औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात बारात लेकर आए दूल्हे को बिना दुल्हन लिए ही वापस जाना पड़ा। दूल्हे के दारु पीकर आने से दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। हालांकि इसके बाद सबने अथक प्रयास किए कि संबंध बना रहे मगर नशे की विरोधी दुल्हन ने अपने जीवन का वास्ता देते हुए दूल्हे से शादी से साफ़ इंकार कर दिया।वहीं लड़की के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़के के जीजा ने जयमाला से पहले दूल्हे को शराब पिला दी शराब पीता देख बेटी ने शादी से इंकार कर दिया।
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video
जयमाला से पहले दूल्हे ने पी शराब, दुल्हन ने लौटाई बारात
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव महेश कश्यप ने निवास पर बुंदेलखंड जन संवाद पीडीए यात्रा पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारियों के साथ चर्चा की । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जालौन जिले से यात्रा प्रारंभ कर 19 विधानसभा के गांव -गांव में संवाद कर जनता के सामाजिक मूल्यों को बचाने का काम करेगी। महेश कश्यप ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा से समाजवादी पार्टी से लोग जुड़ेंगे और जिस तरीके से संविधान को खत्म करने की कोशिश हो रही है उसे बचाने के लिए यह यात्रा काम करेगी।
परसपुर के किसानों को गेहूं की सिंचाई के लिए सरयू नहर का पानी नहीं मिल पा रहा है। किसान पवन ने बताया कि नहर चालू होने के दो साल बाद भी धनई पट्टी माइनर के किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ। किसान देवनाथ ने कहा कि नहर सुविधा केवल कागजों पर है और हकीकत में किसानों के लिए यह बेकार साबित हो रही है। किसान जग्गू ने जानकारी दी कि इस सरयू नहर शाखा से 19 किलोमीटर लंबी धनई पट्टी माइनर और 9 अन्य माइनर शाखाएं जुड़ी हैं।
झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद वासियों से अपील की है कि बढ़ती शीतलहर और भीषण ठंड से खुद को बचाएं और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने ठंड से बचने के लिए कुछ जरूरी उपाय बताए: 1. स्थानीय रेडियो, समाचार पत्र, टीवी और मोबाइल फोन से मौसम की जानकारी लेते रहें और दूसरों को भी जानकारी दें। 2. कोयले की अंगीठी, मिट्टी तेल का चूल्हा या हीटर का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। 3. कमरे में शुद्ध हवा के आवागमन का ध्यान रखें ताकि जहरीला धुआं जमा न हो और किसी अनहोनी से बचा जा सके।
खेतों में बुवाई का काम पूरा हो चुका है और अब सिंचाई का काम चल रहा है। लेकिन किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से बड़ी परेशानी हो रही है। अगर जल्द ही खाद उपलब्ध नहीं हुई, तो गेहूं और आलू की फसल बर्बाद हो सकती है। किसानों का कहना है कि उन्हें खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है लेकिन फिर भी समय पर खाद नहीं मिल रही। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
संदना कस्बे में ओवरलोड ट्रकों से आए दिन हादसे हो रहे हैैं। कस्बे में ओवरलोड वाहनों से बिजली के तार टूट रहे है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इण्डोर स्टेडियम में अन्तर महाविद्यालय योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के आधार पर बी० यू० कैम्पस की टीम ओवर ऑल चैम्पयिन रही। प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्पोर्ट्स ऑफिसर डा. सूरजपाल सिह कसाना के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डा. रमेश कुशवाहा और मुख्य चयनकर्ता योगा एनआईएस कोच ईशु प्रजापति नियुक्त किए गए थे।
क्षेत्र की आदर्श ग्राम पंचायत उरदौली का गुरुवार को एम आर जयपुरिया कालेज के एमबीए के छात्र छात्राओं ने गांव के प्राथमिक विद्यालय, अमृत सरोवर, स्टेडियम, पंचायत भवन आदि को देखा। छात्रों ने बताया कि सौ में से सौ नंबर दे रहे हैं गांव को लेकिन अगर शौचालय, जलनिकास, पेयजल व आवास आदि पर ध्यान देने की जरूरत है।
हाथरस :- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की। यहां पर उन्होने पीड़ित परिवार से जो राज्य सरकार ने वादा किया था ,उसको लेकर जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने जुलाई में राहुल गांधी से सम्पर्क किया था ,और उन्होंने बताया था की घटना के बाद सरकार की ओर से जो वादे किये गए थे, वे अभी पूरे नहीं हुए। राहुल गांधी अकेले परिवार से मिले और मीडिया से कोई बात किए बगैर ही निकल गए।
कमलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्ना क्रय केन्द्र कमोलिया बी सेंटर पर तौल के लिए आई ट्राली गन्ना समेत चोरी हो गई। पीड़ित शिवपाल चक्रवर्ती निवासी बसंतपुर ने कमलापुर थाने और सिधौली कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
किसान सहकारी चीनी मिल गजरौला हसनपुर द्वारा गन्ने की पर्चियां उपलब्ध न कराने को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। राष्ट्र सेवी संगठन संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि गेहूं बुआई का अंतिम समय चल रहा है। खेतों में गन्ना खड़ा है। पर्चियां नहीं मिलने के कारण किसान अपना गन्ना मिल पर नहीं डाल पा रहा है।