और तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार बरामद हुआ. डीएसपी नव वैभव ने बताया कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
सफीपुर थाना क्षेत्र के पापरि गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे 75 वर्षीय किसान शिव कुमार की आग में झुलसकर मौत हो गई। घटना गुरुवार की भोर में हुई। शिव कुमार अपने खेत में मौजूद थे, इस दौरान खेत में अचानक आग भड़क उठी। आग की तेज लपटों में वह बुरी तरह झुलस गए। आसपास के किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया और शिव कुमार को खेत से बाहर निकाला। स्थानीय किसानों ने तुरंत घटना की जानकारी उनके बेटे राकेश कुमार को दी। गंभीर हालत में शिव कुमार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आपके शहर प्रेम नगर में श्री सीताराम वाटिका नहर के पास में 1008 श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन 13 मई से 20 मई तक चलेगा समस्त नगर वासियों को सभी भक्त लोगों को इस कथा में पधारणा है और भगवान की कथा का गुणांवड सुनना है ।
पहलगाम की वादियों में दहशत की गूंज के बाद अब पूरे देश में सुरक्षा के कड़े पहरे बिछा दिए गए हैं. झांसी का वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन अब आम स्टेशन नहीं, बल्कि सुरक्षा का अभेद्य किला बन चुका है जहां एक ओर कश्मीर की घाटियों में गूंजे बारूद के साए, वहीं बुंदेलखंड की धरती पर दिखा वीरता का नया रूप. झांसी के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की तल्ख निगाहों ने हर कोने को छान मारा वेटिंग रूम से लेकर वीआईपी हॉल, ट्रेन के कोच से लेकर यात्रियों के सामान तक कोई भी नज़र से बच न सका. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
परसपुर के ग्राम बहुवन मदार माझा पहुँचकर 25 अप्रैल की सुबह विहिप हनुमान मण्डल के तत्वावधान में अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा में शामिल तकरीबन 600 साधु-संत, संन्यासी, गृहस्थों का जत्था दुलारे बाग पहुंचेगा। वहीं धर्मार्थ सेवा संस्थान महंत गया दास व ओंकार दास के अगुवाई में संचालित अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा यात्रा में एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुँचने का अनुमान है। यह परिक्रमा यात्रा बाराबंकी गोण्डा सीमा के घाघरा नदी में नाव से पार करके 27 अप्रैल को बहुवन मदार माझा पहुंचेगा।
झांसी के प्रेम नगर क्षेत्र में स्थित लालू चौराहे के पास स्थित रिफाइंड तेल के गोदाम से एक व्यक्ति ने उठाए तेल के 15 जार और सिगरेट के 8 पैकेट चुरा लिए गोदाम के मालिक ने पुलिस से शिकायत की है।
आज सिकंदराराउ विधानसभा क्षेत्र के गांव परसौली में 4 मई को होने वाले वीर शिरोमणि राणा सांगा के सम्मान में जन स्वाभिमान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए केमार, दरकई, एहन,विधिपुर,नूरपुर,मोहब्बतपुरा में कर विधिपुर गांव में सभा की. सभा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की. प्रदेश महासचिव श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव निशांत चौहान ने कहा कि रामजीलाल सुमन द्वारा हमारे देश के गौरव वीर शिरोमणि राणा सांगा को गद्दार कह कर पूरे देश का अपमान किया है।
दमोह जिले के दो युवाओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल ले जाते समय अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. दमोह निवासी दो युवकों वसीम खान और तनवीर कुरैशी पहलगाम हमले को लेकर मंगलवार रात भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस बात की जानकारी पुलिस को लगते ही देर रात दोनों पर मामला दर्ज किया गया।
बलरामपुर गैसड़ी में बगैर जेएसबी डाले ही नहर की मिट्टी पर ही खड़ंजा लगा दिया गया. राप्ती मुख्य नहरों के विभिन्न जगहों पर निर्मित पुलों के एप्रोच रोड के करोड़ों रुपए की लागत से बिटुमिनस पेंटिंग एवं ब्रिक सोलिंग का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें भारी घोटाला किया जा रहा है. नियमानुसार उपरोक्त कार्य पर नीचे जे एस बी डालकर रोलर से रोलर करके फिर सोलिंग लगाना चाहिए लेकिन संबंधित ठेकेदारों द्वारा नहरों की मिट्टी को समतल कर इस पर खड़ंजा लगाया जा रहा है. किलोमीटर संख्या 8779 व 88200 के बीच 500 मीटर खड़ंजा नीचे बगैर जेएसबी डाले नहर की मिट्टी पर खड़ंजा ही लगा दिया गया. जिसमें मानक की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है, मानक दिन पीला ईटा लगाकर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है. निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से शिकायत की।
जोगिंद्रनगर की ढेलू पंचायत के गांव डोहग में खड़े एक ट्रक की चोरी की मंशा को लेकर जोगिंद्रनगर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफतार किया है. डोहग से पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता बद्री कुमार ने बताया कि उनके घर के बाहर खड़े ट्रक को चोरी करने के प्रयास एक समूह ने किया है, जिस पर गांव वालों तथा पुलिस ने कार्रवाही करते हुए 6 लोगों को गिरफतार किया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपियों में अशरफ मलिक 36 वर्ष, इमरान अली 27 वर्ष, सदमा हुसैन 33 वर्ष, सज्जाद 24 वर्ष, कलील अहमद 23 वर्ष, जुल्फिकार अली 27 वर्ष को गिरफतार किया है। सभी जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।