औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात बारात लेकर आए दूल्हे को बिना दुल्हन लिए ही वापस जाना पड़ा। दूल्हे के दारु पीकर आने से दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। हालांकि इसके बाद सबने अथक प्रयास किए कि संबंध बना रहे मगर नशे की विरोधी दुल्हन ने अपने जीवन का वास्ता देते हुए दूल्हे से शादी से साफ़ इंकार कर दिया।वहीं लड़की के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़के के जीजा ने जयमाला से पहले दूल्हे को शराब पिला दी शराब पीता देख बेटी ने शादी से इंकार कर दिया।
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video

जयमाला से पहले दूल्हे ने पी शराब, दुल्हन ने लौटाई बारात
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में एसपी सिटी एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पुलिस बल के साथ झांसी नगर में मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पैदल गस्त करते हुये आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया ,सभी पुलिस के अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर एक युवक पार्थ की स्कूटी फिसलने से स्कूटी सवार युवक डिवाइडर से टकरा गया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई बताया जा रहा है की पार्थ स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. तभी अचानक हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर स्कूटी फिसलने से वह डिवाइडर से टकरा गया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई लोगों ने पार्थ को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने पार्थ को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर युवक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए और युवक को मृतक देखकर परिजनों में हाहाकार मच गया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के जश्न में भारतीय जनता पार्टी ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा की शुरुआत छतरपुर के रामचरित मानस मंदिर से हुई, जो छत्रसाल चौक तक निकाली गई। इसमें केंद्रीय मंत्री, विधायक, बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और सर्वे समाज के लोग हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए। देशभक्ति गीतों की गूंज और जनसैलाब के बीच निकली इस यात्रा में उत्साह साफ दिखाई दिया। लोगों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाते हुए देशप्रेम का संदेश दिया। हालांकि यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री बीच में ही रवाना हो गए, लेकिन कार्यकर्ताओं और आम लोगों का जोश कायम रहा ।
जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में माह के प्रथम और द्वितीय शनिवार को तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आयोजित किया जाता है।आज कादीपुर तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार कादीपुर में आयोजित किया गया। आज कुल 135 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए एक का निस्तारण मौके पर उपजिलाधिकारी ने किया शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
सीतापुर राजा टोडरमल स्मारक समिति एवं राजस्व सुरक्षा सेवा दल (RSSD) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा मांगों को लेकर टोडरमल पार्क निकट कलेक्ट्रेट कचेहरी सीतापुर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। संस्थापक अध्यक्ष ने बताया 14 मई को सीतापुर दौरे पर आई महामहिम राज्यपाल आंनदीबेल पटेल को मिलकर सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था, मांग पत्र में एक मांग आंख अस्पताल मार्ग को टोडरमल के नामकरण की थी ।
पश्चिम बर्दवान जिले के पांडेश्वर विधानसभा के विधायक सह पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती की उपस्थिति में भारतीय सेना के सम्मान में एक शौर्य तिरंगा यात्रा निकाला गया, जो विधानसभा के कई क्षेत्रों में परिक्रमा के उपरांत समाप्त हुआ. इस यात्रा में विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुये. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले रेहान की नवजात बच्ची का नामकरण सोफिया के नाम से किया गया. इस मौके पर विधायक ने बताया सोफिया नामकरण हमलोगों ने इसलिए दिया क्यूंकि कर्नल सोफिया लाखों लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल बन चुकी हैं. सोफिया ने न केवल सैन्य क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है,बल्कि विभिन्न चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाकर नारी शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया है, देश की हर एक नारी शक्ति बहादुर बने ।
हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एमएलडीबी पब्लिक इंटर कॉलेज में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुरभि को सम्मानित किया गया. सुरभि ने इंटरमीडिएट की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98.60 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया. इसके अतिरिक्त अन्य छात्र-छात्राओं का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा द्वितीय स्थान पर लक्ष्य वार्ष्णेय 94.40 तृतीय स्थान पर तमन्ना शर्मा 91.80 चतुर्थ स्थान पर प्राची शर्मा 91.0 और पांचवें स्थान पर प्राची पाठक ने 90.60 अंक प्राप्त किए इस गौरवशाली उपलब्धि के उपलक्ष में विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी गोंडा द्वारा जिला कार्यालय पर पुण्य श्लोक लोक माता रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के निमित्त एक बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा कमलेश मिश्रा उपस्थित रहे। अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री तरबगंज प्रेम नारायण पांडे, प्रभात कुमार वर्मा कर्नलगंज अजय सिंह और विनय कुमार द्विवेदी इकबाल बहादुर तिवारी सूर्य नारायण तिवारी आदि मौजूद रहे।
चकिया तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पुरानाडीह निवासी बनबासी बस्ती के बनबासी समुदाय के लोगों द्वारा अपनी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हठाने को लेकर शनिवार दोपहर 03 बजे नाराजगी जताई. बनबासी समुदाय के लोगों द्वारा बताया गया की उनकी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. वही बनबासी समुदाय के लोगो द्वारा कहा गया की हम लोगों द्वारा अपनी जमीन से अवैध कब्जा हठाने को लेकर इस बार तहसील में उच्च अधिकारियों के चक्कर काट रहे है. कई बार मामले में तहसील दिवस पर भी शिकायत किया गया लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. हम लोग बहुत परेशान है. वहीं उपजिलाधिकारी चकिया ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।