Back
ऑनलाइन साइबर ठगों को गिरफ्तार: 9 लाख रुपये, दो कार और फर्जी प्रमाणपत्र बरामद
GSGAURAV SRIVASTAVA
Nov 13, 2025 13:07:55
Auraiya, Uttar Pradesh
औरैया जनपद पुलिस ने अंतररराज्यीय गिरोह के तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने उनके पास से 9 लाख से अधिक रुपए दो लग्जरी कारे, 6 मोबाइल, लैपटॉप, भारत सरकार की फैजी मोहरे एवं आधार कार्ड भी बरामद किया है। यह साइबर ठग सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। साइबर कंप्लेंट नम्बर 1930 पर दर्ज शिकायतों में अभी 26 में इनकी संलिप्तता उजागर हुई है। घटना के संबंध बता दें कि भारत सरकार द्वारा संचालित एनसीआरपी पोर्टल पर पंजीकृत शिकायतो के निस्तारण के क्रम मे साइबर थाना के एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त शिकायत संख्या 20506250024051 के जांच के संबंध मे थाना बेला एवं साइबर सेल/थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि बेला थाना के ग्राम अमृतपुर की तरफ से बम्बा पटरी पर छहरी पुलिया. के पास अपनी गाडियो में बैठकर फोन व लेपटॉप आदि के माध्यम से कुछ व्यक्ति साइबर फ्रॉड कर रहे है। प्राप्त सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर दो गाडियों में बैठकर संदिग्ध गतिविधि करने वाले 03 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि ये लोग मोबाइल व लेपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन प्रधानमंत्री कुशुम योजना व प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधडी करके पैसे प्राप्त कर लेते थे ये लोग अपने लेपटॉप व मोबाइल से फेसबुक पर प्रधानमंत्री कुशुम योजना व प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना का पेज बनाते थे जिस पर प्रधानमंत्री कुशुम योजना के अन्तर्गत सोलर पैनल एवं पम्प एवं जन औषधि योजना का प्रचार प्रसार कर अपने मोबाइल नम्बर फेसबुक पेज पर बतौर हेल्पलाइन नम्बर अंकित करते थे। योजना के सम्बन्ध में ग्राहको से अपने व्हाटसएप्प पर उनके दस्तावेज मंगाते थे उसके उपरान्त ये लोग ग्राहकों को भारत सरकार की फर्जी मुहर लगाकर फर्जी अप्रूवल लेटर व बिल की पीडीएफ बनाकर ग्राहकों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर पैसे ट्रान्सफर करवा लेते थे । साइबर ठगों द्वारा संचालित नम्बरों के विरुद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर साइबर फ्राड से संबन्धित कुल 26 शिकायते दर्ज है जिनका सम्बन्ध उत्तर प्रदेश ,बिहार,छत्तीसगढ़,पंजाब,मध्य प्रदेश आदि राज्यों से है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा साइबर फ्राड मे प्रयुक्त मोबाइल नम्बरो से संबंधित पंजीकृत साइबर शिकायतो के बारे मे जानकारी करके संबंधित थानो से समन्वय स्थापित कर अग्रिम विधिक भी कराई जाएगी। गिरफ्तार साइबर ठग शिव प्रताप उर्फ रवि पुत्र दिनेश सिह नि0 अमृतपुर कैथावा थाना बेला औरैया, जितेन्द्र सिह उर्फ मिथुन पुत्र सतीश सिह नि0 ग्राम अमृतपुर कैथावा थाना बेला जनपद औरैया एवं राहुल पुत्र चन्द्रपाल नि0 रुरिया थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद है।इनके विरुद्ध दिल्ली, फिरोजाबाद और औरैया में पहले से मुकदमे दर्ज है।इनके पास से पुलिस ने कुल नौ लाख इककीश हजार रुपये नकद दो कार एक लेपटॉप ,तीन पैनड्राइव छ:मोबाइल फोन ,चार फर्जी मोहर, दो ड्राइविंग लाइसेंस एवं चार डेबिट व क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए है। बाइट: अभिषेक भारती एसपी औरैया
83
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKManitosh Kumar
FollowNov 13, 2025 14:46:090
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowNov 13, 2025 14:45:540
Report
RSRandhir Singh
FollowNov 13, 2025 14:45:220
Report
0
Report
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowNov 13, 2025 14:35:550
Report
0
Report
KCKashiram Choudhary
FollowNov 13, 2025 14:35:020
Report
0
Report
MSManish Singh
FollowNov 13, 2025 14:34:200
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowNov 13, 2025 14:34:020
Report
DKDeepesh Kumar
FollowNov 13, 2025 14:33:470
Report
SKSundram Kumar
FollowNov 13, 2025 14:33:330
Report
DPDharmendra Pathak
FollowNov 13, 2025 14:33:200
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowNov 13, 2025 14:32:540
Report